पूर्वोत्तर रेलवे टी-20 क्रिकेट लीग का हुआ आगाज:ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में शुरू हुआ टूर्नामेंट, 10 टीमें मैदान में

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
पूर्वोत्तर रेलवे टी-20 क्रिकेट लीग का हुआ आगाज:ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में शुरू हुआ टूर्नामेंट, 10 टीमें मैदान में
पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ की ओर से अन्तर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग (IDL) 2026 का शुभारंभ ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने किया। इस मौके पर उन्होंने सभी 10 टीमों के कप्तानों और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। मण्डल रेल प्रबंधक ने कहा- किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने का जज़्बा जीत और हार से कहीं अधिक महत्वपूर्ण होता है। खेल न केवल स्वस्थ जीवनशैली का आधार है, बल्कि कार्यक्षेत्र में आने वाली चुनौतियों से निपटने की ऊर्जा और प्रेरणा भी देता है। उन्होंने कर्मचारियों से नियमित रूप से खेल गतिविधियों में भाग लेने की अपील की। दो पूल में बंटी 10 टीमें इस टी-20 लीग में विभिन्न विभागों की कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो पूल में बांटा गया हैं... टीम-ए: टीम-बी उद्घाटन मैच में एडीआरएम (इंफ्रा) की जीत शुभारम्भ के अवसर पर एडीआरएम (इंफ्रा) और एडीआरएम (ऑपरेशन) टीमों के बीच 8-8 ओवर का मैत्री मैच खेला गया। एडीआरएम (ऑपरेशन) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 1 विकेट पर 64 रन बनाए। इसमें अंबर प्रताप सिंह ने शानदार 40 रनों की पारी खेली। जवाब में एडीआरएम (इंफ्रा) की टीम ने 2 विकेट खोकर 65 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। टीम की ओर से भुवनेश सिंह ने 18 और प्रदीप ने 17 रन बनाए। पहले लीग मैच में कमर्शियल चैलेंजर्स का दबदबा आईडीएल 2026 का पहला आधिकारिक मुकाबला कमर्शियल चैलेंजर्स और ऑपरेटिंग एवेंजर्स के बीच खेला गया। कमर्शियल चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए 158 रन बनाए। अंबर प्रताप सिंह (71*) और विशाल पांडे (72*) ने नाबाद अर्धशतकीय पारियां खेलीं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑपरेटिंग एवेंजर्स की टीम 2 विकेट पर 143 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 15 रनों से हार गई। टीम की ओर से ओमप्रकाश (37), अब्बास (30), सिद्धांत सिंह (29) और शिवांश श्रीवास्तव (20) ने योगदान दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला