अमेठी में नीलगाय से टकराई पिकअप:पीछे से आ रही बाइक भी घुसी, तीन युवक गंभीर घायल

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
अमेठी में नीलगाय से टकराई पिकअप:पीछे से आ रही बाइक भी घुसी, तीन युवक गंभीर घायल
अमेठी में एक सड़क हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब एक पिकअप वाहन नीलगाय से टकरा गया और उसके पीछे आ रही एक मोटरसाइकिल भी उससे जा भिड़ी। घायलों में से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसा जामो थाना क्षेत्र के साल्हापुर गांव के पास आज शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ। एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन सड़क पर अचानक आई नीलगाय से टकरा गया। इसी दौरान, पीछे से आ रही एक मोटरसाइकिल भी अनियंत्रित होकर पिकअप से जा टकराई। मोटरसाइकिल पर सवार 28 वर्षीय अनीस (पुत्र निया), 25 वर्षीय सलीम (पुत्र छबिलाल) और 20 वर्षीय संजय (पुत्र गुड्डू) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने तीनों घायलों को जामो सीएचसी पहुंचाया। जामो सीएचसी से तीनों युवकों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में तैनात डॉक्टर बृजेश ने बताया कि तीनों घायलों को गंभीर स्थिति में लाया गया था और उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इनमें से दो युवकों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला