झांसी में उपवास पर बैठेंगे कांग्रेसी, गांवों में लगाएंगे पंचायत:पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन बोले- महात्मा गांधी से नफरत करती है भाजपा
झांसी में कांग्रेस ने मनरेगा का नाम बदलकर जी रामजी करने के सरकार के निर्णय का विरोध शुरू कर दिया है। शनिवार को झांसी में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य और झांसी के जिला को-ऑर्डिनेटर मुकुट सिंह ने पत्रकार वार्ता करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नाम बदलकर कांग्रेस की लाई गई योजना को कमजोर किया गया है। सरकार श्रमिकों को पूंजीपतियों का गुलाम बनाना चाहती है, जिसके विरोध में कांग्रेसी उपवास करेंगे। स्थानीय विवाहघर में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे जिला को-ऑर्डिनेटर मुकुट सिंह ने कहा कि कांग्रेस मनरेगा लाई थी, जिससे किसान और श्रमिकों को 100 दिन का रोजगार मिलने की गैरन्टी थी, लेकिन अब भाजपा की सरकार ने उसे खत्म करने का काम शुरू कर दिया है। बोले मनरेगा में रोजगार की गैरन्टी थी, लेकिन नए प्रावधान में 125 दिन का काम तो बढ़ा दिया लेकिन गैरन्टी खत्म कर दी गई है। अब सरकार ने ये भी प्रावधान कर दिया कि जब खेतों में कटाई-विवाई होगी तो जी रामजी योजना में काम नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने सवाल किया कि क्या सभी के पास खेती होती है?। को ऑर्डिनेटर मुकुट सिंह ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार चाहती है कि देश में जो ग्रामीण मनरेगा में काम करते थे वह पूंजीपतियों के गुलाम बनकर रह जाएं। बोले, कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी। इसके लिए 45 दिन का रोडमैप तैयार किया गया है, जिसमें कल यानी रविवार से कचहरी स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने उपवास करेंगे। पंचायतों को कमजोर किया, गांव-गांव जाएंगे कांग्रेसी कांग्रेस के जिला को-ऑर्डिनेटर मुकुट सिंह ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले ग्राम पंचायत के पास काम कराने का अधिकार था। लेकिन अब नए नाम के साथ योजना में बदलाव कर सरकार ने सारे अधिकार केंद्र के पास रख लिए हैं। जबतक केंद्र निर्धारित नहीं करेगा तबतक काम नहीं मिलेगा। कहा कि हम कांग्रेसी इसके विरोध में गांव-गांव जाकर पंचायत लगाएंगे। साथ ही ग्रामीणों को परिवर्तन कर लागू की गई योजना से होने जा रहे नुकसान के बारे में बताएंगे। प्रदीप जैन बोले-उन्हें महात्मा गांधी से नफरत है पत्रकार वार्ता में भाजपा के खिलाफ निशाना साधते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने गरीब, महिला और श्रमिकों को रोजगार, भोजना, शिक्षा, सूचना का अधिकार कानून बनाकर दिया था। लेकिन ये सरकार उनके सारे अधिकार छीनकर पूंजीपतियों को देने का काम कर रही है। बोले, उनकी सभी योजनाएं पूंजीपतियों के लिए होती हैं। कहा कि उन्हें महात्मा गांधी से नफरत है, इसलिए उन्होंने मनरेगा का नाम बदला है। अब वह चाहते हैं कि इसका निजीकरण हो जाए, जिससे उनके पूंजीपतियों को फायदा मिले और गरीब उनके घरों में गुलाम बनकर काम करे। लेकिन हम कांग्रेसी ऐसा नहीं होने देंगे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Admin
तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला