लखनऊ में हिमाचल का गांजा तस्कर गिरफ्तार:NCB ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से 221 किलो गांजा जब्त किया, बिहार से लाया था

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
लखनऊ में हिमाचल का गांजा तस्कर गिरफ्तार:NCB ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से 221 किलो गांजा जब्त किया, बिहार से लाया था
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) लखनऊ जोनल यूनिट ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर स्थित महुआ टोल प्लाजा के पास एक फोर्स ट्रैवलर गाड़ी से 221 किलो गांजा जब्त किया। एनसीबी की इस कार्रवाई में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के रहने वाले 41 साल के विजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी अधिकारियों के अनुसार शुरुआती जांच में पता चला है कि यह भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बिहार से लाया जा रहा था और इसे अंबाला, हरियाणा पहुंचाया जाना था। गाड़ी की तलाशी के दौरान गांजे की खेप सीलबंद पैकेटों में छिपाकर रखी गई थी। टीम ने मौके पर ही पंचनामा करने के बाद गांजा के साथ में वाहन को भी कब्जे में ले लिया। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। सप्लायर नेटवर्क को ध्वस्त करने की तैयारी NCB की टीम ने कहा है कि नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। फिलहाल एजेंसी ने बरामद गांजे को सबूत के रूप में सुरक्षित किया है और मामले की छानबीन चल रही है। एनसीबी लखनऊ जोनल यूनिट के अधिकारी आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े और बड़े नामों के खुलासे की संभावना जता रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला