51 दिन बाद मिला 14 वर्षीय लापता बच्चा:गाजियाबाद से बरामद, घरेलू कारणों से घर छोड़ा था

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
51 दिन बाद मिला 14 वर्षीय लापता बच्चा:गाजियाबाद से बरामद, घरेलू कारणों से घर छोड़ा था
अम्बेडकरनगर के आलापुर थाना क्षेत्र से 21 नवंबर से लापता 14 वर्षीय हिमांशु विश्वकर्मा को पुलिस ने 51 दिन बाद गाजियाबाद से सकुशल बरामद कर लिया है। बालक ने पूछताछ में बताया कि वह घरेलू कारणों से घर से चला गया था। सरफुद्दीनपुर निवासी हिमांशु विश्वकर्मा (पुत्र सूर्य भान विश्वकर्मा) 21 नवंबर को धनुकारा से सामान लेने साइकिल से गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद पुलिस को सूचना दी। लापता बच्चे की तलाश की मांग को लेकर उसका परिवार करीब 50 दिनों से अकबरपुर कलेक्ट्रेट के पास अम्बेडकर प्रतिमा प्रांगण में धरने पर बैठा था। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। अपर पुलिस अधीक्षक श्याम देव ने बताया कि पुलिस टीम को आज सफलता मिली और बच्चे को गाजियाबाद से बरामद किया गया। पूछताछ में बच्चे ने बताया कि वह घरेलू कारणों से अकेले ही घर से चला गया था। पुलिस अब विधिक कार्यवाही कर बच्चे को उसके परिजनों को सौंपेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला