अमित शाह का हरियाणा दौरा:बोले- पहले खर्ची-पर्ची से मिलती थी नौकरी, CM सैनी का 6 हजार कॉन्स्टेबल भर्ती का ऐलान किया

Dec 24, 2025 - 18:12
 0  0
अमित शाह का हरियाणा दौरा:बोले- पहले खर्ची-पर्ची से मिलती थी नौकरी, CM सैनी का 6 हजार कॉन्स्टेबल भर्ती का ऐलान किया
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को हरियाणा दौरा पर पहुंचे। यहां सबसे पहले वे पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में सहकारी सम्मेलन में पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया। संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि आज गीता की भूमि हरि की भूमि हरियाणा पर आकर आप सबको मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है। केंद्रीय मंत्री शाह, दूसरे कार्यक्रम स्थल ताऊ देवी लाल स्टेडियम में 5061 पुलिस जवानों की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए। यहां उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मुझे अच्छा लग रहा है कि इस परेड का मोर्चा बच्चियों ने संभाला है। अमित शाह अब तीसरे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं। जहां उन्होंने पूरे प्रदेश में 250 ई-लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी उनके साथ मौजूद रहे। इससे पहले उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित एक लघु फिल्म भी देखी। शाह के कार्यक्रमों की मुख्य बातें... पहला कार्यक्रम: पहले कार्यक्रम में शाह ने कहा कि हरियाणा ने हमेशा देश की खाद्य सुरक्षा दूध उत्पादन और खेलों में पदकों की झड़ी लगाने का काम किया है। मोर्चा कोई भी है मैदान कोई भी हो, हरियाणा का किसान, जवान और खिलाड़ी ने हमेशा तिरंगे को शान से उठाने का काम किया है। पहले अमेरिका से खाने के लिए लाल गेहूं मंगाने पड़ते थे, लेकिन आज हरियाणा और पंजाब के कारण पूरे देश को खाना मिल रहा है। पंजाब के कारण पूरे देश को खाना मिल रहा है। आबादी के अनुपात में सबसे ज्यादा जवान हरियाणा के हैं। दूसरा कार्यक्रम: दूसरे कार्यक्रम में देश की पहली पंक्ति में जब बेटी खड़ी होती है, तो देश के लिए ये अच्छा संदेश होगा। मैं जब यहां आना चाहता था कि तब सैनी जी से कुछ डिटेल मंगाई थी। ये पहली बैच है जिसमें 85% युवा ग्रेजुएट और डबल ग्रेजुएट है। ये पहली ऐसी बैच जिसकी औसत उम्र 26 साल है। ये पहली बैच है जो नए कानून बनने के बाद काम संभालने जा रही है। 1966 से तब से लेकर आज तक जितनी बैच ट्रेनिंग लेकर निकली है उसमें आप पहला ऐसा बैच है जो नए कानूनों को सीखकर जनता के बीच जा जरा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला