आज दोपहर 🕛 के 10 मुख्य समाचार पत्र जन दैनिक राशिफल और पंचांग प्रकाशित हुआ
*बिहार में पहली बार 64.69% मतदान, मुजफ्फरपुर ने किया टॉप* _बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 64.69% मतदान हुआ, जो एक रिकॉर्ड है। छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। पटना में शहरी क्षेत्रों में उदासीनता रही।_
TRNDKB: *Kangra Airport के पास शहर बसाएगी सरकार, हिमुडा और जिला प्रशासन को दिए यह निर्देश*
हिमाचल प्रदेश में तेजी से बढ़ते शहरीकरण और जनसंख्या के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने बड़ी टाउनशिप बनाने की योजना तैयार की है। इस नई टाउनशिप का उद्देश्य इलाके में बेहतर आवासीय सुविधाएं, बुनियादी ढांचा और रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इसी के तहत प्रदेश सरकार चंडीगढ़ के साथ लगते हिमाचल के एरिया और प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में एयरपोर्ट के नजदीक एक बड़े पैच ऑफ लैंड में नई टाउनशिप के निर्माण का प्लान कर रही है। इसके लिए बाकायदा हिमुडा व जिला प्रशासन को जमीन के बड़े भू-भाग की तलाश करने को कहा गया है। नए बसने वाले शहर में न केवल क्षेत्र की सुंदरता में इजाफा होगा, बल्कि स्थानीय विकास में भी एक नया आयाम जुड़ेगा।
सीएम सुक्खू के निर्देशों पर हिमुडा ने जिला कांगड़ा में जमीन तलाशने का काम शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार यह आवासीय कालोनी करीब 2000 कनाल में बनाई जाएगी। इस टाउनशिप में आधुनिक आवासीय और वाणिज्यिक भवनों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा, एकीकृत शहरी योजना के तहत सडक़ें, जल आपूर्ति, सीवरेज सिस्टम, और हरियाली के लिए पार्क बनाए जाएंगे। कांगड़ा में टाउनशिप के निर्माण से न केवल शहर के विकास को बल मिलेगा, बल्कि यह स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित होने की दिशा में भी एक महत्त्वपूर्ण कदम होगा। इस योजना में पर्यावरण को भी ध्यान में रखते हुए हरित क्षेत्र बनाए जाएंगे, ताकि शहर का समग्र पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखा जा सके। इसके अलावा, टाउनशिप में ऊर्जा दक्षता और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का उपयोग भी किया जाएगा।
जिला की टूरिज्म इंडस्ट्री को मिलेगा बड़ा बूस्ट
कांगड़ा जिले में बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए यह एक महत्त्वपूर्ण पहल है। टाउनशिप के निर्माण से शहर में रहने और काम करने की सुविधा में सुधार होगा। यह स्थानीय विकास के लिए एक गेम चेंजर साबित हो सकता है। इस परियोजना में निवेशकों और रियल एस्टेट डिवेलपर्स का भी ध्यान आकर्षित होने की संभावना है। कांगड़ा की खूबसूरत प्राकृतिक सुंदरता और इसके आसपास के क्षेत्रों में बढ़ते पर्यटन को देखते हुए, इस टाउनशिप में आवासीय और वाणिज्यिक विकास के लिए बड़ा अवसर हो सकता है। एयरपोर्ट, फोरेलन व रेलवे सुविधा होने के कारण आने वाले समय में यहां बसने वाली नई टाउनशिन का बड़ा महत्त्व होगा।
प्रदेश के विकास में जुड़ेगा नया अध्याय
यह टाउनशिप कांगड़ा जिले के केंद्र से कुछ किलोमीटर की दूरी पर विकसित की जाएगी, जिससे शहर के आसपास रहने वाले लोग भी आसानी से इसका लाभ उठा सकेंगे। प्रशासन का लक्ष्य है कि अगले कुछ वर्षों में इस टाउनशिप का निर्माण पूरा कर लिया जाए, ताकि आने वाली पीढिय़ों को आधुनिक सुविधाओं से लैस एक आदर्श आवासीय क्षेत्र उपलब्ध हो सके।
TRN LIVE: *हिमाचल सरकार ने पुलिस विभाग में किया सबसे बड़ा फेरबदल, छह जिलों में HPS लगाए SP*
हिमाचल सरकार ने पुलिस विभाग में किया सबसे बड़ा फेरबदल; 15 आईपीएस, 62 एचपीएस अधिकारी बदले
हिमाचल सरकार ने पहली बार एक साथ छह जिलों में एचपीएस अधिकारियों को एसपी के पद पर तैनाती दी है। इनमें एचपीएएस अधिकारी मदन लाल को एसपी कुल्लू, बलबीर सिंह को एसपी हमीरपुर, सुशील कुमार को एसपी किन्नौर, विनोद कुमार को एसपी बद्दी, विजय कुमार को एसपी चंबा, कुलभूषण वर्मा को एसपी नूरपुर के पद पर तैनात कियागया है। इसके अलावा एचपीएस अधिकारी भूपिंदर सिंह को एसपी पीटीसी डरोह लगाया गया है। बता दें कि प्रदेश सरकार ने बुधवार शाम को अपने कार्यकाल का सबसे बड़ा फेरबदल पुलिस विभाग में करते हुए 15 आईपीएस और 62 एचपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। मुख्य सचिव संजय गुप्ता द्वारा जारी तबादला आदेशों के मुताबिक हिमाचल कैडर के 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी एडीजीपी अभिषेक त्रिवेदी को एडीजी (कारागार एवं सुधार सेवाएं), शिमला के पद पर नियुक्त किया गया है। आईजी प्रेम कुमार ठाकुर को पुलिस अकादमी, प्रशिक्षण एवं अनुसंधान, शिमला के पद पर नियुक्त किया गया है।
डीआईजी डा. डीके चौधरी को पीटीसी डरोह से बदलकर डीआईजी साइबर क्राइम धर्मशाला के पद पर नियुक्त किया है। आईपीएस अधिकारी डीआईजी अनुपम शर्मा को स्टेट सीआईडी में डीआईजी क्राइम के पद पर नियुक्त किया है। आईपीएस रंजना चौहान को राज्य मानवाधिकार आयोग और डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन एवं आईपीएस अधिकारी मानव वर्मा को एसपी (अनिवार्य प्रतीक्षा अधिकारी), पुलिस मुख्यालय शिमला के पद पर नियुक्त किया गया है। आईपीएस अभिषेक यादव को एसपी चंबा से बदलकर एआईजी पुलिस मुख्यालय शिमला नियुक्त किया गया है। वहीं अशोक रतन को एसपी पुलिस जिला नूरपुर से बदलकर एसपी कांगड़ा बनाया गया है।
अभिषेक एस एसपी किन्नौर को एसपी लॉ एंड ऑर्डर पुलिस मुख्यालय शिमला, सचिन हिरमथ को एसपी स्टेट विजिलेंस मंडी, अभिषेक को एएसपी शिमला, अदिति सिंह को एसपी स्टेट विजिलेंस धर्मशाला, गौरवजीत सिंह को डीएसपी नादौन तथा मेहर पंवार को एएसपी शिमला के पद पर नियुक्त किया गया है। एचपीएस अधिकारियों के तबादलों की बात की जाए तो दिनेश कुमार को एएसपी स्टेट सीआईडी, शिमला, बद्री सिंह को एएसपी सैकेंड आईआरबीएन सकोह, सागर चंदर को एएसपी सिक्स आईआरबीएन धौलाकुलां, अमित शर्मा को एएसपी फस्र्ट आईआरबीएन वनगढ़, नरेंद्र कुमार को एएसपी सिरमौर, राजेश कुमार को फिफ्थ आईआरबीएन बस्सी, अजय कुमार को एएसपी स्टेट विजिलेंस सिरमौर, नरवीर सिंह राठौर को एएसपी स्टेट विजिलेंस शिमला, राजेंद्र सिंह को एएसपी कांगड़ा, मनोज कुमार को एएसपी फस्र्ट आईआरबीएन बनगढ़, अभिमन्यु वर्मा को एएसपी मंडी, रेणु कुमार को एएसपी एएनटीफ कांगड़ा, तरणजीत सिंह को एएसपी स्टेट विजिलेंस बिलासपुर, नवदीप सिंह को एएसपी स्टेट सीआईडी शिमला, ब्रह्मदास को एएसपी विजिलेंस कांगड़ा, योगेश रोलटा को एएसपी फिफ्थ आईआरबीएन बस्सी, भोपेंद्र सिंह बरागटा को एएसपी स्टेट सीआईडी मंडी बनाया गया है। इसी तरह एचपीएस अधिकारी मुनिश दधवाल को एएसपी स्टेट विजिलेंस हमीरपुर, रतन सिंह को कमांडेट होमगार्ड हैडक्वार्टर शिमला, प्रताप सिंह को डीएसपी सिक्स आईआरबीएन धौलाकुआं, जतिंदर कुमार को डीएसपी बीबीएमबी तलवाड़ा, हरीश कुमार शर्मा को डीएसपी फस्र्ट बटालियन जुन्गा, योगेश दत्त को डीएसपी विजिलेंस बद्दी, कमल किशोर को डीएसपी फिफ्थ आईआरबीएन बस्सी, बलदेव दत्त को डीएसपी चंबा, अनिल कुमार को डीएसपी परवाणू, अरुण मोदी को डीएसपी विजिलेंस सोलन, प्रतिभा चौहान को डीएसपी फिफ्थ आईआरबीएन बस्सी, करण सिंह गुलेरिया को डीएसपी क्राइम स्टेट सीआई धर्मशाला, गुलशन नेगी को डीएसपी शिमला सिटी, संजय शर्मा को डीएसपी दाड़लाघाट, अनिल कुमार-पांच को डीएसपी अंब, रमाकांत ठाकुर को डीएसपी फस्र्ट आईआरबीएन ऊना, तिलक राज को प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ पुलिस स्टडीज के पद पर नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा एचपीएस अधिकारी सुधा सुद को डीएसपी देहरा, सिद्दरह शर्मा को डीएसपी हैड क्वार्टर सिरमौर, अजय कुमार-तीन को डीएसपी ठियोग, विजय कुमार को डीएसपी विजिलेंस कुल्लू, मुकेश कुमार को पीटीसी डरोह, कैलाश चंद को डीएसपी एसडीआरएफ धर्मशाला, सुनील कुमार को डीएसपी संगड़ाह, संजय कुमार को डीएसपी/चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर एचपीयू शिमला के पद पर तैनात किया है। वहीं, एचपीएस अधिकारी राजीव मैहता को डीएसपी फोर्थ आईआरबीएन जंगल बेरी, शेर सिंह-दो को डीएसपी चुवाड़ी, अनिल ठाकुर-आठ को डीएसपी विजिलेंस किन्नौर, संदीप शर्मा को डीएसपी विजिलेंस शिमला, गौरी दत्त को डीएसपी एसडीआरएफ जुन्गा, हरनाम सिंह को डीएसपी रामपुर, रीटा देवी को डीएसपी थर्ड आईआरबीएन पंडोह, मानवेंद ठाकुर को डीएसपी शिमला, नरेश कुमार को डीएसपी विजिलेंस एसआईयू शिमला, विजय कुमार को डीएसपी पांवटा साहिब, संदीप शर्मा को डीएसपी कांगड़ा, चंद किशोर को डीएसपी करसोग तथा योगराज को डीएसपी बद्दी लगाया गया है।
चार आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार
शिमला। प्रदेश सरकार ने चार आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इनमें हिमाचल कैडर के 1999 बैच के आईपीएस अधिकारी एडीजी स्टेट सीआईडी ज्ञानेश्वर सिंह को एडीजीपी एसटीएफ और हिमाचल कैडर के 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी आईजी बिमल गुप्ता को आईजीएपीटी, डीआईजी गुरदेव चंद शर्मा को डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर, डीआईजी सौम्या सांबशिवन को प्रिंसीपल पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
TRNDKB: *Himachal News : सुबाथू में मिला स्नेकहेड मछली का साढ़े चार करोड़ वर्ष पुराना जीवाश्म*
डा. रितेश आर्या के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि, मीठे पानी की मछलियों के विकास को समझने में मिलेगी नई दिशा
गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड होल्डर, प्रसिद्ध भूविज्ञानी और टेथिस फॉसिल म्यूजियम के संस्थापक कसौली निवासी डा. रितेश आर्या ने सुबाथू (सुबाथू संरचना) में लगभग 4.5 करोड़ वर्ष पुरानी स्नेकहेड मछली की खोपड़ी के जीवाश्म (फॉसिल) की खोज की है। यह उल्लेखनीय खोज मीठे पानी की मछलियों के विकास और टेथिस सागर के भूवैज्ञानिक इतिहास को समझने में नई दिशा प्रदान करेगी। यह नई खोज भारत के भूवैज्ञानिक और जैविक विकास की कहानी में एक महत्त्वपूर्ण कड़ी को जोड़ती है। डा. आर्या ने यह जीवाश्म सुबाथू के समीप एक छोटी धारा में खोजा, जो सुबाथू संरचना की परतों को काटते हुए बहती है। ये अवसादी चट्टानें उस काल की हैं, जब टेथिस सागर धीरे-धीरे समाप्त हो रहा था और भारत अफ्रीका से अलग होकर गोंडवाना भूभाग का हिस्सा बनते हुए एशिया से टकराने की दिशा में अग्रसर था।
उस समय तक हिमालय पर्वतों का निर्माण नहीं हुआ था और पूरी धरती पर टेथिस महासागर का प्रभुत्व था। समुद्री अवसादों में मीठे पानी की मछली का मिलना यह सिद्ध करता है कि सुबाथू की ये परतें इयोसीन युग में एक उथले समुद्री वातावरण में बनी थीं। यह खोज उस संक्रमणकालीन पारिस्थितिकी तंत्र की झलक देती है, जब भारत उत्तर की ओर बढ़ते हुए महाद्वीपीय परिस्थितियों में परिवर्तित हो रहा था। इस जीवाश्म की पहचान पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के भूविज्ञान विभाग के प्रो. राजीव पत्नायक ने स्नेकहेड फिश के रूप में की है। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रख्यात कशेरुकी जीवाश्म विशेषज्ञ प्रो. अशोक साहनी ने कहा कि हालांकि पहले भी सुबाथू से मछलियों के जीवाश्मों की सूचना मिली है, लेकिन डा. आर्या द्वारा की गई यह खोज अत्यंत महत्त्वपूर्ण है, जो हिमालय की तराइयों में मीठे पानी की मछलियों के प्रारंभिक विकास का मूल्यवान प्रमाण प्रदान करती है।
कसौली के आसपास शार्क और व्हेल के जीवाश्म भी खोज चुक हैं डा. आर्या
डा. रितेश आर्या ने बताया कि वह 1988 से जीवाश्म एकत्र कर रहे हैं, जब वह पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के भूविज्ञान विभाग में स्नातक विद्यार्थी थे। कसौली और आसपास के क्षेत्रों से उनके द्वारा खोजे गए जीवाश्मों में गैस्ट्रोपोड, बाइवाल्व, शार्क और व्हेल के जीवाश्म शामिल हैं। ये खोजें लोकप्रिय विज्ञान धारावाहिकों ‘टर्निंग’ और ‘सुरभि’ में भी प्रदर्शित की गई थीं। ये सभी जीवाश्म अब टेथिस फॉसिल म्यूजियम में प्रदर्शित हैं। उन्होंने बताया कि सुबाथू में मिले स्नेकहेड मछली की खोपड़ी के जीवाश्म का विस्तृत अध्ययन किया जा रहा है और इसके निष्कर्ष शीघ्र ही प्रकाशित किए जाएंगे।
TRNDKB: *चंडीगढ़ के श्रद्धालु ने पेश की भक्ति की मिसाल, मां ज्वाला के दरबार अर्पित किया एक किलो सोने का आरती दीपक*
कारोबार में बढ़ोतरी पर चंडीगढ़ के श्रद्धालु ने पेश की भक्ति की मिसाल
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्रीज्वालामुखी मंदिर में बुधवार को मां एक अनन्य भक्त ने करीब एक किलो सोने का आरती दीपक मां के दरबार में अर्पित किया है। चंडीगढ़ से आए श्रद्धालु ने परिवार सहित मंदिर में दर्शन कर मां के चरणों में यह भेंट अर्पित की। मां के भक्त ने अपनी पहचान गुप्त रखने का आग्रह करते हुए कहा कि मां ज्वालामुखी की उनके परिवार पर बड़ी कृपा है और माता के आशीर्वाद से उनका कारोबार दिन दोगुनी-रात चौगुनी तरक्की कर रहा है इसलिए अपनी नेक कमाई में से कुछ हिस्सा उन्होंने मां ज्वालामुखी के चरणों में अर्पित किया है। सोने के इस आरती दीप से रोज पांच बार माता रानी की आरती होगी, तो उनको बहुत अच्छा लगेगा और मन को असीम शांति और सुकून प्राप्त होगा। मंदिर अधिकारी तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा, मंदिर न्यास ज्वालामुखी के सदस्य जितेश शर्मा और अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने इस दानी सज्जन और उनके परिवार को माता रानी की चुनरी, तस्वीर और प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया। जानकारी के मुताबिक यह श्रद्धालु पुजारी अनिल शर्मा के जजमान हैं और उनके मार्गदर्शन में पहले भी माता रानी की ऐसे ही सेवा कर चुके हैं।
इससे पहले उन्होंने मां ज्वालामुखी की मुख्य ज्योति के बाहर सोने का पत्रा चढ़ाया था, जिसमें मुख्य ज्योति को मढ़ा गया था। मंदिर न्यास ज्वालामुखी के सदस्य जितेश शर्मा ने कहा कि मां ज्वालामुखी के दरबार में शहंशाह अकबर के बाद आज भी कई बड़े कारोबारी इसी तरह आते हैं और कई बड़े तोहफे माता को भेंट करते हैं। माता रानी उनकी मनोकामना पूरी करती है और वे खुशी-खुशी यहां पर आते हैं और मंदिर की सेवा करते हैं। उन्होंने विधायक संजय रतन, जिलाधीश कांगड़ा, उपमंडल अधिकारी नागरिक ज्वालामुखी और मंदिर अधिकारी से आग्रह किया है कि ऐसे दानी सज्जनों की एक सूची बनाई जाए और एक बड़ा बोर्ड बनाकर वहां पर उनके नाम लिखे जाएं, ताकि और भी यात्रियों को प्रेरणा मिल सके और वे माता रानी के दरबार में इसी तरह से विभिन्न विकास कार्यों के रूप में सेवा कर सकें। उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी मंदिर में मार्बल का काम काफी शेष है। इसके अलावा और भी कई विकास कार्य होने को हैं, यदि दानी सज्जन इसी तरह से आकर मंदिर के छोटे बड़े कार्यों को करवाने की जिम्मेदारी लें, तो ज्वालामुखी मंदिर देश के कई बड़े मंदिरों की सूची में आ जाएगा।
TRNDKB: *राहुल गांधी के सवालों का जवाब दे चुनाव आयोग, CM बोले, वोट चोरी के पर्दाफाश ने पूरे देश को जगाया*
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने लोकसभा मेें नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोट चोरी प्रेस वार्ता में उठाए सवालों पर चुनाव आयोग से जवाब मांगा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जिस तरह हरियाणा के चुनावों में चुनाव आयोग की मिलीभगत से हुई वोट चोरी का पर्दाफ़ाश किया है, उसने पूरे देश को जगाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सिर्फ राजनीति का मामला नहीं है, बल्कि यह हमारे लोकतंत्र की आत्मा पर हमला है। उस अधिकार पर वार है, जो हमें नागरिक होने का सबसे बड़ा सम्मान देता है। चुनाव आयोग से देश अब बहानों या भाषणों की उम्मीद नहीं करता, जवाब चाहता है। जनता पूछ रही है। जब वोट ही सुरक्षित नहीं, तो लोकतंत्र किस भरोसे जिंदा रहेगा।
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को वोटर चोरी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस हरियाणा को लेकर सवाल उठाया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हरियाणा और कर्नाटक में वोट चोरी पकड़ी गई है। राहुल ने कहा कि हरियाणा में 25 लाख वोटों की चोरी की गई। राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर बीजेपी की मदद करने का आरोप लगाया।
मतदाताओं के अधिकार की लड़ाई लड़ रहे राहुल
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के अनुसार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी मतदाताओं के अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने वोट चोरी के विरुद्ध एक संघर्ष आरंभ किया है और इस अभियान को हिमाचल प्रदेश में भी पूरी ताक़त के साथ चलाया जा रहा है। गौर हो कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ‘वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान’ अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत हर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचेंगे। कांग्रेस का मानना है कि हिमाचल में इस अभियान को जन जागरण अभियान बनाया जाएगा और लोगों को वोट चोरी को लेकर जागरूक किया जाएगा।
TRNDKB: *आपदा प्रभावितों को राहत बांटेंगे राहुल-सुक्खू, मंडी में नौ नवंबर को कार्यक्रम संभव*
आपदा प्रभावितों को राहत देने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू मंडी आएंगे। मंडी में सीएम सुक्खू और राहुल गांधी का यह दौरा आगामी नौ नबंवर को होने की संभावनाएं हैं। मंडी जिला प्रशासन सहित बिलासपुर और कुल्लू प्रशासन के आलाधिकारियों को भी इस प्रस्तावित दौरे के तहत तैयारियां मुक्कमल करने के निर्देश शिमला से दे दिए गए हैं। आपदा प्रभावितों को राहत बांटने का प्रोग्राम मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है। ऐसे में मंडी प्रशासन उन लोगों की सूची को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है, जिनके घर इस आपदा में तबाह हुए हैं। सीएम द्वारा आपदा प्रभावितों को घर बनाने के लिए चार चार लाख के चेक प्रदान किए जांएगे।
इसके लिए राज्य सरकार ने कुल 500 करोड़ की व्यवस्था की है। मंडी जिला प्रशासन इस प्रोग्राम को अंदरखाते सात नबंवर को आयोजित करने में जुटा था, लेकिन राहुल गांधी के बिहार चुनाव में व्यस्त होने के कारण अब इसे नौ नबंवर को किया जा सकता है। बता दें कि हिमाचल में बरसात के दौरान 1817 घर पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं। अब आपदा प्रभावितों को घर बनाने के लिए राहत राशि आबंटन की मुहिम मंडी से शुरू हो रही है। राज्य सरकार ने बारिश में तबाह हुए घर को बनाने के लिए कुल सात लाख रुपए देने की घोषणा की है। इसी के तहत मंडी से प्रभावितों को पहले चरण में घर बनाने के लिए चार-चार लाख की राशि आबंटित करने की मुहिम शुरू की जा रही है। इस दौरान सरकार के कुछ मंत्री और कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
बल्ह दौरा आगे सरकेगा
मंडी में सीएम के नौ नबंवर का दौरा फाइनल होने के बाद 11 नबंवर को बल्ह के कंसा चौक में होने वाला कार्यक्रम आगे सरक जाएगा। प्रकाश चौधरी ने कहा कि बल्ह दौरे के लिए नौ को ही सीएम से अगली डेट ली जाएगी। उम्मीद है कि सीएम 17-18 नबंवर तक बल्ह आएंगे।
752 करोड़ का नुकसान
मंडी जिला में बरसात और बादल फटने की घटनाओं से भारी तबाही हुई है। जिला में लगभग 752 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। जिला में पूरी तरह से तबाह घर 288 हैं। आंशिक रूप से टूटे घरों की संख्या 593 है। हिमाचल में बरसात से 8023 घरों को नुकसान हुआ है।
TRNDKB: *Facebook पर विधायक हंसराज ने मांगी माफी, युवती के लाइफ स्टाइल पर टिप्पणी से जुड़े विवाद पर शर्मिंदा*
बद्दी में युवती के लाइफ स्टाल पर टिप्पणी से जुड़े विवाद पर शर्मिंदा
विधायक बोले, मेरे खिलाफ रचा षड्यंत्र
चुराह के विधायक डा. हंसराज ने बद्दी में युवती के लाइफस्टाल पर टिप्पणी से जुड़े विवाद पर बुधवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से माफी मांग ली है। विधायक ने कहा कि इस टिप्पणी का गलत अर्थ निकाला गया। उन्होंने फेसबुक पर जारी वीडियो संदेश में पूरे हिमाचल से माफी मांगते हुए कहा कि उनकी मंशा किसी की भावनाएं आहत करने की नहीं थी। विधायक हंसराज ने कहा कि यह टिप्पणी किसी वर्ग या समुदाय को नहीं बल्कि उस व्यक्ति को लेकर बात कही थी, जिसने चुराह पर लांछन लगाए थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि राजनीति में कई बार षड्यंत्र होते हैं। यह मामला भी ऐसा ही है। मेरी जवाबदेही केवल चुनाव तक सीमित नहीं है। हिमाचल ने हमें बहुत कुछ दिया है और पूरे प्रदेश की उम्मीदें हमारे साथ जुड़ी हैं।
ऐसे में यदि मेरी किसी बात से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं सच्चे मन से क्षमा चाहता हूं। यह सिर्फ और सिर्फ चुराह के सशक्त नेतृत्व को कमजोर करने की साजिश है, जिसे कुछ तथाकथित लोग रच रहे हैं। हंसराज ने कहा कि नेता और जनता के बीच संबंध केवल चुनाव तक सीमित नहीं होता बल्कि यह सामाजिक अनुबंध और जवाबदेही का रिश्ता है। इस पूरे विवाद के बाद अब विधायक के माफी मांगने से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।
एसआईटी करे जांच
चंबा। चुराह के कांग्रेस नेता यशवंत खन्ना ने मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष से एसआईटी गठित कर इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है। हर बार ऐसे घिनौने मामलों में आरोप विधायक पर ही क्यों लगते हैं? जब तक पारदर्शी जांच नहीं होगी तब तक सच सामने नहीं आ सकेगा।
बेटी से डरा धमका कर बदलवाया बयान
चंबा। पीडि़त युवती के पिता ने विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को डरा- धमकाकर बयान बदलवाया गया था। पहले मोबाइल छीना गया, बाद में विधायक ने ही फोन दिए थे। इसी फोन पर अशोभनीय बातें कर धमकियां दी जाती थीं। पिछले वर्ष जब मेरी बेटी ने तीसा अदालत में जो बयान दिया था वह बिलकुल सही था। मगर इसके बाद मेरी बेटी और मुझे किडनैप करके गाड़ी में बिठाकर शिमला ले जाया गया, जहां हमें धमकाया गया कि अगर बयान नहीं बदला गया तो घर को आग लगा दी जाएगी। मजबूरी में मेरी बेटी ने बयान बदला। पिता ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
TRNDKB: *शराब कारोबारी से मांगी पांच करोड़ फिरौती, जान से मारने की दी धमकी, खुद को बताया बिश्नोई का भाई*
ऊना में व्हाट्सऐप कॉल कर जान से मारने की धमकी, खुद को बिश्नोई का भाई बताया
प्रदेश के ऊना शहर में फिर एक शराब कोराबारी से गैंगस्टरों द्वारा पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी के मामले ने सबको चौका दिया है। आरोपी ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया। लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों से शराब कारोबारियों में दहशत का माहौल बन गया है। उक्त शराब कारोबारी ने इस मामले की शिकायत ऊना पुलिस को दी है और पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता शराब कारोबारी राजीव कुमार राणा ने बताया कि मंगलवार को उसे एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सऐप कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम हैरी वाक्सर बताया और कहा कि यदि वह अपनी जान बचाना चाहता है, तो उसे पांच करोड़ रुपए देने होंगे।
इस धमकी भरी कॉल से शराब कारोबारी व उसके परिवार सदस्य परेशान हो गए हैं। पिछले आंकड़ों पर ध्यान दें, तो गैंगस्टरों द्वारा फिरौती मांगने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले ऊना जिला के भडोलियां खुर्द गांव में एक ढाबे पर बोलेरो कैंपर सवार चार युवकों ने पिस्तौल दिखाकर एक शराब ठेकेदार से फिरौती मांगी थी। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसमें ऊना के हरोली के 27 वर्षीय लखविंद्र निवासी लोअर बढ़ेडा,19 वर्षीय वंश रायजादा निवासी धर्मपुर, 29 वर्षीय सुमित उर्फ काकू निवासी सलोह और पंजाब के 28 वर्षीय सतिंद्र पाल उर्फ छिंदू निवासी होशियारपुर, 23 वर्षीय लवदीश संधू उर्फ लव और 26 वर्षीय लवप्रीत कुमार निवासी कपूरथला शामिल थे।
आईपीडीआर रिपोर्ट मंगवाई
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते जिला ऊना के विभिन्न स्थानों पर दबिश दी और इस मामले में सख्त कार्रवाई अमल में लाई। इसके साथ शराब कारोबारी को जिस नंबर से कॉल आई है, पुलिस ने उस नंबर की आईपीडीआर रिपोर्ट मंगवाई है। इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई अमल में लाएगी।
कॉल की तकनीकी जांच
पुलिस अधीक्षक ऊना अमित यादव ने बताया कि शराब कारोबारी को आई कॉल की तकनीकी जांच की जा रही है। आरोपी का पता लगाने के लिए साइबर सैल की मदद ली जा रही है। आईपीडीआर रिपोर्ट मिलने के बाद मामले की आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
TRNDKB: *पांवटा में गाड़ी से रौंदा युवक, मौत, रंजिश के चलते दिनदहाड़े वारदात, बार-बार चढ़ाई गाड़ी*
पावंटा साहिब में दो गुटों की आपसी रंजिश में एक युवक की मौत हो गई , जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका पांवटा अस्पताल में उपचार चल रहा है । पुलिस जनकारी के अनुसार केदारपुर में कलेसर हरियाणा के दो गुटों में आपसी रंजिश के चलते खूनी झड़प हो गई है। इसमें अशरफ अली पुत्र खैरद्दीन निवासी व डाकघर कलेसर हरियाणा बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे साथियों द्वारा सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया। अस्पताल में डा. राजीव चौहान ने घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद रेफर कर दिया, जिसके बाद परिजन उसे यमुनानगर अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई है। इस मामले में एक और युवक अमजद भी घायल हो गया है, जिसका पांवटा अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि अशरफ हरियाणा से अपनी बाइक पर पांवटा साहिब में मेकेनिक के पास खड़े अपने ट्राले को देखने आ रहा था तो केदारपुर के पास जब वह अपनी बाइक से नीचे उतरकर अपने ट्राले में चढ़ ही रहा था कि पीछे से खुर्शीद पुत्र जिहाद निवासी कलेसर यमुनानगर ने अपनी गाड़ी से टक्कर मार दी।
टक्कर से अशरफ नीचे गिर गया, जिसके बाद खुर्शीद द्वारा दो-तीन बार गाड़ी को आगे-पीछे करके अशरफ के ऊपर चढ़ाई, जिससे वह गंभीर रूप से घाय हो गया। पीछे से आ रहे अशरफ के साथी अमजद पुत्र मगलू और इशरार पुत्र आरिफ ने गंभीर रूप से घायल अशरफ को कार में डालकर पांवटा अस्पताल ले गए। रास्ते में बद्रीपुर ट्रैफिक लाइट पर उन्होंने ब्लैक स्कॉर्पियो को खड़ा देखा। इशरार ने गाड़ी के पास जाकर उस पर पत्थर फेंका, जिस पर हमलावरों ने अमजद और इशरार को भी कुचलने की कोशिश की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। दो दिन पहले भी ट्रालों को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
TRNDKB: *सिंध के पहाड़ों में परमाणु सुरंग बना रहा पाकिस्तान, पड़ोसी की नापाक हरकतों से हलचल, अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग*
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के सामने घुटने टेकने वाला पाकिस्तान अब अपने सिंध प्रांत के दुर्गम पहाड़ी इलाकों में गुप्त रूप से परमाणु सुरंगों और भूमिगत कक्षों का निर्माण कर रहा है। यह खुलासा बुधवार को जेय सिंध मुत्ताहिदा महाज (जेएसएमएम) के अध्यक्ष शाफी बुरफत द्वारा लिखे गए एक पत्र में हुआ है, जिसके बाद पाकिस्तान की नापाक हरकतों से पर्दा उठ गया है। इस पत्र में सिंधु देश के आंदोलनकारी और सिंधी सिविल सोसायटी समूहों के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए हैं। सिंधी कार्यकर्ताओं ने भी संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) से तत्काल इस मामले की जांच का अनुरोध किया है। बुधवार को सामने आए इस पत्र में दावा किया गया है कि सिंध प्रांत में बनाई जा रहीं ये सुरंगें पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़ी हैं, जिनका उपयोग यूरेनियम संवर्धन, परमाणु सामग्री भंडारण या अन्य संवेदनशील प्रक्रियाओं के लिए किया जा सकता है।
विशिष्ट स्थानों का उल्लेख करते हुए पत्र में जमशोरो के उत्तर में नोरियाबाद के निकट, कमबर-शाहदादकोट क्षेत्र के आसपास और मांझर झील के पश्चिमी भाग में निर्माण कार्य का जिक्र है। इन क्षेत्रों में सैन्य गोपनीयता के कारण पहुंच प्रतिबंधित है और तेजी से भूमिगत निर्माण चल रहा है। बुरफत ने स्वतंत्र स्थानीय गवाहों के बयान, तारीखयुक्त फोटो, नक्शे और समुदाय की रिपोर्टों को सबूत के रूप में पेश किया है। बुरफत ने चेतावनी दी है कि यदि इन असुरक्षित भूमिगत सुविधाओं में परमाणु सामग्री मौजूद है, तो रेडियोधर्मी प्रदूषण, दुर्घटना, पारिस्थितिकी तंत्र को नुकसान और अंतरराष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा मानकों का उल्लंघन हो सकता है। नदियों, कृषि भूमि, जैव विविधता और स्थानीय स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ सकता है, जो सीमा पार पर्यावरणीय खतरा भी पैदा करेगा।
पाकिस्तान को भारत से हमले का डर
पाकिस्तान की यह तैयारी ऐसे समय में सामने आई है, जब पाक को दोबारा भारत के हमले का डर सता रहा है। सिंधी कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह गतिविधि स्थानीय समुदायों के अधिकारों का हनन है। वैश्विक समुदाय अब इंतजार कर रहा है कि क्या आईएईए जैसी संस्थाएं हस्तक्षेप करेंगी, वरना यह दक्षिण एशिया में नई अस्थिरता का कारण बन सकता है। पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना ही एकमात्र रास्ता है।
TRNDKB: *राहुल के हाइड्रोजन बम पर भूचाल, वोट चोरी के आरोपों पर CM सैनी का पलटवार, हुड्डा ने बोला तीखा हमला*
हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान वोट चोरी के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों पर राजनीति गरमा गई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी झूठ बोलकर देश को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर एजेंडा विहीन होने का आरोप लगाया। राहुल गांधी के दावों पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि राहुल गांधी देश को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। जिस तरह से कांग्रेस एजेंडा-विहीन हो गई है, वह झूठ फैलाकर देश को गुमराह कर रहे हैं। उधर, कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा बयान दिया है। हुड्डा ने कहा कि वोट चोरी की जगह हरियाणा की सरकार ही चोरी की गई। चुनाव के नतीजे सबके लिए आश्चर्यचकित करने वाले थे।
उन्होंने कहा कि किसी भी एक्जिट पोल ने 29 से ज्यादा सीटें बीजेपी को नहीं दी थीं लेकिन ऐसा हुआ कि भाजपा की जीत हुई और कांग्रेस चुनाव हार गई। हरियाणा की पिछले 2 से 3 चुनाव आप देखिए जो पोस्टल बैलट जीतता है वहीं चुनाव जीतता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।
अराजकता फैलाना चाह रहे राहुल गांधी
जमुई। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के सेना पर दिए बयान पर जवाब दिया। उन्होंने राहुल गांधी पर सशस्त्र बलों को राजनीति में घसीटने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि भारतीय सेना में देश की 10 फीसदी आबादी का कंट्रोल है। बिहार के जमुई में चुनाव प्रचार के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह (राहुल गांधी) रक्षाबलों में आरक्षण की मांग करके देश में अराजकता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। सेना को राजनीति में न घसीटें। अब राहुल गांधी रक्षा बलों में आरक्षण का मुद्दा उठा रहे हैं। यह देश में अराजकता फैलाने की कोशिश के अलावा और कुछ नहीं है। हमारी सेनाएं ऐसे मतभेदों से ऊपर हैं। उन्होंने कहा कि सैनिकों के लिए केवल एक ही धर्म है, सैन्य धर्म। रक्षा मंत्री ने कहा कि आरक्षण होना चाहिए। हम आरक्षण का समर्थन करते हैं।
TRNDKB: *सीरीज में बढ़त बनाने उतरेगा भारत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टी-20 मुकाबला आज*
आज कैरारा ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टी-20 मुकाबला
भारत गुरुवार को कैरारा ओवल में सीरीज के चौथे टी-20 मैच में प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई खिलाडिय़ों की अनुपस्थिति का फायदा उठाने के इरादे से आत्मविश्वास से भरा हुआ है। ट्रैविस हेड के एशेज सीरीज के लिए स्वदेश लौटने के साथ, ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल का सामना करना पड़ेगा, जिससे भारत को अपनी बढ़त का फायदा उठाने और कड़े मुकाबले वाली सीरीज में 2-1 की महत्त्वपूर्ण बढ़त हासिल करने का सुनहरा मौका मिलेगा। शुभमन गिल और निडर अभिषेक शर्मा की अगवाई में भारत का शीर्ष क्रम लगातार लय बना रहा है।
हेड की अनुपस्थिति के बावजूद ऑस्ट्रेलिया मिशेल मार्श, टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस और चंचल ग्लेन मैक्सवेल की आक्रामक बल्लेबाजी पर काफी हद तक निर्भर करेगा। नाथन एलिस और मैथ्यू कुहनेमैन भारत की रन गति पर अंकुश लगाने में अहम भूमिका निभाएंगे, जबकि बेन ड्वारशुइस और जेवियर बार्टलेट तेज गेंदबाजी में गहराई लाएंगे। शृंखला 1-1 से बराबर होने के साथ, भारत को बढ़त हासिल करने का एक अच्छा मौका दिख रहा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को उम्मीदें बनाए रखने के लिए फिर से संगठित होकर पलटवार करना होगा। चौथा टी-20 मैच गुरुवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे शुरू होगा।
ये खिलाड़ी दिखाएंगे दम
ऑस्ट्रेलिया: टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल मार्श (कप्तान), मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), जोश फिलिप (विकेटकीपर), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नमैन, ग्लेन मैक्सवेल, एडम जम्पा, तनवीर संघा, महली बियर्डमैन
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल, तिलक वर्मा, ङ्क्षरकू ङ्क्षसह, अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाङ्क्षशगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप ङ्क्षसह, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी
TRNDKB: *12 नवंबर को खुलेगी सुधार विंडो, 18 जनवरी को होगी प्रवेश परीक्षा*
कई माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा सैनिक स्कूल से पढ़ाई करे। सैनिक स्कूल में दाखिला पाने के लिए बच्चे को अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है। वर्ष 2026 के लिए कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है, जो कि नौ नवंबर को समाप्त होने वाली है। इसके बाद 12 से 14 नवंबर तक आवेदन में सुधार का मौका दिया जाएगा। उम्मीदवार या उनके अभिभावक सुधार विंडो खुलने पर अपने आवेदन पत्र में कुछ जानकारियों को बदल सकेंगे, लेकिन सभी विवरणों में बदलाव की अनुमति नहीं होगी। एनटीए ने साफ बताया है कि कौन से फील्ड संपादन योग्य हैं और कौन से नहीं। कुछ जानकारियां ऐसी हैं, जिन्हें बदलने की अनुमति नहीं होगी, जैसे कि उम्मीदवार का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पता। ये विवरण सुधार विंडो में संशोधित नहीं किए जा सकेंगे।
वहीं, अन्य विवरण जैसे पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, श्रेणी, कक्षा, माध्यम, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और विभिन्न प्रमाण पत्रों को उम्मीदवार बदल सकते हैं। इसके अलावा, परीक्षा शहर की प्राथमिकता भी बदली जा सकती है, लेकिन यह बदलाव केवल उसी राज्य या संघ राज्य क्षेत्र के भीतर किया जा सकेगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र में विवरण संपादित करने के लिए सुधार विंडो अब 12 से 14 नवंबर, 2025 तक खुली रहेगी। उम्मीदवार निर्दिष्ट सुधार अवधि के दौरान आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने आवेदन विवरण में सुधार कर सकेंगे।
18 जनवरी को होगी प्रवेश परीक्षा
एनटीए ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा तिथि की भी घोषणा कर दी है। परीक्षा 18 जनवरी, 2026 को पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।
TRNDKB: *अमूल को मिला विश्व की नंबर एक सहकारी संस्था का दर्जा*
गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (जीसीएमएमएफ अमूल) को आईसीए वर्ल्ड कोऑपरेटिव मॉनिटर, 2025 की रिपोर्ट के अनुसार प्रति व्यक्ति जीडीपी प्रदर्शन के आधार पर विश्व की नंबर एक सहकारी संस्था के रूप में स्थान प्राप्त हुआ है। यह घोषणा दोहा, क़तर में आयोजित आईसीए सीएम50 सम्मेलन में की गई। जीसीएमएमएफ अमूल प्रबंध निदेशक डॉ जयन मेहता ने इस उपलब्धि पर बुधवार को कहा, “ अमूल पूरी तरह किसानों की स्वामित्व वाली ब्रांड है। वे ही दूध संग्रह से लेकर निर्माण और विपणन तक हर कार्य संभालते हैं। हमारा प्रभाव केवल आर्थिक नहीं है, हमारी सहकारी संरचना गरीबी घटाना, लैंगिक समानता और सतत समुदाय जैसे कई संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों (यूएन एसडीजीएस) में योगदान देती है। अमूल की असली मुद्रा दूध नहीं, बल्कि विश्वास है, लाखों उत्पादकों और अरबों उपभोक्ताओं का विश्वास। यह सम्मान पूरे अमूल परिवार के लिए गर्व का क्षण है और हमारे संस्थापकों की उस दृष्टिकाेण को पुनः स्थापित करता है, जिसने सामूहिक प्रयास से समृद्धि का मार्ग प्रशस्त किया।”
डॉ मेहता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने भारत के सहकारिता आंदोलन को नयी दिशा और गति प्रदान की है तथा अमूल जैसी संस्थाओं को वैश्विक स्तर पर उत्कृष्टता प्राप्त करने में सक्षम बनाया है। अमूल की सफलता उसकी तीन-स्तरीय सहकारी संरचना में निहित है, जिसमें 18,600 से अधिक गांव दुग्ध सहकारी समितियां और 36 लाख दूध उत्पादक जुड़े हैं, जिनमें अधिकांश महिलाएं हैं। फेडरेशन ने भारत को दूध की कमी वाले देश से विश्व का सबसे बड़ा दूध उत्पादक राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है और ग्रामीण आजीविका तथा राष्ट्रीय पोषण सुरक्षा में उल्लेखनीय योगदान दिया है। अमूल ‘द टेस्ट ऑफ इंडिया’ की भावना का प्रतीक है और विश्वभर में सहकारी उत्कृष्टता का मानक बना हुआ है।
आज दोहा, क़तर में आयोजित संयुक्त राष्ट्र सामाजिक शिखर सम्मेलन 2025 में विश्व नेताओं ने एक राजनीतिक घोषणा-पत्र में स्वीकार किया गया कि सहकारी संस्थाएं गरीबी घटाने, सामाजिक समावेशन, रोजगार सृजन और सामाजिक परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इसी अवसर पर, अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 का औपचारिक समापन भी किया गया और यह संकल्प लिया गया कि अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष प्रत्येक 10 वर्ष में एक बार मनाया जाएगा, ताकि सहकारी आंदोलन के वैश्विक योगदान को निरंतर सम्मान और प्रोत्साहन मिलता रहे। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर मिली यह मान्यता अमूल के उस योगदान को दर्शाती है, जिसके माध्यम से उसने लाखों दुग्ध उत्पादकों को सशक्त बनाते हुए समावेशी विकास, सामाजिक समानता और सतत ग्रामीण प्रगति को प्रोत्साहित किया है।
इंटरनेशनल कोऑपरेटिव अलायंस (आईसीए), जिसका मुख्यालय ब्रुसेल्स में है, विश्वभर की सहकारी संस्थाओं का प्रतिनिधित्व करती है और उनके सतत विकास मॉडल को बढ़ावा देती है। प्रत्येक वर्ष वर्ल्ड कोऑपरेटिव मॉनिटर, यूरोपियन रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑन कोऑपरेटिव एंड सोशल एंटरप्राइजेज (इयूआरआईसीएसई) के सहयोग से, विश्व की अग्रणी सहकारी संस्थाओं के आर्थिक और सामाजिक प्रभाव का विश्लेषण करता है। यह रैंकिंग अमूल की निरंतर वृद्धि, नवाचार और ‘लोग पहले’ दृष्टिकोण का प्रमाण है।
TRNDKB: *Principal की प्रोमोशन के लिए CM से करेंगे बात*
प्रदेश में स्कूल प्रिंसीपल पद के लिए होने वाली पदोन्नति प्रक्रिया में बदलाव होने जा रहा है। स्कूल प्रिंसीपल की डीपीसी अब राज्य लोकसेवा आयोग की बजाय शिक्षा विभाग की विभागीय पदोन्नति समिति करेगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के राज्य मुख्य मीडिया प्रभारी राजन शर्मा ने बताया कि इस बारे में संघ शीघ्र ही मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव से भेंट करेगा और स्कूल प्रिंसीपल की जल्द प्रोमोशन को लेकर आग्रह करेगा।
संघ के प्रदेश मुख्य सरक्षक लोकेंद्र नेगी, प्रधान अजय नेगी, प्रांतीय मुख्य मीडिया सचिव राजन शर्मा, महासचिव इंद्र सिंह ठाकुर, राजेश सैनी, सुरेंद्र पुंडीर, दीप सिंह खन्ना, विकास रतन ने बताया कि लेक्चरर संघ ने शिक्षा विभाग के साथ बैठक में सुझाव दिया था कि प्रिंसीपल की डीपीसी शिक्षा विभाग की समिति द्वारा ही करवाई जाए, ताकि स्कूल प्रिंसीपल की पदोन्नति सूची जारी करने में विलंब न हो। लेक्चरर संघ के मुख्य मीडिया सचिव राजन शर्मा ने बताया कि शिक्षा मंत्री से भी इस बारे में आग्रह किया गया था। विभागीय समिति द्वारा स्कूल प्रिंसीपल की डीपीसी करवाना कर्मचारी हित का सराहनीय निर्णय होगा।
TRNDKB: *पंडोह से टकौली फोरलेन पर दस हजार करोड़ खर्च, सफर फिर भी नर्क, जान जोखिम में डाल कर गुजर रहे लोग*
जान जोखिम में डाल कर गुजर रहे लोग; जगह-जगह पहाड़ों से गिरा मलबा, जमीन धंसने से हादसे का डर
पंडोह से टकौली फोरलेन पर सफर रिस्की हो गया है। बरसात से फोरलेन को मिले जख्म अभी भी हरे ही हैं। बरसात के विदा होने के बाद भी चार जगहों पर फोरलेन को आज भी वन-वे चलाया जा रहा है। फोरलेन का निर्माण कार्य बीते अगस्त में पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक इसकी संभावनाएं भी दूर -दूर तक नहीं हैं। इस फोरलेन को बनाने के लिए 4643 करोड़ खर्च किए जाने थे लेकिन अभी तक इसके निर्माण पर तकरीबन 10343 करोड़ रुपए गर्क किए जा चुके हैं, लेकिन फिर भी काम पूरा हुआ नहीं है। दरकते पहाड़, खिसकती चट्टाने और उफनती ब्यास सीधे तौर पर एनएचएआई की तकनीक तथा क्षमता को हर साल चुनौती दे रही हैं। ऐसे में विशेषज्ञ भी रोड को स्थिर करने के लिए माथापच्ची तो कर रहे हैं , लेकिन नराज कुदरत हर साल पहाड़ जैसा सवाल खड़ा कर फोरलेन को चलाए रखने की संभावनाओं को पल झपकते ही नकार रही है।
पंडोह से टकोली के बीच चार स्थानों पर फोरलेन आधुनिक तकनीक के बीच भी वन-वे से ज्यादा चल नहीं पा रहा और कुल्लू तक पहुंचने के लिए 90 मिनट का टाइम निर्धारण करने वाले यह नहीं बता पा रहे हैं कि वर्तमान परिस्थितियों में कुल्लू जाने के लिए कितने घंटे लगेंगे। हालांकि नौ और चार मील में 1370 करोड़ से ट्विन टनल बनाने की मंजूरी मिलने के बाद फोरलेन इन स्थानों पर स्लाइडिंग जोन से बाहर हो जाएगा। इन दोनों ही स्थानों पर रिअलाइनमेंट हो जाएगी। इसी तरह से नौ मील में पुल बनाकर भी पुराने रोड को अढ़ाई किलोमीटर दूर छोड़ दिया जाएगा।
फोरलेन पर सुरक्षित बनेगा सफर
एनएचएआई के प्रोजेक्ट निदेशक वरुण चारी ने कहा है कि फिलहाल पंडोह से टकोली फोरलेन को ही चलाया जाएगा। बरसात में ही फोरलेन को 600 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो गया है। एनएचएआई के भू विशेषज्ञ और डिजाइन विशेषज्ञ फोरलेन को स्थिर करने के लिए शोध कर रहे हैं ।
प्रशासन की नजर
मंडी एडीएम मदन लाल कहते हैं कि फोरलेन पर सफर सुरक्षित बनाने की हर संभव कोशिश की जा रही है। एनएचएआई के अधिकारियों को भी फोरलेन की मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं। खतरनाक स्थानों पर वाहन सुरक्षित तरीके से भेजे जाएं।
फोरलेन पर डेंजर प्वाइंट
पंडोह से टकोली के बीच बने फोरलेन पर सफर जोखिम भरा है। पंडोह कैंची मोड़, नौ मील, मून होटल, 18 पेड, झरलोगी टनल, दवाडा, डियोड, फ्लाइओवर, खोतीनाला, जोगणी मोड़, झरना, हटौण सहित ऐसे और भी स्थान हैं जहां सफर चुनौती पूर्ण बना हुआ है। सबसे ज्यादा हाल खराब दवाडा और थलौट के फोरलेन का है।
TRNDKB: *खनन माफिया पर एफआईआर के साथ अब लगेगा पर्यावरण हर्जाना*
अवैध खनन रोकने को कांगड़ा जिला प्रशासन की नई पहल
खनन माफिया पर लगाम लगाने के लिए कांगड़ा जिला प्रशासन ने अब एफआईआर के साथ पर्यावरण हर्जाना लगाने के भी सख्त निर्देश खनन विभाग को जारी कर दिए हैं। पर्यावरण के लिहाज से संवेदनशील कांगड़ा जिला में अवैध खनन पर नियंत्रण लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने यह नई पहल की है। यह कार्रवाई एनजीटी के दिशा-निर्देशों के तहत नदियों, पर्यावरण और सार्वजनिक ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है। इसके अलावा डीसी कांगड़ा ने खनन साइट्स का नियमित निरीक्षण करने और अवैध खनन की रिपोर्ट तुरंत करने का आदेश दिये हैं। खनन गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए राजस्व, पुलिस, वन और खनन विभागों के संयुक्त निरीक्षण दल गठित किए जाएंगे, जो समय-समय पर रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को भेजेंगे। पर्यावरणीय नुकसान पर चिंता व्यक्त करते हुए डीसी ने कहा कि इससे नदी तल, पर्यावरण, सडक़ों और स्थानीय ढांचे को क्षति पहुंचती है, जिससे समुदायों और सार्वजनिक सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
उन्होंने खनन प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके साथ ही खनन प्रभावित क्षेत्रों में जन-जागरूकता अभियान चलाने का भी प्रस्ताव किया गया। अवैध खनन पर नियंत्रण पाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने, ड्रोन निगरानी शुरू करने और शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने करने के भी निर्देश दिए है। पंजाब सीमा से लगे क्षेत्रों के अधिकारियों ने बताया कि पंजाब में स्थापित कुछ स्टोन क्रशर हिमाचल में अवैध खनन कर रहे हैं, जिससे स्थानीय पर्यावरण और सडक़ों को भारी नुकसान हो रहा है। डीसी कांगड़ा ने ऐसे मामलों में पर्यावरण मुआवजा लगाने और एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। उपायुक्त हेमराज बैरवा का कहना है कि जिला प्रशासन पर्यावरण संरक्षण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। अवैध खनन में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कदम पर्यावरण की रक्षा और अवैध खनन के प्रभावों को नियंत्रित करने के लिए महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है।
अवैध खनन के कारण कई जगह सूख गए कुएं
अवैध खनन के कारण नदियों के तल मानक से अधिक गहरे हो गए हैं, जिससे भूजल रिचार्ज रुक गया है। बनेर और न्यूगल नदियों के किनारे स्थित गांवों के कुएं सूख गए हैं। इसके अलावा नदी तल के गहरा होने से पुलों की नींवें कमजोर हो रही हैं, जिससे उनके अस्थिर होने का खतरा बढ़ गया है।
इन पांच बिदुओं पर काम
राजस्व, पुलिस, वन और खनन विभाग के संयुक्त दल बनाकर संवेदनशील स्थलों का नियमित निरीक्षण होगा। संवेदनशील खनन क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और ड्रोन सर्वेक्षण के माध्यम से निगरानी की जाएगी। अवैध खनन की शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। एसडीएम और खनन अधिकारियों को अपने क्षेत्रों की तुरंत रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है। खनन से जुड़ी सभी गतिविधियों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
भूमि कटाव से फसलों को हो रहा नुकसान
संसारपुर टैरेस और हरिपुर के पास ब्यास नदी ने अपना प्राकृतिक मार्ग बदल लिया है, जिससे किनारों पर कटाव बढ़ गया है। पालमपुर और शाहपुर ज्वाली के पास लगे क्रशरों से निकलने वाली धूल चाय के बागानों और अन्य फसलों पर जमा हो रही है, जिससे पैदावार में कमी आ रही है।
TRNDKB: *20 नशा तस्करों की 17 करोड़ की संपत्ति फ्रीज*
प्रदेश में नशा तस्करों पर कार्रवाई के साथ-साथ अब उनकी संपत्ति पर भी पुलिस का चाबुक चलना शुरू हो गया है। पुलिस ने नशा तस्करों के विभिन्न मामलों में इस साल में अब तक नशा तस्करों की 17 करोड़ से अधिक की संपत्ति फ्रीज की है। प्रदेश में नशा तस्करों की जब्त की गई संपत्ति में उत्तरी क्षेत्र में सात तस्करों और दक्षिण क्षेत्र में 13 तस्करों की संपत्ति फ्रीज की गई है। इसके अलावा दो आरोपियों की संपत्ति की जांच अभी की जा रही है। पुलिस की जांच में अगर इनकी संपत्ति नशा तस्करी के मामलों में चार ऐसे तस्कर हैं, जिनकी चार करोड़ से अधिक संपत्ति जब्त की गई है। बीते वर्ष 2024 में पुलिस विभाग ने प्रदेश भर में 12 अलग-अलग मामलों में 25 करोड़ 42 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की थी।
इस वर्ष में पुलिस ने 22 अलग-अलग मामलों में 17.63 करोड़ की संपत्ति फ्रीज की है। पुलिस ने प्रदेश के कांगड़ा, सिरमौर, सोलन, पुलिस जिला बद्दी और पुलिस जिला नूरपुर में नशा तस्करों की संपत्ति फ्रीज की है। नशा तस्करी के मामलों में पुलिस पीट एनडीपीएस के मामलों सहित इस साल 13 मामलों में आरोपियों की संपत्ति फ्रीज की है। पुलिस ने कांगड़ा जिला में 2.33 करोड़ से अधिक, पुलिस जिला नुरपुर में 6.97 करोड़ से अधिक, सोलन जिला में 4.61 करोड़ से अधिक, सिरमौर जिला में 3.47 करोड़ से अधिक और पुलिस जिला बद्दी में 22.96 करोड़ से अधिक संपत्ति फ्रीज की है।
TRNDKB: *रंग लाई सुक्खू सरकार की मेहनत, हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों में आई भारी गिरावट*
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा सुधार के क्षेत्र में किए गए निरंतर प्रयासों के सकारात्मक और उत्साहजनक परिणाम सामने आए हैं। राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार कमी आई है, जिससे अनगिनत अमूल्य जीवन बचाए गए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2023 में कुल 2,253 सड़क दुर्घटनाओं के मामले दर्ज किए गए। वर्ष 2024 में यह संख्या घटकर 2,147 रह गई और वर्ष 2025 में अब तक केवल 1,457 दुर्घटनाएं दर्ज की गई हैं। सड़क दुर्घटनाओं में आ रही कमी प्रदेश सरकार की सक्रिय नीतियों, बेहतर निगरानी तंत्र और सड़क सुरक्षा पर व्यापक जन जागरूकता अभियानों की सफलता को प्रदर्शित कर रही है।
प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि सरकार की यह उपलब्धि विशेष महत्त्व रखती है, क्योंकि हिमाचल प्रदेश को वर्ष 2023 और वर्ष 2025 में भारी भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने जैसी गंभीर प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ा। इन चुनौतियों के बावजूद राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों के समन्वित प्रयासों के माध्यम से सड़क सुरक्षा उपायों की दिशा में सराहनीय कार्य किया जिसके परिणामस्वरूप सड़क दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है।
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा क्षेत्र को प्रमुखता प्रदान कर वर्तमान प्रदेश सरकार ने अनेक प्रभावी कदम उठाएं है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी करने के लिए हर संभव उपाय करने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं और सरकार का लक्ष्य न केवल दुर्घटनाओं की संख्या को कम करना है, बल्कि प्रत्येक नागरिक के जीवन की सुरक्षा भी सुनिश्चित करना है।
TRNDKB: बिहार में 121 सीटों पर वोटिंग आज, पहले चरण में तय होगा 1314 प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य
By: divyahimachal
बिहार में प्रथम चरण के 121 विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होने वाले मतदान में 1314 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला लगभग तीन करोड़ 75 लाख मतदाता इलेक्ट्रॉनिक वोङ्क्षटग मशीन (ईवीएम) में बंद कर देंगे। प्रथम चरण में गुरुवार को मतदान का सामान्य समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक रहेगा। सुरक्षा कारणों से मुंगेर जिला की तीन सीटें तारापुर, मुंगेर और जमालपुर के अलावा सिमरी बख्तिायारपुर, महिषी और सूर्यगढ़ा के 56 मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक ही चलेगा। बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने बताया कि मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच होने वाले मतदान के दौरान असामाजिक तत्त्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि लगातार निगरानी रखने के लिये एक वृहत कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां से राज्यभर की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
पर्यवेक्षकों में पहले चरण के लिए 121 सामान्य पर्यवेक्षक, 18 पुलिस पर्यवेक्षक और 33 व्यय पर्यवेक्षक, और शेष 122 सामान्य पर्यवेक्षक, 20 पुलिस पर्यवेक्षक और 34 व्यय पर्यवेक्षक शामिल हैं। प्रथम चरण में 121 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान में 06 नवंबर को 45341 मतदान केंद्रों पर तीन करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 122 महिला और 1192 पुरुष प्रत्याशी समेत कुल 1314 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोङ्क्षटग मशीन में बंद कर देंगे। मतदाताओं में एक करोड़ 98 लाख 35 हजार 325 पुरुष, एक करोड़ 76 लाख 77 हजार 219 महिला और 758 तीसरे जेंडर के लोग शामिल हैं।
TRNDKB: *प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पात्र महिलाओं को निःशुल्क मिलेंगे एलपीजी गैस कनेक्शन- मुकेश रेपसवाल*
*चम्बा, 6 नवंबर*
*उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 के तहत पात्र महिलाओं को नए निःशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जाएंगे।*
उन्होंने बताया कि योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय उज्ज्वला समिति का गठन कर दिया गया है। यह समिति योजना से जुड़े सभी कार्यों की निगरानी करेगी।
उपायुक्त ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों की महिला सदस्यों को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध करवाना है, उज्ज्वला 3.0 के अंतर्गत पात्र महिलाओं को 2050 रुपये मूल्य तक का निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन दिया जाएगा। योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को आवश्यक दस्तावेजों में पूर्ण रूप से भरा हुआ केवाईसी फार्म, पहचान प्रमाण पत्र, पते का प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आवेदक सहित पूरे परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, वंचना घोषणा पत्र आदि आवेदन के साथ प्रस्तुत करने होंगे। लाभार्थियों के घर का भौतिक निरीक्षण भी किया जाएगा ताकि लाभ वास्तविक पात्र परिवारों तक पहुंच सके।
योजना की पात्रता में परिवार की मासिक आय 10 हजार रुपये से कम तथा किसी भी सदस्य के नाम एलपीजी कनेक्शन नहीं होना अनिवार्य है । योजना से लाभ लेने के इच्छुक पात्र परिवार की महिलाएं ऑनलाइन पोर्टल डब्लूडब्लूडब्लू.पीएमयूवाई.जीओवी.इन , डब्लूडब्लूडब्लू.सीएक्स.इंडियनआयल.इन, डब्लूडब्लूडब्लू.माय.ईभारतगैस.कॉम , डब्लूडब्लूडब्लू.मायएचपीगैस.इन पर आवेदन कर सकती हैं।
इसके अलावा आवेदन, कॉमन सर्विस सेंटर, नामांकन शिविर, हेल्प डेस्क अथवा निकटतम एलपीजी वितरक कार्यालय में भी किए जा सकते हैं।
TRNDKB: *मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की घोषणा के अनुरूप पांगी घाटी के युवाओं को मिलेंगे बस-ट्रैवलर परमिट*
*बस-ट्रैवलर खरीदने पर मिलेगा 40 प्रतिशत अनुदान*
*रोड टैक्स में भी मिलेगी चार माह की छूट*
*6 नवम्बर*
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की हिमाचल दिवस (15 अप्रैल 2025) के दौरान जनजातीय उपमंडल पांगी के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने की घोषणा के अनुरूप उप मंडलीय प्रशासन ने इच्छुक स्थानीय लोगों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने हिमाचल दिवस के उपलक्ष में जनजातीय उपमंडल पांगी के मुख्यालय किलाड़ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में घाटी के लोगों को बेहतर परिवहन सेवाएं तथा स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए नए बस- ट्रैवलर खरीदने पर अनुदान उपलब्ध करवाने तथा परमिट प्रदान करने की घोषणा की थी।
मुख्यमंत्री की घोषणा को अमली जामा पहनाते हुए उपमंडल अधिकारी नागरिक रमन घरसगी की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि स्थानीय युवाओं द्वारा बस- ट्रैवलर खरीदने पर 40 प्रतिशत का अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा तथा चार महीने के लिए रोड टैक्स में छूट भी प्रदान की जाएगी।
योजना से लाभ उठाने के इच्छुक स्थानीय लोग अपने पहचान प्रमाण के साथ 10 नवम्बर, 2025 तक उपमंडल अधिकारी नागरिक (एसडीम पांगी) के कार्यालय किलाड़ में आवेदन कर सकते हैं।
TRNDKB: *बिहार चुनाव : पहले फेज में 64.66 फीसदी वोटिंग*
18 जिलों की 121 सीटों पर 16 मंत्रियों समेत 1314 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 64.66 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। बेगूसराय में सबसे ज्यादा 67.32 फीसदी और शेखपुरा में सबसे कम 52.36 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं राजधानी पटना में 55.02 फीसदी मतदान हुआ। अतिसंवेदनशील 56 बूथों पर शाम पांच बजे तक ही वोटिंग हुई, जबकि अन्य कई जगह छह बजे के बाद भी वोटरों की लाइनें लगी हुई थीं। बिहार में शहरी वोटर में वैसा उत्साह नहीं दिखा। 121 सीटों में से तीन सीटों पर सबसे कम वोटिंग देखी गई है। राजधानी पटना के शहरी क्षेत्र कुम्हरार में 39.52 फीसदी, दीघा में 39.10 फीसदी और बांकीपुर में 40 फीसदी मतदान हुआ। पहले फेज की वोटिंग खत्म होने के साथ ही 18 जिलों की 121 सीटों पर 1314 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई।
इनमें 104 सीटों पर सीधा मुकाबला है, जबकि 17 सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई है। पहले फेज में दो डिप्टी सीएम समेत 16 मंत्रियों की साख दांव पर है। इसके अलावा 10 हॉट सीटें भी हैं, जिनपर तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, अनंत सिंह समेत कई बड़े चेहरे चुनाव लड़ रहे हैं। बता दें कि बिहार की 243 सीटों पर दो फेज में चुनाव हो रहे हैं। दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी, जबकि नतीजे 14 नंवबर को आएंगे।
16 में 15 मंत्रियों की सीट पर 2020 से अधिक मतदान
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 16 मंत्रियों की सीटों पर भी मतदान हुआ है। इसमें 15 सीटें ऐसी है, जहां पिछले बार के मुकाबले ज्यादा मतदान हुआ है। एक मात्र सीट कुढऩी ऐसी रही है जहां 2020 के चुनाव से कम वोट पड़े। इन 15 सीटों पर ज्यादा मतदान को दोनों पक्ष अपने-अपने फायदे में बता रहे हैं। सत्ता पक्ष की ओर से कहा जा रहा है कि जनता सरकार के कामों से खुश है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों ने मतदान किया है। वहीं विपक्ष का मानना है कि ज्यादा मतदान सरकार की खिलाफ नाराजगी बताता है। लोग वर्तमान सरकार के मंत्रियों से खुश नहीं है और यही नाराजगी उन्होंने मतदान में बदली है।
TRNDKB: *मेडिकल कालेजों की एमरजेंसी में सुपर स्पेशलिस्ट देंगे ड्यूटी, IGMC, टांडा-नेरचौक-हमीरपुर के लिए 32 पद सृजित*
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की घोषणा के बाद कैबिनेट में हुए फैसले के अनुसार अब राज्य के मेडिकल कालेजों के एमरजेंसी विभाग में सुपर स्पेशलिस्ट डाक्टर तैनात होंगे। राज्य सरकार ने चार मेडिकल कालेजों के चार विभागों से 32 पद एमरजेंसी मेडिसन विभाग में ट्रांसफर करने के आदेश जारी किए हैं। प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग ने राज्य के चार सरकारी मेडिकल कालेजों में सुपर स्पेशलिटी के 32 सहायक प्रोफेसर पदों को आपातकालीन चिकित्सा विभागों में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। इस आदेश के तहत आईजीएमसी, टीएमसी, मेडिकल कालेज नेरचौक और हमीरपुर के कार्डियोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, यूरोलॉजी और गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को अब आपातकालीन चिकित्सा विभाग के अधीन किया गया है। सरकार ने कार्डियोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, यूरोलॉजी और गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभागों में पहले से सहायक प्रोफेसर सुपर स्पेशलिटी के कुल 32 पदों को अब आपातकालीन चिकित्सा विभाग के तहत स्थानांतरित कर दिया है।
बता दें कि अधिसूचना के अनुसार इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज आईजीएमसी में 12 पद, डा. राजेंद्र प्रसाद सरकारी मेडिकल कालेज टांडा में 10 पद, श्री लाल बहादुर शास्त्री सरकारी मेडिकल कॉलेज नेरचौक में पांच पद, डा. राधाकृष्णन सरकारी मेडिकल कालेज हमीरपुर में पांच पद यानी इन 32 पदों पर नियुक्तियां सुपरस्पेशलिटी के भर्ती और पदोन्नति नियमों के तहत की जाएगी।
सीएमओ और एमओ की नियुक्ति प्रक्रिया बदली
राज्य सरकार ने सभी सरकारी मेडिकल कालेजों में सीएमओ और एमओ नियुक्ति के लिए नई नीति एमओ-सीएमओ नियुक्ति नीति 2025 जारी की है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी एएमआरयू, नेरचौक द्वारा आमंत्रित किए जाएंगे। चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर होगा। अंतिम चयन सूची एएमआरयू द्वारा तैयार कर निदेशक चिकित्सा शिक्षा को भेजी जाएगी, जिसके बाद सरकार नियुक्ति आदेश जारी करेगी।
TRN LIVE: *GST दरें कम होने से हिमाचल को भारी नुकसान, 542 करोड़ की तुलना में अक्तूबर में आए 519 करोड़*
542 करोड़ की तुलना में अक्तूबर में आए 519 करोड़
सीमेंट, छोटी गाडिय़ों का टैक्स स्लैब बदलने से झटका
हिमाचल में अगले साल की ग्रोथ पर भी पड़ेगा असर
देश में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स यानी जीएसटी की दरें कम होने से उपभोक्ताओं को बेशक फायदा हुआ हो, लेकिन राज्य को नुकसान हो रहा है। सितंबर की कलेक्शन जो अक्तूबर महीने में जारी हुई, उसमें हिमाचल की जीएसटी कलेक्शन गिरी है। अक्तूबर के महीने में पिछले साल 542 करोड़ रुपए का जीएसटी इक_ा हुआ था, जबकि इस साल 519 करोड़ पर ही गाड़ी रुक गई। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट भी कहती है कि अक्तूबर महीने में 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से 20 की जीएसटी कलेक्शन गिरी है। हिमाचल को लेकर संकट कुछ और तरह का है। हिमाचल में सीमेंट और छोटी कारों पर कलेक्शन कम हुई। सीमेंट पहले 28 फीसदी जीएसटी पर था, जो 18 पर आ गया और यही स्थिति छोटी कारों के मामले में थी।
राज्य के लिए चिंता की बात सिर्फ कलेक्शन गिरना ही नहीं है। इस गिरावट के कारण अगले साल जीएसटी कलेक्शन में सामान्य तौर पर होने वाली सात से आठ फीसदी की ग्रोथ भी अब नहीं होगी। हिमाचल को जीएसटी के कारण दो तरह से मार पड़ी है। एक तो राज्य के फार्मा हब बद्दी, बरोटीवाला और नालागढ़ में होने वाले दवा निर्माण का लाभ कलेक्शन में नहीं हो रहा और दूसरी तरफ अब जीएसटी स्लैब में परिवर्तन के कारण भी नुकसान हो गया है। राज्य सरकार यह बात भारत सरकार में केंद्रीय वित्त मंत्री के सामने भी रख चुकी है। 16वें वित्तायोग को भी इस स्थिति से अवगत करवाया गया है।
इतना गिरा कलेक्शन
हिमाचल प्रदेश 17 फीसदी
झारखंड 15 फीसदी
उत्तराखंड 13 फीसदी
आंध्र प्रदेश 09 फीसदी
मध्य प्रदेश 05 फीसदी
राजस्थान 03 फीसदी
केरल 02 फीसदी
छत्तीसगढ़ 02 फीसदी
दिल्ली 01 फीसदी
पश्चिम बंगाल 01 फीसदी
TRN LIVE: *Himachal Weather: हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के बाद गिरा तापमान, आगे कैसा रहेगा मौसम, जानिए*
हिमाचल प्रदेश में फिलहाल मौसम पूरी तरह साफ रहने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार 7 नवंबर से लेकर 12 नवंबर तक पूरे प्रदेश में बारिश या बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है। अगले सात दिनों तक आसमान साफ रहेगा और मौसम खुशनुमा बना रहेगा। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई। भाभा नगर (वांगटू) में 0.6 मिमी, सांगला में 0.2 मिमी और सुन्दरनगर में 0.1 मिमी वर्षा दर्ज हुई। वहीं न्यूनतम तापमान सबसे कम टाबो में -5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे अधिक तापमान ऊना में 30.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
राज्य के सभी क्षेत्रों—निचले, मध्य और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। विभाग ने अगले सात दिनों के लिए किसी भी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है। धुंध और कोहरे का असर केवल कुछ निचले इलाकों में सुबह-शाम देखने को मिल सकता है, लेकिन दिन के समय मौसम सामान्य रहेगा। लाहौल-स्पीति जैसे ऊंचे इलाकों में ठंड बढऩे लगी है, जबकि कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन, कुल्लू और सिरमौर जिलों में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है।
विभाग ने लोगों को फिलहाल किसी भी प्रकार की सतर्कता की आवश्यकता नहीं बताई है। यानी इस हफ्ते हिमाचल में मौसम रहेगा सुहावना और सैर-सपाटे के लिए एकदम मुफीद। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पूरे प्रदेश में 12 नवंबर तक मौसम साफ बना रहेगा। विस्तारित अवधि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 13 से 20 नवंबर तक भी प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। वहीं अगले 3-4 दिनों के दौरान राज्य में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। अगले 4-5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने के आसार हैं।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 8.4, सुंदरनगर 9.6, भुंतर 7.1, कल्पा 0.2, धर्मशाला 10.4, ऊना 11.7, नाहन 12.6, केलांग -3.2, पालमपुर 8.0, सोलन 7.6, मनाली 5.9, कांगड़ा 9.4, मंडी 11.5, बिलासपुर 12.0, हमीरपुर 9.9, जुब्बड़हट्टी 10.6, कुफरी 6.7, कुकुमसेरी -2.1, नारकंडा 4.9, भरमौर 6.0, रिकांगपिओ 4.1, सेऊबाग 6.5, बरठीं 11.4, पांवटा साहिब 18.0, सराहन 9.8, देहरा गोपीपुर 11.0, ताबो -5.5 व बजौरा में 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
TRNDKB: *हिमाचल को 294 सडक़ों के लिए 2271 करोड़ मंजूर, विक्रमादित्य बोले, PMGSY-4 में बनेंगी ये सडक़ें*
लोगों से अपील, सडक़ों बनाने के लिए भूमि दान करें, गिफ्ट डीड से ही बनेंगी सडक़ें
लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि केंद्र सरकार से पीएमजीएसवाई फोर के तहत हिमाचल को 294 सडक़ों के लिए 2271 करोड़ मंजूर हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हमने प्रदेश की आवाज को उठाया है। इसके बाद ही पीएमजीएसवाई फोर के रूप में हुए केंद्र से हिमाचल प्रदेश को मिला है। इसमें 294 सडक़ों की स्वीकृति राज्य के लिए मिली है। इसके लिए केंद्र से 2271 करोड़ हिमाचल को मिले हैं। इन सडक़ों की लंबाई 1538 किलो मीटर होगी। पीएमजीएसवाई वन की सडक़ों की टारिंग को भी इसमें शामिल किया गया है। जैसे ही औपचारिकताएं पूरी हो जाती हैं, इसकी टेंडरिंग पूरी कर ली जाएगी। पीएमजीएसवाई थ्री के कार्य जिसमें 299 सडक़ें जो 3123 किलो मीटर की स्वीकृत मिली है। इसके टेंडर कॉल कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 41 सडक़ें कंपलीट हो चुकी हैं और 1167 किलो मीटर दूरी की सडक़ें 1350 करोड़ से बनाई जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि स्टेट में एनुअल मैंटेनेंस में 2022 से 2024 तक 3550 किलोमीटर सडक़ों रिन्यूवल किया गया है।
हम वैली ब्रिज खरीद रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व बनता है, हिमाचल प्रदेश के हित्तों की रक्षा करना और हिमाचल की आवाल उठाना ये हमारी नैतिक जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि मेरे पिता पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने भी हिमाचल के हितों को केंद्र के समक्ष उठाया। हमने प्रतिज्ञा ली है कि हम हिमाचल प्रदेश के लोगों के हितों को सर्वश्रेष्ठ रखेंगे। लोक निर्माण मंत्री ने प्रैस वार्ता में पूछे गए एक सवाल का जबाव देते हुए बताया कि प्रदेश में 700 के करीब ऐसी बसतियां हंै जो अभी सडक़ सुविधा से नहीं जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि अभी 280 सडक़ें और आ सकती हैं। प्रदेश में 294 लोगों ने सडक़ के लिए गिफ्टडीड दी है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार और लोक निर्माण विभाग ने निर्णय लिया है कि अब बिना गि$फट डीड सडक़ें नहीं बनाएंगे। उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की है कि सडक़ों के लिए भूमि दान करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नेशनल हाईवे पर भरमौर, ढली से सैंज और किन्नौर एनएच पर नुक्सान हुआ है। उन्होंने कहा कि मुरम्मत कार्य के लिए 19 करोड़ की राशि एफडीआर के माध्यम से प्राप्त हुआ है। हम प्रयास कर रहे हैं जल्द से जल्द कार्य हों।
गुणवत्ता की जांच के लिए कमेटी गठित
लोक निर्माण विभाग मंत्री ने कहा कि कई जगहों पर टारिंग सही नहीं हो रही है। गुणवत्ता में कमी पाई गई है। इसकी जांच के लिए लोक निर्माण विभाग के सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। इसमें ईएनसी को भी शामिल किया गया है। एक सप्ताह में पूरे प्रदेश की रिपोर्ट मांगी है। प्रदेश में जहां पर भी सडक़ों की गुणवत्ता में अगर कमी पाई जाती है तो उस पर एक्शन लिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग विपरीत परिस्थतियों में भी काम कर रहा है।
TRNDKB: *Kangra Airport : जल्द बांटे जाएंगे भू-अधिग्रहण के 1899 करोड़*
पर्यटन परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान बोले सीएम, हवाई अड्डे के विस्तार को 460 करोड़ वितरित
पर्यटन विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न पर्यटन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए 460 करोड़ रुपए की भूमि आबंटन राशि जारी कर लाभार्थियों को वितरित कर दी गई है, जबकि 1899 करोड़ की अन्य आबंटन राशि शीघ्र ही वितरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांगड़ा हवाईअड्डे का विस्तार अत्यंत महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि इससे न केवल कांगड़ा जिले, बल्कि राज्य के आसपास के जिलों की अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा, जिससे इस क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा होंगे। मुख्यमंत्री ने राज्य में हेलिपोर्ट स्थापित करने के लिए कार्यान्वित की जा रही परियोजना की भी समीक्षा की और इनके निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि संजौली और रामपुर हेलिपोर्ट के लिए डीजीसीए से परिचालन प्राधिकरण प्राप्त हो गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि शेष आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद शीघ्र ही परिचालन शुरू किया जाना चाहिए। उन्होंने मंडी जिले के कंगनीधार, कांगड़ा जिला के रक्कड़ और पालमपुर, कुल्लू के सुल्तानपुर, किन्नौर के रिकांगपिओ और हमीरपुर जिले के जसकोट में स्थापित किए जा रहे अन्य हेलिपोर्ट के निर्माण कार्य की भी समीक्षा की और अधिकारियों को अगले वर्ष तक इन्हें पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यटकों के लिए बेहतर हवाई संपर्क से इन क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। पर्यटकों की सुविधा के दृष्टिगत हेलिकॉप्टर संचालन के लिए नए मार्गों की पहचान कर उन्हें शुरू किया जाना चाहिए। पर्यटन राज्य की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है और वर्तमान राज्य सरकार पर्यटन को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दे रही है।
औहर पर्यटन परिसर में भी तेजी लाने के निर्देश
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिलासपुर जिले में औहर पर्यटन परिसर के निर्माण कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। इसका अब तक 46 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री ने एशियाई विकास बैंक के वित्त पोषण से निर्मित की जा रही विभिन्न पर्यटन परियोजनाओं की भी समीक्षा की और इनके निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। प्रधान सचिव, पर्यटन देवेश कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, निदेशक पर्यटन विवेक भाटिया और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।
TRNDKB: *कार से पकड़ी शराब की 60 पेटियां, बंगाणा में नाके के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता, आरोपी गिरफ्तार*
उपमंडल बंगाणा पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना बंगाणा की पुलिस टीम ने नाके के दौरान ठंडी खुई के समीप एक स्कॉर्पियो गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध देसी शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके पर देसी शराब वीआरवी संतरा की 60 पेटियां बरामद कीं, जिन्हें गाड़ी चालक विकास उर्फ विशाल निवासी गांव व डाकघर हईबोवाल, तहसील गढ़शंकर, होशियारपुर से कब्जे में लिया गया। थाना बंगाणा के एसएचओ रोहित चौधरी ने बताया कि पुलिस टीम नियमित गश्त व नशा माफियाओं की गतिविधियों पर पैनी नजऱ बनाए हुए है। इसी दौरान एक संदिग्ध स्कॉर्पियो गाड़ी को नाके के दौरान जब रोककर जांच की गई, तो उसमें से 720 अवैध शराब की बोतलें बरामद हुईं।
आरोपी से पूछताछ जारी है तथा यह पता लगाया जा रहा है कि शराब किस स्थान पर सप्लाई की जानी थी और इसके पीछे कौन-कौन से लोग जुड़े हुए हैं। वहीं, एसएचओ चौधरी ने कहा कि थाना बंगाणा पुलिस नशे के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है।
TRNDKB: *जम्मू-कश्मीर, पाकिस्तान तक तबाही मचा सकती है Ghepan Lake, 178 फीसदी फैला झील का दायरा*
पहाड़ी के पीछे छिपा खतरा; लाहुल-स्पीति में 33 साल में 178 फीसदी फैला झील का दायरा, प्रदेश में पहली बार लग रहा अर्ली वार्निंग सिस्टम
जनजातीय शीत मरुस्थल जिला लाहुल स्पीति स्थित घेपन झील अब सिर्फ एक खूबसूरत प्राकृतिक झील नहीं रही, बल्कि जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान तक खतरे की घंटी बन चुकी है। 13583 फीट की ऊंचाई पर बसी यह झील पिछले 33 वर्षों में 178 प्रतिशत तक फैल चुकी है और अब इसका क्षेत्रफल 101.30 हेक्टेयर तक पहुंच गया है। नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर की ताज़ा सेटेलाइट रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि अगर झील का जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा और झील कभी भी फट गई, तो इसका असर चिनाब घाटी से लेकर जम्मू और पाकिस्तान तक तबाही ला सकता है। ऐसे में अब जिला प्रशासन लाहुल भी पूरी तरह से सतर्क हुआ है। जनता तक भी प्रशासन इस बात को पहुंचाए।
इसे लेकर भी जागरूकता अभियान के माध्यम से और लोगों से मिलकर उन्हें भी इस बावत बताया जा रहा है, ताकि प्रशासन के साथ जनता का भी सहयोग इस विपदा से निपटने में मिल सके। लाहुल-स्पीति उपायुक्त किरण भड़ाना ने बताया कि विशेषज्ञों की टीम ने झील का विस्तृत निरीक्षण किया है। जल्द ही यहां हिमाचल प्रदेश का पहला अर्ली वार्निंग सिस्टम लगाया जाएगा, जो सेटेलाइट से जुड़ा रहेगा। वैसे भी अभी झील की पूरी निगरानी की जा रही है। यह सिस्टम न सिर्फ लाहुल घाटी, बल्कि जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान के हिस्सों को भी समय रहते चेतावनी देने में मदद करेगा। विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि अगर जलवायु परिवर्तन की रफ्तार नहीं थमी, तो घेपन झील आने वाले वर्षों में हिमालयी आपदाओं की नई चेतावनी बन सकती है। ऐसे में इस झील से किसी तरह का खतरा स्थानीय आसपास के लोगों सहित अन्य साथ लगते राज्यों को भी पहुंचे, इससे संभलने की जरूरत है।
ग्लोबल वार्मिंग से बिगड़ रहा संतुलन
वन संसाधन विभाग, उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय उत्तराखंड के विभागाध्यक्ष डा. जेसी कुनियाल के अनुसार पिछले दो दशकों से हिमालयी क्षेत्रों में ग्लोबल वार्मिंग का असर साफ दिखाई दे रहा है। लाहुल-स्पीति में पर्यटन बढऩे और वाहनों की आवाजाही से बर्फीली चोटियां और ग्लेशियर तेज़ी से पिघल रहे हैं। यही घेपन झील के बढ़ते आकार की बड़ी वजह है।
झील में 35 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी
सेंटर की रिपोर्ट के अनुसार ग्लेशियरों के तेजी से पिघलने के चलते घेपन झील में अब तक लगभग 35.08 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी जमा हो चुका है। झील की लंबाई करीब 2.46 किलोमीटर और चौड़ाई 625 मीटर तक फैल चुकी है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि ग्लेशियरों का पिघलना इसी रफ्तार से जारी रहा, तो झील के टूटने की आशंका और बढ़ जाएगी।
चिनाब घाटी के लिए गंभीर खतरा
झील के फटने पर पानी का प्रवाह सीधे चिनाब नदी की ओर जाएगा, जो आगे जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान तक बहती है। केंद्रीय जल आयोग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय और सेंटर फार डिवेलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग पिछले कई दशकों से इस झील पर अध्ययन कर रहे हैं। इसे देश की संवेदनशील झीलों की सूची में शामिल किया गया है।
TRNDKB: *11 तक बंद रहेगा सनवारा टोल बैरियर, हाई कोर्ट के आदेश, कहा, दस दिन में पूरा करना होगा काम*
सडक़ की खस्ता हालत के चलते प्रदेश हाई कोर्ट ने सनवारा टोल बैरियर/संग्रहण केंद्र को 11 नवंबर तक बंद करने के आदेश दिए हैं। हाई कोर्ट ने राज्य सरकार व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को कार्य पूरा करने के लिए 10 दिन का अतिरिक्त समय दिया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि अगर आवश्यक कार्य इस अवधि तक कर लिया जाता है, तो एनएचएआई को 12 नवंबर से टोल वसूलने की अनुमति दी जाएगी और कोर्ट के अपने 18 सितंबर, 2025 के आदेश में संशोधन किया जा सकेगा। इसके अलावा मुख्य न्यायाधीश जीएस संधावालिया व न्यायाधीश जिया लाल भारद्वाज की खंडपीठ ने राज्य सरकार को आदेश दिए कि वह राजमार्ग से बालूगंज यू-टर्न पर सुधार कार्य पूरा करें। कोर्ट ने नगर निगम शिमला को उचित कदम उठाने का निर्देश दिया, क्योंकि उक्त भाग राज्य के निवासियों के लिए एक महत्त्वपूर्ण आवागमन स्थल है, जहां एक बस स्टॉप भी है।
सडक़ पर कोलतार न बिछाए जाने के कारण भारी मात्रा में धूल और मलबा उड़ता रहता है। कोर्ट को बताया गया कि ढलान संरक्षण कार्य के लिए 41 स्थान प्रस्तावित किए गए हैं और 19 स्थानों पर कार्य पूरा हो चुका है। 10 स्थानों पर कार्य प्रगति पर है और अतिरिक्त पांच कार्यों के पूरा होने पर शुरू किया जाएगा। कोर्ट को बताया गया कि स्थानीय निवासियों के हस्तक्षेप के कारण उत्पन्न बाधाओं और रुकावटों के कारण सात स्थानों पर कार्य नहीं किया जा सका और मामला जिला प्रशासन के समक्ष उठाया गया है। वहीं कोर्ट ने निर्देश दिए कि इस कार्य को सुबह-सुबह या देर रात तक करने का प्रयास किया जाए। मामले पर सुनवाई 11 नवंबर को होगी।
TRNDKB: *लुधियाना में गोली चला दी, अब तेरी बारी, ऊना के कारोबारी को गैंगस्टर का फिर आया धमकी भरा कॉल*
ऊना शहर के प्रतिष्ठित शराब कारोबारी को दो दिन के भीतर दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है। कॉल करने वाले ने खुद को हैरी बॉक्सर बताते हुए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताया है। गैंगस्टर ने कारोबारी से पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। दूसरे दिन धमकी भरा कॉल व्हाट्सऐप वर्चुअल नंबर +1 (512) 656-4272 से आया है। गैंगस्टर ने कारोबारी को धमकी देते हुए कहा कि लुधियाना में गोली चला दी है, अब तेरी बारी है। जहां छिपना है छुप ले, जब तक पैसे नहीं देगा, तेरी मौत पक्की है। कारोबारी को लगातार दूसरी बार आई धमकी पर ऊना में सनसनी फैल गई है। वहीं इससे व्यापारिक वर्ग में भी हडक़ंप मच गया है। गुरुवार को शराब कारोबारी अपने परिवार की सुरक्षा व्यवस्था की मांग लेकर एसपी कार्यालय ऊना में भी पहुंचे। जानकारी के अनुसार राणा वाइन शॉप के मालिक राजीव कुमार राणा निवासी नंगल टाउनशिप (पंजाब) को पहली कॉल चार नवंबर को आई थी। कॉल करने वाले फिरौती न देने पर जान से मारने की चेतावनी दी थी।
छह नवंबर को फिर इसी नंबर से धमकी भरी कॉल आई, जिसमें आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने इस मामले में पहले ही केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पंजाब व हरियाणा में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर छापामारी भी की है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है। इसके अलावा पुलिस टीम टेक्निकल सर्विलांस टीम कॉलर की लोकेशन और पहचान का पता लगाने में जुट गई है। इसके अलावा पुलिस ने आईपीडीआर कॉल रिकार्ड भी मंगवाई है, उक्त रिपोर्ट एक-दो दिन में आ जाएगी। कारोबारी को धमकी भरा कॉल कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले क्षेत्र के कई व्यापारियों को धमकी भरे कॉल आ चुके हैं। लगातार कारोबारियों को आ रही धमकियां से व्यापारी वर्ग में हडक़ंप मच गया है।
पंजाब-हरियाणा में दबिश
एसपी अमित यादव ने बताया कि कारोबारी को दूसरी बार धमकी भरी कॉल आई है। पुलिस टेक्निकल सर्विलांस टीम कॉलर की लोकेशन और पहचान का पता लगा रही है। इसके अलावा पुलिस ने पंजाब, हरियाणा सहित अन्य संभावित ठिकानों पर दबिश दी है। पुलिस मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है।
TRNDKB: *भाजपा वर्कर ने पहले दिल्ली, अब बिहार में किया मतदान, राहुल गांधी के बाद आप नेता ने फोड़ा बम*
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हरियाणा चुनाव में वोट चोरी के आरोपों के दूसरे दिन गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने भी इसी मुद्दे पर एक खुलासा किया है। आप नेता और दिल्ली के आप संयोजक सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि भाजपा के एक कार्यकर्ता ने दो राज्यों में वोट डाला है। सौरभ का आरोप है कि इस भाजपा वर्कर ने पहले पांच फरवरी, 2025 को दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट डाला था और अब छह नवंबर, 2025 को बिहार के विधानसभा चुनाव में वोट डाला है। दिल्ली के द्वारका में और फिर बिहार के सिवान में वोट डालने का फोटो भाजपा वर्कर ने खुद सोशल मीडिया में डाला है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वोट चोरी का सबूत आपके सामने है।
एसआईआर के बाद यह गुंजाइश ही नहीं बची कि बाहर किसी राज्य में रहने वाले व्यक्ति का वोट बिहार की वोटर लिस्ट में हो और रह जाए। फिर यह कैसे हुआ? ऐसे कितने भाजपा कार्यकर्ता हैं, जो देश के अलग-अलग राज्यों से आकर अब बिहार में वोट डाल रहे हैं? सौरभ भारद्वाज ने इस भाजपा वर्कर की पूरी प्रोफाइल भी बताई। बकौल सौरभ, इस भाजपा वर्कर का नाम नागेंद्र कुमार है और यह द्वारका विधानसभा में रहते हैं
TRNDKB: *KBC की हॉट सीट पर बैठा हिमाचल का सितारा*
कुपवी के विकास पंवार ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में एक करोड़ का सवाल क्विट कर जीते 50 लाख
हिमाचल के अतिदुर्गम क्षेत्र कुपवी तहसील की ग्राम पंचायत जुब्बली के निवासी विकास पंवार ने देश के सबसे लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) के मंच पर एक अभूतपूर्व मुकाम हासिल किया है। विकास ने अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठकर एक करोड़ रुपए के प्रश्र तक ज्ञान और संयम के दम पर शानदार पहुंच बनाई, लेकिन जीतने से चूक गए। उन्होंने एक करोड़ के सवाल पर क्विट कर दिया। हालांकि उन्हें इसका सही जबाव आता था, लेकिन उन्होंने रिस्क नहीं लिया। विकास ने क्विट कर 50 लाख रुपए की इनामी राशि जीती। 21 वर्षीय विकास पंवार वर्तमान में दिल्ली यूनिवर्सिटी से पोलिटिकल साइंस में मास्टर्स कर रहे हैं। इससे पहले भी वह एक-दो बार केवीसी में जाने की कोशिश कर चुके हैं।
मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले विकास पंवार के पिता चतर सिंह पंवार दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में प्रधानाचार्य हैं। 2023 तक वह हिमाचल में ही सेवाएं दे रहे थे, जिसके बाद यूपीएससी परीक्षा पास कर उन्हें दिल्ली में प्रिंसीपल का पद मिला। माता विनीता पंवार गृहिणी हैं। विकास बताते हैं कि पढ़ाई के दौरान पिता को कई बार लोगों से उधार तक लेना पड़ा, लेकिन उनकी शिक्षा में कभी कोई कमी नहीं आने दी। वह शिमला के बेहतरीन स्कूलों में पढ़े हैं और उनके पास एक हजार से अधिक किताबों का निजी संग्रह भी है।
TRNDKB: *नाबालिग से छेड़छाड़ पर हंगामा, तीन एफआईआर दर्ज; आरोपी की पिटाई, मुंह काला करने के बाद बिगड़े हालात*
सुंदरनगर उपमंडल के पुराना बाजार के पास गत बुधवार शाम नाबालिग से छेड़छाड़ व हाथ पकड़ जबरन गाड़ी में बिठाने का प्रयास करने के आरोप में पकड़े गए 36 वर्षीय व्यक्ति की भीड़ ने पिटाई कर इंजन ऑयल से मुंह काला कर दिया। इसके बाद हालात अचानक तनावपूर्ण हो गए। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद विशेष समुदाय के लोगों के थाने पहुंचने से स्थिति और बिगड़ गई। दोनों पक्ष आमने-सामने आने लगे, तो पुलिस ने एहतियातन थाने के गेट बंद कर दिए और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर मंडी से पुलिस की क्यूआरटी टीम को बुलाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गत बुधवार देर रात दोनों पक्षों की ओर से तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। पहली एफआईआर मोहम्मद अब्बास निवासी डिनक डाकघर कनैड, सुंदरनगर के बयान पर दर्ज की गई है, जिसने स्थानीय युवकों पर उसकी गाड़ी रोककर जबरन उससे मारपीट करते हुए इंजन ऑयल डालने और जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। दूसरा मामला नाबालिग की माता की शिकायत पर दर्ज हुआ है।
शिकायत में कहा गया है कि उसकी बेटी, जो स्थानीय निजी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ाई करती है, रोजाना स्कूल से लौटकर ट्यूशन जाती है। इसी दौरान एक व्यक्ति गाड़ी में रोजाना बेटी का पीछा करता था और रास्ता रोककर छेड़छाड़ करता था। गत मंगलवार को आरोपी ने लडक़ी को जबरन गाड़ी में बिठाने की भी कोशिश की थी और बुधवार को व्यक्ति उनके घर तक आ पहुंचा था। तीसरी एफआईआर नाबालिग के पिता की शिकायत पर दर्ज की गई है। पिता का आरोप है कि आरोपी पिछले एक सप्ताह से बेटी का पीछा कर रहा था और गत बुधवार को घर तक पहुंच गया। जब उसने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौच और मारपीट की। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह थाने में बेटी की शिकायत दर्ज करवा रहा था, तभी आरोपी का भाई और कुछ अन्य लोग जांच अधिकारी के कक्ष में घुस आए और उसे धमकाने के साथ मारपीट करने लगे। पिता ने अपनी जान को खतरा बताया है। डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि आरोपी को सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से 14 दिन पुलिस रिमांड पर भेजा गया है, मामले में आगामी जांच जारी है।
TRNDKB: *लोकतंत्र प्रहरी सम्मान योजना पर जीती सुक्खू सरकार*
राष्ट्रपति ने अनुमोदित कर दिया एमरजेंसी में जेल काटने वालों को पेंशन न देने का रिपील विधेयक
एमरजेंसी की याद को जिंदा रखने के लिए भाजपा की जयराम सरकार के समय लाए गए लोकतंत्र प्रहरी सम्मान अधिनियम पर सुक्खू सरकार को जीत मिली है। इसे रिपील करने के विधेयक को दो साल बाद राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है। राजभवन ने पहले इसे आपत्ति लगाकर रोका था और फिर राष्ट्रपति को भेज दिया था। भाजपा सरकार के समय 18 मार्च, 2021 को ऐसे लोगों को पेंशन देने के लिए यह बिल लाया गया था, जो एमरजेंसी के समय जेल में डाले गए थे। 15 दिन से कम जेल में रहने वाले लोगों को 12000 और इससे ज्यादा जेल में रहे लोगों को 20000 रुपए पेंशन शुरू की गई थी। इसमें फैमिली पेंशन भी शामिल थी। हिमाचल में करीब 105 लोगों को यह पेंशन शुरू हो गई थी। इसके बाद सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने तीन अप्रैल, 2023 को विधानसभा में बिल लाकर पुराने अधिनियम को हटा दिया। साथ ही दी जा रही पेंशन भी बंद कर दी।
राजभवन ने इस नए विधेयक को एकदम मंजूरी नहीं दी और राज्य सरकार और राजभवन के बीच यह फाइल आपत्तियों के जवाब में घूमती रही। इस बीच हाई कोर्ट में केस गया और कोर्ट ने भी विधेयक के फाइनल होने तक पेंशन रोकने को गलत बताया। बाद में राजभवन ने राष्ट्रपति के अनुमोदन के लिए इस विधेयक को भारत सरकार को भेज दिया। अब हिमाचल विधानसभा से तीन अप्रैल 2023 को पारित रिपील विधेयक अनुमोदन के साथ वापस आ गया है। इस तरह से पूर्व भाजपा सरकार के समय का एक कानून आखिरकार निरस्त हो गया है। एमरजेंसी के समय जेल में रहे लोगों को अब पेंशन नहीं मिलेगी।
विधायक रहते भी सुक्खू ने किया था विरोध
जयराम सरकार में 2019 में इस योजना को लागू करने की घोषणा हुई थी। विधानसभा में 21 मार्च, 2021 को भाजपा सरकार ने इस योजना से संबंधित विधेयक को पास किया था। तब विपक्ष में रहते हुए विधायक और वर्तमान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा था कि यह बिल बिना सोचे-समझे लाया गया है। इसका लोकतंत्र प्रहरी नाम ही गलत है। सुक्खू ने आरोप लगाया था कि इस बिल के जरिए भाजपा अपनी विचारधारा के लोगों को लाभ देना चाहती है। मुकेश अग्निहोत्री ने भी बिल को सिलेक्ट कमेटी को भेजने की बात कही थी। विक्रमादित्य सिंह ने भी इसका विरोध किया था। तब तत्कालीन सीएम जयराम ठाकुर ने कहा था कि एमरजेंसी पर हम इतना बोल सकते हैं कि कांग्रेस सुन नहीं पाएगी, इसलिए बिल को पास होने दें।
TRNDKB: *HRTC : एचआरटीसी की नई इलेक्ट्रिक बसें फाइनल, जनवरी में हिमाचल आएंगी 150 गाडिय़ां*
हैदराबाद में बसें बना रही ओलेक्ट्रा कंपनी, जनवरी में हिमाचल आएंगी 150 गाडिय़ां
एचआरटीसी की नई 297 इलेक्ट्रिक बसें कैसी होंगी, यह सैंपल पास हो गया है। एचआरटीसी की इंस्पेक्शन टीम ने हैदराबाद जाकर प्रोटोटाइप को कुछ संशोधन के साथ पास कर दिया है। ये बसें ओलेक्ट्रा कंपनी बना रही है। जनवरी में करीब 150 बसों की पहली खेप आएगी। राज्य सरकार की योजना के अनुसार ये बसें हरे रंग की होंगी, जो पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगी। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम के बेड़े में जल्द 297 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल होंगी।
अधिकारियों और एचआरटीसी के अनुभवी चालकों की तकनीकी टीम ने हैदराबाद में इन बसों का निरीक्षण किया, ताकि प्रदेश में आने से पहले उनकी गुणवत्ता का बारीकी से मूल्यांकन किया जा सके। ये बसें अत्याधुनिक तकनीक से लैस होंगी, जिससे यात्रियों को अधिक आरामदायक, शांत और प्रदूषणमुक्त यात्रा अनुभव मिलेगा। इन सभी बसों को लंबे रूटों पर चलाया जाएगा। प्रत्येक बस का 200 किलोमीटर आना-जाना रहेगा। इलेक्ट्रिक बसों के लिए बस अड्डों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इनकी खरीद 412 करोड़ रुपए से हो रही है। एचआरटीसी के एमडी डा. निपुण जिंदल ने बताया कि प्रोटोटाइप पास हो गया है। अब बसों को इसी अनुसार बनाने का काम शुरू होगा।
TRNDKB: *कारोबार में सफलता पर मां चिंतपूर्णी को अर्पित किया 10 तोले सोने का हार*
शक्तिपीठ श्री चिंतपूर्णी मंदिर में पंजाब के श्रद्धालु ने मां चिंतपूर्णी के चरणों में लगभग 10 तोले का सोने का हार अर्पित किया। भक्त ने बताया कि उनके परिवार पर मां का विशेष आशीर्वाद बरस रहा है। माता के आशीर्वाद से उनका व्यवसाय दिन दोगुना और रात चौगुना वृद्धि कर रहा है। इस सफलता के चलते उन्होंने अपनी कमाई का एक हिस्सा मां के चरणों में समर्पित किया। भक्त ने कहा कि मां चिंतपूर्णी की ममता और संरक्षण से उनके घर-परिवार में सुख-शांति और खुशहाली बनी हुई है।
उन्होंने इस अवसर पर मां का विशेष धन्यवाद किया और दूसरों से भी श्रद्धा और विश्वास बनाए रखने की अपील की। मंदिर में परिवार के सभी सदस्य देर रात की आरती में भी शामिल हुए। इस दौरान मंदिर की भव्य सजावट और भक्तों की भीड़ देखने लायक थी। भक्तों ने मां का आशीर्वाद प्राप्त किया और आने वाले समय में परिवार की खुशहाली तथा समृद्धि की कामना की।
TRNDKB: 🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️
🌤️ *दिनांक - 07 नवम्बर 2025*
🌤️ *दिन - शुक्रवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2082*
🌤️ *शक संवत - 1947*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - हेमंत ऋतु*
🌤️ *मास - मार्गशीर्ष (गुजरात-महाराष्ट्र कार्तिक)*
🌤️ *पक्ष - कृष्ण*
🌤️ *तिथि - द्वितीया सुबह 11:05 तक तत्पश्चात तृतीया*
🌤️ *नक्षत्र - रोहिणी रात्रि 12:33 तक तत्पश्चात मृगशिरा*
🌤️ *योग - परिघ रात्रि 10:28 तक तत्पश्चात शिव*
🌤️ *राहुकाल - सुबह 10:58 से दोपहर 12:22 तक*
🌤️ *सूर्योदय - 06:45*
🌤️ *सूर्यास्त - 05:58*
👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण -*
💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🕉️~*वैदिक पंचांग* ~🕉️
🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷
👉 *08 नवम्बर 2025 शनिवार को संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 08:21)*
🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*
🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*
🌷 *ॐ सोमाय नमः ।*
🙏🏻 *- Shri Sureshanandji Delhi Rohini 12 Sep, 2011*
🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️
🌷 *चतुर्थी तिथि विशेष* 🌷
🙏🏻 *चतुर्थी तिथि के स्वामी भगवान गणेशजी हैं।*
📆 *हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।*
🙏🏻 *पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं। अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।*
🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥*
➡ *“ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।*
🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️
🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷
🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*
👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*
🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*
🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*
🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें।*
🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है।*
🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*
🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:*
🙏🏻 *- Shri Sureshanandji Dewas 16th April' 2013*
📖 *वैदिक पंचांग संपादक ~ अंजनी निलेश ठक्कर*
📒 *वैदिक पंचांग प्रकाशित स्थल ~ सुरत शहर (गुजरात)*
🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️
🙏🏻🌷🌸🌹🌼💐☘🌹🌻🌺🌷🙏🏻
TRNDKB: 🪔🪔🪔 ⚜🕉⚜ 🪔🪔🪔
*🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
*🙏शुभप्रभातम् जी🙏*
*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..*
*📝आज दिनांक 👉*
*📜 07 नवम्बर 2025*
*शुक्रवार*
*🏚नई दिल्ली अनुसार🏚*
*🇮🇳शक सम्वत-* 1947
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2082
*🇮🇳मास-* मार्गशीर्ष
*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष
*🗒तिथि-* द्वितीया - 11:07 तक
*🗒पश्चात्-* तृतीया
*🌠नक्षत्र-* रोहिणी - 24:34 तक
*🌠पश्चात्-* मृगशिरा
*💫करण-* गर - 11:07 तक
*💫पश्चात्-* वणिज
*✨योग-* परिघ - 22:27 तक
*✨पश्चात्-* शिव
*🌅सूर्योदय-* 06:37
*🌄सूर्यास्त-* 17:32
*🌙चन्द्रोदय-* 18:55
*🌛चन्द्रराशि-* वृषभ - दिनरात
*🌞सूर्यायण -* दक्षिणायन
*🌞गोल-* दक्षिणगोल
*💡अभिजित-* 11:42 से 12:26
*🤖राहुकाल-* 10:42 से 12:04
*🎑ऋतु-* हेमन्त
*⏳दिशाशूल-* पश्चिम
*✍विशेष👉*
*_🔅आज शुक्रवार को 👉 मार्गशीर्ष बदी द्वितीया 11:07 तक पश्चात् तृतीया शुरु , अशून्य शयन द्वितीया व्रत , यमघण्टयोग सूर्योदय से 24:34 तक , राजयोग 24:34 से , शुक्र स्वाति नक्षत्र में 21:08 पर , विघ्नकारक भद्रा 21:19 से , सौभाग्यसूचक रोहिणी व्रत (जैन) , "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" ज्वाइन करें , वैज्ञानिक श्री चंद्रशेखर वेंकट रमन (नोबेल पुरस्कार से सम्मानित) जयन्ती , श्री बिपिन चन्द्र पाल जयन्ती , शिशु सुरक्षा दिवस (अन्तर्राष्ट्रीय) , राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस (भारत) व महान अक्टूबर क्रान्ति (समाजवादी) दिवस।_*
*_🔅कल शनिवार को 👉 मार्गशीर्ष बदी तृतीया 07:34 तक पश्चात् चतुर्थी 28:27 तक , चतुर्थी तिथि का क्षय , अङ्गारकी / संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत , सौभाग्य सुन्दरी व्रत।_*
*🎯आज की वाणी👉*
🌹
*एकः खलोऽपि यदि*
*नाम भवेत् सभायां*
*मोघीकरोति विदुषां*
*निखिलं प्रयासम् ।*
*एकापि पूर्णमुदरं*
*मधुरैः पदार्थै -*
*रालोड्य रेचयति हन्त*
*न मक्षिका किम् ?*
*भावार्थ👉*
_उत्तम मधुर पदार्थों से पेट भरा हुआ हो , परन्तु खाने में यदि एक भी मक्खी आ गई तो पेट में उथल पुथल पैदा करके क्या वह सारे पदार्थों को उल्टी द्वारा बाहर नहीं कर देती ? अर्थात् कर देती है। इसी प्रकार से सभा में यदि एक भी दुर्जन आ गया तो वह सज्जनों के सारे परिश्रम को व्यर्थ कर देता है।_
🌹
*7 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*
1711 - डच ईस्ट इंडिया कंपनी का जहाज 300 चालक दल के साथ डूब गया।
1722 - रिचर्ड स्टील के "सचेत प्रेमी" का प्रीमियर लंदन में शुरू हुआ।
1733 - फ्रांस और स्पेन ने एस्किरियल की संधि पर हस्ताक्षर किए (फ्रांस और स्पेन के बोर्नबोन राजाओं के बीच पहला 'पैक्ट डे डेमलोर')
1786 - संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे पुराना संगीत संगठन, स्टॉटन संगीत समाज, की स्थापना की गई थी।
1805 - लुईस एंड क्लार्क अभियान प्रशांत महासागर में पहुंचे।
1814 - हेग में नीदरलैंड्स के सभी राज्यों की पहली बैठक हुई। "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" ज्वाइन करें।
1820 - जेम्स मोनरो फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए।
1831 - ब्राजील में दास व्यापार मना (बैन) किया गया।
1837 - अमेरिकी गुलामीकरणकर्ता और अख़बार संपादक एलीया लवोजॉय को दास-समर्थक भीड़ द्वारा इलिनोइस के अलटन में अपने गोदाम में मार दिया गया।
1876 - बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय ने बंगाल के कांतल पाडा नामक गाँव में वन्दे मातरम् गीत की रचना की थी।
1876 – रदरफोर्ड बी हायस अमेरिका के 19वें राष्ट्रपति चुने गए।
1917 – प्रथम विश्व युद्ध की आग जब भड़की, तब लेनिन और ट्रोट्स्की के नेतृत्व में बेल्शविक सेना ने करनेस्की की अंतरिम सरकार गिराकर सत्ता अपने हाथ में ले ली।
1917 – ब्रिटेन ने तुर्की से गाजा और फिलीस्तीन क्षेत्र छीने।
1917 – रूस में सफल बोल्शेविक क्रांति हुई।
1925 – मिस मेडेलीन स्लेड (मीरा बहन) साबरमती आश्रम आयी।
1944 – स्पेन की एगुआडिला सुरंग में हुई एक रेल दुर्घटना में 500 लोगों की मौत हुई।
1951 - जार्डन में संविधान पारित किया गया।
1968 – तत्कालीन सोवियत संघ ने नोवया जेमल्या क्षेत्र में परमाणु परीक्षण किया।
1973 – अमेरिका और मिस्र ने राजनयिक संबंध पुन: बहाल करने की घोषणा की।
1982 – तुर्की में संविधान अंगीकार किया गया।
1996 - अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मार्स ग्लोबल सर्वेयर का प्रक्षेपण किया।
1998 - अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने भारत और पाकिस्तान पर लगे प्रतिबंधों में ढील देने की घोषणा की।
1998 - दुनिया का सबसे बुजर्ग अंतरिक्षयात्री जॉन ग्लेन धरती पर सुरक्षित लौटा।
2000 - अमेरिकी राष्ट्रपति पद हेतु मतदान सम्पन्न।
2002 - अमेरिकी सीनेट के लिए हुए चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत मिला ।
2002 - आयरलैंड के रिचर्ड डोनोवाल 12वीं हिमालय रन एंड ट्रेक स्पर्धा में पुरुष वर्ग के चैम्पियन बने।
2002 - ईरान ने अमेरिकी उत्पादों के विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाया।
2003 - अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश ने गर्भपात पर रोक सम्बन्धी विधेयक पर हस्ताक्षर किया।
2003 - राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंगा श्रीलंका में आपातकाल की घोषणा वापस ली।
2005 - पाकिस्तान और अमेरिका एफ़-16 विमान टालने पर सहमत हुए।
2005 - फ़्रांस ने हिंसा करने वालों के ख़िलाफ़ फतवा जारी किया।
2006 - भारत और आसियान विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विकास के लिए एक फ़ंड बनाने पर सहमत हुए।
2008 - बिहार के जनतादल (यूनाइटेड) के लोकसभा सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया।
2008 - कश्मीर के प्रसिद्ध कवि रहमान राही को ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया गया।
2012 - ग्वाटेमाला में भूकंप, 52 की मौत।
2019 - ईरान ने फोरडो परमाणु सयंत्र में गतिविधियां तेज की यूरेनियम संवर्धन फिर शुरू किया।
2019 - शेख खलीफा बिन ज़ायद अल नहयान संयुक्त अरब अमारात का राष्ट्रपति नियुक्त।
2019 - 153 देशों के 11 हजार से ज्यादा वैज्ञानिकों ने जलवायु आपातकाल का एलान कर दिया ।
2020 - भारत ने पृथ्वी का अध्ययन करने में सक्षम उपग्रह ई.ओ.एस- 01 को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया। इसके साथ नौ विदेशी उपग्रहों को भी अंतरिक्ष में भेजा।
2020 - भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने यशवर्धन कुमार सिन्हा को नए मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) के रूप में नियुक्त किया।
2021 - इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा-अल-कदिमी अपने निवास पर हुए सशस्त्र ड्रोन हमले में बाल-बाल बचे।
2022 - उच्चतम न्यायालय ने शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश और सरकारी नौकरियों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए दस प्रतिशत आरक्षण बरकरार रखा।
2022 - डीआरडीओ द्वारा भारतीय नौसेना की सोनार प्रणालियों के लिए परीक्षण और मूल्यांकन सुविधा का शुभारंभ किया गया।
2023 - आदित्य L1 ने सोलर फ्लेयर्स की पहली फोटो कैप्चर की।
2023 - पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने नेशनल टीवी पर दिया इस्तीफा।
2024 - भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय ने वायु गुणवत्ता और जलवायु परिवर्तन पर हितधारकों की बैठक बुलाई।
*7 नवंबर को जन्मे व्यक्ति👉*
1832 - पंडित विश्वंभर नाथ - प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ कार्यकर्ता ।
1858 - बिपिन चन्द्र पाल - स्वतन्त्रता सेनानी, शिक्षक, पत्रकार व लेखक ।
1867 – रेडियम की खोज करने वाली फ्रेंच रसायन शास्त्री मैरी क्यूरी का जन्म हुआ। उल्लेखनीय है कि मादाम क्यूरी को दो बार नोबल पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
1888 – प्रसिद्ध वैज्ञानिक और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित सीवी (चंद्रशेखर वेंकट) रमन का जन्म हुआ।
1900 - एन.जी. रंगा - प्रमुख कृषक नेता तथा सांसद।
1913 – फ़्रांस के विख्यात लेखक अलबर्ट कामो का जन्म हुआ।
1936 - चंद्रकांत देवताले - प्रसिद्ध भारतीय कवि एवं साहित्यकार
1954 - कमल हसन - दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के सुपर स्टार भारतीय अभिनेता।
1996 - राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की ट्रिपल जंप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एल्डहॉस पॉल का जन्म केरल के कोलेनचेरी / एर्नाकुलम, केरल में हुआ।
*7 नवंबर को हुए निधन👉*
1862 - बहादुर शाह ज़फ़र - मुग़ल साम्राज्य के अंतिम बादशाह थे।
1923 - अश्विनी कुमार दत्त - भारत के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता और देश भक्त।
1972 - आर० शंकर केरल के पूर्व मुख्यमंत्री (06 नवम्बर का भी वर्णन)।
1978 - जीवराज मेहता - भारत के एक प्रमुख चिकित्सक और देश सेवक।
1998 - पंडित जितेंद्र अभिषेकी एक भारतीय गायक, संगीतकार व प्रतिष्ठित विद्वान थे।
2000 - सी. सुब्रह्मण्यम - भारत में हरित क्रांति के जनक।
2000 - तारा चेरियन - पद्म भूषण से सम्मानित भारत की समाज सेविका।
2015 - भारतीय निर्देशक और कवि बप्पादित्य बंदोपाध्याय।
2016 - जयवंतीबेन मेहता - एक भारतीय राजनीतिज्ञा।
2023 - यूनानी फुटबॉल खिलाड़ी निकोस ज्यूटसोस (81) का निधन हुआ।
2024 - भाजपा नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य गोपाल व्यास (93) का निधन हुआ।
*7 नवंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*
🔅 वैज्ञानिक श्री चंद्रशेखर वेंकट रमन (नोबेल पुरस्कार से सम्मानित) जयन्ती।
🔅 श्री बिपिन चन्द्र पाल जयन्ती।
🔅 शिशु सुरक्षा दिवस (अन्तर्राष्ट्रीय)।
🔅 राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस (भारत)।
🔅 महान अक्टूबर क्रान्ति (समाजवादी) दिवस।
*कृपया ध्यान दें जी👉*
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*
🌻आपका दिन *_मंगलमय_* हो जी ।🌻
⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜
TRNDKB: .. *जय श्री राम*
*शुक्रवार, 07 नवम्बर 2025 के मुख्य समाचार*
🔸'PM मोदी से चल रही अच्छी बात, जल्द करेंगे भारत का दौरा'; अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प
🔸म्यांमार के साइबर गिरोहों से छुड़ाए गए 270 भारतीय, थाईलैंड से सुरक्षित वतन वापसी
🔸बिहार में बंपर वोटिंग, पहले चरण में हुआ 64.66% मतदान,
🔸बिहार में पहले चरण का मतदान खत्म, 1314 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद;
🔸फिर मंडरा रहा ड्रोन और फिदायीन हमले का खतरा! High Alert पर सुरक्षा एजेंसियां
🔸जेएनयू छात्रसंघ का रिजल्ट घोषित, अदिति मिश्रा बनीं अध्यक्ष, सभी चार पदों पर यूनाइडेट लेफ्ट की जीत
🔸6-7 नवंबर को उत्तर प्रदेश, बिहार समेत 15 राज्यों में मूसलाधार बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट
🔸Varanasi: पीएम मोदी आज पहुंचेंगे काशी, कल चार वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी; सीएम योगी रहेंगे साथ
🔸UNSC: संयुक्त राष्ट्र ने सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा पर लगे प्रतिबंध हटाए, जल्द ट्रंप से होगी मुलाकात
🔸सुप्रीम कोर्ट बोला- पुलिस गिरफ्तारी का कारण लिखित में दे: ऐसी भाषा में दें जो समझ आए; नियम न मानने पर गिरफ्तारी-रिमांड अवैध
🔸बिहार का पहला चरण : दो प्रमुख गठबंधनों की टक्कर, प्रशांत किशोर बेअसर, वोट बिखराव की उम्मीद कम
🔸अमेरिका पर 24% आयात शुल्क को स्थगित करेगा चीन : अंतर्राष्ट्रीय कानून के मूल सिद्धांतों के अनुसार लिया निर्णय, 10 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क रहेगा लागू
🔸लालू यादव ने परिवार के साथ किया मतदान : महागठबंधन के लिए की वोट करने की अपील, कहा- बदलती रहनी चाहिए सत्ता
🔸बिहार के मतदाताओं के पास अवसरवादी हुक्मरानों को सबक सिखाने का सुनहरा मौका: मल्लिकार्जुन खड़गे
🔸ईडी ने धन शोधन मामले में क्रिकेटर रैना और धवन की 11.14 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की
🔸Bihar Election 2025 : लखीसराय में भारी हंगामा, डिप्टी CM विजय सिन्हा और RJD नेता आपस में भिड़े
🔸नहीं रहीं फेमस सिंगर-एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित, 71 साल की उम्र में ली अतिंम सांस
🔸सब्जी बेचने वाले की चमकी किस्मत, दोस्त से उधार लेकर खरीदी थी लॉटरी, लगा 11 करोड़ का इनाम
🔹AUS vs IND : भारत की शानदार गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी20आई में 48 रन से हराया
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
जय हो🙏
*🌎WELCOME🪷TO✍️*
*Allindiabreakingnews*
*👉खबरों🎤मे🌎एक📰कदम♥️आगे✍️.....*
TRNDKB: *सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*07 - नवम्बर - शुक्रवार*
👇
*===============================*
*1* बिहार में बंपर वोटिंग ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहले चरण में ऐतिहासिक 64.66 फीसदी मतदान
*2* बिहार ने देश को राह दिखाई...', चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार बोले- रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग लोकतंत्र की जीत है
*3* पिछले 30 सालों में सबसे ज्यादा मतदान होना इस बात का संकेत है कि बिहार में बदलाव आ रहा है ,14 नवम्बर को एक नई व्यवस्था स्थापित होने जा रही है,- प्रशांत किशोर संस्थापक जनसुराज
*4* वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे: PM मोदी आज करेंगे स्मरणोत्सव का शुभारंभ; स्मृति डाक टिकट और सिक्का भी करेंगे जारी
*5* पीएम मोदी आज पहुंचेंगे काशी, कल चार वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी; सीएम योगी रहेंगे साथ
*6* पीएम मोदी से चल रही अच्छी बात, जल्द करूंगा भारत का दौरा'; अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा एलान
*7* असम : आज आएंगी निर्मला सीतारमण, नौ नवंबर को आएंगे राजनाथ सिंह; पीएम मोदी व अमित शाह के दौरे की भी तैयारी
*8* कोटा में 180 किमी की स्पीड से दौड़ी ट्रायल स्लीपर वंदे-भारत, लोको पायलट के केबिन में रखा पानी भी नहीं छलका; ट्रेन पूरी तरह ऑटोमैटिक
*9* JNU में फिर 'लाल' का कमाल, अध्यक्ष समेत सभी 4 सीटों पर लेफ्ट का कब्जा, ABVP को झटका
*10* चिंताजनक: बचपन में ज्यादा चीनी की आदत बन सकती है उम्रभर की बीमारी, वैज्ञानिक अध्ययन में खुलासा
*11* भारत की ऑस्ट्रेलिया पर टी-20 में दूसरी सबसे बड़ी जीत, कंगारुओं को उनके घर में सबसे बड़े अंतर से हराया, सीरीज में 2-1 से आगे
*12* सट्टेबाजी केस में रैना-धवन की ₹11.14 करोड़ की संपत्ति अटैच, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया; सट्टेबाजी की कमाई प्रॉपर्टी-इन्वेस्टमेंट में लगाई
*13* सुरेश रैना और शिखर धवन की ED ने जब्त की संपत्ति, सट्टेबाजी के केस में बड़ा ऐक्शन
*14* शिव नाडर फिर बने भारत के सबसे बड़े परोपकारी, रोज 7.4 करोड़ रुपए दान किए; अंबानी दूसरे, बजाज तीसरे नंबर पर
*15* उत्तर भारत में ठंड बढ़ी, जम्मू-हिमाचल में बर्फबारी का अलर्ट, दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में बारिश के आसार
*16* ट्रंप की जिद का खामियाजा भुगत रहा अमेरिका! ऐतिहासिक शटडाउन के चलते 40 एयरपोर्ट्स पर कम होंगी उड़ानें
*===============================*
*🌎WELCOME🪷TO✍️*
TRNDKB
*(🌍Vijay🪷krishna✍️)*
TRNDKB: *तेज रफ्तार हाईवा वाहन ने कुचला, महिला की मौके पर हुई मौत; स्थानीय लोंगो में आक्रोश!*
*संवाददाता- आशीष कुमार शाह*
सिंगरौली । जिले के बंधौरा क्षेत्र अमिलिया रोमी पेट्रोल पंप के पास दर्दनाक हादसा हो गया। इलाज कराकर स्कूटी से घर लौट रही एक महिला को रॉन्ग साइड से आ रहे तेज रफ्तार हाईवा ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद लापरवाह चालक वाहन सहित फरार हो गया।
सूचना मिलते ही बंधौरा चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी। मृतका के घर में मातम फैल गया है, वहीं स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने कहा कि क्षेत्र में बढ़ती तेज रफ्तार व लापरवाही पर तत्काल कार्रवाई की जाए। वाहन का मालिक श्याम सुंदर सोनी बताया जा रहा है।
स्थानीय लोग चालक की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
TRNDKB: *📖 7 नवंबर का इतिहास व महत्वपूर्ण घटनायें*
***************************************
🔹2012- ग्वाटेमाला में भूकंप, 52 की मौत।
🔹1951- जार्डन में संविधान पारित किया गया।
🔹2002- ईरान ने अमेरिकी उत्पादों के विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाया।
🔹1862- मुग़ल सल्तनत के अंतिम शासक बहादुर शाह द्वितीय की रंगून में मौत।
🎖 *7 नवंबर को जन्मे व्यक्ति* 💐
🔹1888- वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकट रामन का जन्म हुआ।
🔹1954- फ़िल्मों के सुपर स्टार अभिनेता कमल हासन का जन्म हुआ।
😔 *7 नवंबर को हुए निधन* 💐
🔹2000- भारत में हरित क्रांति के जनक सी. सुब्रह्मण्यम का निधन हुआ।
🔹2015 - भारतीय निर्देशक बप्पादित्य बंदोपाध्याय का निधन हुआ।
📚 *7 नवंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव*
🔹शिशु सुरक्षा दिवस।
🔹कैंसर जागरुकता दिवस।
🔹महान् अक्टूबर क्रान्ति दिवस।
🔹अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रास दिवस (सप्ताह)
*Hindustan Live NEWS Channel~~~~~~~~~~~~*
*मो. मेराज खान*
*सह संपादक*
*हमसे जुड़ने, खबर, वा विज्ञापनों के लिए संपर्क करें।*
🪀7071961074, निःशुल्क ख़बरों के लिए इस नंबर पर Add me का MSG करें अपना नाम जिला /सिटी का नाम भेजे आपको ग्रुप में एड कर दिया जाएगा।
📱8765920065
📱9454549992
📱85749 19506
*कृपया ध्यान दें* : यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना, तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।
TRNDKB: *IGI एयरपोर्ट पर फिर तकनीकी खराबी से यात्री परेशान, 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित*
_दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) प्रणाली में तकनीकी खराबी के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हुआ। 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुई हैं।_
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

