जम्मू-कश्मीर पुलिस बोली- अनंतनाग में आतंकियों का वायरल वीडियो गलत:पहले दो लश्कर आतंकी दिखने का दावा किया जा रहा था

Dec 28, 2025 - 09:17
 0  0
जम्मू-कश्मीर पुलिस बोली- अनंतनाग में आतंकियों का वायरल वीडियो गलत:पहले दो लश्कर आतंकी दिखने का दावा किया जा रहा था
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार देर शाम कहा कि सोशल मीडिया में अनंतनाग के बाजार में आतंकियों का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह गलत है। अनंतनाग पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। दरअसल, अनंतनाग के बाजार में लश्कर के दो आतंकियों का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। दावा किया जा रहा था कि CCTV फुटेज सामने आने के बाद डेंगरपोरा और काजीबाग इलाके में सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया गया है। वीडियो में कुलगाम के खेरवन का रहने वाला मो. लतीफ भट और पाकिस्तानी कमांडर हंजुल्लाह के होने का भी दावा किया जा रहा था। हालांकि पुलिस ने इसे गलत बताया है। BSF का दावा- 72 आतंकी लॉन्च पैड फिर सक्रिय पिछले माह बीएसएफ के अधिकारी ने खुलासा किया था कि भारत की ऑपरेशन सिंदूर के बाद नुकसान झेलने के बावजूद पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू क्षेत्र के सामने करीब 72 आतंकी लॉन्च पैड सक्रिय कर दिए हैं। इनमें से 12 लॉन्च पैड सियालकोट और जफरवाल सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हैं, करीब 60 लॉन्च पैड एलओसी के पास सक्रिय बताए गए हैं। इसके बाद सीमा पर चौकसी और बढ़ा दी गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला