सिहानी गेट से दो ठग गिरफ्तार:फर्जी अपहरण और नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी की थी

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
सिहानी गेट से दो ठग गिरफ्तार:फर्जी अपहरण और नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी की थी
सिहानी गेट पुलिस ने फर्जी अपहरण की सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने और सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी रेलवे और डाकघर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर विभिन्न जिलों के लोगों से पैसे ठगते थे। यह मामला 8 जनवरी 2026 का है, जब एसीपी नंदग्राम को एक व्यक्ति के अपहरण की सूचना मिली थी। सिहानी गेट पुलिस ने नेहरू नगर इलाके में तुरंत जांच शुरू की। शुरुआती जांच में ही पुलिस को पता चल गया कि अपहरण की यह सूचना झूठी और मनगढ़ंत थी। पुलिस जांच में सामने आया कि कासगंज जिले के बगराई गांव निवासी राजन शाक्य अपनी महिला साथी लक्ष्मी कुशवाहा के साथ मिलकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा था। लक्ष्मी कुशवाहा मध्य प्रदेश के सागर शहर की रहने वाली है। आरोपियों ने मंगेश कुमार से उनके बेटे अश्मित को रेलवे में नौकरी दिलाने का वादा किया था। इसके लिए उन्होंने मंगेश से 5 लाख 68 हजार रुपये लिए और बदले में फर्जी रेलवे नियुक्ति पत्र तथा जॉइनिंग लेटर थमा दिया। जब पीड़ितों को ठगी का अहसास हुआ और मामला खुलने लगा, तो आरोपियों ने खुद को बचाने के लिए पुलिस का ध्यान भटकाने की कोशिश की। इसी रणनीति के तहत राजन शाक्य के अपहरण की झूठी सूचना अधिकारियों तक पहुंचाई गई थी। पुलिस पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपियों ने पहले भी कई अन्य लोगों से इसी तरह पैसे ठगे थे। आरोपियों ने एक ईंट भट्टा मालिक से 4 लाख 50 हजार रुपये, एक एनजीओ से 5 लाख रुपये, बुलंदशहर निवासी पंकज से डाकघर में नौकरी के नाम पर 20 हजार रुपये, गौतमबुद्ध नगर निवासी पिंटू कुमार से रेलवे में नौकरी के नाम पर 5 लाख 50 हजार रुपये और सुल्तान खान से उनके बच्चे की नौकरी के नाम पर 50 हजार रुपये वसूले थे। सिहानी गेट पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब अन्य पीड़ितों से भी संपर्क कर रही है और इस पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला