यूपी की बड़ी खबरें:एएनएम भर्ती परीक्षा कल; लखनऊ, झांसी और बरेली में होगी, आशुलिपिक भर्ती परीक्षा 20 जनवरी को

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
यूपी की बड़ी खबरें:एएनएम भर्ती परीक्षा कल; लखनऊ, झांसी और बरेली में होगी, आशुलिपिक भर्ती परीक्षा 20 जनवरी को
चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग में एएनएम के 5280 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा रविवार को होगी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि लखनऊ में 52, बरेली में 22 और झांसी में 19 परीक्षा केंद्रों पर कुल 40,531 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। वहीं, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से विभिन्न विभागों में आशुलिपिक के 1224 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 20 जनवरी को रखी गई है। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि आगरा, कानपुर नगर, मेरठ और लखनऊ में परीक्षा केंद्रों पर 54 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। बदायूं में सर्राफा कारोबारी ने गोली मारकर किया सुसाइड; तमंचे से किया फायर, 7 कारतूस बरामद बदायूं में सर्राफा कारोबारी ने शनिवार सुबह खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। पड़ोसियों ने गोली चलने की आवाज सुनी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके से 7 कारतूस समेत एक खोखा व तमंचा बरामद किया है। खून से लथपथ लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस बुजुर्ग के बेटों के यहां पहुंचने का इंतजार कर रही है। शुरुआती जांच में पता चला है अकेलेपन से बुजुर्ग परेशान थे। पिछले कुछ दिन से बीमार चल रहे थे। उनके टॉयलेट की नली लगी हुई थी। फिलहाल पुलिस उनके बेटों के आने का इंतजार कर रही है। मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर सुलतानपुर में ओपी राजभर बोले-46 लाख लोग स्वर्ग-नर्क में, उन्हें अखिलेश ही ला सकते हैं सुल्तानपुर में कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने अखिलेश के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा- 46 लाख लोग स्वर्ग-नर्क में हैं, उन्हें तो वही ला सकते है। उनके पास बयानबाजी के अलावा कुछ भी नहीं बचा है। दरअसल, एक दिन पहले अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था, SIR की वजह से यूपी में भाजपा को नुकसान हुआ है। इसके बाद पार्टी ने एक करोड़ वोट बढ़ाए हैं। मुख्यमंत्री ने पहले कहा था कि 4 करोड़ नाम कट गए हैं। इसके बाद चुनाव आयोग सक्रिय हुआ और एक करोड़ नाम आनन-फानन में जोड़े गए। पढ़ें पूर खबर... सैड सॉन्ग के साथ लड़की ने सुसाइड VIDEO पोस्ट किया, गोरखपुर पुलिस पहुंची तो बोली- सॉरी प्रैंक था खबर मेरे मरने की सुनते ही देखो, वो हाथों में मेहंदी रचाने लगे हैं... ये सैड सॉन्ग और हाथ में गोली लेकर खा रही लड़की ने वीडियो बनाया। वीडियो पर इमोजी लगाकर अपना चेहरा छिपा लिया। इस पर लिखा- अगर मैं मर जाऊं तो कोई ये मत कहना कि क्यों मरी है। वैसे सोच लेना कि किस वजह से मरी हूं। गोरखपुर में सोशल मीडिया पर ये वीडियो लड़की ने पोस्ट कर दिया। फिर मेटा अलर्ट के जरिए यूपी पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली। इसके बाद गोरखपुर की लोकल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस लोकेशन ट्रेस करते हुए गुलरिहा पुलिस युवती के घर पहुंची। लड़की के घर पहुंचने पर पता चला कि उसने दोस्तों के साथ प्रैंक किया था। उसने वीडियो बनाते समय जो गोली खाई थी, वह जहर नहीं, बल्कि मेंटोश की गोली थी। उसने पुलिस ने सॉरी बोला। गुलरिहा पुलिस ने वीडियो डिलीट कराया और चेतावनी देकर उसे छोड़ दिया। युवती ने भी भविष्य में ऐसी गलती न करने का विश्वास दिलाया। पढ़ें पूरी खबर... लखनऊ समेत यूपी के 3 मदरसों पर गिरी गाज, मदरसा बोर्ड से मान्यता सस्पेंड, विदेश में रहकर वेतन ले रहे थे शिक्षक लखनऊ में मड़ियांव स्थित मदरसा हनफिया जियाउल कुरान समेत यूपी के 3 मदरसों पर बड़ी कर्रवाई हुई है। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने प्रदेश के तीन बड़े मदरसों की मान्यता निलंबित कर दी है। जिन मदरसों पर कार्रवाई हुई उनमें मुबारकपुर आजमगढ़ का मदरसा अशरफिया मिस्बाहुल उलूम खलीलाबाद और संतकबीरनगर का कुल्लियातुल बनातिर रजविया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी भी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की रजिस्ट्रार अंजना सिरोही ने बताया कि तीनों मदरसों की जांच हुई । जांच में पाया गया कि मदरसे कि नियमावली को ताख पर रखकर संचालन किया जा रहा था । इसके अलावा विदेश में रहकर शिक्षक यहां के मदरसों से वेतन उठा रहे थे । मदरसा बोर्ड को गुमराह करने समेत अन्य गंभीर मामले पाए गए जिसके बाद कार्रवाई हुई। पढ़ें पूरी खबर... यूपी भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी ने दिल्ली में अमित शाह से की मुलाकात, संगठन विस्तार और उपचुनाव पर हुई बात यूपी भाजपा के अध्यक्ष पंकज चौधरी ने शुक्रवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब आधा घंटे से ज्यादा समय तक प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव, विधान परिषद और विधानसभा चुनाव के साथ घोसी, दुद्धी और फरीदपुर में होने वाले उप चुनाव पर बात हुई। सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच बीजेपी की नई टीम के गठन को लेकर भी चर्चा हुई। साथ ही के साथ बीते दिनो सीएम योगी और ग्रह मंत्री अमित शाह की मुलाकात में सामने आए विषयों पर भी बात हुई। शहर ने पंकज चौधरी को संगठन संचालन के गुर भी बताए। पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को वाराणसी कोर्ट से मिली जमानत, जेल से बाहर नहीं आएंगे वाराणसी कोर्ट से पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की जमानत मिल गई। जिला जज संजीव शुक्ला की अदालत ने जमानत के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई की। इसके बाद पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को 50-50 हजार दो जमानतदार और बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया। हालांकि अभी वह जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे। दरअसल, देवरिया केस में अमिताभ ठाकुर जेल में थे। लेकिन, तबीयत खराब होने की वजह से उनका लखनऊ PGI में इलाज चल रहा है। पढ़ें पूरी खबर... अलीगढ़ में तोगड़िया बोले- AMU में महिला प्रोफेसर के साथ अन्याय हुआ, धर्म के आधार पर भेदभाव ठीक नहीं अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में हिंदू प्रोफेसर रचना कौशल के साथ अन्याय हुआ है। उन्हें प्रताड़ित किया गया है। उनकी शिकायतों का एएमयू प्रशासन ने अभी तक संज्ञान नहीं लिया है। एएमयू प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। धर्म के आधार पर भेदभाव ठीक नहीं है। प्रोफेसर रचना कौशल को न्याय दिलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद इस मुद्दे को उठाएगा। AMU प्रशासन से भी बात करेगा। जरूरत पड़ने पर सड़कों पर भी उतरेगा। ये बातें अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कही। वह गुरुवार को अलीगढ़ के हरदुआगंज में सम्मेलन में शामिल होने आए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की। आइए जानते हैं प्रवीण तोगड़िया ने और क्या कुछ कहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर अयोध्या के राम मंदिर क्षेत्र में नॉनवेज की डिलीवरी पर रोक, पकड़े जाने पर लायसेंस निरस्त होगा अयोध्या में राम मंदिर और पंचकोशी परिक्रमा मार्ग के आस पास नॉनवेज की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। ये आदेश ऑनलाइन खाना डिलीवरी करने वाली कंपनियों पर भी लागू किया गया है। इस संबंध में होटल, होम स्टे और ऑनलाइन खाना डिलीवरी करने वाली कंपनियों को अवगत करा दिया गया है। उन्हें चेतावनी दी गई है। उल्लंघन करने पर कार्रवाई की बात कही गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला