प्रधान जी के दावे-वादे:ठेकमा ब्लॉक की मुधर पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

Dec 28, 2025 - 09:18
 0  0
प्रधान जी के दावे-वादे:ठेकमा ब्लॉक की मुधर पंचायत के प्रधान से खास बातचीत
दैनिक भास्कर संवाददाता आजमगढ़ जिले के ठेकमा ब्लॉक की मुधर पंचायत के प्रधान अजय सरोज प्रधान से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। नाम अजय सरोज ग्राम प्रधान मुढहर विकास खण्ड ठेकमा मेरे दोरा ग्राम पंचायत में नाली, खडजा, इंटर लाकिंग, लाइट, टायल्स करण, कायकल्प इत्यादि कार्य कराए गए हैं अगर ग्राम पंचायत की जनता दोबारा मुझे ग्राम प्रधान चुनती है, तो मैं इसे माडल गांव बनाने का कार्य करूंगा और जो भी कार्य छूट गए हैं, उसे पूरा करने का काम करूंगा हमारे पत्रकार बंधु जो आये दिन ग्रामिर अस्तर की खबर कवरेज करते हैं, मैं उनका भी तहे दिन से धन्यवाद करता हूं और क्रम में पूरे ग्राम वासियों को मैं धन्यवाद देना देता हूं डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला