लखनऊ में मोबाइल शॉप में लगी भीषण आग:2 मीटर ऊंची उठी लपटें, लोगों में मची अफरा-तफरी, फायर टीम ने 1घंटे में काबू पाया

Jan 1, 2026 - 10:55
 0  0
लखनऊ में मोबाइल शॉप में लगी भीषण आग:2 मीटर ऊंची उठी लपटें, लोगों में मची अफरा-तफरी, फायर टीम ने 1घंटे में काबू पाया
न्यू ईयर के आखिरी दिन लखनऊ के नाका हिंडोला इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आर्य नगर स्थित एक गोदाम में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई, जिसके बाद गोदाम से धुएं का गुबार उठने लगा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। धुआं उठता देख आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। बंसल मोबाइल के गोदाम में लगी आग आग नाका हिंडोला क्षेत्र में स्थित बंसल मोबाइल की दुकान और गोदाम में लगी है। बंसल मोबाइल इलाके में मोबाइल फोन के बड़े होलसेल सप्लायर के रूप में जाना जाता है। गोदाम के ऊपर बने हिस्से से लगातार धुआं निकलता रहा, जिससे नुकसान की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। नाका हिंडोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित कराया। किसी के अंदर फंसे होने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने आसपास के लोगों को दूर हटाया। दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल कर्मियों ने गोदाम में लगी आग को काबू में करने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। जनहानि नहीं, नुकसान का आकलन जारी अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रशासन का कहना है कि आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद नुकसान का विस्तृत आंकलन किया जाएगा। शॉर्ट सर्किट को आग लगने की प्राथमिक वजह माना जा रहा है, हालांकि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला