फिरोजाबाद में कोहरे से तेजस समेत 4 ट्रेनें रद्द:कई ट्रेनें 9 घंटे लेट, यात्रियों की बढ़ी परेशानी; दिल्ली-आगरा रूट सबसे ज्यादा प्रभावित

Dec 28, 2025 - 09:18
 0  0
फिरोजाबाद में कोहरे से तेजस समेत 4 ट्रेनें रद्द:कई ट्रेनें 9 घंटे लेट, यात्रियों की बढ़ी परेशानी; दिल्ली-आगरा रूट सबसे ज्यादा प्रभावित
फिरोजाबाद में लगातार पड़ रहे घने कोहरे ने रेल संचालन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। दृश्यता बेहद कम होने के कारण रेल प्रशासन को कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है, जबकि अनेक ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं। इससे यात्रियों को कड़ाके की ठंड में प्लेटफॉर्म पर लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। तेजस समेत 4 ट्रेनें रद्द रेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से चार ट्रेनों को रद्द कर दिया है। अप दिशा में आगरा फोर्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस और तेजस एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है। वहीं डाउन दिशा में लखनऊ–आगरा फोर्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस और तेजस एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है। दिल्ली-आगरा रूट पर ट्रेनों की लंबी देरी कोहरे का सबसे ज्यादा असर दिल्ली और आगरा की ओर जाने वाली ट्रेनों पर पड़ा है। पूर्वा एक्सप्रेस 6 घंटे, अवध एक्सप्रेस 9 घंटे, मरुधर एक्सप्रेस साढ़े 4 घंटे, मगध एक्सप्रेस 6 घंटे, गोमती एक्सप्रेस साढ़े 4 घंटे और अजीमाबाद एक्सप्रेस साढ़े 5 घंटे देरी से चल रही हैं।इसके अलावा नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस 5 घंटे, नीलांचल एक्सप्रेस साढ़े 3 घंटे, कालिंदी एक्सप्रेस ढाई घंटे, आगरा कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस 2 घंटे, ऊंचाहार एक्सप्रेस ढाई घंटे और फरक्का एक्सप्रेस साढ़े 3 घंटे लेट रहीं। कानपुर रूट की ट्रेनें भी प्रभावित कानपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों की स्थिति भी बेहतर नहीं रही। फरक्का एक्सप्रेस 7 घंटे, कालिंदी एक्सप्रेस 4 घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल 5 घंटे, बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस साढ़े 3 घंटे, लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस 5 घंटे और नेताजी एक्सप्रेस साढ़े 5 घंटे की देरी से टूंडला स्टेशन पहुंचीं। यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें लगातार ट्रेनें रद्द होने और घंटों देरी से चलने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठंड और कोहरे के बीच प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रहे यात्रियों ने रेल प्रशासन से समय पर सूचना और बेहतर व्यवस्था की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला