काशी में बच्चे लेकर बुलडोजर के सामने खड़ी हुईं महिलाएं:दरोगा के सामने हथौड़ा उठाया, बोलीं- बद्दुआ देती हूं, कभी सुखी नहीं रहोगे

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
काशी में बच्चे लेकर बुलडोजर के सामने खड़ी हुईं महिलाएं:दरोगा के सामने हथौड़ा उठाया, बोलीं- बद्दुआ देती हूं, कभी सुखी नहीं रहोगे
वाराणसी नगर निगम की टीम शनिवार को रोहनिया के अविलेशपुर गांव में कब्जा हटाने पहुंची। मकानों पर बुलडोजर चलाना शुरू किया तो महिलाओं ने विरोध किया। बच्चों को लेकर बुलडोजर के सामने खड़ी हो गईं। टीम उन्हें किनारे हटाने लगी तो पुलिस से उनकी नोकझोंक हुई। इस दौरान महिलाओं ने रोते हुए कहा- बद्दुआ देती हूं, तुम लोग कभी सुखी नहीं रहोगे। पुलिस के सामने एक महिला हथौड़ा लेकर खड़ी हो गई। गाली देते हुए महिला दरोगा पर हथौड़ा तान दी। एक महिला डंडा लेकर विरोध करती दिखी। एक महिला अर्चना ने कहा- इस कार्रवाई से कई परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। आज की कार्रवाई से 20 परिवारों के चूल्हे नहीं जलेंगे। हम अपने अधिकारों के लिए चक्काजाम करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस पैसा लेकर उनके साथ अराजकता कर रही है। नगर निगम की टीम ने यहां के सभी 20 मकानों को बुलडोजर से गिरा दिया है। मलबे को हटाकर जमीन पर टीनशेड की बाउंड्री बनाकर उसे लॉक कर दिया है। अपर नगर आयुक्त और सहायक नगर आयुक्त ने कहा- यह जमीन सरकारी है। इस पर अवैध निर्माण करके रह रहे थे। कार्रवाई के समय रोहनिया, अखरी चौकी, चितईपुर और लोहता थाने की फोर्स तैनात रही। अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात किया गया था। तस्वीरें देखिए... मामले से जुड़े अपडेट के लिए नीचे लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला