आज सुबह के मुख्य समाचार पत्र ✉ हिमाचल प्रदेश सरकार हिमाचल हाई स्कूल बंद हुए
*मैं नहीं चाहता था कि लंदन का मेयर सादिक खान हमारे डिनर में आए..!* मैंने खासतौर पर कहा था कि सादिक खान मुझे डिनर में नहीं दिखना चाहिए। : डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति, अमेरिका
TRNDKB देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*==============================*
*1* राहुल के प्रजेंटेशन में वोटर्स डिलीट कराने का दावा, कर्नाटक में जिनके नाम काटे, उन्हें स्टेज पर बुलाया; कहा- महाराष्ट्र, हरियाणा, यूपी में यही हो रहा
*2* राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत यह कहकर की थी कि किसी ने कर्नाटक की अलंद सीट पर 6,018 वोटों को राज्य के बाहर के सॉफ्टवेयर और फोन नंबरों का इस्तेमाल करके डिलीट करने की कोशिश की थी। उन्होंने वे मोबाइल नंबर भी दिखाए, जिनका इस्तेमाल कथित तौर पर वोटरों के नाम मिटाने के लिए किया गया था
*3* 'प्रक्रिया हाईजैक कर वोट काटे जा रहे, निशाने पर दलित और OBC', राहुल ने ज्ञानेश कुमार को भी घेरा
*4* मुख्य चुनाव आयुक्त उन लोगों को 'बचा रहे' हैं, जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को नष्ट किया है।कुछ लोग लाखों मतदाताओं के नाम हटाने के लिए उन्हें सुनियोजित तरीके से निशाना बना रहे हैं।अल्पसंख्यकों और दलितों को निशाना बनाया जा रहा है
*5* वोट ऑनलाइन डिलीट नहीं किए जा सकते, सभी आरोप बेबुनियाद', राहुल को चुनाव आयोग का जवाब
*6* 'धमाका करने आए थे, ड्रामा करके गए',केवल संविधान-संविधान चिल्लाते हैं, सभी बम ढेर हो जाएंगे', भाजपा का राहुल गांधी पर पलटवार
*7* राहुल गांधी के नेतृत्व में 90 चुनाव हार चुके, कोर्ट में भी मुंह की खानी पड़ी; राहुल गांधी के आरोपों पर भाजपा का पलटवार
*8* भाजपा के अनुराग ठाकुर ने राहुल पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी भारत में बांग्लादेश और नेपाल जैसे हालात पैदा करना चाहते हैं, उन्होंने आरोपों की राजनीति को अपना आभूषण बना लिया है, गलत और निराधार आरोप लगाना राहुल गांधी की आदत बन गई है, माफी मांगना और अदालतों से फटकार खाना इनकी दिनचर्या बन गई है
*9* नेपाल को भारत का पूरा समर्थन है, सुशीला कार्की से PM मोदी ने की बात; मौतों पर जताया दुख
*10* 'लालू-तेजस्वी बिहार को नहीं कर सकते समृद्ध', रोहतास में बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
*11* एक हफ्ते में आज दूसरी बार गुजरात आएंगे राहुल गांधी, जूनागढ़ में शहर-जिला अध्यक्षों के ट्रेनिंग कैंप में शामिल होंगे, कई कांग्रेस नेता भी मौजूद रहेंगे
*12* अहमदाबाद प्लेन क्रैश- अमेरिका में बोइंग-हनीबेल कंपनियों पर केस, पीड़ित परिवार बोले- खतरे को जानकर भी एक्शन नहीं लिया
*13* राजस्थान: बाड़मेर हाईवे पर NSG कमांडो और दोस्तों ने काटे हाथ-पैर; ठेका संचालक की हत्या
*14* काशी में ऑस्ट्रेलिया-अमेरिका से कर रहे वर्चुअल पिंडदान, पंडित बोले- ऐप से बुकिंग, त्रिपिंडी श्राद्ध का रेट 2100 रुपए; QR कोड से पेमेंट
*15* उत्तराखंड के चमोली में बादल फटा, 7 लोग लापता, मसूरी में 2500 टूरिस्ट्स फंसे, हिमाचल में 419 मौतें; देश में अबतक 8% ज्यादा बारिश
*16* एशिया कप में आज SL vs AFG इस मुकाबले से ग्रुप-बी की सुपर-4 की दो टीमें तय होंगी, अफगानिस्तान के लिए जीत जरूरी
*17* 21 सितंबर को फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, एशिया कप में सुपर-4 की दो टीमें फाइनल, दो टीमों का फैसला आज
*18* अमेरिका में 8 महीने बाद ब्याज दर में 0.25% कटौती, इससे लोन सस्ते होंगे, भारत जैसे देशों में विदेशी निवेश बढ़ सकता है
*19* सेंसेक्स फिलहाल 100 अंक चढ़कर 82,800 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी में 25 अंकों की तेजी; आईटी और FMCG शेयरों में खरीदारी, मेटल शेयर फिसले
*==============================*
*🌎WELCOME🪷TO✍️*
*Allindiabreakingnews*
: *🕉️🟢 ॐ गं 🟢🕉️*
*🌞पञ्चाङ्ग 19 _ सितंबर _ 2025 🌞*
⛅ *दिन _ शुक्रवार*
⛅ *विक्रम संवत _ 2082 सिद्धार्थी*
⛅ *शाक संवत _ 1947*
⛅ *सूर्यायन _ दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु _ शरद*
⛅ *मास _ आश्विन*
🌑 *पक्ष _ कृष्ण*
⛅ *तिथि _ त्रयोदशी रात्रि 11:37 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*
🌟 *नक्षत्र _ अश्लेषा 07:05 तक तत्पश्चात मघा*
⛅ *योग _ सिद्ध रात्रि 08:41 तक तत्पश्चात साध्य*
⛅ *करण _ गर 11:27 तक तत्पश्चात वणिज*
🌑 *राहुकाल _ सुबह 10:43 से 12:14:42 तक*
🌞 *सूर्योदय _ 06:14*
🌒 *सूर्यास्त _ 06:21*
🌞 *सूर्य राशि _ कन्या*
🌜 *चन्द्र राशि _ कर्क / #07:05 सिंह*
💫 *दिशाशूल _पश्चिम दिशा में*
🦜 *व्रत_पर्व_विवरण _ त्रयोदशी--मघा श्राद्ध ,प्रदोष, मासशिवरात्रि, गुरु पुनर्वसु ३ में*
🧭 *पं. तपेश_अवस्थी* 📱#9549999840
1️⃣ *शुक्रवार 🔺के #शुभाशुभ_मुहूर्त*
राहुकाल 10:43 -12:14
यमगण्ड 15:16 - 16:46
गुलीक काल 07:42 - 09:13
*अभिजित 12:01 -12:45*
दूर मुहूर्त 01:37 - 01:39
दूर मुहूर्त 01:47 - 01:49
2️⃣🌞 *दिन_का_चौघड़िया*
*चर 06:14 - 07:41 शुभ*
*लाभ 07:41 - 09:12 शुभ*
*अमृत 09:12 - 10:43 शुभ*
काल 10:43 - 12:13 अशुभ
*शुभ 12:13 - 01:44 शुभ*
रोग 01:44 - 03:15 अशुभ
उद्वेग 03:15 - 04:45 अशुभ
*चर 04:45 - 06:16 शुभ*
3️⃣🌒 *रात_का_चौघड़िया*
रोग 06:16 - 07:45 अशुभ
काल 07:45 - 09:15 अशुभ
*लाभ 09:15 - 10:44 शुभ*
उद्वेग 10:44 - 12:14 अशुभ
*शुभ 12:14 - 01:43 शुभ*
*अमृत 01:43 - 03:12 शुभ*
*चर 03:12 - 04:42 शुभ*
रोग 04:42 - 06:14 अशुभ
4️⃣🌞 *दिन_का_होरा*
शुक्र 06:14 - 07:14
बुध 07:14 - 08:14
चन्द्र 08:14 - 09:14
शनि 09:14 - 10:14
गुरु 10:14 - 11:14
मंगल 11:14 - 12:14
सूर्य 12:14 - 13:14
शुक्र 13:14 - 14:14
बुध 14:14 - 15:14
चन्द्र 15:14 - 16:14
शनि 16:14 - 17:14
गुरु 17:14 -18:14
5️⃣🌒 *रात_का_होरा*
मंगल 18:14 -19:14
सूर्य 19:14 - 20:14
शुक्र 20:14 - 21:14
बुध 21:14 - 22:14
चन्द्र 22:14 - 23:14
शनि 23:14 - 24:14
गुरु 24:14 - 01:14
मंगल 01:14 - 02:14
सूर्य 02:14 - 03:14
शुक्र 03:14 - 04:14
बुध 04:14 - 05:14
चन्द्र 05:14 - 06:14
🕉️ *#माँ_पीताम्बरा_ज्योतिष_केंद्र*🕉️
*#ज्योतिष_CUSTOMIZED #VEDIK_VAASTU#वास्तु(नक़्शे)-#PDF_KUNDLI_वैदिक_कर्मकांड*
🔻 *पं.#तपेश_अवस्थी*🔻
*📱#9549999840*
: *_🕉️✡️श्री गणेशाय नम:✡️🕉️_*
*_⚜️🌞दैनिक पंचांग🌙⚜️_*
*_✡️⚡19 - Sep - 2025⚡✡️_*
*_🔱💥New Delhi, India💥🔱_*
*_⚜️🌞पंचांग🌙⚜️_*
*_🔅 तिथि त्रयोदशी 11:38 PM तक✳️ उसके बाद चतुर्दशी तिथि🔥_*
*_🔅 मूलसंज्ञक नक्षत्र आश्लेषा 07:06 AM तक✳️ उसके बाद मूलसंज्ञक मघा नक्षत्र🔥_*
🔅 करण :
गर 11:29 AM
*_वणिज 11:38 PM तक✳️ उसके बाद भद्रा व्याप्त🔥_*
*_🔅 पक्ष कृष्ण✳️_*
🔅 योग सिद्ध 08:41 PM
*_🔅 वार शुक्रवार✳️_*
*_🌞सूर्य व🌙चन्द्र से संबंधित गणनाएँ👇_*
🔅 सूर्योदय 06:07 AM
🔅 चन्द्रोदय +04:33 AM
*_🌙चन्द्र राशि कर्क 07:06 AM तक✳️ उसके बाद सिंह राशि🔥_*
🔅 सूर्यास्त 06:22 PM
🔅 चन्द्रास्त 05:03 PM
🔅 ऋतु शरद
*_☀ हिन्दू मास एवं वर्ष👇_*
🔅 शक सम्वत 1947 विश्वावसु
🔅 कलि सम्वत 5127
🔅 दिन काल 12:14 PM
🔅 विक्रम सम्वत 2082
🔅 मास अमांत भाद्रपद
🔅 मास पूर्णिमांत आश्विन
*_✡️शुभ और🔥अशुभ समय👇_*
*_✡️शुभ समय👇_*
🔅 अभिजित 11:50:20 - 12:39:18
*_🔥अशुभ समय👇_*
🔅 दुष्टमुहूर्त 08:34 AM - 09:23 AM
🔅 कंटक 01:28 PM - 02:17 PM
🔅 यमघण्ट 04:44 PM - 05:33 PM
*_🔅 राहु काल 10:43 AM - 12:14 PM🔥_*
🔅 कुलिक 08:34 AM - 09:23 AM
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम 03:06 PM - 03:55 PM
🔅 यमगण्ड 03:18 PM - 04:50 PM
🔅 गुलिक काल 07:39 AM - 09:11 AM
*_☀दिशा शूल👇_*
🔅 दिशा शूल पश्चिम
*_🌙चन्द्रबल और✨ताराबल👇_*
*_✨ताराबल👇_*
🔅 अश्विनी, भरणी, रोहिणी, आर्द्रा, पुष्य, आश्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद, रेवती
*_🌙चन्द्रबल👇_*
🔅 वृषभ, कर्क, कन्या, तुला, मकर, कुम्भ
*_💫🪴 सितम्बर महीने 2025 के इन👇तारीखों में शुभाशुभ मुहुर्त🌹🥀_*
🔅 विवाह मुहूर्त
नहीं है,हरिशयन दोष है।इसलिए इस समय विवाह जैसे मांगलिक कार्य बन्द रहेंगे। विवाह के कोई मुहूर्त नहीं है।हरि शयन दोष जो लगभग दो मास तक विवाह मुहूर्त नहीं है।
🔅 मुंडन मुहूर्त
कोई मुहूर्त नहीं है
🔅 गृह प्रवेश मुहूर्त
कोई मुहूर्त नहीं है
🔅 नामकरण मुहूर्त
22nd, 24th
🔅 अन्नप्राशन मुहूर्त
24th
🔅 कर्णवेध मुहूर्त
22nd, 24th, 27th
🔅 विद्यारम्भ मुहूर्त
23rd
🔅 उपनयन/जनेऊ मुहूर्त
24th, 27th
🔅 वाहन खरीद मुहूर्त
22nd, 24th
🔅 प्रॉपर्टी खरीद मुहूर्त
26th, 27th
🔅 सर्वार्थ सिद्धि योग
21st, 26th, 28th
🔅 अमृत सिद्धि योग
नहीं है।
🔅 पंचक
नहीं है।
🔅 भद्रा
19th, 25th, 29th
*_⚜️लगन👇तालिका⚜️_*
सूर्योदय का समय: 06:07:38
सूर्योदय के समय लग्न कन्या द्विस्वाभाव
151°25′25″
🔅 कन्या द्विस्वाभाव
शुरू: 06:01 AM समाप्त: 08:17 AM
🔅 तुला चर
शुरू: 08:17 AM समाप्त: 10:37 AM
🔅 वृश्चिक स्थिर
शुरू: 10:37 AM समाप्त: 12:56 PM
🔅 धनु द्विस्वाभाव
शुरू: 12:56 PM समाप्त: 03:00 PM
🔅 मकर चर
शुरू: 03:00 PM समाप्त: 04:43 PM
🔅 कुम्भ स्थिर
शुरू: 04:43 PM समाप्त: 06:11 PM
🔅 मीन द्विस्वाभाव
शुरू: 06:11 PM समाप्त: 07:36 PM
🔅 मेष चर
शुरू: 07:36 PM समाप्त: 09:11 PM
🔅 वृषभ स्थिर
शुरू: 09:11 PM समाप्त: 11:07 PM
🔅 मिथुन द्विस्वाभाव
शुरू: 11:07 PM समाप्त: अगले दिन 01:22 AM
🔅 कर्क चर
शुरू: अगले दिन 01:22 AM समाप्त: अगले दिन 03:43 AM
🔅 सिंह स्थिर
शुरू: अगले दिन 03:43 AM समाप्त: अगले दिन 06:01 AM
*_⚜️6 बजे प्रातः👇ग्रह स्पष्ट🪷_*
निरायण, Sidereal
ग्रह राशि
निरायण नक्षत्र, पद
निरायण
लग्न सिंह 29°42' उत्तर फाल्गुनी1 टे
सूर्य कन्या2°7' उत्तर फाल्गुनी2 टो
चन्द्र कर्क29°25' आश्लेषा4 डो
बुध ^ कन्या6°52' उत्तर फाल्गुनी4 पी
शुक्र सिंह5°11' मघा2 मी
मंगल तुला3°35' चित्रा4 री
बृहस्पति मिथुन26°38' पुनर्वसु2 को
शनि * मीन4°33' उत्तरभाद्रपदा1 दू
राहू * कुम्भ23°32' पूर्वभाद्रपदा2 सो
केतु * सिंह23°32' पूर्व फाल्गुनी4 टू
यूरेनस * वृषभ7°11' कृत्तिका4 ए
नेपच्यून * मीन6°39' उत्तरभाद्रपदा1 दू
प्लूटो मकर7°17' उत्तराषाढा4 जी
सायन, Tropical
ग्रह Tropical Position
सायन
लग्न 173°55'
सूर्य 176°20'
चन्द्र 143°38'
बुध ^ 181°5'
शुक्र 149°24'
मंगल 207°48'
बृहस्पति 110°51'
शनि * 358°46'
राहू * 347°45'
केतु * 167°45'
यूरेनस * 61°24'
नेपच्यून * 0°53'
प्लूटो 301°30'
अयनांश लाहिरी / चित्रपक्ष = 24°13'
*_आज के लिए खास_*
*_यहां जो लेख दिये जा रहे हैं यह पूरी तरह जानकारी और अनुभव आधारित है, इसके प्रयोग के लाभ हानि के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे इसमें लेखक एवं प्रसारणकर्ता की किसी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं होगी_*
शिवरात्रि
रुद्र = तीव्र या भीषण तेज, जो खण्डन तथा नाश करता है।
शिव = शान्त तेज जो निर्माण करता है।
ताण्डव = क्रम विहीन, असम्बद्ध नृत्य, जिससे प्रलय होता है। शिव ताण्डव स्तोत्र भी दण्डक छन्द है, जिसमें ह्रस्व-दीर्घ क्रम सदा बदलता रहता है।
लास्य = रास। सभी का समन्वय कर सृष्टि करता है।
मास में श्रावण रुद्र है, नमी के कारण धूप अधिक तीक्ष्ण होती है जिसे रुद्र या रौन्द कहते हैं। गर्मी शान्त करने के लिए जल चढ़ाते हैं। फाल्गुन में संवत्सर की अग्नि शान्त हो जाती है, अतः पुनः संवत् जलाते हैं। फल्गु या दोल (डोल) का अर्थ खाली बाल्टी है, जिसका तेज निकल चुका है। मनुष्य से प्राण निकलने पर वह भी फल्गु हो जाता है। सौर मण्डल से निकला प्राण गय है, अतः पृथ्वी सतह पर सूर्य की उत्तर सीमा कर्क रेखा पर गया तथा फल्गु नदी है, जहां श्राद्ध होता है। फल्गु अर्थात् शून्य से कला या तेज भेद द्वारा विविध सृष्टि होती है, जैसा गजेन्द्र मोक्ष में लिखा है-फल्ग्व्या च कलयाऽऽकृताः।
शुक्ल पक्ष रुद्र तथा कृष्ण पक्ष शिव है।
दिन रुद्र तथा रात्रि शिव है।
१४ भुवन या जीव सर्ग हैं। अतः फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को महाशिवरात्रि होती है।
गणित के अनुसार शुक्ल पक्ष से मास आरम्भ होता है, अतः फाल्गुन कृष्ण पक्ष को माघ में गिना जायेगा। संवत्सर चक्र में उसके ठीक विपरीत ६ मास बाद श्रावण मास होगा।
*_हर हर महादेव🙏_*
👉 *मनुष्य अपने भाग्य का निर्माता आप है।।*
🪷🪴 *विशेष आग्रह* 🪴🪷
👉 *अपने घर में बच्चों के साथ दैनिक पूजन ,भगवान की आरती, माता, पिता व गुरुजनों को प्रणाम करना व मस्तक पर तिलक एवं शिखा (चोटी) अवश्य धारण करायें व हिन्दू धर्म के संस्कार बच्चों को दें एवं शंखनाद करें और अपने पडोसी को व मित्रों को उपरोक्त संस्कार करने के लिए प्रेरित करें इसके दूरगामी लाभ मिलेंगे ।*
🙏🪴 *आज का दिन आपके लिए मंगलमय हो।*🪴🙏
*_अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग, धर्म, ज्योतिष,राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं।ज्योतिष एक अत्यंत जटिल विषय है, यहां पूरी सतर्कता के उपरांत भी मानवीय त्रुटि संभव है, अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले अपने स्वविवेक के साथ किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें..._*
*_🪴🪷💫 दैनिक राशिफल💫🪷🪴_*
🐑 *_मेष राशि :चू, चे, चो, ल, ली, लू, ले, लो,अ।पेचीदा हालात में फँसने पर घबराएँ नहीं। जैसे खाने में थोड़ा-सा तीखापन उसे और भी लज़ीज़ बना देता है, उसी तरह ऐसी परिस्थितियाँ आपको ख़ुशियों की सही क़ीमत बताती हैं। अपना मूड बदलने के लिए किसी सामाजिक आयोजन में शिरकत करें। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना मुमकिन है। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। यह दिन आपके जीवन में वसंत-काल की तरह है - रोमानी व प्यार से भरा; जहाँ सिर्फ़ आप और आपका जीवनसाथी साथ हों।_*
*_उपाय :- काले-सफेद तिल आटे में मिलाकर उसकी गोलियां मछलियों में डालने से सेहत अच्छी रहेगी।_*
🐂 *_वृषभ राशि :इ, उ, ए, ओ, ब, बी ,बू, बे ,बो।आज अपनी सेहत के चिंता करने की क़तई ज़रूरत नहीं है। आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। कामकाज के मामले में आज आपकी आवाज़ पूरी तरह सुनी जाएगी। आपका चुम्बकीय और ज़िन्दादिल व्यक्तित्व आपको सबके आकर्षण का केन्द्र बना देगा। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।_*
*_उपाय :- रात को दूध-पानी व चीनी को सिरहाने रखकर सुबह किसी वृक्ष में डालने से नौकरी/बिज़नेस में फायदा मिलेगा।_*
👩❤️👨 *_मिथुन राशि :का,की , कु, घ, ङ ,छ, के, को, ह।बहुत ज़्यादा खाने से बचें और अपने वज़न पर नज़र रखें। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। दोस्तों के साथ शाम को घूमने बाहर जाएँ, इससे आपको बहुत फ़ायदा होगा। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। दिवास्वप्नों में समय खपाना नुक़सानदेह रहेगा, इस मुग़ालते में न रहें कि दूसरे आपका काम करेंगे। आज कुछ नया और सृजनात्मक करने के लिए अच्छा दिन है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।_*
*_उपाय :- कार्यस्थल में प्रवेश करने से पहले सूर्य के द्वादश नामों का स्मरण करना नौकरी/बिज़नेस में उन्नति देगा।_*
🦀 *_कर्क राशि :ही, हू, हे, हो, डा, डी ,डू, डे,डो।अपने स्वास्थ्य को लेकर ज़्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। अगर बातचीत और चर्चा आपके मुताबिक़ न हो, तो आप नाराज़गी में कड़वी बातें कह सकते हैं जिन्हें लेकर बाद में आपको पछताना पड़ सकता है – इसलिए भली-भांति सोचकर ही बोलें। आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको हर कोई गंभीरता से सुनेगा। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। आपका जीवनसाथी आपसे नाराज़ हो सकता है, क्योंकि आप उनसे कोई बात साझा करना भूल गए थे।_*
*_उपाय :- बड़ के पेड़ पर दूध चढ़ायें और फिर गीली हुई मिटटी से तिलक करें, स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा।_*
🦁 *_सिंह राशि :मा, मी, मू, में, म़ो, ट, टी, टू, टे।कोई दोस्त आपकी सहनशक्ति और समझ की परीक्षा ले सकता है। अपने मूल्यों को दरकिनार करने से बचें और हर फ़ैसला तार्किक तरीक़े से लें। हालाँकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे। अपने जीवन-साथी के साथ अपनी गोपनीय जानकारी बांटने से पहले सोच लें। अगर मुमकिन हो तो इससे बचें, क्योंकि इन बातों के बाहर फैलने का ख़तरा है। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।_*
*_उपाय :- ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः इस मंत्र को 11 बार उच्चारण सुबह-शाम करने से पारिवारिक जीवन रहेगा।_*
👰🏻♀ *_कन्या राशि :टो,पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, प़ो।अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरुरत है। आपके व्यक्तिगत मोर्चे पर कोई बड़ी चीज़ होने वाली है, जो आपके और आपके परिवार के लिए उल्लास लेकर आएगी। प्यार का भरपूर लुत्फ़ मिल सकता है। आपके जीवन में पर्दे के पीछे उससे कहीं ज़्यादा चल रहा है, जितना आप सोच सकते हैं। आने वाले कुछ दिनों में बहुत-से अच्छे मौक़े आपके हाथ लगेंगे। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।_*
*_उपाय :- आर्थिक उन्नति के लिए हरे रंग के वाहन का प्रयोग करना शुभ है।_*
⚖️ *_तुला राशि :रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते।छोटी-छोटी चीज़ों को ख़ुद के लिए परेशानी का सबब न बनने दें। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी। विदेश में रह रहे किसी रिश्तेदार से मिला तोहफ़ा आपके लिए ख़ुशी लेकर आएगा। आपका प्रिय को आपसे भरोसे और वादे की ज़रूरत है। कार्यालय में सबकुछ आपके पक्ष में जाता नज़र आ रहा है। इस राशि के छात्र-छात्राएं आज अपने कीमती समय का दुरुपयोग कर सकते हैं। आप मोबाइल या टीवी पर आवश्यकता से अधिक समय जाया कर सकते हैं। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा।_*
*_उपाय :- अच्छी सेहत के लिए सूर्योदय के समय सूर्य नमस्कार करें।_*
🦂 *_वृश्चिक राशि :तो,न, नी, नू, ने, नो, या, यी , यु।सेहत बढ़िया रहेगी। आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है।_*
*_उपाय :- लंगड़े-अपाहिज व्यक्ति की सेवा करने से आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।_*
🏹 *_धनु राशि : ये,यो, भा, भी,, भू, ध,फ, ढ़, भे।आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा- लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी। ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। आपके प्रिय की ख़राब तबियत के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ सकता है। आप जो भी करेंगे, बिल्कुल बेहतर ढंग से करेंगे। आपका लाजवाब काम ख़ुद ही आपकी असली क़ीमत लोगों को बताएगा। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है। मुश्किल हालात से उबरने में आपके जीवनसाथी की तरफ़ से ज़्यादा सहयोग नहीं हासिल होगा।_*
*_उपाय :- अपने प्रेमी/प्रेमी को चाँदी का बना हाथी गिफ्ट में देने से प्रेम सम्बन्ध अच्छे रहेंगे।_*
🐊 *_मकर राशि :भो,ज, जी,जू,जे जो, खी,खू, खे, खो, गा, गी।दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी। इस राशि के छात्र छात्राओं को आज के दिन पढ़ाई में मन लगाने में दिक्कतें आ सकती हैं। आज आप अपना कीमती समय दोस्तों के चक्कर में बर्बाद कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।_*
*_उपाय :- घर में गंगाजल का किसी न किसी रूप में प्रयोग करने से आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी।_*
⚱️ *_कुम्भ राशि : गू, गे, गो, सा, सि, सू, से, सो, द।तनाव से बचने के लिए अपना क़ीमती वक़्त बच्चों के साथ गुज़ारें। आप बच्चों की उपचार करने की शक्ति महसूस करेंगे। वे आध्यात्मिक तौर पर धरती पर सबसे ज़्यादा ताक़तवर और भावनात्मक लोग हैं। उनके साथ आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ पाएंगे। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। परिवार के लोगों से अपनी परेशानियां साझा करके आप हल्का महसूस करते हैं, लेकिन कई बार आप अपने अहम को आगे रखकर घर वालों को जरुरी बातें नहीं बताते। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए ऐसा करके परेशानी और भी बढ़ेगी कम नहीं होगी। आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएँ। आपका दिमाग़ काम-काज की उलझनों में फँसा रहेगा, जिसके चलते आप परिवार और दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है।_*
*_उपाय :- रेशमी वस्त्र किसी गरीब कन्या के विवाह में भेंट करने से नौकरी व बिज़नेस में तरक्की मिलेगी।_*
🐬 *_मीन राशि: दी, दु, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची।व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। दोस्त और रिश्तेदार आपकी मदद करेंगे और आप उनके साथ काफ़ी ख़ुशी महसूस करेंगे। आज के दिन प्यार की कली चटककर फूल बन सकती है। व्यवसाय में किसी धोखेबाज़ी से बकने के लिए अपने आँख-कान खुले रखें। यात्रा और शिक्षा से जुड़े काम आपकी जागरुकता में वृद्धि करेंगे। यूँ तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है। लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे।_*
*_उपाय :- चाँदी की चेन गले में धारण करने से नौकरी/बिज़नेस में सफलता मिलेगी।_*
*_🪴🪷⭐जय श्री राम⭐🪷🪴_*
TRNDKB *🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक - 19 सितम्बर 2025*
*⛅दिन - शुक्रवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2082*
*⛅अयन - दक्षिणायण*
*⛅ऋतु - शरद*
*⛅मास - आश्विन*
*⛅पक्ष - कृष्ण*
*⛅तिथि - त्रयोदशी रात्रि 11:36 तक तत्पश्चात् चतुर्दशी*
*⛅नक्षत्र - अश्लेशा सुबह 07:05 तक तत्पश्चात् मघा*
*⛅योग - सिद्ध रात्रि 08:41 तक तत्पश्चात् साध्य*
*⛅राहुकाल - सुबह 10:49 से दोपहर 12:20 तक (उज्जैन मानक समयानुसार)*
*⛅सूर्योदय - 06:15*
*⛅सूर्यास्त - 06:26 (सूर्योदय एवं सूर्यास्त उज्जैन मानक समयानुसार)*
*⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में*
*⛅ब्रह्ममुहूर्त - प्रातः 04:40 से प्रातः 05:27 तक (उज्जैन मानक समयानुसार)*
*⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 11:56 से दोपहर 12:45 तक (उज्जैन मानक समयानुसार)*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 11:57 से रात्रि 12:44 सितम्बर 20 तक (उज्जैन मानक समयानुसार)*
*⛅️व्रत पर्व विवरण - त्रयोदशी का श्राद्ध, प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि*
*🌥️विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)*
*🔹बुद्धि बढ़ाने के ढेर सारे उपाय🔹*
*🔸१] दिव्य प्रेरणा-प्रकाश पुस्तक में (पृष्ठ २ पर ) एक मंत्र लिखा है, उसको पढ़कर दूध में देखोगे और वह दूध पियोगे तो बुद्धि बढ़ेगी, बल बढ़ेगा ।*
*🔸मंत्र :*
*ॐ नमो भगवते महाबले पराक्रमाय मनोभिलाषितं मनः स्तंभ कुरु कुरु स्वाहा ।*
*🔸२] मंत्रजप और अनुष्ठान से बुद्धि विकसित होती है ।*
*🔸३] भगवच्चिंतन करके ॐकार का गुंजन करके शांत होओगे तो बुद्धि बढ़ेगी ।*
*🔸४] श्वासोच्छवास में भगवान् सूर्यनारायण का ध्यान करने से भी फायदा होगा ।*
*🔸५] श्रद्धा, भक्ति और गुरुजनों के सत्संग से भी बुद्धि उन्नत होती है ।*
*🔸७] भगवद-ध्यान से तो बुद्धि को बढ़ना ही है ।*
*🔸८] स्मृतिशक्ति बढ़ानी है तो कानों में अँगूठे के पासवाली पहली उँगलियाँ डालकर लम्बा श्वास लो फिर होंठ बंद रख के कंठ से ‘ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ... ’ ऐसा उच्चारण करो । इस प्रकार १० बार करो । इस भ्रामरी प्राणायाम से स्मृति बढ़ेगी, बुद्धू विद्यार्थी भी अच्छे अंक लायेंगे ।*
*🌞मेरे श्रीराम आए है तो द्वारिकाधीश भी आयेंगे🌞*
TRNDKB: .. *जय श्री राम*
*शुक्रवार, 19 सितंबर 2025 के मुख्य समाचार*
🔸पाकिस्तान-सऊदी की डिफैंस डील से चीन खुश, एक्सपर्ट बोले-पश्चिमी मोर्चे पर भारत के लिए एक नया खतरा बढ़ा
🔸'वोटर अधिकार यात्रा' नहीं, 'घुसपैठिया बचाओ यात्रा' है राहुल की', अमित शाह का कांग्रेस पर तीखा हमला
🔸चीन की फिर धमकी: किसी भी कीमत पर ताइवान पर होगा कब्ज़ा, बाहरी हस्तक्षेप नहीं मंजूर
🔸मारुति ने की सबकी बोलती बंद! अपनी कारों को 1.29 लाख रुपए तक सस्ता किया
🔸राहुल गांधी का बड़ा बयान: 'देश के युवा और Gen-Z करेंगे संविधान की रक्षा, रोकेंगे वोट चोरी
🔸'आरोप लगाने के बाद माफी मांगना राहुल गांधी की आदत', वोट चोरी के आरोपों पर भाजपा का हमला
🔸राहुल गांधी के आरोप गलत एवं निराधार : किसी भी मत को ऑनलाइन नहीं हटा सकते, चुनाव आयोग ने आरोपों को किया खारिज
🔸अंतरराष्ट्रीय समुदाय सुनिश्चित करे कि लश्कर और जैश को अफगानिस्तान में पनाह न मिले: भारत
🔸UN: संयुक्त राष्ट्र के गाजा युद्धविराम प्रस्ताव पर अमेरिका ने एक बार फिर किया वीटो, बाकी सभी देश थे पक्ष में
🔸पीएम मोदी 25 को आएंगे बांसवाड़ा : 45 हजार करोड़ के न्यूक्लियर पॉवर प्लांट का करेंगे शिलान्यास
🔸'मैं भारत और पीएम मोदी के बहुत करीब...', रूस से तेल खरीद पर आलोचना के बाद बदले ट्रंप के सुर
🔸'मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं', भगवान विष्णु की प्रतिमा वाले बयान पर विवाद के बाद बोले सीजेआई
🔸'ट्रंप दुनिया के शहंशाह नहीं हैं' ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला ने अमेरिका के साथ रिश्तों पर कहा?
🔸प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत करेगी पतंजलि: PM मोदी के जन्मदिन पर बाबा रामदेव का ऐलान, हेल्थ चेकअप एवं निशुल्क लीवर उपचार कैम्प भी लगाएंगे
🔸पक्षी से टकराने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस की इमरजेंसी लैंडिंग, हैदराबाद जा रहे 103 यात्री सुरक्षित
🔸नागरिकों को निकालने के बाद, इज़राइल ने दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया
🔸आगरा में अवैध रूप से रह रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, भेजा गया जेल; बेटी-दामाद भी यहीं के निवासी
🔸लगा था यूक्रेन जंग रुकवाना बहुत आसान होगा, पर पुतिन से निराश हू, ब्रिटेन के PM से मिलकर बोले ट्रंप
🔹मेंडिस की तूफानी पारी से श्रीलंका जीता, AFG बाहर, BAN की भी बल्ले-बल्ले
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
जय हो🙏
*🌎WELCOME🪷TO✍️*
*Allindiabreakingnews*
TRNDKB *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*19- सितंबर - शुक्रवार*
👇
*===============================*
*1* CDS बोले- ऑपरेशन सिंदूर में हमने पाकिस्तान को हराया, फौज वह जगह, जहां भाई-भतीजावाद नहीं, आर्म्ड फोर्सेस देश सेवा और दुनिया देखने का अच्छा मौका
*2* राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग घिरा हुआ है। सरकारी अफसर भी कह रहे हैं कि राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को मिली सांविधानिक शक्ति के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उच्चतम न्यायालय में यह मामला अभी चल रहा है और लग रहा है कि चुनाव आयोग पर लग रहा यह दाग आसानी से नहीं छूटेगा।
*3* CJI की सफाई- सभी धर्मों का सम्मान करता हूं, खजुराहो की खंडित मूर्ति बदलने की याचिका पर कहा था- भगवान से खुद करने को कहो
*4* दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस स्टेशन की टीम ने भारत से भागे ललित मोदी के भाई समीर मोदी को अपहरण और दुष्कम के आरोप में गिरफ्तार किया है। समीर मोदी एक बड़े उद्योगपति हैं
*5* राहुल गांधी की गुजरात यात्रा हुई रद्द, दिल्ली में खराब मौसम के कारण फ्लाइट कैंसिल, अब आज जूनागढ़ जाएंगे
*6* कर्तव्य पथ पर आज बनेगा कीर्तिमान, 10 KM लंबी बनेगी लाइव पेटिंग; 35 हजार से अधिक कलाकर लेंगे हिस्सा
*7* मेरे भारत से घनिष्ठ संबंध, PM मोदी के साथ भी अच्छे रिश्ते'; लंदन दौरे पर ट्रंप ने मानी अहमियत
*8* दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस स्टेशन की टीम ने भारत से भागे ललित मोदी के भाई समीर मोदी को अपहरण और दुष्कम के आरोप में गिरफ्तार किया है। समीर मोदी एक बड़े उद्योगपति हैं
*9* मेरे पास कोई नैतिक अधिकार नहीं कि इस पर टिप्पणी करूं,' 75 साल की उम्र वाले सवाल पर बोले शरद पवार
*10* पवार ने अपनी उम्र का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने खुद 85 साल की उम्र में भी काम करना नहीं छोड़ा है। उनका कहना था कि जब वे खुद इस उम्र में सक्रिय हैं तो दूसरों को लेकर कोई टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। पवार का यह बयान सीधे तौर पर उस चर्चा से जुड़ा है जिसमें यह सवाल उठ रहा है कि क्या प्रधानमंत्री मोदी भी भाजपा की पुरानी परंपरा के हिसाब से 75 की उम्र के बाद सक्रिय राजनीति छोड़ेंगे।
*11* हिंडनबर्ग केस- अडाणी को SEBI की क्लीनचिट, अडाणी ग्रुप पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप थे, मार्केट वैल्यू ₹1 लाख करोड़ कम हो गई थी, हिंडनबर्ग मामले में सेबी के अंतिम आदेश पर गौतम अडानी बोले - 'सत्यमेव जयते! जय हिंद!'
*12* अमेरिकी टैरिफ मसला दो महीने में सुलझ सकता है, मुख्य आर्थिक सलाहकार बोले- 30 नवंबर के बाद टोटल टैरिफ 10-15% रह जाएगा
*13* अमेरिका ने भारतीय कंपनियों के अधिकारियों के वीजा रद्द किए, परिजनों पर भी एक्शन; फेंटेनाइल ड्रग की तस्करी में शामिल होने का आरोप
*14* भारत और चीन को धमकाया तो अमेरिका की खैर नहीं; रूस के विदेश मंत्री ने डोनाल्ड ट्रंप को चेताया
*15* वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप- 40cm से मेडल चूके सचिन यादव, 86.27 मीटर के साथ चौथे नंबर पर, नीरज चोपड़ा आठवें स्थान से बाहर; त्रिनिनाद-टोबैगो को गोल्ड
*16* एशिया कप सुपर-4 की चारों टीमें फाइनल, अफगानिस्तान बाहर, श्रीलंका-बांग्लादेश क्वालिफाई; पाकिस्तान के बाद BAN से भिड़ेगी टीम इंडिया
*=============================*
*🌎WELCOME🪷TO✍️*
*Allindiabreakingnews*
*
TRNDKB लखीमपुर- विधानसभा श्रीनगर,थाना फरधान, ग्राम मूड़ाधामू आज सुबह नहर की पुलिया पर एक मादा तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ देखी गई,
यह मादा तेंदुआ कई दिनों से अपने शावको के साथ इसी इलाके में घूम रही है जिसके चलते मूड़ाधामू ,टीकर सहित आसपास के कई गांवो के ग्रामीणों में दहशत है, वन विभाग को कई बार सूचना दी गई है लेकिन अभी तक कोई नहीं पहुंचा है
फ़ोटो क्रेडिट- विकास शुक्ला
भाजपा नेता(जिला उपाध्यक्ष-युवा मोर्चा)
TRNDKB: *नेशनल हाईवे
*बिना सूचना हो रही पेड़ों की कटाई, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना*
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर–अयोध्या नेशनल हाईवे पर गोलाघाट से रतनपुर तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य इन दिनों तेजी से चल रहा है। इस दौरान हाईवे किनारे लगे हरे-भरे पेड़ों की कटाई भी की जा रही है। लेकिन सबसे बड़ी लापरवाही यह सामने आई है कि पेड़ काटने का काम बिना किसी सूचना बोर्ड, चेतावनी संकेत और रूट डायवर्जन लगाए किया जा रहा है।
*राहगीरों की जान पर बन सकता है संकट*
चालू हाईवे पर अचानक पेड़ काटने से कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। वाहन चालकों को न तो कटाई कार्य के बारे में पहले से जानकारी दी गई और न ही मौके पर कोई सुरक्षा इंतज़ाम किया गया है। रोज़ाना हजारों वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं, लेकिन सुरक्षा की अनदेखी से यात्रियों की जान खतरे में पड़ी हुई है।
*प्रशासन और विभागों की उदासीनता*
वन विभाग और वन निगम के अधिकारियों की जिम्मेदारी होती है कि किसी भी कटाई कार्य से पहले क्षेत्र में “कार्य प्रगति पर है” या “सावधान–पेड़ कटाई कार्य चल रहा है” जैसी सूचना लगाई जाए। साथ ही, वैकल्पिक मार्ग या अस्थायी डायवर्जन की व्यवस्था भी की जानी चाहिए। मगर इस पूरे मामले में नियम-कायदों को ताक पर रखकर मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा है।
*आम जनता की सुरक्षा पर* *सवाल*
लोगों का कहना है कि हर बार बड़ी दुर्घटना होने के बाद ही प्रशासन की नींद खुलती है। सवाल उठता है कि क्या ठेकेदारों और जिम्मेदार अधिकारियों को नियमों की जानकारी नहीं है या फिर जानबूझकर लापरवाही बरती जा रही है।
*जरूरत है सख्त कार्रवाई की*
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि समय रहते कटाई स्थल पर सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया तो कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। प्रशासन को तुरंत संज्ञान लेकर जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों पर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि आम जनता की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
*🌎WELCOME🪷TO✍️*
*Allindiabreakingnews*
*👉खबरों🎤मे🌎एक📰कदम♥️आगे✍️.....*
*
TRNDKB *कानपुर - गाय के हमले का इससे खतरनाक वीडियो शायद ही पहले किसी ने देखा हो*
कल्याणपुर इलाके में सड़क पर आवारा गाय ने बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया,
दौड़ाकर सींग से मारकर किया घायल, पटक कर कई बार सींग मारा, लोगों के लाठी मारने के बाद भी गाय बुजुर्ग पर बार बार सींग मारती रही
इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई,
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई
[: *दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*================================*
*1* 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के जांबाजों के साथ बातचीत में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "भारत अपने पड़ोसियों के साथ संबंधों के मामले में भाग्यशाली नहीं रहा है... लेकिन हमने इसे नियति नहीं माना है। हमने अपनी नियति स्वयं तय की है... इसका एक उदाहरण ऑपरेशन सिंदूर है।
*2* रक्षा मंत्री ने कहा कि हम पहलगाम की भयावह घटनाओं को नहीं भूले हैं और जब भी हम उन्हें याद करते हैं, हमारा दिल भारी हो जाता है और मन क्रोध से भर जाता है। वहां जो हुआ उसने हम सभी को झकझोर दिया। लेकिन वह घटना हमारे मनोबल को नहीं तोड़ पाई।
*3* राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा के बयान से फिर से विवाद शुरू हो गया है सैम पित्रोदा ने कहा- पाकिस्तान में मुझे घर जैसा लगा,नेपाल-बांग्लादेश में भी विदेश जैसा नहीं लगता, भारत पड़ोसी देशों से संबंध मजबूत करे
*4* सुबह 4 बजे उठो,36 सेकंड में 2 वोटर मिटाओ, फिर सो जाओ - ऐसे भी हुई वोट चोरी!'चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा...', राहुल गांधी ने फिर चुनाव आयोग पर साधा निशाना
*5* ‘GEN-Z खड़ा हुआ तो गांधी फैमिली देश छोड़कर भागती नजर आएगी’, निशिकांत दुबे बोले- राहुल गांधी गृहयुद्ध भड़काना चाहते हैं
*6* दूसरी तरफ, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी नाकाम नेतृत्व की वजह से कांग्रेस बार-बार हार रही है और देश की जनता अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। रिजिजू ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि वह अपनी कमजोरियों को छिपाने के लिए देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर आरोप लगा रहे हैं।
*7* हरियाणा में गुटखा, पान मसाला और तंबाकू पर प्रतिबंध बढ़ा, उत्पाद किसी भी नाम से नहीं बेचे जा सकेंगे
*8* आज ही के दिन हुई थी सिंधु जल संधि; दशकों तक नुकसान झेलता रहा भारत, अब पाकिस्तान की बारी
*9* आईफोन-17 की बिक्री शुरू, मुंबई BKC स्टोर में झगड़े लोग, एपल स्टोर्स पर देर रात से लाइनें, सबसे पतले आईफोन की कीमत ₹1.20 लाख
*10* वोडाफोन आइडिया का शेयर आज 12% चढ़ा, वजह- सुप्रीम कोर्ट में कंपनी के AGR मामले की सुनवाई टली, सरकार ने समय मांगा
*11* उत्तराखंड में 16 घंटे बाद मलबे से जिंदा निकला शख्स, हिमाचल के किन्नौर में बादल फटा-लैंडस्लाइड; MP में सामान्य से 187.96mm ज्यादा बारिश
*12* एशिया कप इतिहास में नंबर-1 बनेगी टीम इंडिया, 46वीं जीत के साथ टॉप पर आने का मौका, आज ओमान से मुकाबला
*13* सेंसेक्स 400अंक गिरकर 82,600 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी में 100 अंकों की गिरावट; FMCG और ऑटो शेयरों में बिकवाली
*14* रूस के कामचटका में 7.8 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी; बीते 3 महीनों में 7 तीव्रता से ज्यादा के 4 भूकंप आए
*===============================*
*🌎WELCOME🪷TO✍️*
*
*(🌍Vijay🪷krishna✍️)*
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

