लखनऊ- नया साल मनाइए लेकिन गाड़ी पार्किंग में ही रहे:यातायात पुलिस ने तय किए स्पॉट, रूट भी डायवर्ट रहेंगे; घर से इसे पढ़कर निकलिए

Jan 1, 2026 - 10:55
 0  0
लखनऊ- नया साल मनाइए लेकिन गाड़ी पार्किंग में ही रहे:यातायात पुलिस ने तय किए स्पॉट, रूट भी डायवर्ट रहेंगे; घर से इसे पढ़कर निकलिए
लखनऊ में नया साल मनाने घर से निकल चुके हैं तो जान लीजिए कि रूट डायवर्जन है और पार्किंग भी तय कर दी गई हैं। अगर गलत रूट से निकले और यूं ही कहीं किनारे गाड़ी खड़ी कर दी तो चालान कट जाएगा। इसलिए घर से निकलने से पहले पूरा डायवर्जन और पार्किंग प्लान पढ़कर निकलिए। यातायात पुलिस ने कहा है कि अनावश्यक रूप से वाहन लेकर न निकलें और पुलिस के निर्देशों का पालन करें। 31 दिसंबर की रात न्यू ईयर ईव की पार्टी के बाद 1 जनवरी की सुबह अगर पार्कों, चिड़ियाघर में घूमने जा रहे हैं या किसी मंदिर में दर्शन-पूजन करने जा रहे हैं तो ये खबर पूरी पढ़िए। यह रहेगी डायवर्जन व्यवस्था पार्किंग व्यवस्था भी जानिए हजरतगंज/धार्मिक-पर्यटन स्थल/मॉल और होटल आदि स्थलों पर आने वाले वाहनों की पार्किंग के लिए निम्नानुसार व्यवस्था की गई है। निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहनों को पार्क न करने और बताए गए स्थलों पर रोड/सड़क पर पार्किंग करने या किसी भी प्रकार से ट्रैफिक बाधित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लखनऊ में नए साल पर पार्किंग के स्पॉट बंदरियाबाग चौराहा से हजरतगंज की तरफ आने वाले वाहनों के लिए - क्राइस्ट चर्च इंटर कॉलेज के ग्राउंड में - विश्वेश्वरैया भवन की पार्किंग लालबत्ती चौराहा वाया सिसेंडी, हजरतगंज की तरफ आने वाले वाहनों के लिए - राष्ट्र प्रेरणा स्थल तिराहा से उदयगंज की तरफ जाने वाले मार्ग (कैनाल) पर एक कतार में - प्रतिभा सिनेमा हाल की पार्किंग - एनेक्सी भवन के सामने खाली मैदान में महाराणा प्रताप चौराहा से बर्लिंग्टन चौराहा की तरफ आने वाले वाहनों के लिए - नगर निगम कार्यालय (लालबाग) की भूमिगत पार्किंग 1090 चौराहा से बैकुंठधाम की तरफ आने वाले वाहनों के लिए - नेशनल पीजी कॉलेज ग्राउंड - लक्ष्मण मेला मैदान पार्क ग्राउंड सिकंदरबाग चौराहा से हजरतगंज की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए - लामार्ट गर्ल्स कॉलेज के ग्राउंड में जियामऊ मोड़ से चिड़ियाघर की तरफ आने वाले वाहनों के लिए - चिड़ियाघर की पार्किंग - एकता वन की पार्किंग हनुमंत धाम मंदिर और इसके आसपास दर्शन के लिए आने वालों के लिए - हनुमंत धाम तिराहे के निकट सीडीआरआई के पास - नगर निगम के परिसर में (पुराने भवन में - गांधी भवन शहीद स्मारक के सामने - लक्ष्मण मेला मैदान ग्राउंड में - मोतीमहल ग्राउंड हनुमान सेतु मंदिर/मनकामेश्वर मंदिर/खाटू श्याम मंदिर और इसके आसपास आने वालों के लिए - ग्रीन कॉरिडोर नदवा बंधा के ठीक सामने - काल्विन तालुकेदार परिसर के अंदर - लखनऊ विश्वविद्यालय का खेल मैदान - उत्तरायणी कौथिग मेला मैदान

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला