सोहनपुर मार्केट में बिजली के पोल पर तारों का मकड़जाल:हादसे का बढ़ा खतरा, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

Dec 28, 2025 - 09:18
 0  0
सोहनपुर मार्केट में बिजली के पोल पर तारों का मकड़जाल:हादसे का बढ़ा खतरा, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
सोहनपुर मार्केट में बिजली के खंभों पर उलझे तार स्थानीय लोगों के लिए परेशानी और खतरे का कारण बने हुए हैं। इन अव्यवस्थित तारों की वजह से जहां बार-बार बिजली कटौती हो रही है, वहीं बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि खंभों पर तार लंबे समय से उलझे हुए हैं। बारिश या तेज हवा के दौरान स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, जिससे शॉर्ट सर्किट और छोटे-मोटे हादसे हो चुके हैं। लोगों को हमेशा किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है। मार्केट के दुकानदारों ने बताया कि बिजली की अनियमित आपूर्ति से उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है। ग्राहक भी असुरक्षित महसूस करते हैं, जिससे बाजार की रौनक कम होती जा रही है। ग्रामीण राम कुमार, सीमा देवी, मोहन सिंह, रीना कुमारी, अजय चौधरी, पूजा यादव, विकास राठी, शिला रानी, अमित झा, अनुराधा कुमारी ने बिजली विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द तारों को व्यवस्थित कराया जाए और समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए। कुछ लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो वे सामूहिक रूप से ज्ञापन सौंपेंगे। सोहनपुर मार्केट के लोगों को अब बिजली विभाग की त्वरित कार्रवाई का इंतजार है, ताकि उन्हें सुरक्षित और निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला