लखनऊ में सुबह 3 बजे तक चला न्यू ईयर सेलिब्रेशन:जनेश्वर मिश्र पार्क में पार्टी से 2 बच्चे खोए, पलासियो में पुलिस से भिड़े युवक-युवती

Jan 1, 2026 - 10:55
 0  0
लखनऊ में सुबह 3 बजे तक चला न्यू ईयर सेलिब्रेशन:जनेश्वर मिश्र पार्क में पार्टी से 2 बच्चे खोए, पलासियो में पुलिस से भिड़े युवक-युवती
लखनऊ में नए साल साल का सेलिब्रेशन सुबह 3 बजे तक चला। पार्कों, होटल, बार, रेस्टोरेंट्स में लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट में लोग थिरके। लोहिया पार्क में युवाओं ने भोजपुरी गानों पर जमकर डांस किया। पलासियो मॉल में पराक्रम बैंड के लीड सिंगर ने गाया- जो भेजी थी सदा, वो जाके आसमां...। न्यू ईयर जश्न के दौरान जनेश्वर पार्क से शिवांश और चिया नाम के दो बच्चे खो गए। शहर में सबसे बड़ा न्यू ईयर सेलिब्रेशन हजरतगंज में हुआ। यहां रात 12 बजते ही जबरदस्त भीड़ हो गई। पुलिस को ट्रैफिक डायवर्जन करना पड़ा। भीड़ बढ़ने से विभूतिखंड स्थित समिट बिल्डिंग में एंट्री बंद कर दी गई। उधर, पलासियो मॉल में भीड़ ज्यादा होने पर युवक-युवती पुलिस से भिड़ गए। 2025 के आखिरी दिन सुबह से ही लोग मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे। इस्कॉन मंदिर में दोपहर से पूजा-पाठ शुरू रहा। विदेशी भक्तों ने ढोल-मजीरे के साथ भजन गाए। हनुमान सेतु मंदिर दर्शन के लिए रात 12 बजे के बाद भी खुला रहा। शराब पीकर वाहन चला रहे लोगों की ब्रेथ एनलाइजर से जांच की गई। इसी दौरान हजरतगंज में एक दरोगा ही नशे की हालत में कार लेकर पहुंच गया। उसने बैरिकेडिंग तोड़ दी। न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें देखिए... लाइव अपडेट्स के लिए ब्लॉग से गुजर जाएं...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला