जयपुर में ऑडी का कहर,16 को रौंदा, एक की मौत:10 से ज्यादा ठेले-थड़ियों को उड़ाया, पेड़ से टकराकर रुकी

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
जयपुर में ऑडी का कहर,16 को रौंदा, एक की मौत:10 से ज्यादा ठेले-थड़ियों को उड़ाया, पेड़ से टकराकर रुकी
जयपुर में शुक्रवार रात रेसिंग कर रहे एक ऑडी कार ने कहर मचा दिया। मानसरोवर के भीड़भाड़ वाले इलाके में 120 की रफ्तार से दौड़ रही ऑडी कार पहले बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई, फिर सड़क किनारे लगी फूड स्टॉल्स में घुस गई। इस दौरान वहां 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे। कार करीब 16 लोगों को रौंदते हुए एक पेड़ से टकराकर रुकी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं, चार लोग गंभीर घायल हैं। आरोपी ड्राइवर सहित तीन लोग फरार हैं। इनमें जयपुर पुलिस का सिपाही भी है। कार सवार एक युवक को भीड़ ने पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार चारों लोग नशे में थे। हादसा रात करीब 9:30 बजे पत्रकार कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित खराबास सर्किल के पास हुआ। दो कारों में हो रही थी रेस मौके से पकड़े गए कार सवार रेनवाल निवासी पप्पू ने पुलिस को बताया कि ऑडी कार चूरू का रहने वाला दिनेश रणवां चला रहा था। दिनेश ने उसे शुक्रवार रात खराबास सर्किल के पास बुलाया था। पप्पू ने बताया है कि ऑडी में दो और लोग बैठे थे। इसके बाद दिनेश ने एक और कार के साथ रेसिंग शुरू कर दी। आरोपी करीब 120 की स्पीड पर ऑडी को दौड़ा रहा था। कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई तो, पीछे वाले कार वापस घूम गई। हादसे में ज्यादातर घायल स्टॉल संचालक और खाना खाने आए लोग डिवाइडर से टकराने के बाद दिनेश ने कार सड़क किनारे की तरफ की फूड स्टॉल्स में घुसा दी। उस दौरान वहां करीब 50 लोग मौजूद थे। दिनेश ने कार की स्पीड और बढ़ा दी और उसने 10 से ज्यादा थड़ी-स्टॉल्स को टक्कर मार दी। ऑडी की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि उसकी टक्कर से एक और कार पलट गई। आरोपी ने 16 से ज्यादा लोगों को रौंद दिया। करीब 100 मीटर दूर एक पेड़ से टकराकर उनकी कार रुकी। एक युवक की मौत, 4 गंभीर घायल पत्रकार कॉलोनी पुलिस थाने के एसएचओ गुंजन सोनी ने बताया कि हादसे में 16 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इनमें ज्यादातर घायल स्टॉल संचालक और खाना खाने वाले लोग हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जयपुरिया अस्पताल पहुंचाया। जहां एक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, 4 गंभीर घायलों को एसएमएस रेफर किया गया। हादसे में भीलवाड़ा के रहने वाले रमेश बैरवा की मौत हुई है। रमेश एक फूड स्टॉल पर हेल्पर का काम करता था हादसे में ये हुए घायल एसएचओ (मुहाना) गुरुभूपेन्द्र सिंह ने बताया- हादसे में 16 लोग घायल हो गए, जिन्हें जयपुरिया हॉस्पिटल लाया गया। इनमें राकेश, दीपक, मृदुल, छोटा, रवि जैन, राजेश, पारस, धर्मराज, प्रकाश, आशीष, दीवान, देशराज और रमेश बैरवा को भर्ती किया गया था। तीन अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार करके घर भेज दिया गया था। 4 गंभीर घायलों को एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने ऑडी कार को जब्त कर लिया है। सोलर बिजनेसमैन है आरोपी ड्राइवर पुलिस के अनुसार आरोपी ड्राइवर दिनेश सोलर बिजनेसमैन है। उसने तीन महीने पहले ही ये ऑडी कार खरीदी थी। सभी आरोपियों के मोाबइल पुलिस को कार में मिले हैं। इनकी भी जांच की जा रही है। .... जयपुर में बेकाबू गाड़ी से मौत... से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए... बर्दाश्त करने की बात लिखे डंपर ने 14-लाशें बिछा दी:जयपुर में 17 गाड़ियों को कुचला, कार मालिक से हुई थी कहासुनी, CI समेत 3 सस्पेंड करीब दो महीने पहले जयपुर में तेज रफ्तार डंपर ने एक के बाद एक 17 गाड़ियों को टक्कर मार दी थी। हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में कई के शरीर टुकड़ों में बंट गए। किसी का पैर कट गया।पूरी खबर पढ़िए...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला