पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की तबीयत सुधरी, जेल लौटे:देवरिया जिला कारागार अस्पताल में डॉक्टरी की निगरानी में

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की तबीयत सुधरी, जेल लौटे:देवरिया जिला कारागार अस्पताल में डॉक्टरी की निगरानी में
पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को लखनऊ पीजीआई में उपचार के बाद देवरिया जिला कारागार वापस भेज दिया गया है। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पहले गोरखपुर मेडिकल कॉलेज और फिर पीजीआई लखनऊ रेफर किया गया था। विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद शुक्रवार देर शाम उन्हें स्वस्थ घोषित किया गया। जेल लौटने के बाद अमिताभ ठाकुर को जिला कारागार अस्पताल में रखा गया है। जेल के चिकित्सक डॉ. राहुल तिवारी उनकी नियमित देखरेख कर रहे हैं। शनिवार सुबह और शाम उनकी स्वास्थ्य जांच की गई और लखनऊ पीजीआई से लाई गई दवाएं उन्हें नियमित रूप से दी जा रही हैं। चिकित्सकीय सलाह के अनुसार गर्म पानी सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। अमिताभ ठाकुर की तबीयत 6 जनवरी की रात अचानक बिगड़ गई थी, जब उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद उन्हें तत्काल देवरिया मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां प्राथमिक जांच के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर 10 दिसंबर से देवरिया जिला कारागार में न्यायिक हिरासत में हैं। वे इंडस्ट्रियल एरिया से जुड़े भूमि धोखाधड़ी के एक मामले में बंद हैं। 6 जनवरी को देवरिया की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उनके समर्थकों में निराशा देखी गई। आजाद अधिकार सेना आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। जमानत याचिका खारिज होने के बाद अमिताभ ठाकुर कथित तौर पर मानसिक तनाव में थे। तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र पहुंचाया था। फिलहाल, वे जिला कारागार के अस्पताल में चिकित्सकीय निगरानी में हैं और जेल प्रशासन उनकी सेहत पर लगातार नजर रख रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला