लखनऊ में नए साल पर दरोगा ने मचाया बवाल:बैरिकेडिंग पर चढ़ाई कार, डीसीपी से बोला- तुम्हें देख लेंगे, पहचानने पर माफी मांगने लगा

Jan 1, 2026 - 10:55
 0  0
लखनऊ में नए साल पर दरोगा ने मचाया बवाल:बैरिकेडिंग पर चढ़ाई कार, डीसीपी से बोला- तुम्हें देख लेंगे, पहचानने पर माफी मांगने लगा
लखनऊ में एक दरोगा ने नए साल पर नशे में धुत हो गया। वह कार लेकर हजरतगंज चौराहे पहुंचा। वहां भीड़ को देखते हुए पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी थी। दरोगा ने आव देखा न ताव, अपनी कार बैरिकेडिंग पर चढ़ा दी। मौके पर पहुंचे सिपाहियों से स्थिति काबू में नहीं आई। डीसीपी को बुलाया गया। वह आए तो दरोगा से सवाल किया। इस पर नशे में धुत दरोगा भड़क गया। उसने डीसीपी से भी नोकझोंक कर डाली। डीसीपी से बोला- तुम्हें देख लेंगे। इसके बाद डीसीपी ने अपनी पहचान बताई तो दरोगा माफी मांगने लगा। हालांकि डीसीपी भी नहीं माने, उसे कोतवाली भेज दिया। 3 तस्वीरें देखिए... दरोगा को जीप में बैठाकर कोतवाली ले गए 1 जनवरी की रात करीब 12:30 बजे दरोगा नशे की हालत में कार चलाते हुए ट्रैफिक बैरिकेडिंग तोड़ता हुआ आगे बढ़ गया। ड्यूटी पर तैनात दरोगा को कुचलने की कोशिश कर दी। उसने हंगामा किया। उसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आरोपी दरोगा को काबू में लेकर घसीटते हुए जीप में बैठाया और हजरतगंज कोतवाली ले गई। डायवर्जन पर रोके जाने से भड़का दरोगा न्यू ईयर सेलिब्रेशन को देखते हुए हजरतगंज चौराहे पर सख्त ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया था। चौराहे से पहले एक कार को रोककर दूसरी दिशा में जाने को कहा गया। कार में सवार सिविल ड्रेस में मौजूद दरोगा इस पर आगबबूला हो गया। उसने शीशा खोलकर वर्दी में तैनात पुलिसकर्मियों से अभद्रता शुरू कर दी और धमकाने लगा। ड्यूटी पर तैनात दरोगा को कुचलने की कोशिश आरोप है कि गाड़ी रोकने के इशारे के बावजूद कार सवार दरोगा ने जानबूझकर वाहन आगे बढ़ा दिया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात दरोगा सीआई आशुतोष त्रिपाठी बाल-बाल बचे। अचानक हुई इस घटना से मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों में अफरातफरी मच गई। महानगर की ओर भागते हुए बैरिकेडिंग तोड़ी घटना के बाद आरोपी दरोगा कार लेकर महानगर की दिशा में भागने लगा। आगे तैनात पुलिस बल ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने कार सीधे बैरिकेडिंग पर चढ़ा दी। इसके बावजूद सतर्क पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर वाहन को कुछ ही दूरी पर रोक लिया। डीसीपी का परिचय मिलते ही बदले तेवर स्थिति उस वक्त पलटी जब मौके पर मौजूद वरिष्ठ अधिकारी ने अपना परिचय डीसीपी के रूप में दिया। इसके बाद नशे में धुत दरोगा के होश उड़ गए। कुछ देर पहले तक रौब झाड़ रहा दरोगा हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा और खुद को बचाने की कोशिश करता नजर आया। माफी नहीं आई काम, पुलिस ने कोतवाली पहुंचाया हालांकि पुलिस ने माफी को दरकिनार करते हुए आरोपी दरोगा को कार से उतारा और घसीटते हुए जीप में बैठाकर हजरतगंज कोतवाली ले गई। पूरी घटना हजरतगंज के मुख्य चौराहे पर हुई, जहां उस वक्त बड़ी संख्या में आम लोग और पुलिस बल मौजूद था। नए साल की पहली ही रात पुलिस विभाग के ही अधिकारी की इस शर्मनाक हरकत से महकमे में हड़कंप मच गया है। मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है। आरोपी दरोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है। ------------------------ ये खबर भी पढ़िए... मुंह में यूरिन कर दूंगी…कहने वाली दरोगा बोली-सुसाइड कर लूंगी : देशभर से लोग जाने क्या-क्या बोल रहे, मेरठ में जॉब छोड़ने की नौबत आई मेरठ में मुंह में यूरिन कर दूंगी...कहने वाली दरोगा को जल्द अलीगढ़ CO सेकेंड के सामने पेश होना होगा। थाने से उन्हें 2 दिन पहले पुलिस लाइन में भेज दिया गया है। विभागीय जांच के दौरान वह थाने के रूटीन वर्क नहीं कर रही हैं। वहीं, मेरठ और अलीगढ़ पुलिस दूसरी कार में बैठे परिवार को ट्रेस नहीं कर सकी है। (पूरी खबर पढ़िए)

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला