नए साल की पहली सुबह मंदिरों में लंबी लाइन:पनकी और परमट मंदिर में जयकारे गूंजे, मोतीझील और बोट क्लब में भी भीड़

Jan 1, 2026 - 10:55
 0  0
नए साल की पहली सुबह मंदिरों में लंबी लाइन:पनकी और परमट मंदिर में जयकारे गूंजे, मोतीझील और बोट क्लब में भी भीड़
नए साल 2026 के पहले दिन कानपुर के लोगों ने ईश्वर की आराधना और खुशियों के साथ नए सफर की शुरुआत की। शहर के तमाम प्रमुख मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, वहीं घूमने-फिरने के लोकप्रिय स्थलों पर भी उमड़ी भीड़ ने उत्सव का माहौल बना दिया। पनकी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में सुबह से अपने आराध्य के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी है। मंदिर के गेट से सैकड़ों लोग लाइन में लगकर भगवान का दर्शन कर नए साल के बेहतर बीतने की कामना कर रहे हैं। पूरा मंदिर परिसर जय जय श्री राम के जयकारों से गूंज रहा है। महंत कृष्णदास ने बताया कि मंदिर के पट रात 10 बजे तक खुले रहेंगे। सुख शांति की कामना कर रहे भोर से ही श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचकर नए साल की शुभकामनाओं के साथ ईश्वर का आशीर्वाद लेने लगे। प्रसिद्ध आनंदेश्वर धाम परमट, इस्कॉन टेंपल, ऐतिहासिक सिद्धनाथ मंदिर जाजमऊ और तपेश्वरी मंदिर में भक्तों ने विशेष पूजा-अर्चना की। मंदिरों में शांति, समृद्धि और सुख-शांति की कामना करते हुए लोगों ने वर्ष के पहले दिन का शुभारंभ आध्यात्मिकता के साथ किया। मोतीझील और बोट क्लब पहुंच रहे लोग धार्मिक स्थलों के अलावा मोतीझील, गंगा बैराज और बोट क्लब जैसे स्थानों पर परिवार और यूथ के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। नानाराव पार्क में बच्चों और बुजुर्गों की उपस्थिति रही। वहीं, शहर के विभिन्न शॉपिंग मॉल्स में खरीदारी करने और मौज-मस्ती करने वालों का तांता लगा रहा। लोग एक दूसरे को विश करके नए साल की बधाई दे रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला