व्यापारी को पीटा, 2 करोड़ की ज्वेलरी लूटी, VIDEO:खंडवा में फायरिंग करते भागे 7 बदमाश; 900 ग्राम सोना, 80 किलो चांदी भरे बैग ले उड़े

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
व्यापारी को पीटा, 2 करोड़ की ज्वेलरी लूटी, VIDEO:खंडवा में फायरिंग करते भागे 7 बदमाश; 900 ग्राम सोना, 80 किलो चांदी भरे बैग ले उड़े
खंडवा जिले के पुनासा कस्बे में शुक्रवार शाम साप्ताहिक हाट बाजार और कालसन माता मेले की भीड़ के बीच हथियारबंद बदमाशों ने बड़ी लूट को अंजाम दिया। सोलंकी मार्केट स्थित कृष्णा ज्वैलर्स से 900 ग्राम सोना, 80 किलो चांदी और करीब एक लाख रुपए नकद लूट लिए गए। व्यापारी के मुताबिक लूटी गई ज्वेलरी की कीमत 2 करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी जा रही है। 7 बदमाशों ने बोला धावा, व्यापारी से मारपीट ज्वैलर्स संचालक राकेश सोनी दुकान बंद कर ज्वैलरी को दो बैग में रखकर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान 7 बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया। विरोध करने पर बदमाशों ने लाठी-पत्थर और धारदार हथियारों से मारपीट की और दोनों बैग लूटकर फरार हो गए। आरोपियों के पास देसी कट्टा भी था। पीछा करने वालों पर फायरिंग, बाजार में भगदड़ लूट के बाद बदमाश धाराजी रोड की ओर भागे। जब दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज से बाजार में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाकर दुकानों के शटर गिराकर अंदर छिप गए। व्यापारी गंभीर घायल, सनावद रेफर हमले में राकेश सोनी को सिर, पैर और प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें सनावद रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार अंदरूनी चोटें गहरी हैं और वे निगरानी में हैं। SP-ASP मौके पर, नाकाबंदी और सर्चिंग घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनोज राय और ग्रामीण एएसपी राजेश रघुवंशी मौके पर पहुंचे। धाराजी रोड पर नाकाबंदी कर दी गई है। आसपास के गांवों और जंगल क्षेत्रों में सर्चिंग जारी है। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और वाहनों की सघन जांच की जा रही है। पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर बदमाशों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला