सरकारी स्कूल में टीचर न्यूड वीडियो दिखाता:गोरखपुर में छात्राएं बोलीं- अकेले में बुलाकर गंदे वीडियो चलाता, फिर कपड़ों में हाथ डालकर बैड टच करता

Jan 1, 2026 - 10:55
 0  0
सरकारी स्कूल में टीचर न्यूड वीडियो दिखाता:गोरखपुर में छात्राएं बोलीं- अकेले में बुलाकर गंदे वीडियो चलाता, फिर कपड़ों में हाथ डालकर बैड टच करता
गोरखपुर में सरकारी स्कूल के टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि 56 साल का टीचर कक्षा 4-5 में पढ़ने वाली छात्राओं को अश्लील फोटो और वीडियो दिखाता। छात्राओं का आरोप है कि टीचर नवल किशोर (56) उन्हें अपने पास बुलाकर उनके साथ गंदा काम करता है। छात्राओं को अकेले में बुलाकर उनके कपड़ों के अंदर हाथ डालकर बैड टच करता। जब वह ऐसा करने से मना करतीं तो वह पीटने की धमकी देता। कहता अगर किसी से कुछ कहा या ऐसा नहीं करने दिया तो तुम्हें मारेंगे। छात्राओं का कहना है कि जब रोज-रोज टीचर ऐसा करने लगा तो हम लोगों ने अपने मम्मी-पापा को पूरी बात बताई। इसके बाद परिजनों ने 26 दिसंबर को थाने पहुंचकर शिकायत दी। आरोप है कि पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। 27 दिसंबर को टीचर से मामूली पूछताछ की। धीरे-धीरे मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा। उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद पुलिस ने बुधवार को टीचर को अरेस्ट किया। स्कूल में हेडमास्टर नवल किशोर के अलावा दो सहायक शिक्षक भी हैं। पूरा मामला बेलघाट थाना क्षेत्र के एक गांव का है। अब जानिए पूरा मामला.... ​​​​​​बेलघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 3 बेलघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 3 बच्चियां एक सरकारी स्कूल में पढ़ती हैं। स्कूल में कुछ 45 छात्र-छात्राएं हैं। छात्राओं ने अपने टीचर नवल किशोर पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। छात्राओं ने कहा- पिछले कई दिनों से टीचर हम लोगों को देखकर मुस्कुराता रहता था। गंदे-गंदे इशारे करता। इसके बाद जब मौके मिलता तब अकेले में हमें बारी-बारी से होमवर्क देने के बहाने अपने पास बुला लेता। फिर हमें फोन में न्यूड फोटो और वीडियो दिखाता। साथ ही बैड टच भी करता। छात्राओं ने कहा- वह हमारे कपड़ों के अंदर हाथ डालता। जब हम लोग ऐसा करने से मना करते तो वह डांटता था। छात्राओं ने कहा- मना करने पर टीचर कहता कि अगर ऐसा नहीं करने दिया तो तुम लोगों को नहीं पढ़ाएंगे। कहता अगर किसी को इसके बारे में बताया भी तो तुम्हें पीटेंगे। इस डर हम लोग किसी से कुछ नहीं कह पाए। रोज-रोज बुलाकर अश्लील हरकतें करने लगा छात्राओं ने कहा- पिछले कई दिनों से रोज-रोज टीचर किसी न किसी बहाने से अपने पास बुलाने लगा। इसके बाद वह गंदी हरकत करता था। कुछ पढ़ता-लिखाता नहीं था। बस मौके की तलाश में ही रहता था। कब वह अकेले हो और हम लोगों को बुला ले। छात्राओं ने कहा- रोज-रोज की हरकतों से परेशान होकर हम लोगों ने हिम्मत जुटाई और अपने मम्मी-पापा को सारी बात बता दी। इसके बाद पापा ने टीचर से पूछा तो उसने साफ मना कर दिया।. बोला वह ऐसा कुछ नहीं करता है। पुलिस ने हिरासत में लेकर छोड़ा इसके बाद मम्मी-पापा ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। परिजनों का कहना है कि शिकायत के बाद पुलिस ने औपचारिकता निभाते हुए आरोपी टीचर को हिरासत में लिया। लेकिन बिना मुकदमा दर्ज किए उसे छोड़ दिया। इससे छात्राओं और उनके परिवारों में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया। उनका कहना है कि आरोपी की रिहाई के बाद बच्चों पर दबाव बढ़ गया और वे मानसिक रूप से टूटने लगीं। परिजनों का आरोप है कि किसी भी स्तर के अधिकारी ने इस संवेदनशील मामले पर खुलकर स्थिति स्पष्ट नहीं की। उच्चाधिकारियों के आदेश पर एफआईआर दर्ज परिजनों ने कहा- न तो समय से एफआईआर दर्ज की गई और न ही यह बताया गया कि आरोपी टीचर को अरेस्ट क्यों नहीं किया गया। जब मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो एक सप्ताह बाद पुलिस हरकत में आई। उच्चाधिकारियों के आदेश पर आनन-फानन में एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज किए गए हैं। यूट्यूबर ने टीचर को ब्लैकमेल कर रुपए लिए जांच में सामने आया है कि थाना क्षेत्र के ही रहने वाले दो यूट्यूबरों ने पीड़ित नाबालिग छात्राओं की आपबीती का वीडियो बना लिया। आरोप है कि इस संवेदनशील मामले में शिकायत दर्ज कराने के बजाय दोनों यूट्यूबरों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए आरोपी टीचर को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि बदनामी और कानूनी कार्रवाई के डर से टीचर ने शुरुआती तौर पर कुछ रुपए दोनों यूट्यूबरों को दे भी दिए। इसके बाद उनसे और अधिक रुपए की मांग की जाने लगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। यदि आरोप सही पाए गए तो दोनों यूट्यूबरों के खिलाफ भी ब्लैकमेलिंग, जबरन वसूली और आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। एसपी साउथ दिनेश कुमार ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसके साथ ही टीचर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ चल रही है। गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। ------------------------ ये भी पढ़ें... युवती की गर्दन पर चाकू रखकर सिरफिरे ने बनाया बंधक:बोला- एक लाख दो, वरना गला काट दूंगा; बिजनौर में 30 मिनट हंगामा बिजनौर में एक सिरफिरे ने दुकान में घुसकर एक लड़की को बंधक बना लिया। उसने लड़की की गर्दन पर चाकू रख दिया और उससे एक लाख रुपए की मांग करने लगा। यह देख वहां चीख-पुकार मच गई। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला