हाथरस में जिलाधिकारी ने गौशाला का निरीक्षण किया:साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं थी संतोषजनक, जताई नाराजगी
हाथरस के गांव गौजिया में संचालित माधव अस्थाई गौशाला का जिलाधिकारी अतुल वत्स ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गौशाला की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया और वहां संरक्षित गौवंश के लिए पीने के पानी, टीनशेड, हरे चारे तथा भूसे की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने केयर टेकर उपस्थिति पंजिका, स्टॉक पंजिका और पशु चिकित्सक विजिट पंजिका का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि टीन शेडों में गोबर पड़ा हुआ था और साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक नहीं थी। इस पर उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए नियमित रूप से साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही, गौवंश को ठंड से बचाने के लिए अलाव की व्यवस्था और हवा से बचाव हेतु उचित प्रबंध करने के भी निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को जनपद में संचालित सभी स्थाई और अस्थाई गौशालाओं में संरक्षित गौवंश का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण और शत प्रतिशत ईयर टैगिंग सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि प्रत्येक निरीक्षण के समय भ्रमण पंजिका में अनिवार्य रूप से हस्ताक्षर करें, ताकि निरीक्षण की तिथि और अधिकारी का स्पष्ट रूप से पता चल सके। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि गौशाला में 290 निराश्रित गौवंश मौजूद हैं, जिनकी देखरेख के लिए 5 केयर टेकर तैनात हैं। गौशाला में 3 टीन शेड, चारा खाने हेतु 3 चरही, 1 पानी पीने का हॉज और 2 समरसेबिल संचालित हैं। वर्तमान में 150 क्विंटल भूसा उपलब्ध है। गौशाला के पास लगभग 22 बीघा जमीन है, जिसमें से लगभग 7 बीघे में गौशाला बनी है, 5 बीघे में नेपियर घास और लगभग 10 बीघे में जौ बोया गया है। उन्होंने एक और टीन शेड तथा चारों ओर बाउंड्री कराए जाने की आवश्यकता भी बताई। डीएम ने गो-पूजन भी किया गौशाला में व्यापारियों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने तिलक लगाकर गो-पूजन किया। उन्होंने गौमाता को हरा चारा और गुड़ खिलाया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उद्यमियों, व्यापारियों और जनसमूह को गौमाता के संरक्षण, सम्मान और संवर्धन हेतु संकल्प दिलाया। इस मौके पर सीडीओ, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, सहायक खंड विकास अधिकारी, उद्यमी, व्यापारी आदि मौजूद थे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Admin
तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला