ललितपुर में करंट से मजदूर की मौत:बिजली लाइन डालते समय हादसा, ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप

Dec 28, 2025 - 09:18
 0  0
ललितपुर में करंट से मजदूर की मौत:बिजली लाइन डालते समय हादसा, ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप
ललितपुर के जाखलौन थाना क्षेत्र के ग्राम चीरा कोडर निवासी 28 वर्षीय सौरभ की मध्य प्रदेश में बिजली लाइन डालते समय करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों ने शनिवार रात उसे जबलपुर से ललितपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सौरभ कुशवाहा ललितपुर के एक ठेकेदार के साथ मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के बदलापुर में मजदूरी करने गया था। ठेकेदार 26 नवंबर को सौरभ सहित छह मजदूरों को बिजली की लाइन डालने के लिए ले गया था। 24 दिसंबर को सौरभ 30 फीट ऊंचे खंभे पर 11 हजार हाईटेंशन विद्युत लाइन डाल रहा था, तभी अचानक उसमें करंट दौड़ गया। परिजनों का आरोप है कि यह हादसा बिजली विभाग और ठेकेदार की लापरवाही के कारण हुआ। करंट लगने से सौरभ खंभे पर ही झुलस गया था। उसे किसी तरह नीचे उतारकर अस्पताल ले जाया गया। शनिवार रात करीब 10:35 बजे ठेकेदार उसे जबलपुर अस्पताल से ललितपुर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाकर पुलिस को सूचना दी। मृतक के पिता कम्मोद कुशवाहा ने बताया कि सौरभ अपने दो भाइयों और दो बहनों में सबसे बड़ा था और उसके तीन छोटे बच्चे हैं। युवक की मौत के बाद से परिजनों में गहरा शोक है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला