आज सुबह का मुख्य समाचार प्राप्त 100 खास खबर पड़े
: *CBI ने ऊर्जा निगम से मांगा रिकार्ड, पुलिस की SIT से भी लिए हैं दस्तावेज, केंद्र सरकार के ग्रैंड होटल में रुकेगी टीम*
पुलिस की एसआईटी से भी लिए हैं दस्तावेज, केंद्र सरकार के ग्रैंड होटल में रुकेगी टीम
सीबीआई ने विमल नेगी की संदिग्ध मौत के मामले की जांच के लिए अब हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन के कार्यालय से भी रिकार्ड मांगा है। इससे पहले सीबीआई ने शिमला पुलिस की एसआईटी से रिकार्ड लिया था। दिल्ली से आई सीबीआई की टीम शिमला पुलिस से लिए रिकार्ड को खांगाल रही है। इसके बाद अब सीबीआई की टीम प्रदेश पावर कारपोरेशन के कार्यालय का रिकार्ड भी खंगालेगी। बताया जा रहा है कि विमल नेगी मौत मामले की जांच के लिए सीबीआई के दो ओर अधिकारी शिमला पहुंचे हैं। इसमें एक डीआईजी और एसपी रैंक के सीबीआई अधिकारी शिमला पहुंचे। इससे पहले डीएसपी समेत सीबीआई के चार सदस्यों की टीम शिमला पहुंची थी। सीबीआई ने विमल नेगी मौत मामले में दिल्ली में एफआईआर दर्ज जांच शुरू कर दी है।
सीबीआई की टीम शिमला स्थित केंद्र सरकार के ग्रैंड होटल में ठहरी है। सीबीआई की टीम गैंड होटल में ठहरने की व्यवस्था होने के बाद रविवार के दिन शिमला पुलिस से रिकार्ड लिया था। सीबीआई की टीम विमल नेगी मौत मामले से जुड़े रिकार्ड को खंगाल रही है। इसके बाद सीबीआई की टीम हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन के कार्यालय के कर्मचारियों से भी पूछताछ करेगी। सीबीआई ने बीते दिनों न्यू शिमला पुलिस थाना से विमल नेगी मौत मामले से जुड़े कुछ रिकार्ड को कब्जे में लिया है। विमल नेगी मौत मामले की जांच के लिए सीबीआई की तीन सदस्यों की एसआईटी गठित की गई है। सीबीआई की एसआईटी में डीएसपी सीबीआई ब्रिजेंद्र प्रसाद सिंह, सीबीआई के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार और सब इंस्पेक्टर नीलेश सिंह को विमल नेगी मौत मामले की जांच सौंपी है
: *सेना के शौर्य को सलाम करने सडक़ पर उतरा सोलन, तिरंगा यात्रा में उमड़ी भीड़, जेपी नड्डा भी रहे मौजूद*
भाजपा जिला सोलन द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने विशेष रूप से भाग लिया और तिरंगा यात्रा के माध्यम से सेना का मनोबल बढ़ाया। यह यात्रा सोलन माल रोड से चली और पूरा शहर भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। सभी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए नारेबाजी भी की। इस कार्यक्रम में राष्टीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का हजारों कार्यकर्ताओं ने स्वागत एवं अभिनंदन किया और एक ओपन जीप में नड्डा को ले जाया गया।
जेपी नड्डा ने एक-एक कार्यकर्ता से हाथ मिलाते हुए कार्यकर्ताओं से संवाद किया। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने से कार्यकर्ताओं में जोश भर गया, बड़ी मात्रा में समाजसेवी संस्थाओं ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर डा. राजीव बिंदल प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ने कहा कि सोलन के मालरोड़ में जोश और जुनून का सैलाब उमड़ा।
ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है, सेना पर सभी को गर्व
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता और देश की बहादुर सेनाओं के सम्मान में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में सोलन में आयोजित तिरंगा सम्मान यात्रा में भाग लेकर गर्व महसूस हो रहा है। यह यात्रा न सिर्फ हमारी सैन्य शक्ति का प्रतीक है, बल्कि हर भारतीय के दिल में बसने वाले देशभक्ति के जज़्बे को भी उजागर करती है। हमारे वीर जवानों की शौर्य गाथा और बलिदान को नमन करते हुए समस्त प्रदेशवासी तिरंगा यात्रा का हिस्सा बनें। यह यात्रा सेना के शौर्य के सम्मान की यात्रा है। ऑपरेशन सिंदूर के सफलता की यात्रा है, जो अभी भी जारी है। इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, राष्टीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सह प्रभारी संजय टंडन, सांसद सुरेश कश्यप, डा. सिकंदर कुमार, बिहारी लाल शर्मा, सुरेश चंदेल, रतन पाल, शैलेंद्र गुप्ता, विवेक शर्मा उपस्थित रहे।
: *कोर ग्रुप की बैठक में जेपी नड्डा की नसीहत, हिमाचल सरकार के खिलाफ आक्रामक हो जाएं भाजपा नेता*
कोर ग्रुप की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की नसीहत, भविष्य का प्लान बताया
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अपनी पार्टी के शीर्ष नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि राजनीतिज्ञ हो, तो उसी अग्रेशन में आकर प्रदर्शन करो। वह सोमवार को भाजपा की सोलन में आहूत कोर कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बंद कमरे में संपन्न बैठक में मीडिया से लेकर भाजपा के आम कार्यकर्ताओं को भी दूर रखा गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में काफी कुछ घटित हो रहा है, जिसको लेकर भाजपा को आक्रामक रूप से प्रदर्शन करना चाहिए। नड्डा ने नेताओं से इस वर्ष होने वाले आगामी पंचायतीराज चुनाव व विधानसभा चुनावों को लेकर कमर कसने को भी कहा। हालांकि उन्होंने कुछ मुद्दों पर भाजपा संगठन की पीठ भी थपथपाई। सोलन में निकाली गई तिरंगा सम्मान यात्रा के बाद जेपी नड्डा ने प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने भाजपा नेताओं को नसीहत दी कि आप सभी को राजनीतिज्ञों की तरह व्यवहार करते हुए पूरे जोश के साथ मैदान में उतरना चाहिए। वर्तमान कांग्रेस सरकार की कमियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अपनी कुंद पड़ी धार को तेज करें। नड्डा ने कहा कि पंचायतीराज चुनाव को लेकर कमर कस लें और आने वाले समय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष इसको लेकर टोलियों का गठन भी करें। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की पीएम मोदी सरकार अपने 11 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने जा रही है। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार इस अवसर पर मोदी सरकार के 11 साल संकल्प से सिद्धि तक पर विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम किए जाएंगे। प्रत्येक मंडल पर विकसित भारत संकल्प सभा आयोजित की जाएगी और विकसित भारत के लिए संकल्प लिए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि शहरों, मोहल्लों, ग्राम पंचायत केंद्रों में पंचायत चौपाल आयोजित की जाए तथा वहां विकसित भारत का संकल्प भी लिया जाए। इसी प्रकार प्रत्येक विधानसभा में केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए पंजीकरण शिविर लगाए जाएं।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत योजना का पंजीकरण 100 प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे। उन्होंने कहा कि पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण तथा बीज प्रत्यारोपण का अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाए। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर 15 जून से 20 जून तक सभी मंडलों में योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएं और 21 जून को प्रत्येक मंडल में कम से कम एक गैर-राजनीतिक योग दिवस समारोह भी आयोजित किया जाए। श्री नड्डा ने कहा कि यह वर्ष श्रीमती इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल का 50वां वर्ष है। देश की स्मृति में क्रूरता और लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन का काला अध्याय आज भी ताजा है। इस मौके पर प्रत्येक जिला में सेमिनार का आयोजन हो, जिसमें कई वक्ता वक्तव्य रखें तथा लोकतंत्र सेनानी के सम्मान का कार्यक्रम प्रत्येक जिला में आयोजित किया जाए। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सह प्रभारी संजय टंडन, संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, सांसद हर्ष महाजन, सदस्य विपिन परमार, राकेश जमवाल, त्रिलोक जमवाल, त्रिलोक कपूर, बिहारी लाल शर्मा, डा. सिकंदर कुमार, डा. राजीव सहजल, सुरेश कश्यप, सतपाल सत्ती, रणधीर शर्मा उपस्थित रहे।
: *Himachal : सीएम सुक्खू ने विपक्ष पर साधा निशाना, पूर्व सरकार की वजह से आया वित्तीय संकट*
सीएम सुक्खू ने विपक्ष पर साधा निशाना, वन मित्रों से किया संवाद
हमीरपुर दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने एक बार फिर सवालों के जवाब में प्रदेश की पूर्व भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने प्रदेश का वित्तिय ढांचा खराब कर दिया था, लेकिन हमारी सरकार व्यवस्थाओं को धीरे-धीरे पटरी पर ला रही है। जयराम सरकार ने प्रदेश की संपदा लुटाई। जो हमें आरडीजी 11 हजार करोड़ आती थी, इस बार कम आई। उन्होंने कहा कि पूर्व में जो जीएसटी का शेयर प्रदेश को 5 हजार करोड़ मिलता था अब डेढ़ करोड़ रह गया है, लेकिन इन कठिन वित्तिय परिस्थितियों के बावजूद हमने अढाई से तीन हजार करोड़ का अतिरिक्त राजस्व इकट्ठा किया। स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार लाने के लिए नए प्रयोग सरकार कर रही है। अस्पतालों की 10 से 20 साल पुरानी मशीनों को बदला जा रहा है। राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं। युवाओं को नौकरियां दी जा रही हैं। वनमित्रों की भर्ती इस दिशा में बड़ा कदम है। राज्य चयन आयोग में भर्तियां शुरू हो चुकी हैं।
जंगलों में बहुत आग लगती है, ख्याल रखना
हमीरपुर — मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को हमीरपुर में वन मित्रों के साथ आयोजित ‘संवाद’ कार्यक्रम में बातचीत की और उनके प्रशिक्षण अनुभव के बारे में जानकारी हासिल की। धर्मशाला में नियुक्त वंशिका ने अपने प्रशिक्षण अनुभव के बारे में मुख्यमंत्री को बताया कि उन्हें पौधरोपण से लेकर वन्य प्राणियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। मुख्यमंत्री ने पूछा कि आपने ट्रेनिंग कहां ली? तो वंशिका ने कहा कि नगरोटा सूरियां में। शिमला की मुस्कान चौहान ने मुख्यमंत्री को बताया कि किताबों से कहीं ज्यादा वह फील्ड में सीख रही हैं। मुस्कान ने कहा कि हमें पौधरोपण, नर्सरी प्रबंधन तथा वन संरक्षण बारे जानकारी मिली है। परवाणु में तैनात वन मित्र दिव्यांशु सिंह ने कहा कि पहले वनों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन विभाग में आने के बाद वनों के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त हो रही है। कुल्लू की आकांक्षा ठाकुर ने वन मित्रों की नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री सुक्खू का आभार व्यक्त किया। पहली बार वन विभाग में एक साथ 2061 नौकरियां प्रदान की गई हैं।
हर मुद्दे पर राजनीति करना जयराम ठाकुर की आदत
ज्वालामुखी में बोले सुखविंदर सिंह सुक्खू
दिव्य हिमाचल ब्यूरो — ज्वालामुखी
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जयराम ठाकुर के पास राजनीतिक बयानबाजी करने के अलावा कुछ भी नहीं है। हर रोज नया राजनीतिक बयान जारी करना उनकी मजबूरी हो गई है। उन्हें सुर्खियों में रहना उनकी आदत बन गई है। यही कारण है कि वह बिना तथ्यों पर आधारित बोल कर राजनीतिक लाभ उठाना चाहते हैं। प्रदेश में होने वाली हर घटना का राजनीतिक लाभ उठाना चाहते हैं, परंतु प्रदेश की जनता उनकी मंशा को जान चुकी है। उन्होंने कहा कि आरोप लगाने से पहले जयराम ठाकुर अपने अंदर झांक लिया करें। बता दें कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने सोमवार को ज्वालामुखी में बस स्टैंड के नजदीक बनी पुलिस चौकी का विधिवत उद्घाटन किया और उसके उपरांत इंदिरा कॉलोनी ज्वालामुखी के पास अग्निशमन केंद्र भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार व्यवस्था परिवर्तन के लिए आई है और कई व्यवस्थाएं परिवर्तित करके दिखाई गई हैं। आम गरीब आदमी तक सरकार की मदद पहुंचाई जा रही है और जनहित में फैसले लिए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सीमित साधनों में सरकार बेहतर काम करके दिखा रही है और समाज के हर व्यक्ति को सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों से लाभ मिल रहा है। इस मौके पर उनके साथ विधायक संजय रतन, एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा, जिलाधीश कांगड़ा हेमराज बैरवा, एसपी देहरा मयंक चौधरी, कमांडेंट होमगार्ड धर्मशाला मदन लाल, एसडीएम ज्वालामुखी संजीव शर्मा, डीएसपी आर पी जसवाल, धर्मेंद्र शर्मा, सर्वेश रतन, नीरज शर्मा, निर्मल राणा, दिव्यांशु भूषण, जितेश शर्मा, कपिल शर्मा, उदय शंकर, दीपक शर्मा, प्रताप सिंह राणा, संजय धीमान, अजय कुमार, सुरेंद्र चौधरी और अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
: *नियमित कुलपति की राह ताक रहा प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, 21 महीने से कार्यवाहक VC के सहारे चल रही यूनिवर्सिटी*
21 महीने से कार्यवाहक वीसी के सहारे चल रही यूनिवर्सिटी
प्रदेश विश्वविद्यालय में नियमित कुलपति की ताजपोशी के बाद अब सबकी निगाहें प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय को रेगुलर वीसी मिलने पर टिक गई हैं। प्रदेश कृषि विवि करीब 21 माह से नियमित कुलपति की राह देख रहा है। 13वें नियमित कुलपति प्रो. एचके चौधरी की 21 अगस्त, 2023 को सेवानिवृत्ति के बाद से कृषि विवि को रेगुलर वीसी नहीं मिल पाया है। 22 अगस्त, 2023 से 31 जुलाई, 2024 तक डा. डीके वत्स ने बतौर कार्यवाहक कुलपति कार्य किया, जबकि पहली अगस्त, 2024 से डा. नवीन कुमार कार्यवाहक कुलपति के रूप में काम कर रहे हैं। कृषि विवि में इससे पहले कार्यवाहक कुलपति का सबसे लंबा कार्यकाल करीब एक साल का रहा था। पांचवें नियमित कुलपति की तैनाती से पहले दो प्रशासनिक अधिकारी 362 दिनों तक कार्यवाहक कुलपति रहे थे। इससे पूर्व विवि में नौ कार्यवाहक कुलपति रहे हैं, लेकिन उनका सेवाकाल काफी कम का समय रहा है।
आईएएस अधिकारी देवस्वरूप ने भी 11 माह से कुछ अधिक समय तक बतौर कार्यवाहक कुलपति सेवाएं दी थीं। देवस्वरूप तीन फरवरी, 1999 से सात फरवरी, 2000 तक कार्यवाहक कुलपति रहे थे। डा. डीके वत्स का बतौर कार्यवाहक कुलपति सेवाकाल देवस्वरूप से भी अधिक रहा, तो अब डा. नवीन कुमार करीब नौ माह से इस पद पर हैं। डा. नवीन कुमार 30 सितंबर, 2025 को रिटायर हो जाएंगे। उनकी रिटायरमेंट तक कृषि विश्वविद्यालय को नियमित कुलपति मिलता है या फिर कार्यवाहक कुलपति की ही तैनाती की जाती है, इस पर सबकी नजरें टिक गई हैं।
प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के अब तक के कुलपति
1. डा. हेतराम कालिया, 2. डा. डीआर ठाकुर कार्यवाहक (1-11-1983 से 18-1-1984), 3. डा. जीसी नेगी, 4. डा. बीएस कंवर कार्यवाहक (19-1-1989 से 6-3-1989), 5. डा. कीर्ति सिंह, 6. डा. बीएस कंवर, 7. डा. आरपीएस त्यागी, 8. डा. बीएम सिंह कार्यवाहक (1-1-1993 से 6-2-1993), 9. डा. पीके खोसला, 10. डा. योगेश खन्ना कार्यवाहक (9-1-1999 से 2-2-1999), 11. डा. देवस्वरुप कार्यवाहक (3-2-1999 से 7-1-2000), 12. डा. तेजप्रताप, 13. डा. जगमोहन सिंह चौहान, 14. डा. मनोरंजन कालिया कार्यवाहक (7-4-2005 से 1-5-2005), 15. डा. डीएस राठौर, 16. डा. तेजप्रताप, 17. डा. एसके शर्मा, 18. डा. केके कटोच, 19. अनुराधा ठाकुर कार्यवाहक (1-8-2016 से 10-8-2016), 20. प्रो. अशोक कुमार सरयाल, 21. ओंकार चंद शर्मा कार्यवाहक (11-8-20 से 21-8-20), 22. प्रो. एचके चौधरी 13वें नियमित वीसी, 23. डा. डीके वत्स कार्यवाहक (22-8-2023 से 31 जुलाई, 2024), 24. डा. नवीन कुमार कार्यवाहक 1-8-24 से शुरुआत
: *ठंडे बस्ते में पड़ा काजा का सोलर पार्क, केंद्र ने रखा था 880 मेगावाट सौर ऊर्जा के उत्पादन का लक्ष्य*
ऊर्जा दोहन को नहीं निकल पा रहा रास्ता, केंद्र ने रखा था 880 मेगावाट सौर ऊर्जा के उत्पादन का लक्ष्य
शीत मरूस्थल लाहुल-स्पीति के काजा में सालों से प्रस्तावित सोलर पार्क ठंडे बस्ते में चला गया है। केंद्र सरकार ने यहां पर 880 मेगावाट सौर ऊर्जा के उत्पादन का लक्ष्य रखते हुए सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड को काम सौंपा था, मगर वह भी इसमें कामयाब नहीं हो पाया है। सूत्रों के अनुसार यहां पर लोग अपनी जमीन देने के लिए तैयार नहीं हंै, वहीं जो खाली जमीन है, वह फोरेस्ट लैंड की परिभाषा में आती है। फोरेस्ट लैंड को डाइवर्ट करने का मामला केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को भेजा गया था, मगर अभी इसमें भी कुछ नहीं हो पाया है। इसके अलावा सबसे अहम मसला यहां पर बिजली को बाहर निकालने का है, जो सुलझ नहीं पा रहा है। ऐसे में काजा का सोलर पार्क ठंडे बस्ते में पड़ गया है। हालांकि इसका सर्वे व इन्वेस्टिगेशन करने का काम किया गया और इस पर काफी पैसा भी खर्च हो चुका है। पहले प्रदेश सरकार ने पावर कारपोरेशन को यह काम सौंपा था, परंतु यह उसके वश में नहीं था। लिहाजा केंद्र सरकार ने हिमाचल सरकार से वापस लेकर इसे अपने सार्वजनिक उपक्रम को सौंप दिया।
एसजेवीएनएल ने भी यहां पर काफी मशक्कत की है, परंतु इसका नतीजा अभी तक दिखता नजर नहीं आ रहा है। वहीं ऊर्जा उत्पादन के बाद बिजली को बाहर निकालने के लिए कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है। हालांकि बिजली बोर्ड और ट्रांसमिशन कारपोरेशन यहां पर ट्रांसमिशन के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और ट्रांसमिशन कारपोरेशन ने काफी नजदीक में एक स्टेशन बना भी दिया है, मगर कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के चलते यहां से बिजली बाहर निकालना आसान काम नहीं है। पहले यहां पर एक हजार मेगावाट का सोलर पार्क बनाया जाना था, लेकिन इसकी क्षमता धीरे-धीरे कम होती गई और यह पार्क 880 मेगावाट का रह गया, मगर यहां पर लोग भी जमीन देने से इनकार कर रहे हैं। इस पर पूरा सर्वे करवा दिया गया है और कुछ मसले सुलझ जाएं, तो फिर एसजेवीएन इस पर आगे बढ़ सकता है, परंतु अभी तक कोई रास्ता नहीं निकल रहा है। ऐसे में यह मामला खटाई में पड़ गया है।
: *Accident : नालागढ़ में दो बाइकों की भिड़ंत, एक युवक की मौत, दो घायल*
तेज रफ्तार व लापरवाही बनी जानलेवा
नालागढ़- नालागढ़ के गोलजमाला सोमवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में हुआ, जिसमें एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अब्दुल खान (उम्र 23 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर 4 रोपड़ पंजाब के रूप में हुई है। चश्मदीद ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि वह और उसका मित्र अमनजीत सिंह उर्फ लाडी, अब्दुल खान के साथ उसके रिश्तेदारों से मिलने रोपड़ से नालागढ़ आए थे। हादसे से ठीक पहले अब्दुल खान अपनी बहन से मिलकर वापस आया और गोलजमाला में ढाबा के पास बाइक लेकर सड़क पार कर रहा था।
इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल जिस पर हरपाल सिंह पुत्र शिंदा सिंह निवासी अमृतसर और पीछे सोनू पुत्र कश्मीर सिंह निवासी अजनाला सवार थे, तेज रफ्तार में आमने-सामने आ भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अब्दुल खान को सिर में गंभीर चोट लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा। राहगीरों की मदद से तीनों घायलों को तत्काल सीएचसी नालागढ़ लाया गया, जहां डॉक्टरों ने अब्दुल खान को मृत घोषित कर दिया। घायल हरपाल सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, जबकि सोनू को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद चश्मदीद के ब्यान के आधार पर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी बद्दी विनोद धीमान ने इसकी पुष्टि की है ।
: *पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण इस दिन*
सरकारी कार्यक्रम करेगी प्रदेश सरकार, विक्रमादित्य सिंह ने जताया सीएम का आभार
राजा वीरभद्र सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि 23 जून को प्रदेश के छह बार के मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की जयंती पर शिमला के रिज पर आयोजित उनकी प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि चूंकि यह एक सरकारी कार्यक्रम है, परंतु फाउंडेशन इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सहयोग करेगी। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों से उनके समर्थकों को आमंत्रित किया जाएगा। समारोह में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नेताओं को भी विशेष तौर पर आमंत्रित किया जाएगा।
इस समारोह में प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों, विधायकों, पूर्व विधायकों सहित विपक्ष के नेताओं व वरिष्ठ अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने जन भावना का सम्मान करते हुए रिज पर वीरभद्र सिंह की प्रतिमा स्थापित करने को मंजूरी दी। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, सोनिया गांधी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राजीव शुक्ला व प्रभारी रजनी पाटिल का भी आभार व्यक्त किया है।
: *सेब से भी महंगा बिकता है हिमाचल का यह फल, स्वाद और औषधीय गुणों से है भरपूर*
हिमाचल के सेब के बारे में तो आप खूब जानते होंगे, लेकिन क्या कभी आपने हिमाचल के काफल का स्वाद चखा है। गहरे लाल रंग का काफल फल न केवल अपने स्वाद ब्लकि औषधीय गुणों के लिए भी जाना जाता है। यह हिमाचल प्रदेश के घने जंगलों में प्राकृतिक रूप से उगता है। यानि कुदरत का हिमाचल को ऐसा तोहफा जो गर्मी के दिनों में कई लोगों के लिए रोजगार का जरिया बन जाता है। आपको मंडी, शिमला और सिरमौर के कुछ एक इलाकों में काफल आसानी से मिल जाएगा। अहम बात ये है कि इस जंगली फल की कीमत सेब से भी ज्यादा है। अगर आप बाजार में काफल बेचने जाएं तो आराम से यह 400 से 500 रुपए किलों तक बिकता है।
अप्रैल के अंत से जून तक आपको जगह- जगह टोकरी सजा कर काफल बेचने वाले लोग मिल ही जाएंगें। खट्टा-मीठा सा यह फल रसीला होता है। आप एक बार स्वाद चखेंगे तो दोबारा खाने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। काफल न केवल आमदनी का अच्छा जरिया है, बल्कि यह आपके स्वास्थय के लिए भी चमत्कारी फल है।
काफल में प्राकृतिक रूप से विटामिन C और आयरन पाया जाता है। काफल शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। यह फल थकान मिटाने वाला, ऊर्जा देने वाला और गर्मियों में शरीर को ठंडक देने वाला माना जाता है। इसके सेवन से पाचन तंत्र मजबूत होता है और यह मधुमेह व हृदय रोगों के लिए भी लाभकारी है। यह खून बढ़ाने में भी मदद करता है। हिमाचल के अलावा काफल आपको उत्तराखंड और नेपाल में भी मिल जाएगा।
: *निश्चिंत रहिए, आपकी भविष्य की नीति पर करेंगे विचार, CM ने वन मित्रों को दिया आश्वासन*
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज हमीरपुर में राजीव गांधी वन संवर्धन योजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नादौन के दो महिला मंडलों अमलैहड़ व भवड़ां को प्रमाण-पत्र प्रदान किए। यह दोनों महिला मंडल दो-दो हेक्टेयर वन भूमि पर पौधरोपण करेंगे और पांच वर्षों तक इनकी देखभाल भी सुनिश्चित करेंगे। इस योजना के तहत बंजर और क्षतिग्रस्त वन क्षेत्रों में फलदार पौधों का रोपण कर हरित आवरण बढ़ाया जाएगा। इस योजना से महिला मंडलों, युवक मंडलों और स्वयं सहायता समूहों को जोड़कर लोगों को रोज़गार और आय के अवसर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने ग्रीन एडॉप्शन योजना का शुभारंभ भी किया। पहले चरण में अंबुजा कंपनी 25 हेक्टेयर, अडानी फाउंडेशन 10 हेक्टेयर तथा अल्ट्राटेक 10 हेक्टेयर भूमि पर पौधरोपण कर उनकी देखभाल सुनिश्चित करेंगे, जिसके लिए मुख्यमंत्री ने उन्हें प्रमाण-पत्र सौंपे। इस योजना के तहत निजी उद्यम, कंपनियां और गैर-सरकारी संगठन बंजर वन भूमि को गोद लेकर पौधरोपण करेंगे। यह योजना पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ कंपनियों को कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का अवसर भी प्रदान करती है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त वन मित्रों की पासिंग परेड का निरीक्षण किया और उनके साथ संवाद किया।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वन विभाग में फील्ड स्टाफ की कमी थी, जिससे वन संरक्षण में बाधा आ रही थी। इसलिए मेरिट के आधार पर वन मित्रों की नियुक्ति की गई है और इसमें बेटियां नौकरियां प्राप्त करने में आगे निकल गई। आप निश्चिंत रहिए, आपकी भविष्य की नीति पर विचार किया जाएगा। आप ही वनों के सच्चे संरक्षक हैं। राज्य सरकार ने पुलिस भर्ती में भी महिलाओं के लिए आरक्षण को बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया है। लाहौल-स्पीति में उपायुक्त से लेकर सभी प्रशासनिक अधिकारी महिलाएं हैं और फैसले लेने का अधिकार उन्हें दिया गया है।’’
सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ‘देवभूमि’ के नाम से जाना जाता है। हमारी यह पवित्र भूमि न केवल संस्कृति और आस्था का केंद्र है, बल्कि प्रकृति ने अनेक उपहार दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की वन संपदा पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ हमारी अर्थव्यवस्था और पर्यटन के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व योगदान दे रही हैं। वनों के महत्त्व को देखते हुए हमारी सरकार ने सत्ता की बागडोर संभालते ही हिमाचल प्रदेश को ग्रीन राज्य बनाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिशा में वन विभाग द्वारा अनेक योजनाएं सफलतापूर्वक लागू की जा रही हैं। प्रदेश सरकार की वन मित्र योजना इन्हीं सफल योजनाओं में से एक है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोज़गार देना और आम लोगों तक वन विभाग की योजनाओं का लाभ पहुंचाना तथा वन संरक्षण के प्रति लोगों को प्रेरित करना ही वन मित्र योजना का उद्देश्य है। उन्होंने वन मित्रों से केवल वनों की सुरक्षा तक सीमित न रहकर ग्रामीण समुदायों को वनों के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि प्रदेश में वनों को बचाया जा सके।
उन्होंने वन मित्रों से अवैध कटान रोकने, आगजनी जैसी घटनाओं के प्रति सतर्क रहने, पौधरोपण और जंगल को विकसित करने के अभियानों में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाकर इन कार्यों में जनसहभागिता सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि वन मित्रों ने वन संरक्षण की जो शपथ ली है, वह केवल औपचारिकता न होकर वनों के प्रति समर्पण, श्रद्धा और जिम्मेदारी का प्रतीक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वन मित्र योजना हिमाचल प्रदेश के हरित स्वाभिमान जंगलों के संरक्षण और संवर्धन के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगी। मुख्यमंत्री ने नगर निगम हमीरपुर में तीन नए वेलनेस सेंटर खोलने की घोषणा भी की।
: *शिमला पहुंची कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी*
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को शिमला पहुंच गईं। सोनिया गांधी सोमवार को दोपहर बाद शिमला के छराबड़ा पहुंच गई हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली से सोनिया गांधी चंडीगढ़ तक फ्लाइट में आई हंै। चंडीगढ़ से सडक़ मार्ग से होते हुए शिमला के छराबड़ा पहुंची, जहां पर प्रियंका गांधी ठहरी हुई हैं।
सोनिया गांधी शिमला के छराबड़ा में कब तक रुकेंगी, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी का यह निजी दौरा है। सोनिया गांधी का अभी तक का कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं है। सोनिया गांधी के शिमला दौरे के दौरान उनकी बेटी प्रियंका गांधी के छराबड़ा स्थित घर में ठहरी हैं। सोनिया गांधी के दौरे के लेकर छराबड़ा में प्रियंका गांधी के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। छराबड़ा में उनके घर पुलिस का सख्त पहरा लगाया गया है।
: *नशे के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 103.7 ग्राम चिट्टे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार*
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत जिला पुलिस नूरपुर के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने डमटाल में 103.07 ग्राम चिट्टे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपियों की पहचान यादवेंद्र सिंह निवासी भैणी गुमानपुरा अमृतसर पंजाब और मलकियत सिंह निवासी तीर्थ रोड ढींगरा कालोनी अमृतसर पंजाब के तौर पर हुई है। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि जिला पुलिस नूरपुर ने रविवार को एक्साइज बैरियर भदरोया के पास नाका लगा रखा था। इसी दौरान पुलिस ने एक गाड़ी नंबर HR 30L-0120 को चेकिंग के लिए रोका, जिसमें दो लोग सवार थे। चेकिंग के दौरान गाड़ी से 103.7 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए चिट्टे को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
: *सिरमौर का जवान सिक्किम में शहीद, आपदा ड्यूटी के दौरान पाई शहादत*
नाहन: देश सेवा में तैनात सिरमौर जिला के नाहन उपमंडल के बड़ाबन गांव के रहने वाले लांस नायक मनीष ठाकुर सिक्किम में ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए हैं। बताया जा रहा है कि मनीष ठाकुर ने आपदा ड्यूटी के दौरान वीरगति पाई है। 27 वर्ष की आयु में देश के लिए बलिदान देने वाले मनीष ठाकुर की शहादत ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है। बता दें कि कि इन दिनों सिक्किम में भीषण बारिश से बाढ़ और भूस्खलन जैसी विकट परिस्थितियां बनी हुई हैं। हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि आपदा राहत एवं निगरानी ड्यूटी के दौरान लांस नायक मनीष ठाकुर ने प्राणों की आहुति दी है।
15 जनवरी 1998 को जन्मे मनीष ने वर्ष 2016 में सेना की वर्दी पहनी थी और 8 वर्ष 8 महीने तक पूरी निष्ठा के साथ देश सेवा की। मनीष ठाकुर अपने पीछे पत्नी तनु देवी, माता किरण बाला और पिता जोगिंदर सिंह को छोड़ गए हैं। परिवार पर यह गम का पहाड़ जरूर टूटा है, लेकिन उन्हें अपने बेटे की शहादत पर गर्व है। गांव में जब यह समाचार पहुंचा, तो पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया। हर आंख नम है, लेकिन सीना गर्व से चौड़ा भी है।
शहीद मनीष ठाकुर का पार्थिव शरीर जल्द ही पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव लाया जाएगा। अंतिम संस्कार के समय बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। प्रशासन, सेना और स्थानीय लोग मिलकर उन्हें अंतिम विदाई देंगे। उधर, संपर्क किए जाने पर सैनिक कल्याण बोर्ड के उपनिदेशक सेवानिवृत्त मेजर दीपक धवन ने पुष्टि करते हुए कहा कि प्रशासन को सूचना दे दी गई है। पार्थिव शरीर के पहुंचने को लेकर दोपहर तक ही स्थिति साफ़ हो पाएगी
: . *जय श्री राम*
*मंगलवार, जून 2025 मुख्य समाचार*
*आपका दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
🔸यूक्रेन हमले के बाद पुतिन का गुस्सा आसमान पर ! रूस ने परमाणु अटैक का दिया सिग्नल, स्थिति नाजुक
🔸यूक्रेन चार जगहों से वापस बुलाए अपनी सेना, तभी होगा युद्धविराम; रूस की शर्त
🔸रूस और यूक्रेन कैदियों की अदला बदली करेंगे संघर्षविराम नहीं
🔸क्या देशभक्त होना इतना कठिन है… कांग्रेसियों के निशाने पर आए खुर्शीद की पीड़ा आई सामने
🔸UP पुलिस, PAC में अग्निवीरों को 20% आरक्षण, योगी कैबिनेट में आज प्रस्ताव पर मुहर
🔸आर्मी चीफ vs मो. यूनुस के खेल में नया ट्विस्ट, 20 दलों से अंतरिम सरकार को अभयदान
🔸राजस्थान के जैसलमेर में बड़ी उपलब्धि:पश्चिमी राजस्थान में बाखरीटिबा ब्लॉक से शुरू होगा गैस उत्पादन, केंद्रीय मंत्री ने बताया
🔸नेपाल में हिंदू राष्ट्र की मांग ने फिर पकड़ा जोर, कई प्रोटेस्टर डिटेन; किए गए
🔸शर्मिष्ठा पनोली केस में शिकायतकर्ता वजाहत खान के खिलाफ FIR, नफरत फैलाने और धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप
🔸यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले, हम आत्मसमर्पण नहीं करेंगे और ना कोई अल्टीमेटम स्वीकारेंगे
🔸नॉर्थईस्ट में भारी बारिश से बिगड़े हालात, बाढ़ के बाद स्थिति गंभीर; 36 लोगों की मौत
🔸गाजा पर कहर बनकर टूट रही इजरायली सेना, हवाई हमले में महिलाओं, बच्चों समेत 14 की मौत
🔸एमपी के देवास में पकड़ा गया नकली नोट का कारखाना, 15.21 लाख की नकली करंसी बरामद; पांच गिरफ्तार
🔸टैरिफ़ पर फिर बिगड़ी बात, चीन बोला- अमेरिका ने संधि का 'गंभीर उल्लंघन' किया
🔸PM मोदी 4 जून को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक करेंगे, ये ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली मीटिंग
🔸देश में कोरोना से 24 घंटे में 6 मौतें:3976 एक्टिव केस, सबसे ज्यादा 1435 केरल में; दिल्ली HC ने केंद्र से सैंपलिंग की डिटेल मांगी
🔸सीवान में आंधी-पानी का कहर, पेड़ से दबकर दो महिलाएं समेत सात लोगों की दर्दनाक मौत
🔸हजारीबाग में तांडव मचाने वाले टीएसपीसी के 2 उग्रवादियों को रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार
🔹IPL फाइनल में पंजाब vs बेंगलुरु, कप्तानों का एनालिसिस : श्रेयस 3 फाइनल खेले, एक जीते; रजत ने 6 महीने में 2 टीमों को फाइनल पहुंचाया🙏
: *हिमाचल शून्य दाखिले वाले 103 और सरकारी स्कूल होंगे बंद, 443 को मर्ज करने की तैयारी*
*प्रदेश में शून्य दाखिलों वाले 103 स्कूल बंद किए जाएंगे। वहीं, 10 विद्यार्थियों वाले 443 स्कूल मर्ज करने की योजना है।*
हिमाचल प्रदेश में शून्य दाखिलों वाले 103 स्कूल बंद किए जाएंगे। वहीं, 10 विद्यार्थियों वाले 443 स्कूल मर्ज करने की योजना है। *स्कूल शिक्षा निदेशालय ने 21 अप्रैल तक स्कूलों में हुए दाखिलों के आधार पर प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए सरकार को भेज दिया है। 10 बच्चों वाले स्कूल 2 से 5 किमी के दायरे में आने वाले अधिक दाखिलों वाले स्कूलों में समायोजित किए जाएंगे।* प्रस्ताव में बताया गया है कि प्रदेश में 72 प्राइमरी, 28 मिडल और तीन हाई स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या शून्य है। इन स्कूलों को डिनोटिफाई करते हुए बंद करना चाहिए।
203 प्राथमिक स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या पांच या उससे कम
203 प्राथमिक स्कूल ऐसे हैं जहां विद्यार्थियों की संख्या पांच या उससे कम है। इन स्कूलों को दो किमी के दायरे में आने वाले अन्य स्कूलों में मर्ज करना चाहिए। पांच से कम विद्यार्थियों की संख्या वाले 142 प्राइमरी स्कूल ऐसे हैं, जिनके दाे किलोमीटर के दायरे में अन्य स्कूल नहीं हैं। इन स्कूलों को तीन किमी की दूरी के स्कूलों में मर्ज करना होगा। 92 मिडल स्कूलों में दस या उससे कम विद्यार्थी हैं, इन्हें तीन किमी से अधिक दूरी वाले स्कूलों में मर्ज करने की सिफारिश की गई है। 20 बच्चों वाले सात उच्च स्कूलों को चार किमी के दायरे में मर्ज करने और पांच से दस बच्चों की संख्या वाले 39 उच्च स्कूलों का दर्जा कम कर मिडल बनाने का प्रस्ताव है।
*73 उच्च, वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों का कम होगा दर्जा*
प्रस्ताव में विद्यार्थियों की कम संख्या वाले 73 उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों का दर्जा कम करने की सिफारिश भी की गई है। एक वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या 25 से कम है। इसे मर्ज करने का प्रस्ताव है। 10 बच्चों वाले 16 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों का दर्जा कम कर उच्च स्कूल बनाने को कहा गया है। यहां पढ़ने वाले बच्चों को पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्कूलों में दाखिले दिलाए जाएंगे। 18 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में पांच से कम विद्यार्थी मिले हैं। इन स्कूलों का दर्जा भी कम होगा।
*लड़के और लड़कियाें के 78 स्कूल मर्ज होकर बनेंगे सह शिक्षा*
लड़के और लड़कियाें की कम संख्या वाले 78 स्कूलों को मर्ज कर सह शिक्षा स्कूल बनाया जाएगा। जिला और ब्लॉक स्तर पर 39 स्थानों में लड़के और लड़कियों के अलग-अलग स्कूल चल रहे हैं। जिस स्कूल में आधारभूत ढांचा अधिक होगा वहां पहली से दसवीं कक्षा तक के सह शिक्षा स्कूल चलेंगे। अन्य में जमा एक और जमा की कक्षाएं लगाई जाएंगी। जहां दाखिले अधिक होंगे, वहां कला, मेडिकल और नॉन मेडिकल की कक्षाएं चलेंगी।
: *Himachal : CM ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 89 पौंग डैम विस्थापितों को दिया भूमि का हक*
आवास के लिए तीन लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिपुर बनेगा आदर्श स्वास्थ्य संस्थान
सीएम बोले, कांगड़ा में और सरकारी कार्यालय भी होंगे स्थानांतरित
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 50 वर्षों से विस्थापन का दंश झेल रहे 89 पौंगडैम स्थापितों को मंगलवार को भूमि का हक देते हुए उन्हें जमीन आबंटन के प्रमाण पत्र प्रदान किए। देहरा विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर में कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के समक्ष स्थानीय विधायक ने पौंगडैम विस्थापितों के मामले की पुरजोर वकालत की। ये परिवार गत 50 वर्षों से विस्थापन का दंश झेल रहे हैं और उन्हें अपने दस्तावेज प्राप्त करने के लिए संघर्ष करना पड़ा। राज्य सरकार अब उन्हें उनका अधिकार प्रदान कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शेष विस्थापित परिवारों को भी निकट भविष्य में भूमि आबंटित की जाएगी। इसके अतिरिक्त प्रत्येक परिवार को गृह निर्माण के लिए तीन लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र का पिछले 25 वर्षों तक कांग्रेस के किसी विधायक ने प्रतिनिधित्व नहीं किया। अहंकार के भाव में आकर एक निर्दलीय विधायक ने लोकतंत्र का अपमान करते हुए विधायक पद से इतीफा दे दिया और 11 माह पहले उपचुनाव में जीत दर्ज कर कमलेश ठाकुर को इस विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व का अवसर प्राप्त हुआ। वर्तमान में देहरा क्षेत्र कायाकल्प के दौर से गुजर रहा है। देहरा के दौरे के दौरान नंदपुर की दो लड़कियों ने बताया कि बरसात में यहां आवागमन का कोई साधन उपलब्ध नहीं होता था।
अब मैं आप सभी को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि इस वर्ष दिसंबर तक नंदपुर पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। पूर्व में यह कहावत प्रचलित थी कि देहरा का कोई नहीं, लेकिन अब मैं कहता हूं कि देहरा मेरा है। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिपुर को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाने और यहां चिकित्सकों के लिए आवासीय सुविधा के निर्माण के लिए दो करोड़ रुपए प्रदान करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वन विभाग के वन्य जीव विंग कार्यालय को शिमला से धर्मशाला स्थानांतरित किया है। आगामी समय में और भी सरकारी कार्यालय कांगड़ा जिला में स्थानांतरित किए जाएंगे। इस अवसर पर देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर ने देहरा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं और पहलों के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि छह माह के भीतर क्षेत्र के विकास कार्यों में और तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि रानीताल से मुबारिकपुर सडक़ परियोजना को स्वीकृति दी गई है और देहरा के पीडब्ल्यूडी सेक्टर में 214 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में प्राकृतिक आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुई 24 पेयजल योजनाओं की बहाली पर 43 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे है, जिसमें जल शोधन संयंत्र की स्थापना भी शामिल हैं। इस दौरान पूर्व संासद विप्लव ठाकुर ने मुख्यमंत्री की सराहना करे हुए कहा कि वह जमीनी स्तर से राजनीति आरंभ करके आज प्रदेश के शीर्ष मुकाम पर पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री के सशक्त नेतृत्व में देहरा के साथ-साथ पूरा प्रदेश उन्नति कर रहा है।
: *दो लाख लेते धरा फेसबुकिया पत्रकार, स्टेट विजिलेंस ने ब्लैकमेल करने के आरोप में पकड़ा तथाकथित रिपोर्टर*
पालमपुर में स्टेट विजिलेंस ने ब्लैकमेल करने के आरोप में पकड़ा तथाकथित रिपोर्टर
स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पालमपुर में एक फेसबुकिया पत्रकार को सोशल मीडिया से खबर हटाने की एवज में दो लाख रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पता चला है कि इस तथाकथित पत्रकार ने पैसों की मांग अपने चैनल से संबंधित व्यक्ति की खबर डिलीट करने के एवज में की थी। जानकारी के अनुसार ब्लॉगर ने खबर हटाने के लिए पहले 20 लाख रुपए और गाड़ी की मांग की थी और अंत में 12 लाख रुपए पर मामला तय हुआ था। शिकायतकर्ता भुवनेश सूद के अनुसार उक्त ब्लॉगर ने अपने चैनल पर एक खबर प्रसारित की थी, जिसमें बताया गया था कि भुवनेश सूद ने कोई जमीन की खरीद-फरोख्त में हेराफेरी की है। हालांकि भुवनेश सूद के अनुसार उनके नाम ऐसी कोई जमीन है ही नहीं, जिसका जिक्र खबर में किया गया था।
खबर से परेशान भुवनेश सूद ने इस संदर्भ में एसडीएम व डीएसपी पालमपुर के समक्ष भी अपना पक्ष रखा और अंतत: मामला विजिलेंस की जानकारी में लाया गया। ब्लॉगर जल्द से जल्द पैसा दिए जाने की मांग कर रहा था। जिसके चलते शिकायतकर्ता ने विजिलेंस के बताए अनुसार उसको पैसे देने के लिए बुलाया। जब ब्लॉगर ने शिकायतकर्ता से दो लाख रुपए से भरा बैग लिया, उसी समय विजिलेंस की टीम ने पैसों के बैग के साथ रंगे हाथ दबोच लिया। स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो ने जारी प्रेस बयान में बताया है कि चैनल संचालक अमीर चंद को खबर हटाने की एवज में मांगी गई राशि के दो लाख रुपए सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।
साढ़े तीन करोड़ की मानहानि का भी दावा
शिकायतकर्ता भुवनेश सूद ने बताया कि उन्होंने गलत खबर चलाकर उनकी छवि खराब करने को लेकर ब्लॉगर सहित तीन व्यक्तियों के विरुद्ध साढ़े तीन करोड़ रुपए की मानहानि का दावा भी किया है। उन्होंने कहा कि जिस भूमि को लेकर यह गलत खबर चलाई गई, वहां उनके नाम कोई भूमि है ही नहीं
: *IPL 2025 Final : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता IPL 2025 का खिताब, फाइनल में हारी पंजाब*
शशांक सिंह की 30 गेंदों में तीन चौके और छह छक्कों की मदद से खेली गई (नाबाद 61) रनों की साहसिक पारी गई बेकार, पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले विराट कोहली (43), कप्तान रजत पाटीदार (26), जितेश शर्मा (24), मयंक अग्रवाल (24) और लियम लिविंगस्टन (25) रनों की पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने नौ विकेट पर 190 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इसके बाद क्रुणाल पंड्या और भुवनेश्वर कुमार (दो-दो विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को रोमांचक मुकाबले में छह रनों से मात दी। 191 रनों की खिताबी चुनौती को पार करने उतरी पंजाब किंग्स के लिए प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े।
पांचवें ओवर में जॉश हेलवुड ने प्रियांश आर्य 19 गेंदों में (24) रन का बांउड्री पर फिल साल्ट ने मैच का बेहतरीन कैच पकड़ कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु को पहली सफलता दिलाई। नौवें ओवर में क्रुणाल पंड्या ने प्रभसिमरन सिंह 22 गेंदों में (26) को आउटकर पंजाब को दूसरा झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान श्रेयस अय्यर (एक) को रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर विकेटकीपर जितेश ने लपका। क्रुणाल पंड्या ने 13वें ओवर में जॉश इंग्लिस को आउटकर पंजाब को बड़ा झटका दिया। जॉश इंग्लिस ने 23 गेंदों में चार छक्के और एक चौका लगाते हुए (39) रनों की पारी खेली। 17वें ओवर भुवनेश्वर कुमार ने नेहाल बढे़रा (15) और इसी ओवर में मार्कस स्टॉयनिस (छह) को आउट कर पंजाब को दोहरा झटका दिया। 18वें ओवर में यश दयाल ने अजमतउल्लाह ओमरजई (एक) को आउट कर बेंगलुरु को सातवीं सफलता दिलाई। पंजाब किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 184 रन ही बना सकी और छह रन से खिताबी मुकाबला हार गई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल पंड्या ने दो- दो विकेट लिये। जॉश इंग्लिस, यश दयाल और रोमारियो शेफर्ड ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां पंजाब किंग्स के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (16) का विकेट गवां दिया। उन्हें काइल जेमीसन ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये मयंक अग्रवाल भी विराट कोहली का अधिक देर तक साथ नहीं दे सके और 18 गेंदों में 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। कप्तान रजत पाटीदार ने दो छक्के एक चौका लगाते हुए (26) रन बनाये। उन्हें काइल जेमीसन ने पगबाधा आउट किया। अपने अर्ध शतक की ओर बढ़ रहे विराट कोहली को 15वें ओवर में अजमतउल्लाह ओमरजई ने अपनी ही गेंद पर कैच आउटकर पवेलियन भेज दिया। विराट कोहली ने 35 गेंदों में तीन चौके लगाते हुए (43) रनों की पारी खेली। लियम लिविंगस्टन 15 गेंदों में (25) रन को भी काइल जेमीसन ने आउट किया। जितेश शर्मा ने 10 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुए (24) रन बनाये। उन्हें 18वें ओवर में विजयकुमार वैशक ने बोल्ड आउट किया। रोमारियो शेफर्ड नौ गेंदों (17)रन बनाये और उन्हें 20वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने पगबाधा आउट किया।
अर्शदीप सिंह ने इसी ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तीन विकेट झटकर उसने 200 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंचने दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 190 रन ही बना सकी। अर्शदीप सिंह और काइल जेमीसन ने तीन-तीन विकेट लिये। विजयकुमार वैशक अजमतउल्लाह ओमरजई , यजुवेंद्र चहल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
: *Himachal : हिमाचल में शुरू हुई प्री नर्सरी टीचर भर्ती, हमीरपुर और कांगड़ा में इस दिन होंगे इंटरव्यू*
हमीरपुर और कांगड़ा में 11 और 12 को होंगे इंटरव्यू
जिलों में अलग-अलग एजेंसियों को दिया गया काम
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार प्री-प्राइमरी के लिए एनटीटी भर्ती शुरू हो गई है। इसमें सबसे पहले हमीरपुर और कांगड़ा जिला के लिए शेडयूल जारी किया गया है। इसमें एनटीटी के पदों के लिए 11 और 12 जून को इंटरव्यू होंगे। इसमें एचपीएसईडीसी की ओर से विभिन्न जिलों में अलग-अलग एजेंसी को ये काम दिया गया है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 6,297 पदों पर ये भर्तियां होनी है। राज्य इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ने इसके लिए कंपनियों को काम दे दिया है। इस बार 1 कंपनी के बजाए 14 कंपनियों को काम दिया गया है। ये कंपनियां आगे शिक्षकों की भर्तियां करेगी।
कंपनियों को शिक्षा खंड के स्कूलों के अनुसार काम दिया है। अब कंपनियां ही आगे विज्ञापन जारी कर आवेदन मांगेगी व भर्तियों की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। राज्य सरकार समग्र शिक्षा के तहत अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन टयूटर उन सरकारी स्कूलों में रख रही हैं, जहां पर नर्सरी कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। इनमें 25000 से ज्यादा बच्चों ने दाखिला लिया हुआ है। वर्तमान में इन बच्चों को जेबीटी टीचर ही देख रहे हैं। भर्ती एनसीटीई द्वारा तय किए गए मापदंडों के आधार पर की जा रही है।
भर्ती के लिए ये योग्यता जरुरी
भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी के लिए जरूरी है कि वह बारहवीं पास हो व दो साल का डिप्लोमा होना चाहिए। जिन अभ्यर्थियों के पास एक साल का डिप्लोमा है वह भर्ती के लिए अपात्र होंगे। चयनित शिक्षकों को सरकार साल में केवल 10 महीने का ही वेतन देगी। इनके लिए 10,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय तय किया गया है। इसमें कमीशन आदि काटकर 7,000 रुपये ही हाथ आएंगे। दो माह की छुट्टियों का वेतन नहीं मिलेगा स्कूलों में दो महीने छुट्टियां होती हैं। इस अवधि का वेतन नहीं दिया जाएगा। शिक्षा विभाग के अनुसार एनसीटीई यानी नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन नियमों के तहत ही यह भर्ती की जाएगी। प्रदेश में ज्यादातर अभ्यर्थियों के पास एनटीटी का एक साल का ही डिप्लोमा है। भर्ती के लिए आयु सीमा 21 से 45 वर्ष के बीच तय की गई।
भाजपा सरकार में शुरू हुआ था भर्ती प्रोसेस
गौर रहे कि हिमाचल के सरकारी स्कूलों में प्री-नर्सरी टीचर भर्ती करने का फैसला 23 सितंबर, 2022 को हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया था, लेकिन पूर्व भाजपा सरकार इस भर्ती को चुनाव से पहले नहीं कर पाई। कांग्रेस सरकार आने के बाद पूर्व सरकार के फैसलों को रोक दिया गया। कांग्रेस की सरकार ने फिर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में 18 जून, 2024 को कैबिनेट की बैठक में 6297 पद भरने का फैसला किया। लंबे इंतजार के बाद अब प्री नर्सरी टीचर भर्ती शुरू हुई है।
: *आसमान में उड़ते हुए करना चाहते हैं देश की सेवा, तो फाइटर पायलट की जॉब हो सकता है अच्छा विकल्प*
आसमान का योद्धा बनकर बढ़ाएं देश की शान
भारतीय वायुसेना में शामिल होना युवाओं का सपना होता है। भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट बनना एक शानदार करियर विकल्प है। इसमें बहुत हिम्मत, तेज सोच और जबरदस्त स्किल की जरूरत होती है। एक फाइटर पायलट का काम सिर्फ दुश्मन से लडऩा ही नहीं होता, बल्कि अपने देश के सैनिकों और नागरिकों की रक्षा करना भी होता है। इसके लिए उन्हें कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है। अगर आप भी आसमान में उड़ते हुए देश की सेवा करना चाहते हैं, तो फाइटर पायलट की जॉब बेहतरीन विकल्प है…
कुछ लोग हवा में उडऩे का सपना देखते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो इसी सपने को हकीकत में बदलने की ताकत और चाहत रखते हैं। हवा में उडऩे और आसमान से बातें करने के लिए लोग पायलट बनते हैं। आज के समय में इस करियर की काफी डिमांड है। पायलट कई तरह के होते हैं, फाइटर पायलट, कमर्शियल पायलट और कार्गो पायलट।
तीन तरह के होते हैं पायलट : काम के आधार पर पायलट का वर्गीकरण तीन भाग में किया गया है। पायलट तीन तरह के होते हैं जैसे…
फाइटर पायलट : ये ऐसे पायलट होते हैं, जो युद्ध के लिए विमान उड़ाते हैं।
कामर्शियल पायलट : जो यात्रियों और उनके सामान को ले जाने के लिए विमान उड़ाते हैं।
कार्गो पायलट : जो माल को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने के लिए विमान उड़ाते हैं।
आयुसीमा
इंडियन एयरफोर्स पायलट के लिए आयुसीमा की बात करें, तो एनडीए परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार की उम्र 16.5 से 19 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि सीडीएसई, एनसीसी स्पेशल एंट्री और एएफसीएटी के लिए उम्र सीमा 20 से 24 वर्ष रखी गई है। इन सभी शर्तों को पूरा करने के बाद, उम्मीदवार वायुसेना में पायलट बनने के लिए आवेदन कर सकता है। इसके बाद चयन प्रक्रिया, ट्रेनिंग और मेडिकल टेस्ट जैसे कई चरण होते हैं।
यहां से होता है करियर का आगाज़
अगर आप भारतीय वायुसेना में पायलट बनने का सपना देख रहे हैं, तो इसके लिए कुछ जरूरी योग्यता और शर्तें होती हैं। सबसे पहले उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना जरूरी है। अगर कोई उम्मीदवार एनडीए के जरिए वायुसेना में शामिल होना चाहता है, तो उसके पास 12वीं में भौतिक विज्ञान और गणित होना जरूरी है…
12वीं के बाद
फाइटर पायलट बनने के लिए सबसे पहला कदम है 10+2 में फिजिक्स और मैथमेटिक्स के साथ पढ़ाई करना। ये दो विषय आपके लिए अनिवार्य हैं, क्योंकि एयरफोर्स में जाने के लिए आपकी गणित और विज्ञान में अच्छी पकड़ होनी चाहिए। इसके बाद आपकी योग्यता के अनुसार कई रास्ते खुलते हैं, जिनसे आप वायुसेना में शामिल हो सकते हैं। 12वीं के बाद फाइटर पायलट बनने के लिए एनडीए की परीक्षा देनी होती है। ये परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराई जाती है, जिसके लिए आपके 60 प्रतिशत अंक आने जरूरी हैं।
ग्रेजुएशन के बाद
कंबाइंड डिफेंस सर्विस (सीडीएस) एग्जाम, एनसीसी स्पेशल एंट्री और एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (एएफसीएटी) के जरिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का स्नातक होना अनिवार्य है। इंजीनियरिंग की डिग्री रखने वाले छात्र भी इन परीक्षाओं के लिए योग्य होते हैं।
एनडीए, सीडीएस और एएफसीएटी से खुलते हैं दरवाजे
एनडीए परीक्षा
अगर आप 12वीं के बाद फाइटर पायलट बनना चाहते हैं, तो आपको संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित नेशनल डिफेंस अकादमी (एनडीए) परीक्षा पास करनी होगी। यह परीक्षा वायुसेना में एक फाइटर पायलट के रूप में एंट्री पाने का एक महत्त्वपूर्ण रास्ता है।
सीडीएस एग्जाम
ग्रेजुएशन के बाद वायुसेना में शामिल होने के लिए यूपीएससी द्वारा आयोजित कंबाइंड डिफेंस सर्विस (सीडीएस) परीक्षा एक प्रमुख मार्ग है। बता दें कि सीडीएस परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है, जिसके लिए आपके पास 12वीं में फिजिक्स और मैथमेटिक्स और ग्रेजुएशन में 60 फीसदी अंक होने चाहिए।
एएफसीएटी
एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (एएफसीएटी) एक और महत्त्वपूर्ण रास्ता है। यह परीक्षा वायुसेना खुद आयोजित करती है और यह साल में दो बार होती है। एएफसीएटी के जरिए भी आप भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट बन सकते हैं।
एनसीसी स्पेशल एंट्री का भी विकल्प
यदि आपके पास एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट है, तो आप एनसीसी स्पेशल एंट्री के जरिए भी वायुसेना में सीधे शामिल हो सकते हैं। यह एक विशेष तरीका है, जो योग्य उम्मीदवारों को एक विशेष मार्ग से वायु सेना में भर्ती होने का अवसर प्रदान करता है।
एसएसबी से असली परीक्षा की शुरुआत
लिखित परीक्षा के बाद, उम्मीदवारों का चयन सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा किया जाता है। इस प्रक्रिया में आपकी पर्सनालिटी, निर्णय लेने की क्षमता और लीडरशिप एलीजिबिलटी की जांच की जाती है। एसएसबी की प्रक्रिया में शारीरिक और मानसिक क्षमताओं का पूरा टेस्ट किया जाता है।
फिटनेस और उड़ान क्षमता का भी टेस्ट
एसएसबी प्रक्रिया के बाद, उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट से गुजरना होता है। फाइटर पायलट बनने के लिए शारीरिक फिटनेस बेहद जरूरी है। इसके अलावा, आपके उड़ान संबंधी स्किल की जांच पायलट एप्टीट्यूड बैटरी टेस्ट (पीएबीटी) के जरिए की जाती है। यह टेस्ट यह सुनिश्चित करता है कि आप एक अच्छे पायलट बनने के लिए योग्य हैं या नहीं। यह परीक्षण खासतौर पर फाइटर पायलट बनने के लिए जरूरी है, क्योंकि उनकी शारीरिक और मानसिक फिटनेस का स्तर बहुत महत्त्वपूर्ण होता है।
वायुसेना अकादमी में स्पेशल ट्रेनिंग
सभी सिलेक्शन प्रोसेस में सफल होने के बाद उम्मीदवारों को हैदराबाद स्थित वायु सेना अकादमी में स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती है। यहां उन्हें बेसिक से लेकर एडवांस तक की फ्लाइंग ट्रेनिंग दी जाती है। इस ट्रेनिंग के दौरान, पायलटों को लड़ाकू विमान उड़ाने की तकनीक सिखाई जाती है। यह एक कठिन और चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया होती है।
आसान नहीं राह… 12 माह 24 घंटे रहना पड़ता है सतर्क
इंडियन एयरफोर्स में पायलट का एक बेहतरीन करियर होता है। देश के हवाई क्षेत्र की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी पायलट्स की होती है। ऐसे में इन पायलट्स को 12 माह 24 घंटे सतर्क रहना पड़ता है। सम्मान से भरे शानदार जीवन शैली के इस काम के लिए देश के हवाई क्षेत्र में हमेशा गश्त लगानी पड़ती है। एयर फोर्स में पायलट बनने के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ होने के साथ हिम्मत और जज्बा होना पहली शर्त है…
बेस्ट हैं, बेस्ट ही परफॉर्म करेंगे
एक फाइटर पायलट का एटिट्यूड हमेशा यह होता है कि हम बेस्ट हैं और कहीं भी हों, बेस्ट ही परफॉर्म करेंगे। एक फाइटर पायलट को ट्रेन करने में देश 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा खर्च करता है। फाइटर पायलट को बेस्ट ही परफॉर्म करना होता है, क्योंकि जंग में सेकंड बेस्ट कुछ नहीं होता। ये एटिट्यूड और फिटनेस का सर्वोच्च स्तर फाइटर पायलट के लिए जरूरी है।
मिलती है जी-इफेक्ट की ट्रेनिंग
एक चीज जो फाइटर पायलट को दूसरे किसी भी पायलट से अलग बनाती है, वह है जी-इफेक्ट यानी गुरुत्वाकर्षण का असर। जब फाइटर जेट सुपरसोनिक स्पीड में टर्न करता है, तो खून ब्रेन से पीठ की तरफ जाता है। उसे रोकने के लिए मांसपेशियां मजबूत होनी चाहिए, ताकि इस प्रक्रिया में देरी हो। वैसे, फाइटर पायलट जी सूट पहनते हैं, जो उन्हें मदद करती है।
सिखाई जाती है ब्रीदिंग टेक्नीक
फाइटर पायलट को ब्रीदिंग टेक्नीक भी सिखाई जाती है, जिसमें वह पेट और छाती की मांसपेशियों का इस्तेमाल खून को ऊपर की तरफ पंप करने के लिए करते हैं, ताकि खून ब्रेन से नीचे न आए। अगर फाइटर पायलट पांच फीसदी से टर्न कर रहे हैं, तो एक किलो के हेलमेट का वजन पांच किलो जितना हो जाता है। फाइटर पायलट को गर्दन घुमा कर देखना भी होता है कि पीछे कौन सा जेट है। तो उस फोर्स के लिए फिजिकल फिटनेस एकदम परफेक्ट होनी चाहिए, जिसके लिए हर फाइटर पायलट लगातार कड़ी मेहनत करते हैं।
स्क्वॉड्रन के हिसाब से अलग-अलग रोल
फाइटर पायलट एयरफोर्स की कौन सी स्क्वॉड्रन में तैनात हैं, उस हिसाब से रोल अलग होता है, क्योंकि अलग-अलग फाइटर जेट के अलग-अलग रोल हैं। जैसे सुखोई-30 मल्टीरोल एयरक्राफ्ट है। जगुवार का काम दुश्मन के इलाके में बम गिराना है, यानी इसका स्ट्राइक रोल है। मिग-29, मिग-21 बाइसन का मेन रोल एयर डिफेंस हैं। जो एयरक्राफ्ट इस रोल के लिए तैनात हैं, उन्हें ऑपरेशनल रेडिनेस प्लैटफॉर्म यानी ओआरपी कहते हैं।
सर्वाइवल स्किल की ट्रेनिंग
ओआरपी में तैनात फाइटर पायलट को 24 घंटे तैनात रहना होता है। जैसे ही पता चला कि देश के एयर स्पेस का उल्लंघन हुआ है या कोशिश हुई है, तुरंत ही फाइटर पायलट उड़ान भर लेते हैं। फाइटर पायलट को सर्वाइवल स्किल भी सिखाई जाती है, ताकि कभी दुश्मन के इलाके में इजेक्ट होना पड़े तो कैसे जिंदा भी रहें और मिशन को भी पूरा करें।
: *खतरे की घंटी- खत्म होंगी कई नौकरियां, कितना सुरक्षित आपका भविष्य, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा*
तकनीकी क्रांति या बेरोजगारी की सुनामी, नौकरियों पर मंडराया बड़ा संकट, रिपोर्ट में हो गया चौंकाने वाला खुलासा, 5 साल में खत्म हो जाएंगी कई नौकरियां, HR से लेकर ड्राइवर की नौकरी पर खतरा
खास खबर में आज बात उस संकट की करेंगे जो आने वाले कुछ सालों में कई लोगों की नौकरियां खत्म कर सकता है। ये बात तो हम सब बहुत अच्छे से जानते हैं । आज का दौर टेक्नोलॉजी का दौर है, Artificial Intelligence का दौर है, पलक झपकते ही आज वो सब काम खत्म हो जाते हैं जिन्हें करने के लिए पहले घंटो लगते थे। टेक्नोलॉजी ने काफी हद तक हमारा जीवन आसान बना दिया है। लेकिन क्या हो जब यही तकनीक हमारी नौकरी छीन ले। तकनीकी क्रांति , बेरोजगारी की सुनामी लेकर आ जाए । यकीनन इससे हम सबका जीवन अस्त वयस्त हो जाएगा। इस बात में कोई दो राय नहीं कि अब धीरे धीरे AI का इस्तेमाल हर सेक्टर में बढ़ रहा है, और यहीं सबके लिए खतरा भी पैदा कर रहा है। दरअसल संयुक्त राष्ट्र के एक संगठन संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन ( UNCTAD ) ने पिछले महीने एक रिपोर्ट में आने वाले समय में AI के बढ़ते प्रभाव और नौकरियों पर पैदा हो रहे संकट की ओर इशारा किया गया है, रिपोर्ट ने वैश्विक श्रम बाजार को लेकर गंभीर चिंता जताई है। रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले पांच वर्षों में दुनिया भर में लाखों नौकरियां समाप्त हो सकती हैं, जिसका मुख्य कारण है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), ऑटोमेशन और डिजिटल टेक्नोलॉजी में तेजी से हो रहा बदलाव।
रिपोर्ट में बताया गया है कि कई सेक्टर में AI की भूमिका काफी अहम हो जाएगी औऱ कुछ नौकरियां तो पूरी तरह से खत्म हो सकती हैं। अनुमान के मुताबिक, 5 सालों में जिन नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है। इसमे ड्राइवर से लेकर HR तक की नौकरियां शामिल हैं। जिन पर आने वाले समय में गहरा असर पड़ सकता है या ये पूरी तरह से खत्म भी हो सकती हैं।
1. इनमे सबसे पहले आती है ड्राइवर की नौकरियां- रिपोर्ट में बताया गया है कि AI का सबसे ज्यादा असर उन नौकरियों पर पड़ेगा जो दोहराए जाने वाले कामों पर आधारित हैं। ड्राइवर्स का काम इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। सेल्फ-ड्राइविंग कार्स पर पहले से ही काम हो रहा है। सेल्फ-ड्राइविंग कारें और डिलीवरी ड्रोन्स पहले से ही कई देशों में टेस्टिंग के दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में तकनीक के सहारे भविष्य में कैब ड्राइवर या डिलीवरी बॉय की जरूरत कम हो सकती है।
2. इसके बाद जिस सेक्टर को झटका लगेगा वो है IT सेक्टर- रिपोर्ट के मुताबिक, AI का सबसे ज्यादा असर कोडिंग वाले सेक्टर पर पड़ेगा। आने वाले दिनों में AI की मदद से एंट्री लेवल की कोडिंग की जा सकती है। कई AI टूल तो अभी से कोड लिखने और रिव्यू करने में सक्षम हो गए हैं। यानि कि कोडिंग बिना टेक्निकल जानकारी के भी की जा सकती है, Google, Microsoft और OpenAI जैसे कंपनियां पहले ही इस दिशा में काम कर रही हैं।
3. AI का बढ़ता इस्तेमाल सेल्स और कस्टमर सर्विस में भी देखा जा सकता है, AI टूल्स अब ग्राहक से बात करने, मैसेज भेजने और डेटा एनालिसिस जैसे काम कर रहे हैं। ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म में इसका यूज किया जा सकता है। जाहिर है इससे कई लोगों की नौकरी पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है।
4.. इसके अलावा सेल्फ-चेकआउट मशीनें, स्टॉक मैनेजमेंट और रोबोट्स ने दुकानों और रेस्टोरेंट्स में कामकाज बदल दिया है। भारत में भी Decathlon और McDonald’s जैसी जगहों पर ये टेक्नोलॉजी इस्तेमाल हो रही है। जाहिर है धीरे धीरे इसका प्रभाव बढ़ेगा और कई बड़ी कंपनियां इसे अपना सकती है। जिससे कई लोगों की नौकरिया जाने का डर है।
5. कई बड़ी कंपनियों में CEO और बड़े ऑफिसर के पास PA होते हैं, जो ईमेल्स,रिपोर्ट्स और डेली टास्क की जानकारी देते हैं। ऐसे में AI एक PA की तरह काम कर सकता है। कई बड़ी कंपनियों में इन दिनों AI का इस्तेमाल ईमेल लिखने, रिपोर्ट तैयार करने जैसे रोज के काम में किया जा रहा है। जाहिर है आने वाले समय में ऐसे में यहां पर भी नौकरी पर खतरा बढ़ गया है।
इसके अलावा मार्केटिंग और सोशल मीडिया मेनेजमेंट में भी AI का असर बढ़ रहा है, ब्रांड्स अब सोशल मीडिया पोस्ट, ऐड बनाना और कस्टमर डेटा ट्रैक करने जैसे काम AI से करवा रही हैं। पहले जिन कामों के लिए पूरी टीम लगती थी, अब वे AI से जल्दी और सस्ते हो रहे हैं। ऐसे में आने वाले समय में इस सेक्टर में भी मैनपावर की जरूरत कम हो सकती है। औऱ तो और बड़ी कंपनियों ने तो रिक्रूटमेंट से जुड़े काम भी AI की मदद से करना शुरू कर दिए हैं। सीवी छांटना, कैंडिडेट्स की प्रोफाइल जांचना अब AI कर रहा है। कई कंपनियां ऐसी हैं जहां अभी से HR कर्मचारियों का काम अब AI कर रहा है।
इससे ये बिल्कुल साफ है कि डेटा एंट्री, कस्टमर सर्विस, अकाउंटिंग, ट्रांसपोर्ट और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में पारंपरिक नौकरियों पर AI के आने के बाद बड़ा खतरा मंडरा रहा है। अब सवाल ये उठता है कि इस खतरे से कैसे बचा जाए- ये बिल्कुल सही है कि कई नौकरियां खत्म हो सकती हैं मगर कई नई नौकरियां क्रियेट भी होंगी। AI प्रोग्रामिंग, डेटा एनालिसिस, और साइबर सिक्योरिटी जैसे क्षेत्रों में बड़ी संभावनाएं उभरेंगी। लेकिन इसके लिए कामगारों को समय रहते स्किल्स अपग्रेड करने होंगे। अगर सरकारें और बड़ी कंपनियां नीति नियोजन और स्किल डेवलपमेंट पर सही दिशा में काम करें तो कुछ हद तक खतरा कम किया जा सकता है।
फिलहाल इस नई रिपोर्ट को हमें एक चेतावनी की तरह लेना चाहिए और समझना होगा कि अगर अभी से तैयारी नहीं की गई, तो आने वाले वर्षों में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी की समस्या खड़ी हो सकती है। लेकिन सही रणनीति और तकनीकी बदलावों के अनुकूल ढलने की क्षमता के साथ इस चुनौती को अवसर में भी बदला जा सकता है। और अगर वक्त रहते हमने तकनीक के प्रभाव को नहीं समझा तो आने वाले दौर कई लोगों को बेरोजगार कर सकता है।
आपकी राय क्या है
: *Himachal : श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा इस दिन से, 13 दिन चलेगा दौर, पांच सेक्टर में बांटा क्षेत्र*
13 दिन चलेगा दौर; पांच सेक्टर में बांटा क्षेत्र, भक्तों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम
देश की सबसे कठिनतम यात्राओं में शुमार ‘श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा’ इस वर्ष आधिकारिक तौर पर दस जुलाई से 23 जुलाई तक चलेगी। निरमंड से मां अंबिका और दत्तात्रेय स्वामी जी की पवित्र छड़ी सात जुलाई को रवाना होगी, जो गुरु पूर्णिमा के दिन श्री खंड महादेव के दर्शन कर वापस दशनामी जूना अखाड़ा निरमंड लौटेगी। यात्रा के संदर्भ में मंगलवार को निरमंड के पंचायत समिति सभागार में आयोजित यात्रा ट्रस्ट की बैठक में विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्ष एवं उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की।
पंचायत समिति सभागार में आयोजित इस बैठक श्री खंड यात्रा ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य एवं प्रदेश मिल्क फेल्डरेशन के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर और ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य गोविंद प्रसाद शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों, यात्रा ट्रस्ट के सदस्यों और चायल, जुआगी पंचायत के टेंट व्यापारियों के साथ श्री खंड यात्रा को लेकर विस्तृत चर्चा की।
पांच सेक्टर में बांटा क्षेत्र
यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने बताया कि यात्रा को पांच सेक्टरों में बांटा गया है, जिसमें बेस कैंप सिंह गाड, थाचडू, कुनशा, भीम डवारी और यात्रा के अंतिम बेस कैंप पार्वती बाग में प्रशासन द्वारा यात्रियों के सहायतार्थ सेक्टर ऑफिस स्थापित किए जाएंगे। इसमें सेक्टर मजिस्ट्रेटों और उनके साथ पुलिस अधिकारियों, अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण संस्थान मनाली की रेस्क्यू टीम, जल शक्ति विभाग, वन विभाग व स्वास्थ्य विभाग आदि से इंचार्जों की नियुक्ति की जाएगी। यहां मेडिकल स्टाफ, रेवेन्यू और रेस्क्यू टीम तैनात रहेगी।
बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओं से 250 रुपए पंजीकरण शुल्क
यात्रा में इस बार पहली बार एनडीआरएफ की यूनिट को यात्रा के अंतिम सेक्टर पार्वती बाग में तैनात रहेगी। बाहरी राज्यों से आने वाले शिव भक्तों के लिए श्री खंड यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल बनाया गया है। इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन 250 रुपए पंजीकरण शुल्क रखा गया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट के पोर्टल को जल्द खोला जाएगा।
बैठक में ये रहे उपस्थित
एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह, देवी माता अंबिका मंदिर समिति निरमंड के कारदार पुष्पेंद्र शर्मा, श्री खंड छड़ी यात्रा समिति निरमंड के अध्यक्ष सन्नी शर्मा, लोक निर्माण विभाग मंडल निरमंड के अधिशाषी अभियंता मनोज कुमार भारद्वाज, जल शक्ति विभाग मंडल आनी के अधिशाषी अभियंता किशोर कुमार शर्मा, डीएसपी आनी चंद्र शेखर कायथ, बीएमओ निरमंड डा. संजय आनंद, नायब तहसीलदार निरमंड उमा दत्त, बीडीओ निरमंड नरेश कुमार, सहायक अभियंता विद्युत बोर्ड उपमंडल निरमंड अश्वनी शर्मा, एसडीओ जल शक्ति विभाग उपमंडल निरमंड कैलाश भारद्वाज, लोक निर्माण विभाग उपमंडल निरमंड के सहायक अभियंता राकेश नेगी, प्रधान पंचायत चायल सुषमा कटोच, प्रधान पंचायत जुआगी रोशना, उपप्रधान पंचायत चायल ओम प्रकाश, रणजीत, लज्जा राम कायथ व मौन सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
: *सीएम ने देहरा को दिए 100 करोड़ के तोहफे, CM ने किए छह परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास*
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंगलवार को कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र में 100 करोड़ रुपए की छह विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बनखंडी में 619 करोड़ रुपए की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर का दुर्गेश अरण्य वन्य प्राणी उद्यान निर्मित किया जा रहा है। प्रथम चरण में 150 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं और 43 बाड़ों का निर्माण किया जा रहा है। इस पार्क की चार दीवारी का कार्य 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है तथा आठ चेकडैम बनाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्षा जल के संग्रहण के लिए और चेकडैम का निर्माण किया जाए। उन्होंने कहा कि सतत अधोसंरचना और पर्यावरण साझेदारी की नवीन पहल के साथ-साथ यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र बनकर उभरेगा। वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस पार्क में एशियाई शेर, हॉग डियर, मॉनिटर लिजर्ड, मगरमच्छ, घडिय़ाल और विभिन्न पक्षियों के प्रजातियों के साथ 78 प्रजातियों के जानवर रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस चिडिय़ाघर में एक वेटलैंड एवियरी भी होगी। इसमें देशी प्रजाति के पक्षी रखे जाएंगे।
देहरा में इन विकास योजनाओं पर होगा काम
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हरिपुर तहसील के बनखंडी में दुर्गेश अरण्य वन्य प्राणी उद्यान में 47.62 करोड़ रुपए की लागत से अस्पताल प्रशासन व डायगनोस्टिक ब्लॉक, केंद्रीयकृत रसोइघर व क्वारंटीन केंद्र और 16.25 करोड़ रुपए की लागत से उठाऊ पेयजल योजना की आधारशिला रखी। उन्होंने 12.87 करोड़ रुपए की लागत से हरिपुर से सकरी-गैहरा सडक़ के स्तरोन्नयन कार्य, 6.64 करोड़ की लागत से थाथर त्रिपाल से मेहवा पंचायत सडक़ और 10.29 करोड़ की लागत से गुलेर से नंदपुर बरियाल लदरेट सडक़ की आधारशिला भी रखी। उन्होंने देहरा तहसील में 4.96 करोड़ की लागत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां विकसित की जा रही परियोजनाओं ने पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा तथा रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
पर्यटन को प्रोत्साहन और युवाओं को मिलेगा रोजगार
मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्गेश अरण्य वन्य प्राणी उद्यान से पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा तथा स्थानीय युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। क्षेत्र के अद्वितीय सौंदर्य और पर्यावरण अनुकूल अधोसंरचना के फलस्वरूप यह उद्यान जिला कांगड़ा को प्रदेश की पर्यटन राजधानी के रूप में स्थापित करेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उद्यान में निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया और इसमें सुधार तथा समयबद्ध पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा।निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को समयबद्ध पूर्ण किया जाना चाहिए ताकि इस परियोजना से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो।
देहरा में बनेगा इंटीग्रेटेड स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स
जिला प्रशासन 13 हेक्टेयर भूमि करेगा खेल विभाग के नाम, आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी
नरेन कुमार — धर्मशाला
जिला कांगड़ा के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का एक और बड़ा तोहफा आया है। देहरा में खेलों को बढ़ावा देने के लिए इंटिग्रेटेड स्पोट्र्स काम्प्लेक्स बनाया जाएगा। प्रदेश सरकार की ओर से तैयार किए जाने वाले उक्त आत्याधुनिक स्पोट्र्स काम्प्लेक्स में सिंथेटिक ट्रैक, जिम, वालीबॉल, बास्केटबॉल कोर्ट संग स्विमिंग पुल भी होगा। सीएम के निर्देश पर इसके लिए जिला प्रशासन कांगड़ा की ओर से 13 हेक्टेयर भूमि खेल विभाग के नाम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऐसे में अब राज्य सरकार की सहमति मिलने पर बजट का प्रावधान व आगामी कार्य शुरू हो पाएगा। मुख्यमंत्री सुक्खू ने अत्याधुनिक इंटिग्रेटेड स्पोट्र्स काम्पलेक्स बनाने की घोषणा की है। इसके लिए जिला प्रशासन कांगड़ा की ओर से देहरा के डिडू में 13 हेक्टेयर भूमि का चयन किया गया है। इंटीग्रेटेड स्पोट्र्स कांप्लेक्स राज्य में सबसे बेहतरीन खेल सुविधाओं से लैस बनाया जाएगा।
जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के जिला खेल अधिकारी सन्नी कुमार ने बताया कि आउटडोर गेम्म के लिए सिंथेटिक ट्रैक, विभिन्न गेम्स के कोर्ट, विभिन्न गेम्स के लिए भव्य इंडोर स्टेडियम की सुविधा होगी। साथ ही इनडोर जिम, स्विमिगं पुल व खिलाडिय़ों के लिए कमरों सहित शौचालय सहित सभी खेल सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इस स्पोट्र्स काम्प्लेक्स के साथ ही देहरा कालेज के नए भवन का निर्माण भी प्रस्तावित है। उधर, उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से देहरा में इंटीग्रेटेड स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण करवाया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए भूमि चयनित कर खेल विभाग के नाम किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
कांगड़ा में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दे रही सरकार
जिला कांगड़ा के देहरा बनखंडी में ही भव्य सफारी जू का निर्माण भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। साथ ही देहरा में केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के भवन का निर्माण कार्य भी जोरों से चला हुआ है। वहीं, प्रदेश सरकार अब पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पौंग झील में वाटर स्पोट्र्स व क्रूज चलाने की योजना पर भी काम कर रही है। ऐसे में जिला कांगड़ा में खेल पर्यटन के साथ-साथ अब पर्यटन राजधानी बनने के लिए अग्रसर होने लगी है।
: *चिट्टा तस्करी का मेन सप्लायर गिरफ्तार, हिमाचल-हरियाणा-पंजाब तीन राज्यों में विफैलाया था नशे का नेटवर्क*
हिमाचल-हरियाणा-पंजाब तीन राज्यों में विजय सोनी ने फैलाया था नशे का नेटवर्क
शिमला पुलिस की ड्रग तस्करी के खिलाफ मुहिम में शिमला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चिट्टा तस्करी के मामले में पुलिस ने मुख्य सप्लायर विजय सोनी को गिरफ्तार किया है। विजय सोनी हरियाणा के सिरसा का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी शिमला जिला के पुलिस थाना ठियोग में चिट्टा तस्करी में दर्ज केस में हुई है। विजय सोनी के खिलाफ पहले से ही हिमाचल, हरियाणा और पंजाब में ड्रग तस्करी के 18 मामले दर्ज हैं। दरअसल ठियोग में बीते नौ जनवरी, 2025 को दर्ज हुआ था। जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक भारी मात्रा में चिट्टा लेकर ठियोग आ रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहिघाट बाइपास के पास से उत्तराखंड के रुडक़ी निवासी 20 वर्षीय हर्ष सैनी को पकड़ा था।
तलाशी के दौरान उसके पास से 76 ग्राम से अधिक चिट्टा बरामद हुआ। आगे की जांच में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी हर्ष वर्मा और पंजाब के फाजिल्का जिले के अबोहर निवासी सनी को भी गिरफ्तार किया गया। इसके बाद वित्तीय लेनदेन और मोबाइल डाटा की जांच के आधार पर पुलिस ने कार्तिक वर्मा, राहुल शर्मा, संदीप, अंकुश टांटा और पपील भूषण को भी हिरासत में लिया। एएसपी शिमला नवदीप सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई है।
लगातार बदलता रहा लोकेशन
दून थाना और साइबर सैल सोलन की तकनीकी निगरानी से पता चला कि आरोपी काफी शातिर है और लगातार मोबाइल, सिम कार्ड व लोकेशन बदल कर पुलिस को चकमा दे रहा था। वह व्हाट्सऐप कॉल और अस्थायी वाई-फाई का इस्तेमाल कर संपर्क में रहता था। सात फरवरी, 2025 को साइबर सैल ने आरोपी की लोकेशन पंजाब के खरड़ स्थित सेक्टर नौ में ट्रेस की। आठ फरवरी को उसे धर दबोचा गया।
2021 से हिमाचल में सक्रिय था नेटवर्क
जांच में खुलासा हुआ है कि विजय सोनी एक संगठित ड्रग नेटवर्क का सरगना है, जो पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के युवाओं को नशे की गर्त में धकेल रहा था। उसकी सप्लाई मुख्यत: पंजाब और मोहाली से होती थी। वह 2021 से हिमाचल में सक्रिय था और यहां के 200 से अधिक युवा उसके संपर्क में थे।
नशे की कमाई से खरीदी लग्जरी गाडिय़ां जब्त
वित्तीय जांच में यह भी सामने आया है कि विजय सोनी, राहुल दीवान और वर्तिक चौहान ने नशे की कमाई से मर्सिडीज-बेंज, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और फॉर्नेक्स टर्बो जैसी महंगी गाडिय़ां खरीदी थीं। इनकी अनुमानित कीमत 1.10 करोड़ रुपए है। ये सभी वाहन जब्त कर लिए गए हैं और दिल्ली की सक्षम प्राधिकरण ने इनके कब्जे के आदेश जारी कर दिए हैं।
: *Himachal Weather: हिमाचल के छह जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, जानिए अपने जिले का हाल*
Himachal Weather:
कल से नौ जून तक साफ रहेगा मौसम, लाहुल के हंसा में बर्फबार
जून महीने में लाहुल-स्पीति के हंसा में बर्फबारी हुई है। हंसा में 2.5 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकार्ड की गई है। मौसम विभाग के अनुसार अब पांच जून से प्रदेश का मौसम साफ हो जाएगा और एक बार फिर गर्मी कहर बरपा सकती है। पिछले 24 घंटों में बारिश हुई है उनमें कुफरी में दो एमएम, करसोग में दो, गुलेर में दो, पंडोह में एक, सुंदरनगर में एक, शिलारू में एक, गोहर में एक, अघार में एक, मंडी में एक, भरमौर में एक, पांवटा में एक, सोलन में एक, चौपाल में एक, काहू में एक व ऊना में एक एमएम बारिश रिकार्ड की गई है।
पांच जून से नौ जून तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो प्रदेश के छह जिलों में बुधवार को भी भारी बारिश होगी। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला व सोलन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
: *Kangra News: सरकारी काम रोका, SDM-तहसीलदार से दुर्व्यवहार, तीन बाबाओं संग दस हिरासत में*
अघंजर महादेव मंदिर विवाद पर तीन बाबाओं संग दस हिरासत में
प्राचीन ऐतिहासिक अघंजर महादेव मंदिर खनियारा धर्मशाला में एक बार फिर बड़ा विवाद देखने को मिला है। विवाद ने आखिर में खतरनाक रुख इख्तियार कर लिया, जिसके बाद पुलिस बल व क्यूआर की टीम को मौके पर बुलाना पड़ा, जिसमें मंदिर में तैनात तीन बाबाओं संग कुल दस लोगों को हिरासत में लिया गया है। उक्त बाबा व लोगों की ओर से एडीबी के बने नए भवन का ताला तोड़ा गया है, साथ ही पर्यटन विभाग की ओर से तैनात केयर टेकर से भी मारपीट की गई है। एसडीएम-तहसीलदार को सरकारी कामकाज करने के दौरान रोकने व बदतमीजी करने का प्रयास किया गया है। इस दौरान ही बाबाओं व कमेटी में मंदिर को सरकारी नियंत्रण में लेने पर भी काफी बहसबाजी व गहमागहमी हो गई। मौके पर मौजूद एसडीएम धर्मशाला मोहित रतन ने कार्रवाई करते हुए अब मंदिर से अवैध रूप से साधुओं की ओर से लगाए गए अपने दान पात्र हटाने के निर्देश दिए हैं, जबकि उपायुक्त की ओर से गठित अंघजर महादेव मंदिर कमेटी के कमरे में बंद किए गए दान पात्र को मंदिरों में रखवाया है, जबकि अवैध दान पात्रों को सील कर दिया है।
साथ ही अंघजर महादेव मंदिर को सरकारी नियत्रंण के लिए पहुंचने प्रोपोजल को लेकर भी आगामी कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है। सोमवार रात मंदिर में रहने वाले कुछ साधुओं व अन्य लोगों ने मिलकर एडीबी के नए भवन में ताले को तोडक़र अंदर प्रवेश कर लिया। मंगलवार को पहले से ही चल रहे विवाद के संबंध में एसडीएम व तहसीलदार धर्मशाला का राजस्व टीम के साथ दौरा निर्धारित था, जिसमें मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मंदिर व एडीबी भवन की स्थिति को देखा। जिसमें मंदिर में तैनात बाबाओं को पक्ष रखते हुए उन्हें मंदिर में जता रहे अधिकार के तहत जमीन उनके नाम होने को लेकर भी दस्तावेज जमा करवाने का मौका दिया गया, लेकिन दस्तावेज जमा करवाने की बजाय अधिकारियों से उलझ पड़े।
अघंजर महादेव मंदिर कॅमेटी खनियारा धर्मशाला ने संयुक्त रूप से मंदिर को सरकारी नियंत्रण को लेकर मात्र कुछेक साधु विवाद खड़ा करने की बात कही है, जबकि उन्होंने मंदिर को सरकारी नियंत्रण में लेने की बात सरकार व प्रशासन से रखी है। ट्रस्ट के महासचिव मोहिंद्र अवस्थी व अन्य पदाधिकारियों में शामिल सुभाष महाजन व आरएस बद्दवार ने कहा कि मंदिर में मौजूदा समय कुछ अनैतिक कार्य भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में मंदिर का सही संचालन किया जाना जरूरी है।
अवैध रूप से रखे दानपात्र हटाए
एसडीएम धर्मशाला मोहित रतन ने बताया कि अघंजर महादेव मंदिर खनियारा धर्मशाला को लेकर मौका रखा गया था। इस दौरान दोनों पक्षों को अपने-अपने विचार व दस्तावेज रखने का मौका दिया गया था। इस दौरान ही कुछ साधुओं व लोगों की ओर से विवाद किया गया, जिसमें पुलिस को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम ने बताया कि मंदिर में अवैध रूप से रखे दानपात्रों को हटाकर डीसी की ओर से गठित कॅमेटी के बंद रखे गए दानपात्रों को लगाया गया
: *संसद के विशेष सत्र की मांग तेज, 16 पार्टियों की PM को चिट्ठी, दुनिया को बता रहे, संसद को क्यों नहीं*
दिल्ली में इंडिया ब्लॉक की बैठक के बाद 16 पार्टियों की पीएम को चिट्ठी; दुनिया को बता रहे, संसद को क्यों नहीं
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाते हुए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग तेज कर दी है। मंगलवार को दिल्ली स्थित कंस्टिट्यूशन क्लब में इंडिया ब्लॉक के प्रमुख नेताओं की बैठक बुलाई गई। बैठक के बाद 16 विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। पत्र में पहलगाम, पुंछ, उरी, राजौरी में हुए आतंकी हमलों और भारत-पाक संघर्ष जैसे संवेदनशील मुद्दों पर संसद में स्वतंत्र चर्चा की बात कही गई है। टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि सरकार संसद के प्रति जवाबदेह है और संसद जनता के प्रति। उन्होंने कहा कि विपक्ष चाहता है कि सरकार संसद में जवाब दे, न कि सिर्फ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बयान दे। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि देश के कठिन समय में विपक्षी दलों ने सेना और सरकार का पूरा साथ दिया।
उन्होंने कहा कि जब अमरीका ने सीजफायर की घोषणा की, तो हमें लगा कि संसद में विशेष सत्र बुलाकर सेना का धन्यवाद किया जाना चाहिए। साथ ही, आतंकवाद के खिलाफ आगे की रणनीति पर भी चर्चा जरूरी है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप पूरी दुनिया को जानकारी दे रहे हैं, लेकिन संसद को नहीं। कूटनीति के स्तर पर हम पूरी तरह असफल रहे हैं। ट्रंप ने मध्यस्थता की बात कह दी और सरकार चुप है। यह मुद्दा संसद में चर्चा के योग्य है। सरकार ऑपरेशन सिंदू पर दुनिया को बता रही है तो संसद में बताने से क्यों डर रही है।
: *Rahul Gandhi : ट्रंप के कहने पर पीएम मोदी ने किया सरेंडर, कांग्रेस कभी ऐसा नहीं करती*
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में पार्टी की जमीनी स्तर पर मजबूती और कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने के उद्देश्य से शुरू हो रहे अभियान का नेतृत्व किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीजफायर के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को घेरा। राहुल गांधी ने कहा कि उधर से ट्रंप ने फोन किया और इशारा किया कि मोदी जी क्या कर रहे हो? नरेंदर, सरेंडर और जी हूजूर कर के मोदी जी ने ट्रंप के इशारे का पालन किया। ट्रंप का एक फोन आया और नरेंद्र जी तुरंत सरेंडर हो गए। इतिहास गवाह है, यही भाजपा-आरएसएस का कैरेक्टर है, ये हमेशा झुकते हैं। भारत ने 1971 में अमरीका की धमकी के बावजूद पाकिस्तान को तोड़ा था। कांग्रेस के बब्बर शेर और शेरनियां सुपरपावर्स से लड़ते हैं, कभी झुकते नहीं। राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का उदाहरण देते हुए कहा कि आपको एक समय याद होगा, जब फोन नहीं आया था, बल्कि सातवीं फ्लीट आई थी, लेकिन इंदिरा जी ने कहा था कि मुझे जो करना है, मैं करूंगी। यह फर्क है।
इनका कैरेक्टर है सरेंडर करना, ये सभी ऐसे ही हैं। आजादी के समय से सरेंडर वाली चि_ी लिखने की आदत है। जरा सा दबाव बना, तो ये लोग सरेंडर कर देते हैं। कांग्रेस पार्टी सरेंडर नहीं होती है। गांधी जी, नेहरू जी, सरदार पटेल, ये सरेंडर वाले नहीं, बल्कि सुपरपावर से लडऩे वाले लोग हैं। उन्होंने कहा कि संसद भवन में मैंने देश से वादा किया था कि चाहे कुछ भी हो जाए, जातिगत जनगणना संसद से पारित होगी। हमारे संकल्प ने केंद्र सरकार को झुकने के लिए मजबूर कर दिया। राहुल गांधी ने सत्ताधारी दल पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं भाजपा और आरएसएस वालों को अच्छे से जान गया हूं। इनको थोड़ा सा दबाओ, तो डर कर भाग जाते हैं।
: *Police Bharti Admit Card: पुलिस भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस दिन होगा स्क्रीनिंग टेस्ट*
हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग की ओर से पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 15 जून को इन पदों को भरने के लिए 11 से एक बजे के बीच स्क्रीनिंग टेस्ट लिया जाएगा। आयोग की वेबसाइट पर ये शेड्यूल उपलब्ध है। इसके लिए आयोग की ओर से ई-एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थियों को ई-मेल और एसएमएस के जरिए भी सूचित कर दिया गया है। गौर रहे कि पुलिस विभाग में कांस्टेबल के कुल 1088 पदों में से 708 पद पुरुषों के लिए और 380 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। भर्ती प्रक्रिया में चयनित होने के लिए युवाओं को शारीरिक दक्षता परीक्षा करवाई गई, उसके बाद अब लिखित परीक्षा करवाई गई।
पहली बार प्रदेश सरकार ने लोकसेवा आयोग के माध्यम से पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा करवाने जा रही है। इस बार सरकार ने डिस्ट्रिक्ट वाइज पदों का विभाजन कर भर्ती करने के बजाय प्रदेश स्तर पर सीधे 1088 पदों पर भर्ती करने का बड़ा निर्णय लिया है। पुलिस भर्ती के लिए प्रदेशभर से कुल 1,27,770 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 88,202 पुरुष और 9,568 महिलाओं ने आवेदन किया था, लेकिन ग्राउंड टेस्ट देने बहुत से अभ्यर्थी नहीं पहुंचे थे और इसके लिए डॉप टेस्ट कारण बताया गया था।
ग्राउंड टेस्ट में 16 हजार पास
ग्राउंड टेस्ट के बाद अब केवल 16 हजार अभ्यर्थी ही पास हो पाए हैं। अभ्यर्थी किसी भी जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 0177-2624313 और टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
: *शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट ने परेशानी में डाले छात्र*
एडमिट कार्ड सहित जानकारी लेने के लिए भी करनी पड़ रही माथापच्ची
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट एक बार फिर से क्रैश हो गई है, जिसके चलते प्रदेश भार के छात्रों, उम्मीदवारों व परीक्षार्थियों को खूब परेशानियां झेलनी पड़ रही है। मौजूदा समय में स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से सभी कार्यों को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है, जिसमें छात्रों की रिचैकिंग-रिवैल्युएशन, परीक्षा से संबंधित एडमिट कार्ड सहित अन्य जानकारियां भी ऑनलाइन ही वेबसाइट के माध्यम से छात्रों को मिलती है, लेकिन स्कूल शिक्षा बोर्ड के परिणाम जारी होने के समय से ही वेबसाइट के क्रैश हो रही है जिससे छात्रों को खासी परेशानियां हो रही हैं।
छात्रों ने स्कूल शिक्षा बोर्ड से वेबसाइट को सुचारू किए जाने की मांग उठाई है। उधर, प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड कीक वेबसाइट में कुछ समय से हल्की परेशानियां हो रही हैं। वेबसाइट को सुचारू किए जाने के लिए कार्य किया जा रहा है। जल्द ही वेबसाइट को पूरी तरह से अत्याधुनिक कर सुचारू रूप से चलाया जाएगा।
: *Job In CISF : सीआईएसएफ में खिलाडिय़ों को मौका, जानिए कितनी है वैकेंसी*
खिलाडिय़ों के लिए सीआईएसएफ में सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका आ गया है। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) ने 400 से अधिक पदों पर स्पोट्र्सपर्सन के लिए जीडी हैड कांस्टेबल की भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि छह जून, 2025 निर्धारित की गई है। सेलेक्शन के बाद महीने की दमदार सैलरी मिलेगी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 403 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
आयुसीमा : आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा 18 से 23 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना पहली अगस्त, 2025 को आधार बनाकर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
योग्यता : आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास सर्टिफिकेट के साथ खेलों और एथलेटिक्स में राज्य/राष्ट्रीय/ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का अनुभव होना चाहिए।
आवेदन शुल्क : आवेदन करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपए के शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, महिला एससी, एसटी को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
ये कैंडीडेट कर सकते हैं अप्लाई
सीआईएसएफ जीडी हैड कांस्टेबल गवर्नमेंट जॉब की इस भर्ती में वुशु, कराटे, आर्चरी, फुटबॉल, हैंडबॉल, तलवारबाजी, खो-खो, बास्केटबॉल, साइकलिंग, बॉक्सिंग, जुड़ो, कब्बड़ी, शूटिंग, बॉडी बिल्डिंग समेत कुल 29 खेलों से संबंधित अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
सैलरी
सीआईएसएफ हैड कांस्टेबल पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने सैलरी के रूप में पे लेवल 4 के अनुसार 25,500 रुपए से लेकर 81,100 रुपए मिलेंगे।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन ट्रायल टेस्ट, प्रोफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और डॉक्यूमेंटेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन आदि चरणों के आधार पर की जाएगी।
: *इंस्टाग्राम पर प्यार, पति-बच्चों को छोड़ महिला फरार*
सोशल मीडिया के प्रेमी से मिलने बिलासपुर पहुंची महिला, पुलिस के समझाने पर आई वापस
कहते हैं इश्क एक ऐसी बीमारी है, जिसके आगे किसी का बस नहीं चलता। इस बीमारी के आगे अपने खून के रिश्ते भी पलभर में पराए हो जाते हैं। आधुनिक दुनिया के दौर में लोग सोशल मीडिया पर ही एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं। बस कुछ दिन चैटिंग और फोन पर बात करते ही प्यार का इजहार कर रहे है। ऐसा ही एक वाक्या पहले भी आ चुका हैं, जहां पाकिस्तान से सीमा हैदर अपने चार बच्चों को लेकर अपने प्रेमी के पास भारत आ गई। अब ऐसा ही मामला मंडी की पंडोह चौक ी के अंतर्गत पेश आया है। क्षेत्र क ी रहने वाली दो बच्चों की मां को इंस्टाग्राम पर बिलासपुर के एक व्यक्ति से प्यार हो गया और वह बच्चों को छोडक़र प्रेमी के साथ बिलासपुर फरार हो गई। दोनों की पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई और उसके बाद फोन पर बात होने लगी। दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और बच्चों को छोडक़र महिला प्रेमी संग भागने को तैयार हो गई।
पति जब घर पर वापस लौटा तो पत्नी को घर पर न पाकर चौकी में एफआईआर दर्ज करवाने पहुंचा। बाद में पता चला कि पत्नी अपने इंस्टाग्राम के प्रमी संग फरार हो गई है। महिला के मायका पक्ष ने भी महिला को समझाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं मानी। पति का कहना है कि उसे पत्नी से कोई शिकायत नहीं हैं। वह बस उसके पास रहे। एसडीएम के आदेशों पर पंडोह चौकी की पुलिस टीम बुधवार को पति के साथ उसे वापस लाने के लिए बिलासपुर पंहुची और उसे मंडी लाया गया है।
छह महिलाएं पंहुचाई घर
पंडोह चौकी प्रभारी अनिल कटोच ने बताया कि बुधवार को एसडीएम के आदेशों पर महिला को बिलासपुर से मंडी लाया गया है, जिसके बाद उसे परिवार के साथ घर भेज दिया है। पिछले कुछ महीनों में ऐसे छह मामलों में महिलाओं की घर वापसी करवाई गई है।
: *हाई कोर्ट में एसपी संजीव गांधी के आवेदन पर सुनवाई कल*
हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में एसपी शिमला संजीव गांधी द्वारा विमल नेगी मौत की जांच सीबीआई को सौंपने के खिलाफ अपील दायर करने की अनुमति से जुड़े आवेदन पर पांच जून को सुनवाई निर्धारित की गई है। यह सुनवाई मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधवालिया और न्यायाधीश रंजन शर्मा की खंडपीठ के समक्ष होगी। प्रार्थी संजीव कुमार गांधी को यह बताना होगा कि एकल पीठ के फैसले से उनका हित प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हो रहा है, न कि सामान्य रूप से। इससे पहले संजीव कुमार गांधी ने अपील बतौर एसपी शिमला दायर की थी।
जिस पर हाई कोर्ट रजिस्ट्री ने दो मुख्य आपत्तियों लगाई थी। एक आपत्ति यह थी कि जब कोई आधिकारिक तौर पर कोई याचिका दायर करता है, तो उसे महाधिवक्ता के माध्यम से किया जाता है, परंतु इस मामले में ऐसा नहीं किया गया था। रजिस्ट्री की दूसरी आपत्ति थी कि अपील में विधि विभाग की राय संबंधी जरूरी वक्तव्य नहीं था जो आधिकारिक तौर पर दायर अपील में जरूरी होना चाहिए। ये दोनों आपत्तियां तब दूर हो गई जब संजीव कुमार गांधी ने इसे निजी तौर पर दायर किया।
: *फिर बदलेगा पंचायती राज अधिनियम, देश में तीन न्याय कानूनों में बदलाव के कारण एक्ट में करना पड़ रहा संशोधन*
हिमाचल में इस साल के आखिर में होने जा रहे पंचायती राज चुनाव से पहले हिमाचल प्रदेश पंचायती राज एक्ट-1994 में संशोधन किया जा रहा है। हालांकि इस बार इस संशोधन की वजह चुनाव प्रक्रिया नहीं, बल्कि देश में बदले गए न्याय कानून हैं। पंचायती राज विभाग का कहना है कि क्रिमिनल प्रोसीजर कोड के अलावा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम इत्यादि में हुए परिवर्तन के कारण यह संशोधन करना पड़ रहा है। देश में अंग्रेजों के समय से लागू इस कानून के कुछ प्रावधान पंचायती राज एक्ट में जोड़े गए हैं। पंचायत या पंचायती राज प्रतिनिधियों के पास इन्हीं कानूनों के तहत कार्रवाई करने का अधिकार है। मसलन क्रिमिनल प्रोसीजर कोड की धारा-76 को पंचायती राज एक्ट में भी जोड़ा गया है। इसी तरह पंचायत को धारा 13 और 14 के तहत अपने क्षेत्र में मिनरल्स निकालने के लिए रेगुलेशन बनाने का अधिकार है।
यह आबादी क्षेत्र के 250 मीटर तक होता है। यही वजह है कि इस तरह के काम के लिए पंचायत की एनओसी जरूरी की गई है। पंचायत में सामान्य तरह के विवाद निपटाने से लेकर ग्राम सभा को चलाने के लिए भी इसी तरह के प्रावधानों का इस्तेमाल होता है। अब भारत सरकार ने इंडियन पीनल कोड और क्रिमिनल प्रोसीजर कोड में बदलाव करते हुए नए कानून लाए हैं, जिन्हें लागू कर दिया गया है। इन कानूनों के आने के कारण अब पंचायती राज एक्ट को भी इसी अनुसार बदलना होगा। विभाग ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है और कैबिनेट की आगामी बैठक में इस मसले को भेजा जा सकता है। हिमाचल में इस समय 3615 ग्राम पंचायतें थी, जिनमें से 38 पंचायतों को शहरी क्षेत्र के विस्तार के कारण खत्म कर दिया गया।
3577 ग्राम पंचायतों में दिसंबर में होंगे चुनाव
राज्य में अब 3577 ग्राम पंचायतें हैं, जहां दिसंबर के महीने में चुनाव होने हैं। इन चुनावों से पहले आजकल परिसीमन की तैयारी चल रही है और इसके बाद मतदाता सूचियों पर काम शुरू होगा। इस चुनाव से संबंधित भी कुछ बदलाव सरकार ने किए हैं। बीपीएल सूचियों के चयन को लेकर भी नए सिरे से प्रक्रिया चल रही है, लेकिन अब कानूनी बाध्यता के कारण पंचायती राज एक्ट में बदलाव होने जा रहा है।
: *बिंदल का आरोप, प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहाल*
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने घेरी सरकार; बोले, खनन-वन और ड्रग माफिया भी बेलगाम
नाहन विधानसभा क्षेत्र के कालाअंब थाना के तहत आने वाले बर्मापापड़ी में एक सप्ताह पूर्व 21 वर्षीय युवा की जघन्य हत्या के बाद क्षेत्रवासियों में भारी रोष व्याप्त है। मंगलवार को बर्मापापड़ी के जनप्रतिनिधियों सहित मृतक के परिजनों ने नाहन में मीडिया के समक्ष जघन्य हत्या करने वाले के खिलाफ पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने व हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग उठाई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने इस दौरान वर्तमान कांग्रेस सरकार व मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से समाप्त होने पर कटघरे में खड़ा किया है। मंगलवार को नाहन में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आते ही हत्याओं, बलात्कार, लूट, फिरौती, खनन, ड्रग माफियाओं का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ी नहीं, बल्कि पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के सरकार सत्ता में आते ही चंबा में दलित युवक की नृंशस हत्या हुई। उन्होंने कहा कि अढ़ाई वर्ष में हत्याओं से लेकर लूट, फिरौती ने हिमाचल प्रदेश को तोडक़र रख दिया है। उन्होंने कहा कि चिट्टा माफियाओं की फायरिंग हो, कबाड़, खनन माफिया के बीच फायरिंग हुई।
डा. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश के दक्षिण में दो राज्यों से घिरा जिला सिरमौर में दूसरे राज्य से गाडिय़ों में आकर युवक की हत्या कर भाग जाते हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन सीमा पर उन्हें ट्रेस तक नहीं कर पा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में खनन, ड्रग माफिया पूरी तरह से सिस्टम पर हावी है। उन्होंने कहा कि खनन माफिया जिला मंडी में एसडीएम पर हमला कर उसकी नाक की हड्डी तोड़ देता है, मगर कोई भी कार्रवाई नहीं होती है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 48 घंटों के भीतर यदि बर्मापापड़ी के युवा के हत्यारों को नहीं पकड़ा गया, तो पूरा क्षेत्र सडक़ों पर उतरेगा। वहीं पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया जाएगा। उधर, मृतक युवा जितेंद्र की बहन हिमांशी ने भी इस दौरान मीडिया के समक्ष आकर भाई की हत्या का इंसाफ मांगा है। वहीं, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा विनय गुप्ता ने कहा कि कालाअंब क्षेत्र में वर्तमान दौर में कानून व्यवस्था पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है
: *चुनाव की तैयारियों में जुटा राज्य चुनाव आयोग*
शिमला में पंचायत प्रतिनिधियों और शहरी निकाय कर्मियों की ट्रेनिंग शुरू
हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। राज्य चुनाव आयोग ने इसे लेकर अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है और अब पंचायती राज संस्थाओं और शहरी निकायों के कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का क्रम शुरू हो गया है। यहां हिप्पा में इन दिनों प्रशिक्षण चल रहा है। राज्य चुनाव आयोग के सचिव सुरजीत सिंह राठौर के अलावा संजीव महाजन इन प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में पंचायती राज संस्थाओं व शहरी निकायों के चुनाव होने हैं।
इनके लिए जल्दी ही सीमाओं को सील कर दिया जाएगा। सीमाओं की हदबंदी का काम एक तरफ चल रहा है तो दूसरी ओर कर्मचारियों को प्रशिक्षण का दौर चल रहा है। इन्हें बताया जा रहा है कि कैसे इन चुनावों को निपटाया जाए। क्योंकि पंचायतों में बैलेट बॉक्स के जरिए ही चुनाव होंगे, लिहाजा इस प्रक्रिया के लिए प्रशिक्षण जरूरी रहता है। प्रशिक्षण का दौर चलता रहेगा और इसके लिए राज्य चुनाव आयोग ने अलग-अलग जिलों से कर्मचारियों को शिमला बुला रखा है। नौ जून तक सभी जिलों के इन कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर दिया जाएगा।
पंचायत चुनावों के लिए हो रही बैलेट बॉक्स की व्यवस्था
राज्य चुनाव आयोग ने यहां बैलेट बॉक्स की व्यवस्था कर दी है और इनको सुरक्षित रखने के साथ इन बॉक्स को तैयार करने का काम चल रहा है। कुछ बॉक्स दूसरे राज्यों से भी यहां पर मंगवाए जा सकते हैं। इस वक्त प्रदेश में 3577 पंचायतें हैं, जिसमें से कुछ पंचायतें और कम हो सकती हैं। हालांकि सरकार से लगातार मांग हो रही है कि वह पंचायतों की संख्या बढ़ाए, परंतु वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए सरकार इस पर शायद ही कोई फैसला ले। इनके अलावा शहरी विकास के तहत आने वाले शहरी निकायों में भी चुनाव होने हैं। इनमें जिला परिषद, नगर परिषद, नगर पंचायतों में चुनाव होने हैं और इस चुनाव में वोटिंग ईवीएम के जरिए की जाती है। ऐसे में इनके लिए ईवीएम को तैयार करने का काम भी शुरू हो गया है। कुल मिलाकर यहां बिना किसी व्यवधान के बेहतर तरीके से चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो इसके लिए राज्य चुनाव आयोग ने कमर कस ली है और अपना काम शुरू कर दिया है।
: *ऊना में विदेश भेजने के नाम पर ठगे साढ़े नौ लाख रुपए*
चलोला के युवक को कपूरथला के एजेंट ने बनाया शिकार, छानबीन शुरू
ऊना पुलिस थाना क्षेत्र के तहत चलोला निवासी एक युवक को इटली भेजने के नाम पर कपूरथला पंजाब के व्यक्ति द्वारा 9.50 लाख रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है। एजेंट ने पैसे भी ले लिए है और युवक को वर्क वीजा पर पर इटली भी नहीं भेजा है। पीडि़त हरप्रीत सिंह निवासी चलोला की शिकायत पर पुलिस ने कपूरथला निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ धारा 318(4) के तहत केस दर्ज करके जांच शुरु कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में हरप्रीत सिंह ने बताया कि पंजाब का एक व्यक्ति ट्रैवल एजेंसी चलता है।
उक्त व्यक्ति ने इसे इटली में नौकरी, पीआर व वर्क परमिट दिलाने की बात कहीं थी। इसके लिए उक्त व्यक्ति ने इससे 9.50 लाख रुपए लिए थे, लेकिन पैसे लेने के बाद उक्त व्यक्ति ने विदेश में नहीं भेजा। उधर, एसपी ऊना अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर नामजद व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
: *भाजपा का कार्यक्रम शेड्यूल जारी, शिमला में 5 जून को होगी कार्यशाला*
बीजेपी आने वाले दिनों में विकसित भारत का अमृत काल, सेवा सुशासन गरीब कल्याण के 11 साल मनाने के साथ साथ, 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस और 25 जून को आपातकाल के काले अध्याय के 50वें वर्ष जैसे कार्यक्रमों को लेकर आयोजन करने जा रही है। यह जानकारी भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने दी।
त्रिलोक कपूर ने कहा कि इन सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने दो अलग-अलग समितियों का गठन किया किया जिसमें विश्व पर्यावरण दिवस, अंतरराष्ट्रोग योग दिवस, श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस, और 25 जून को आपातकालीन के विषय को लेकर प्रदेश का संयोजक त्रिलोक कपूर को नियुक्त किया। इसी प्रकार प्रदेश सचिव सुमीत शर्मा को संसदीय क्षेत्र हमीरपुर, प्रदेश सचिव मनीष चौहान को शिमला प्रदेश सचिव संजय ठाकुर को मंडी और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनय शर्मा को कांगड़ा का कार्यक्रम संसदीय सह संयोजक नियुक्त किया है।
त्रिलोक कपूर ने बताया कि इसी प्रकार से प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 11 साल, संकल्प से सिद्धि तक कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश महामंत्री डॉ सिकंदर कुमार होंगे उनके साथ संसदीय क्षेत्र के आधार पर कांगड़ा से विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष पवन काजल, शिमला से प्रदेश सचिव डीजी ठाकुर, हमीरपुर से प्रदेश सचिव राजेश ठाकुर और मंडी से युवा मोर्चा अध्यक्ष तिलक राज शर्मा को कार्यक्रम संसदीय संजोयक नियुक्त किया है।
प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कहा कहा कि 5 जून 2025 को सुबह प्रातः 10 बजे प्रदेश कार्यालय दीपकमल चक्कर शिमला में इन कार्यक्रमों के लिए संयुक्त रूप से कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश के संगठन महामंत्री सिद्धार्थन का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। वहीं कार्यशाला में इन घोषित समितियों के संयोजक, संसदीय क्षेत्र सह संयोजक, चारों पूर्णकालिक विस्तारिक, कार्यक्रमों के लिए नियुक्त जिला टोली के जिला संयोजक और सह संयोजक विशेष रूप से अपेक्षित है।
: *पाकिस्तान ने स्वीकारा, भारत ने मारा बहुत ज्यादा, बताया कम, 20 नहीं, 28 ठिकानों पर मचाई है तबाही*
ऑपरेशन सिंदूर पर पूरी दुनिया में बांट रहे डोजियर में कबूलनामा; 20 नहीं, 28 ठिकानों पर मचाई है तबाही
ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान का बड़ा कबूलनामा सामने आया है। पाकिस्तान ने खुद स्वीकार किया है कि भारत ने मारा ज्यादा, लेकिन बताया कम। हमले के बाद भारतीय सेना ने बताया था कि पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों और फिर 11 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया था, लेकिन पाकिस्तान द्वारा पूरी दुनिया में बांटे जा रहे डोजियर में बताया जा रहा है कि भारत ने 20 नहीं, बल्कि 28 जगह तबाही मचाई थी। पाकिस्तान के ऑपरेशन बुनयान उन मार्सोस पर आधिकारिक डोजियर में बताया गया है कि भारत ने कम से कम आठ अतिरिक्त ठिकानों पर हवाई हमला किया है। जिनका खुलासा भारत की तरफ से पहले नहीं किया गया था। पाकिस्तानी डोजियर के सेटेलाइट इमेज में पेशावर, झंग, सिंध में हैदराबाद, पंजाब में गुजरात, गुजरांवाला, बहावलनगर, अटक और छोर जैसे प्रमुख शहरों में भी तबाही का जिक्र किया गया है। पिछले महीने हवाई हमलों के बाद प्रेस ब्रीफिंग में भारतीय वायु सेना ने इन स्थानों का नाम नहीं लिया था। पाक के डोजियर में दावा किया गया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय मिसाइलों और ड्रोनों ने पाकिस्तान के अंदर कहीं अधिक गहराई तक और अधिक स्थानों पर हमला किया।
बता दें कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में सात मई की रात को पाकिस्तान के बहावलपुर, मुरीदके, मुजफ्फराबाद, कोटली, रावलकोट, चकस्वारी, भीमबेर, नीलम घाटी, झेलम और चकवाल में आतंकी केंद्रों को निशाना बनाया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के पश्चिमी हिस्से में नागरिक क्षेत्रों और सैन्य प्रतिष्ठानों पर ड्रोन और मिसाइलों की बौछार कर दी।
: *हिमाचल प्रदेश में वापस लौटा कोरोना, नाहन में 82 साल की बुजुर्ग महिला संक्रमित*
*देशभर में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी बीच हिमाचल प्रदेश में भी एक 82 साल की महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। पढ़ें पूरी खबर...*
पड़ोसी राज्य पंजाब के बाद हिमाचल में भी कोरोना ने पांव पसार लिए हैं। करीब ढाई साल के बाद हिमाचल में लौटे कोरोना से नाहन में *82 साल की एक महिला संक्रमित पाई गई हैं। पच्छाद विधासनसभा क्षेत्र के सराहां की बुजुर्ग महिला को परिजन नियमित जांच के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज लेकर आए थे। महिला का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया तो वह पॉजिटिव निकलीं*। संक्रमित पाए जाने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने महिला को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होने के लिए कहा, लेकिन परिजनों की आपत्ति के बाद महिला को अब घर में ही आइसोलेट किया गया है।
मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रेशम ने महिला के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें होम आइसोलेट किया गया है। उनके संपर्क में आए लोगों के भी टेस्ट करवाए जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में छह बिस्तर आपातकालीन स्थिति के लिए रखे गए हैं। आइसोलेशन वार्ड और ऑक्सीजन की भी व्यवस्था की गई। हिमाचल में अक्तूबर 2022 में आखिरी केस आया था, उसके बाद अब केस आने से हिमाचल में अलर्ट जारी कर दिया।
उधर, राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेजों सहित जिला अस्पतालों को कोविड-19 के साथ-साथ इन्फ्लूएंजा वायरस के मामलों को रोकने के लिए एडवाइजरी की है। अस्पतालों में बिस्तर, ऑक्सीजन आपूर्ति, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पीएसए संयंत्र, एंटीबायोटिक्स, आवश्यक दवाएं सहित अन्य प्रबंध करने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए निर्देशों में अस्पतालों में इन्फ्लूएंजा वायरस और गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी के मामलों की जानकारी हर दिन अपडेट करने को कहा गया है। कोरोना के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला नेरचौक भेजने को कहा है ताकि वेरिएंट का पता चल सके। स्वास्थ्य सचिव एम सुधा ने बताया कि कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है। नाहन में महिला कोरोना पॉजिटिव कैसे आई, इसके बारे में पता किया जा रहा है।
: . *जय श्री राम*
*बुधवार, 04 जून 2025 के मुख्य सामाचार*
🔸भारत की ताकत के सामने पाकिस्तान ने आठ घंटे में ही टेक दिए घुटने : सीडीएस चौहान
🔸भारत ने आतंकवाद पर बताया कड़ा रुख, मलेशिया ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल को दिया धन्यवाद
।।
🔸डर पर भारी पड़ी आस्था: पहलगाम हमले के बाद भी खीर भवानी मेले में पहुंचे कश्मीरी पंडित
🔸ब्राजील में थरूर की पाकिस्तान को लताड़-“आतंकी पनाहगाह बंद करोगे तभी होगी बात”
🔸राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर तीखा हमला, ‘ट्रंप का फोन आया और PM ने सरेंडर कर दिया
🔸अब अंडरवाटर 1100 KG बम से उड़ाया पुल, 3 दिनों में रूस पर यूक्रेन का दूसरा हमला
🔸ऑपरेशन सिंदूर पर चौंकाने वाला खुलासा... भारत ने पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट, 1 C-130 एयरक्राफ्ट और AWACS भी मार गिराए
🔸ईरान में किडनैप तीन भारतीय नागरिक बचाए गए, जल्द लौटेंगे भारत
🔸डिजिटल अरेस्ट का खौफनाक जाल: 75 वर्षीय बुजुर्ग से ₹23.56 लाख की ठगी, मुख्य खाताधारक दिल्ली से गिरफ्तार
🔸पाकिस्तान जाने से पहले-आने के बाद काशी गई यूट्यूबर ज्योति:PM ने जिस वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई, उसमें भी सवार थी; NIA वाराणसी लाएगी
।
🔸बाढ़-लैंडस्लाइड से नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में 37 लोगों की मौत:सिक्किम में हेलिकॉप्टर से 36 लोगों का रेस्क्यू; MP-राजस्थान समेत 20 राज्यों में बारिश का अलर्ट
🔸हनीमून मनाने गए इंदौर के युवक की हत्या हुई थी:शिलांग में पेड़ काटने वाले हथियार से मारा गया, पत्नी अब भी लापता
🔸भास्कर अपडेट्स:आर्मी ऑफिसर्स की प्राइवेसी के लिए रक्षा मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की; कहा- बिना इजाजत निजी जानकारी न छापें
🔸वॉन्टेड है नेतन्याहू... इजराइल के प्रधानमंत्री के खिलाफ दिल्ली में लगे पोस्टर
🔸एरोल मस्क सनातन धर्म से हुए प्रभावित, कहा-शिव के अनुसरण से दुनिया बेहतर बन सकती है
🔸राहुल चीन-पाकिस्तान के पेड एजेंट की तरह कर रहे बात: संबित पात्रा
🔸जम्मू कश्मीर प्रशासन ने आतंकवादियों से संबंध को लेकर तीन सरकारी कर्मियों को बर्खास्त किया
🔸भूकंप के बाद निकासी के दौरान पाकिस्तान की जेलों से 200 से अधिक कैदी भागे
🔹IPL Final 2025 : विराट का 18 साल का इंतजार खत्म, RCB ने पहली बार जीता आईपीएल खिताब
।
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
जय हो🙏
: *💁♂️सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*बुधवार - 05- जून - 2025*
👇🏻
*=============================*
*1* ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली कैबिनेट की मीटिंग आज, PM मोदी सरकार का एजेंडा पेश करेंगे; कैबिनेट सचिव सालभर का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे
*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पांच जून को 'एक पेड़ मां के नाम 2025' अभियान की शुरुआत करेंगे। इसी दिन पीएम मोदी अरावली ग्रीन वॉल परियोजना का का शुभारंभ भी करेंगे। इस मौके पर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।
*3* मानसून सत्र में जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव संभव, किरेन रिजिजू सभी पार्टियों से बात करेंगे; CJI की जांच समिति ने दोषी पाया था
*4* आर्मी अफसरों की प्राइवेसी पर सरकार की एडवाइजरी, रक्षा मंत्रालय ने कहा- मीडिया बिना परमिशन निजी जानकारी सार्वजनिक न करे
*5* राहुल बोले-ट्रम्प का फोन आया, नरेंदर तुरंत सरेंडर हो गए, इतिहास गवाह है, यही BJP-RSS का कैरेक्टर; कांग्रेस के शेर-शेरनियां कभी झुकते नहीं
*6* ‘अब हमें रेस के घोड़े, बारात के घोड़े और लंगड़े घोड़े में फर्क करना होगा’, राहुल गांधी ने क्लियर की कांग्रेस की स्ट्रेटजी
*7* भाजपा बोली- राहुल चीन-पाकिस्तान के पेड एजेंट लगते हैं, उनकी बातों से सेना का अपमान; राहुल बोले थे- ट्रम्प के फोन से नरेंदर सरेंडर हो गए
*8* ऑपरेशन सिंदूर में आपका साथ दिया, अब संसद में बहस हो; विपक्ष का PM मोदी को पत्र
*9* जेएनयू में कुलपति कहलाएंगे कुलगुरु, कार्यकारी परिषद की बैठक में लगी प्रस्ताव पर मुहर
*10* दस्तावेज में पाकिस्तान ने माना-‘ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत की कार्रवाई में हुआ बड़े पैमाने पर नुकसान
*11* वोटर टर्न आउट को समय पर अपडेट करने के लिए नया सिस्टम शुरू, चुनाव आयोग ने किया ऐलान
*12* 'देश को 2047 तक विकसित भारत बनने के लिए 8-9% की ग्रोथ की जरूरत', बोले रघुराम राजन
*13* हनीमून मनाने गए इंदौर के युवक की हत्या हुई थी, शिलांग में पेड़ काटने वाले हथियार से मारा गया, पत्नी अब भी लापता
*14* 18 साल में पहली बार, 'ई साला कप नामदे' हो गया सच, RCB बनी IPL 2025 की चैंपियन; फाइनल में पंजाब को हराया
*15* पूर्वोत्तर में बाढ़ से और बिगड़े हालात: अब तक 43 मौतें, सात लाख लोग प्रभावित; असम के11 जिलों के लिए यलो अलर्ट।
*==============================*
: 👇👇👇🇮🇳🇮🇳🇮🇳
*चंबा:खज्जियार में युवक की संदिग्ध हालात में मौत*
*चंबा*। पर्यटन स्थल खज्जियार में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। *मृतक की पहचान अमित कुमार (28) पुत्र स्वर्गीय धर्म चंद निवासी खज्जियार के रूप में हुई है। अमित मंगलवार सुबह 10:00 बजे पर्यटकों को घुड़सवारी करवाने के लिए अपना घोड़ा लेकर झील मैदान पहुंचा*। जैसे ही उसने घोड़े को सड़क किनारे बांधा तो गले के पिछले हिस्से में अचानक खारिश शुरू हो गई। खारिश करते हुए वह झील मैदान में जाकर लेट गया। यहां पर मौजूद अन्य दोस्तों को आइसक्रीम लाने के लिए कहा लेकिन, आइसक्रीम खाने से पहले वह बेसुध हो गया। उसे तुरंत वहां से चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बात का पता नहीं चला है कि आखिरकार उसकी मौत कैसे हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी अस्पताल पहुंच गई। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि युवक की मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर ही चलेगा। उसके बाद ही पुलिस आगामी कार्रवाई को अंजाम देगी।
मृतक अपने पीछे एक साल की बच्ची, पत्नी और मां को छोड़ गया है। वह खज्जियार में पैराग्लाइडिंग और घुड़सवारी करवाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। पत्नी और मां का रो-रो कर बुरा हाल है। जबकि, छोटी बच्ची अभी तक इस बात से अंजान है कि उसके पिता अब उसे प्यार करने के लिए कभी नहीं आएंगे। काम करने के बाद अक्सर अमित बच्ची के साथ खेलकर अपनी थकान मिटाता था। पिता की मौत पहले हो चुकी है।
: ╭ ╭ ╭ ╭ ╭ ╭ ╭ ╭
🌄 🇮🇳𝐒𝐇𝐔𝐁𝐎𝐔𝐃𝐇a𝐘🙏
𝕴𝖓𝖉𝖎𝖆`𝖘 1𝖘𝖙 𝖂𝖍𝖆𝖙𝖘𝖆𝖕𝖕 𝕹𝖊𝖜𝖘, 𝓼𝓲𝓷𝓬𝓮 2013
╰ ╰╰ ON ─ ╰ ╰ ╰
*04 जून (बुधवार)*
* वैदिक रितु/* ग्रिशमा
* Drik Ritu*: Grishma (समर)
S पकtum :: *शुक्लपक्ष *
(पूर्णिमांता कैलेंडर में)
*विक्रम समवत - 2082*
* महीना*: JYESHTA 23
(अमंता कैलेंडर में)
*शाका समवत - 1947*
* महीना*: JYESHTA 08
* तीथी:* नवमी
*नक्षत्र*: उत्तरा फालगुनी/ हस्ता
* राहु*: 12:25 अपराह्न - 02:05 बजे
https://youtu.be/3mqme8m0afk
________________________
*आज के शीर्ष समाचार*
---------------------------------------
1। अयोध्या में श्री राम मंदिर की पहली मंजिल पर राम दरबार के प्रान प्रताशा के लिए पवित्र अनुष्ठान कल शुरू हुआ। तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान 5 जून को संरक्षण के साथ समाप्त होंगे।
2। तेलंगाना में, भारत राष्ट्रपति समथी (BRS) के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव (KCR) कथित तौर पर अपनी बेटी कल्वाकंटला कावीठा को निष्कासित करने जा रहे हैं क्योंकि पार्टी प्रमुख पुनर्गठन से गुजरने की तैयारी करती है।
3। आलीशान राज भवन ने सोमवार शाम को एक जीवंत उत्सव स्थल में बदल दिया क्योंकि तेलंगाना ने एक विशेष सम्मान के साथ अपने गठन के दिन को चिह्नित किया, हाल ही में क्राउन मिस वर्ल्ड 2025 ओपल सुचता चुआंगस्री और ग्लोबल ब्यूटी पेजेंट के कॉन्टिनेंटल विजेताओं की उपस्थिति। शाम को मिश्रित परंपरा और अंतर्राष्ट्रीय ग्लैमर, मुख्यमंत्री ए। रेवंत रेड्डी और गवर्नर जिशनू देव वर्मा ने उन ब्यूटी क्वींस का स्वागत किया, जिन्होंने पिछले महीने राज्य का दौरा करने में बिताया है।
4। तेलंगाना सरकार ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत आदेश जारी किए, जिसमें एक महत्वपूर्ण बाघ कॉरिडोर को नामित किया गया, जो किवाल टाइगर रिजर्व (तेलंगाना) और तदोबा-आधारी टाइगर रिजर्व (महाराष्ट्र) को कुम्रम भिम संरक्षण रिजर्व के रूप में जोड़ता है।
5। ईद-उल-अधा, जिसे बक्र ईद भी कहा जाता है या त्योहार का बलिदान, दुनिया भर के मुसलमानों के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। यह भक्ति, बलिदान और एकजुटता का समय है। 2025 में, ईद-उल-अधा शनिवार, 7 जून को भारत में मनाया जाएगा।
6। महाराष्ट्र स्कूल के शिक्षा मंत्री दादा भूस ने आज घोषणा की कि राज्य कक्षा 1 के छात्रों के लिए बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण पेश करेगा।
। यह त्योहार सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे का प्रतीक है, जो समृद्ध बहुलवादी लोकाचार को दर्शाता है जिसने सदियों से जम्मू और कश्मीर को परिभाषित किया है।
8। गोवा में निजी टैक्सी ऑपरेटरों ने टैक्सी एग्रीगेटर ऐप लॉन्च करने की गोवा सरकार की योजना का विरोध किया है। इन टैक्सी ऑपरेटरों के अनुसार, यदि ऐप के माध्यम से सेवाएं शुरू होती हैं, तो यह उनके टैक्सी व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगी और स्थानीय टैक्सी ड्राइवरों की आजीविका को जोखिम में डालेगी।
9। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने गुवाहाटी में दोनों राज्यों के बीच विभिन्न अंतर-राज्य मुद्दों पर चर्चा करने और संबोधित करने के लिए एक बैठक की। मीडिया के व्यक्तियों को ब्रीफिंग करते हुए, डॉ। सरमा ने कहा कि बैठक अंतर-राज्य सीमा विवाद, गुवाहाटी में कृत्रिम बाढ़ और असम-मेघालय सीमा के साथ कुल्ली में एक बहुउद्देशीय परियोजना के प्रस्तावित निर्माण पर केंद्रित है।
10। असम को गंभीर बाढ़ का सामना करना पड़ा, 20 से अधिक जिलों में चार लाख से अधिक व्यक्तियों को प्रभावित किया। राज्य में मानसून बाढ़ का एक लंबा इतिहास है, जिसमें समुदायों के लिए विनाशकारी परिणाम हैं।
11। भारत सरकार ने पोस्ट विभाग के माध्यम से ध्रुवा नीति दस्तावेज का अनावरण किया है, एक डिजिटल, भू-कोडित पते के बुनियादी ढांचे के निर्माण में एक बड़ा कदम है। इस पहल का उद्देश्य सार्वजनिक और निजी सेवा वितरण की आसानी और सटीकता को बढ़ाना है।
12। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने असम, मेघालय सहित पूर्वोत्तर भारत में एक नारंगी चेतावनी जारी की है। मिज़ोरम, मणिपुर, नागालैंड और त्रिपुरा।
---------------------------------------
*कानूनी रिपोर्ट*
---------------------------------------
1। ज्योति मल्होत्रा, जिन्हें पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोपों पर गिरफ्तार किया गया था, को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा पूछताछ के लिए वाराणसी (काशी), लॉर्ड शिव शहर में ले जाया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, हर बार जब YouTuber पाकिस्तान गया, तो वह लगातार अपनी यात्रा से कुछ समय पहले या बाद में वाराणसी का दौरा करेगी। यह असामान्य पुनरावृत्ति अब खोजी एजेंसियों के लिए एक प्रमुख रहस्य बन गई है।
2। दिल्ली पुलिस ने बड़े पैमाने पर बैंकिंग धोखाधड़ी में शामिल एक पैन-इंडिया साइबर क्राइम सिंडिकेट का पता लगाया और मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया। नेटवर्क कई वर्टिकल के माध्यम से संचालित होता है, जिसमें नकली ऋण कॉल सेंटर और एक सावधानीपूर्वक ऑर्केस्ट्रेटेड सेक्स्टॉर्शन रैकेट शामिल हैं।
3। जम्मू और कश्मीर में, लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने आज तीन सरकारी कर्मचारियों को उनके कथित आतंकवादी संगठनों के साथ लश्कर-ए-तैयबा (लेट) और हिज़ब-उल-मुजाहिदीन के साथ भागीदारी के लिए खारिज कर दिया। एक पुलिस कांस्टेबल, एक स्कूल शिक्षक और एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर सहायक को संविधान के अनुच्छेद 311 (2) (सी) के तहत समाप्त कर दिया गया था, जो "राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में" जांच के बिना बर्खास्तगी की अनुमति देता है।
4। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में एक महिला पर एक रिपोर्ट किए गए एसिड हमले पर सू मोटू संज्ञानात्मक लिया है। आयोग ने उत्तर प्रदेश डीजीपी को एक त्वरित, निष्पक्ष जांच और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया है।
5। पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला के मजबूत लिंक के साथ एक जासूस को गिरफ्तार किया है। आरोपी, गगंडीप सिंह को कल शाम टारन तरन में गिरफ्तार किया गया था।
6। राजस्थान पुलिस की खुफिया शाखा ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में जैसलमेर के रोजगार कार्यालय में काम करने वाले सहायक प्रशासनिक अधिकारी शकूर खान को गिरफ्तार किया है। शकूर खान पर पाकिस्तान को रणनीतिक महत्व की गोपनीय जानकारी भेजने का आरोप है।
------- *गलतफहमी *------------
1। मेघालय में लापता इंदौर दंपति: आदमी का शरीर मिला, पत्नी के लिए खोज जारी है: राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को सोहरा में (चेरापुंज के नाम से भी जाना जाता है) में मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में उनके हनीमून के लिए वहां जाने के बाद लापता हो गए थे।
2। एक विदेशी नौसेना अधिकारी कथित तौर पर केरल के कोच्चि के बैकवाटर में लापता हो गया है। लापता अधिकारी भारतीय नौसेना अकादमी, एज़िमाला में प्रशिक्षण के लिए केरल में था। पुलिस ने पुष्टि की कि वह गलती से एर्नाकुलम चैनल में गिर गया।
---------------------------------------
*वित्त*
---------------------------------------
*भारतीय रुपया मूल्य*
* USD * ₹ 85 (लगभग)
💷 * GBP * ₹ 115 (लगभग)
€ * यूरो *: ₹ 96 लगभग)
* 🇨🇳 चीन युआन:*: ₹ 12
🇦🇪 * यूएई दिरहम *: ₹ 23
🇵🇰 * पाक रुपे *: ₹ 0.30
🇧🇹 * भूटान ngultrum *: ₹ 1.00
🇧🇩*b'desh taka **: ₹ 0.70
🇱🇰 * श्रीलंका रुपये *: ₹ 0.28
🇳🇵 * नेपाल रूपे *: ₹ 0.62
🇲🇻 * मालदीव रूफिया *: ₹ 5.52
---------------------------------------
*Bse sensex*
80,737.51 −636.24 (0.78%))
*निफ्टी*
24,542.50 −174.10 (0.70%) 🔻 -----------------------------------------------
*वित्तीय पूंजी मुंबई में दरें*
* सोना*: ₹ 99,100/ 10gm (24 KRT)
* चांदी*: and 1,00,200/किग्रा
1। इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद ऑफ इंडिया (EEPC) ने 4 जून 2025 से प्रभावी होने के लिए निर्धारित स्टील और एल्यूमीनियम आयात पर संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा प्रस्तावित 50% टैरिफ वृद्धि के संभावित प्रभाव के बारे में एक कड़ी चेतावनी जारी की है।
2। भारत सरकार ने घोषणा की है कि 31 मार्च, 2025 को या उससे पहले कम से कम 10 साल की क्वालीफाइंग सेवा के साथ राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के तहत सेवानिवृत्त हुए केंद्र सरकार के कर्मचारी अब एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) के तहत अतिरिक्त लाभ का दावा कर सकते हैं। इन बढ़ाया लाभों के लिए आवेदन करने की समय सीमा 30 जून 2025 है।
3। निवेशक संरक्षण को मजबूत करने और वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए, निवेशक शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण (IEPFA), कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के तहत, संयुक्त रूप से सेबी के साथ, पुणे में पहला "निवेशक शिवर" आयोजित किया। 1 जून, 2025 को आयोजित, इस कार्यक्रम का उद्देश्य व्यक्तियों की सहायता करना था।
4। एशियाई विकास बैंक (ADB) ने कर्बी एंग्लॉन्ग, असम में एक प्रस्तावित 1000 मेगावाट सौर ऊर्जा पार्क के लिए अपना $ 434.25 मिलियन ऋण वापस ले लिया। इस फैसले ने स्थानीय समुदायों की आपत्तियों का पालन किया, जिसमें करबी, नागा, कचिरी और आदिवासी समूह शामिल हैं। उन्होंने 24 गांवों को प्रभावित करने वाले भूमि विस्थापन के बारे में चिंताओं के कारण परियोजना का विरोध किया।
---------------------------------------
*मनोरंजन समाचार*
---------------------------------------
लोकप्रिय फिल्म निर्देशक और निर्माता सी। वेट्री मारन ने मद्रास उच्च न्यायालय से संपर्क किया है, जो एंड्रिया जेरेमिया-स्टारर तमिल फिल्म मानशी के लिए एक सेंसर प्रमाण पत्र के इनकार को चुनौती देता है, जो उनके द्वारा निर्मित और गोपी नैनर द्वारा निर्देशित है।
उन्होंने कहा कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने सितंबर 2024 में, इस आधार पर फिल्म के लिए एक सेंसर प्रमाण पत्र जारी करने से इनकार कर दिया कि इसकी सामग्री ने राज्य को खराब रोशनी में चित्रित किया और फिल्म ने वामपंथी साम्यवाद को मुख्यधारा के साम्यवाद के साथ भ्रमित किया।
---------------------------------------
*रक्षा समाचार*
---------------------------------------
1। भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) को अपने स्वदेशी रूप से विकसित MK-2 (a) 30-किलोवाट लेजर निर्देशित ऊर्जा हथियार (DEW) के लिए कार्यक्रम स्थानांतरित करने के लिए, भारतीय सेना के हित के बीच उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र के लिए प्रौद्योगिकी।
2। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) भारत के 5.5-पीढ़ी के उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान (AMCA) कार्यक्रम के लिए उत्पादन भागीदार का चयन करने के लिए अगले कुछ हफ्तों के भीतर एक अभिव्यक्ति (EOI) जारी करने के लिए तैयार है।
3। भारत ने गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई), कोलकाता, और नॉर्वे के कोंग्सबर्ग के बीच एक ज्ञापन (एमओयू) के हस्ताक्षर के साथ अपने ध्रुवीय अनुसंधान और समुद्री क्षमताओं को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
4। भारत 2025-2026 तक रूस से एस -400 ट्रायमफ एयर डिफेंस सिस्टम की शेष इकाइयों को प्राप्त करने के लिए तैयार है, दोनों देशों के बीच लंबे समय से बचाव साझेदारी की पुष्टि करता है।
5। एक उच्च स्तरीय भारतीय रक्षा प्रतिनिधिमंडल, प्रमुख जनरल अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में और 16 वरिष्ठ सेना अधिकारियों को शामिल किया गया था-जिसमें मैत्रीपूर्ण विदेशी देशों से पांच शामिल थे-1 से 7, 2025 तक मोरक्को की एक सप्ताह की आधिकारिक यात्रा पर शुरू हुए हैं। यह यात्रा भारत के चल रहे राजनयिक प्रयासों को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
6। भारतीय नौसेना यूरोपीय संघ नेवल फोर्स (Eunavfor) के साथ एक संयुक्त नौसेना अभ्यास करने के लिए तैयार है। इस अभ्यास में दोनों तरफ से जहाज और विमान शामिल होंगे। इसका उद्देश्य इंटरऑपरेबिलिटी को बढ़ाना और गैर-पारंपरिक समुद्री खतरों का मुकाबला करना है।
।
8। पंजाब में, दो शताब्दियों के बाद, ऐतिहासिक फेरोज़पुर किले को भारतीय सेना के गोल्डन एरो डिवीजन द्वारा जनता के लिए खोला गया है। एक ऐतिहासिक कदम में।
---------------------------------------
✈ *अंतर्राष्ट्रीय समाचार *
---------------------------------------
1। यूएस कॉमर्स के सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच एक व्यापार सौदे के आसन्न अंतिमीकरण के बारे में मजबूत आशावाद व्यक्त किया है।
2। भारत के राजनयिक आउटरीच ने कांग्रेस के सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में एक ऑल-पार्टी प्रतिनिधिमंडल के रूप में एक महत्वपूर्ण चरण में प्रवेश किया है, ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपने वैश्विक अभियान के अंतिम चरण के लिए वाशिंगटन डीसी में आता है।
यह यात्रा बिलावल भुट्टो जरदारी की अध्यक्षता में एक पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल द्वारा एक समानांतर प्रयास के साथ मेल खाती है, जो अमेरिकी राजधानी में दोनों देशों के बीच एक दुर्लभ राजनयिक चेहरे के लिए मंच की स्थापना करती है।
3। कांग्रेस नेता शशि थरूर, एक सर्व-पार्टी भारतीय प्रतिनिधिमंडल का शीर्षक है, ने ब्राजील में अपने राजनयिक आउटरीच के दौरान स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर को युद्ध के एक अधिनियम के रूप में इरादा नहीं था, लेकिन आतंकवाद के एक जघन्य कार्य के लिए एक मापा और लक्षित प्रतिक्रिया के रूप में-पाहलगाम हमला, जिसके परिणामस्वरूप 26 लोगों की मौत हुई।
4। भारत और अल्जीरिया अपने द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं, विशेष रूप से पाकिस्तान स्थित सलाफी आतंकवादी समूहों द्वारा उत्पन्न साझा खतरे को लक्षित करते हैं। यह विकास ऐसे समय में आता है जब दोनों राष्ट्र सीमा पार आतंकवाद के लिए एक मजबूत अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया की तत्काल आवश्यकता को पहचानते हैं, जो क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा को खतरे में डालता है।
5। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री और उद्योग मंत्री, पियुश गोयल ने भारत और फ्रांस के बीच आर्थिक और रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के उद्देश्य से 1 जून 2025 से शुरू होने वाले फ्रांस में तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा की।
6। भारत वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ अपने कृषि व्यापार संबंधों में एक जटिल परिदृश्य को नेविगेट कर रहा है। NITI AAYOG द्वारा हाल ही में एक कामकाजी पत्र भारत के लिए अपनी व्यापार नीतियों में दोहरे दृष्टिकोण को अपनाने की आवश्यकता को चिह्नित करता है।
---------------------------------------
🌎 * विश्व समाचार * 🌍
---------------------------------------
1। पूर्व जर्मन विदेश मंत्री, एनालेना बेर्बॉक को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80 वें सत्र के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था।
2। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को इस सप्ताह एक फोन पर बातचीत करने की उम्मीद है, कई व्हाइट हाउस के बयानों के अनुसार, हालांकि एक विशिष्ट तारीख की पुष्टि नहीं की गई है। ट्रम्प के सार्वजनिक आरोपों के बाद यह अनुमानित कॉल नए सिरे से तनाव के बीच आता है कि चीन ने हाल ही में बातचीत की गई व्यापार समझौते का उल्लंघन किया है।
पिछले सप्ताह में भारी बारिश से शुरू होने वाली विनाशकारी बाढ़ के कारण नाइजीरिया के उत्तर-मध्य नाइजर राज्य में लगभग 200 लोग मारे गए हैं और एक हजार से अधिक कथित तौर पर लापता हो गए हैं।
4। एग्जिट पोल दक्षिण कोरिया के अगले राष्ट्रपति के रूप में डेमोक्रेट ली जे-म्यूंग की भविष्यवाणी करता है।
5। संयुक्त राज्य अमेरिका ने असद शासन के पतन और अपनी मध्य पूर्व नीति में बदलाव के बाद सीरिया से लगभग 500 सैनिकों को वापस ले लिया है। अमेरिका ने सीरिया में तीन ठिकानों को खाली कर दिया है।
6। श्रीलंकाई के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा डिसनायके ने ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधान मंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मारल्स के साथ कोलंबो में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए, एजेंडा पर समुद्री सुरक्षा उच्च के साथ मुलाकात की।
। रिपोर्टों के अनुसार, जनसंख्या के लिए कोई तत्काल खतरा नहीं है।
8। ट्विन भूकंप ने ग्रीस और तुर्की को हिलाया: एक 6.2-चंचलता के भूकंप ने आज सुबह तुर्की सीमा के पास ग्रीस में डोडेकेनी द्वीपों को मारा। उसी समय के आसपास, एक 5.8-परिमाण भूकंप ने तटीय शहर मार्मारिस, तुर्की में मारा।
2023 में, तुर्की में 53,000 से अधिक लोगों और उत्तरी सीरिया में 6,000 से अधिक लोगों की हत्या कर दी गई।
---------------------------------------
🚣🚴🏇🏊 *खेल *
---------------------------------------
*इंडियन प्रीमियर लीग 2025*
74 टी 20
22 मार्च - 03 जून
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
बनाम
पंजाब किंग्स, फाइनल
आरसीबी: 190/9 (20)
पीबीकेएस: 184/7 (20)
शाही चैलेंजर्स
बेंगलुरु ने 6 रन से जीता
*मैच का खिलाड़ी*
क्रूनल पांड्या
*श्रृंखला का खिलाड़ी*
सूर्यकुमार यादव
2। इंडोनेशिया ओपन 2025 में, दो बार ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने इस्टोरा सेनयन में इंडोनेशिया ओपन के 32 के दौर में जापान के नोज़ोमी ओकुहारा के खिलाफ तीन-गेम मैच में जीत हासिल की। सिंधु ने दूसरे दौर में आगे बढ़ने के लिए जापानी शटलर के खिलाफ 22-20, 21-23, 21-15 से जीत हासिल की।
3। नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025, यह भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय भाला प्रतियोगिता है। यह भारत के दो बार के ओलंपिक पदक विजेता, नीरज चोपड़ा द्वारा और एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) द्वारा स्वीकृत है।
नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 5 जुलाई को बेंगलुरु के श्री कांतेरवा स्टेडियम में होने वाली है। प्रारंभ में, इसे 24 मई के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के कारण इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था, और राष्ट्र के साथ एकजुटता दिखाने के लिए।
4। प्रो कबड्डी लीग (PKL) के इतिहास में सबसे सफल खिलाड़ी, Pardeep Narwal ने PKL 12 खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान अनसोल्ड होने के बाद खेल से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की। 28 वर्षीय ने एक स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर के साथ लाइव सत्र के दौरान घोषणा की।
5। महिला वनडे विश्व कप 2025 भारत और श्रीलंका में 30 सितंबर से 2 नवंबर तक आयोजित की जाएगी।
--------------------------------------------------
Ⓝⓐⓥⓔⓔⓝ ⓚⓤⓜⓐⓡ
🇮🇳 * भरत के बारे में तथ्य * 🇮🇳
===========================
सत्येंद्र नाथ बोस एफआरएस (1 जनवरी 1894 - 4 फरवरी 1974) एक भारतीय गणितज्ञ और भौतिक विज्ञानी थे जो सैद्धांतिक भौतिकी में विशेषज्ञता रखते थे।
वह 1920 के दशक की शुरुआत में क्वांटम मैकेनिक्स पर अपने काम के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं, बोस के आंकड़ों के लिए नींव और बोस कंडेनसेट के सिद्धांत को विकसित करने में। रॉयल सोसाइटी के एक फेलो, उन्हें भारत सरकार द्वारा 1954 में भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मा विभुशन से सम्मानित किया गया था
===========================
😀 * दिन के बारे में सोचा *
===========================
वह सब कुछ जानें जो दूसरों से अच्छा हो, लेकिन इसे अंदर लाएं, और अपने तरीके से इसे Adsorb करें; दूसरों को मत बनो। ” ===========================
* दिन का मजाक *
===========================
* पापा*: बेटा, आपके परिणाम का क्या हुआ?
* चिंटू*: पापा 80% आ गया है।
* पापा*: लेकिन 40% मार्क शीट पर लिखा गया है? 😳
* चिंटू*: शेष 40% सीधे खाते में आ जाएगा जब आधार कार्ड जुड़ा हुआ है।
===========================
😳 * क्यों * ❓❓❓
===========================
*लोगों की आवश्यकता के अनुसार, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अधिक मुद्रा नोट क्यों नहीं प्रिंट कर सकता है?*
लोग अपनी बचत बैंकों में जमा करते हैं। बैंक इस पैसे को वानाबे उद्यमियों को ऋण के रूप में उधार देते हैं। उद्यमी उन्हें अपने व्यवसायों में निवेश करते हैं। व्यवसाय लोगों को वेतन देता है और खुद ग्राहकों से पैसा कमाते हैं। यह अर्जित धन आय है और इसे फिर से बचत के रूप में बैंकों में जमा किया जाता है। बैंक फिर से पैसे उधार देते हैं ... यह पैसा चक्र है और इस तरह से अर्थव्यवस्था चलती है।
लेकिन कुछ लोग जिनके पास बेहिसाब पैसा है, जिन्हें हम काला पैसा कहते हैं। दूसरे शब्दों में धन अर्जित किया जाता है, लेकिन बैंकों में जमा नहीं किया जाता है और कर उद्देश्यों के लिए जिम्मेदार नहीं होता है, इसलिए धन चक्र अवरुद्ध हो जाएगा। इसे दूर करने के लिए, आरबीआई ने स्थापित किया।
आरबीआई 1956 के बाद से न्यूनतम आरक्षित प्रणाली का अनुसरण करता है। सोने के सिक्के, सोने की बुलियन और विदेशी मुद्राओं के रूप में 200 करोड़।
===========================
* संस्कृत सीखें* 🙏🏻
* अफ़मारस:
नो मून डे
* अफ़मू:
पूर्ण चाँद दिवस
(पूर्णिमा)।
===========================
🤔 * यह कैसे काम करता है *⁉ ==================================
सूरज के चारों ओर प्रकाश की अंगूठी क्या है?
एक सूर्य प्रभामंडल पतले, बुद्धिमान, उच्च ऊंचाई वाले सिरस या सिरोस्ट्रैटस बादलों के भीतर निलंबित बर्फ के कणों के माध्यम से प्रकाश के अपवर्तन, प्रतिबिंब और प्रकाश के फैलाव के कारण होता है। जैसा कि प्रकाश इन हेक्सागोन के आकार के बर्फ के क्रिस्टल से गुजरता है, यह 22 ° कोण पर मुड़ा हुआ है, जिससे सूरज के चारों ओर एक गोलाकार प्रभामंडल बनता है।
बर्फ के क्रिस्टल के माध्यम से सूर्य का प्रकाश प्रकाश को विभाजित करने का कारण बनता है, या अपवर्तित हो जाता है। जब सिर्फ सही कोण पर, यह हमें प्रभामंडल देखने का कारण बनता है। एक ही पतले बादल रात में चंद्रमा के चारों ओर एक अंगूठी, या प्रभामंडल का कारण बन सकते हैं।
===========================
===========================
भारत में सबसे बड़ा रेगिस्तान थार (राजस्थान) है
===========================
* आज जन्मे* 🐣💐
===========================
• अनिल धिरुभाई अंबानी (जन्म 4 जून 1959) एक भारतीय व्यवसायी हैं।
• वह रिलायंस ग्रुप के अध्यक्ष हैं (रिलायंस एडा ग्रुप के रूप में भी जाना जाता है),
xxxxxxxx
महाराजा कृष्णराज वदियार IV (नलवदी कृष्णराज वदियार; 4 जून 1884-3 अगस्त 1940) 1940 में उनकी मृत्यु तक 1894 से 1894 से मैसूर राज्य के चौबीसवें महाराजा थे।
अपनी मृत्यु के समय, वह दुनिया के सबसे धनी पुरुषों में से एक था, जिसमें 1940 में एक व्यक्तिगत भाग्य का अनुमान था, जिसकी कीमत 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर थी, जो 2018 की कीमतों में $ 7 बिलियन के बराबर थी।
===========================
🙏🏻 *मुहावरे और वाक्यांश *
===========================
अपने मुर्गियों की गिनती न करें इससे पहले कि वे हैच करें
जब तक यह नहीं हुआ तब तक कुछ अच्छा हो रहा है।
===========================
*विलोम शब्द*
निराशाजनक एक्स हंसमुख उज्ज्वल
*समानार्थी शब्द*
उत्साहित - उत्साहित,
==============================
🛕 *वेदिक ज्ञान *
(कृपया सूचित करें, यदि दी गई जानकारी वास्तविक तथ्यों से भिन्न है) ======================================
पुराणों के अनुसार: भागीरथ नाम के राजा ने भगवान ब्रह्मा को खुश करने के लिए हजार साल की तपस्या की, गंगा नदी के पृथ्वी पर आने के लिए। वह चाहता था कि पवित्र नदी गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरे और अपने 60000 पूर्वजों को पाटलू लोक में सेंट कपिला के अभिशाप से छोड़ दें, ताकि मृत लोग स्वर्ग में उठ सकें (यह केवल निरवपजलि (वेदिक अनुष्ठानों की पेशकश के साथ हो सकता है), मृत्यु के बाद, पवित्र गंगा नदी के साथ था, जो कि स्वर्ग में था।
और उनकी सफल तपस्या के बाद, गंगा को स्वर्ग से पृथ्वी तक छोड़ दिया जाना था, लेकिन भगवान ब्रह्मा का कहना है कि, कोई भी गंगा बल की शक्ति को भगवान शिव के अलावा अन्य नहीं कर सकता था। वह फिर से भगवान शिव से प्रार्थना करते हैं कि वे अपने सिर पर प्राप्त करें और पृथ्वी को स्वर्ग से गंगा के भारी ताकत से बचाते हैं, इसलिए, शिव ने गंगा को अपने मैटेड ताले (बाल) में प्राप्त किया, और उसे अपने बालों से सात धाराओं में छोड़ दिया, और इस तरह गंगाधारा बन गया।
चूंकि गंगा, स्वर्ग से पृथ्वी तक उतरा है, इसलिए सबसे पवित्र नदी और गंगा स्नान माना जाता है, आपके सभी पापों को हटा देता है और इस तरह लोगों को शुद्ध करता है। तीर्थयात्री गंगा नदी में अपने परिजनों की राख को विसर्जित करते हैं, जो माना जाता है कि उन्हें मोक्ष को अनुदान दिया गया है। गंगा एकमात्र नदी है, जो तीनों दुनिया, स्वर्ग, पृथ्वी और पाटल (नेथरवर्ल्ड) में बहती है।
===========================
🧬 * स्वास्थ्य देखभाल: घरेलू उपचार * 🩺
।
गर्म पानी के एक टब में अपने पैरों को डुबोना, एक लंबे दिन के बाद आराम करने का एक अच्छा तरीका है। एक पैर आपकी मांसपेशियों को भिगोता है, आपकी त्वचा को हाइड्रेट करता है, और घंटों तक खड़े होने या असहज जूते में चलने के कारण दर्द और दर्द को दूर कर सकता है।
आप दो चम्मच एप्सोम नमक जोड़ सकते हैं, और यदि आप चाहें, तो आप अतिरिक्त विश्राम के लिए आवश्यक तेल की कुछ बूंदें भी जोड़ सकते हैं। 10 से 15 मिनट के लिए इस गर्म पानी में अपने पैरों को डुबोएं। अपने पैरों को सुखाने के लिए एक तौलिया लें।
===========================
*सम्मान*
* Ch nαʋҽҽɳ kɱαɾ* ... ✒ ✒
।
🙏 ** plz इसे साझा करें*
: *सरकारी अस्पतालों में मरीजों को पर्ची बनाने के लिए चुकाने होंगे 10 रुपये, अधिसूचना जारी*
*अधिसूचना के अनुसार आरकेएस को अब आवश्यकता के आधार पर उपयोगकर्ता शुल्क लगाने के लिए अधिकृत किया गया है। इसके अलावा अस्पताल में पंजीकरण के समय सभी रोगियों से 10 रुपये का परामर्श शुल्क लेने का निर्णय लिया गया है।*
हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में पर्ची बनाते समय मरीजों से 10 रुपये का परामर्श शुल्क लिया जाएगा। सरकार के अनुसार रोगी कल्याण समिति की ओर से दी जाने वाली सेवाओं जैसे स्वच्छता, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और उपकरणों के रखरखाव को सुदृढ़ और बेहतर बनाने के लिए यह फैसला लिया है। *इस संबंध में सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार आरकेएस को अब आवश्यकता के आधार पर उपयोगकर्ता शुल्क लगाने के लिए अधिकृत किया है। इसके अलावा अस्पताल में पंजीकरण के समय सभी रोगियों से 10 रुपये का परामर्श शुल्क लेने का निर्णय लिया है*। पहले पर्ची के नाम पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता था। लेकिन अब शुल्क लिए जाने से पहले की महंगाई की मार झेल रही जनता को झटका लगा है।
*14 श्रेणियों को भी नहीं मिलेगी निशुल्क डायग्नोस्टिक जांच और एक्स-रे की सुविधा*
इसके साथ ही अस्पतालों में करवाए जाने वाले 133 विभिन्न टेस्ट भी अब मुफ्त नहीं होंगे। सरकार ने 26 मई को जारी राज्य के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में 14 श्रेणियों को प्रदान की गई निशुल्क डायग्नोस्टिक जांच और एक्स-रे की सुविधा को वापस लेने का फैसला लिया गया है। सरकार ने 26 मई को अधिसूचना जारी कर इन श्रेणियों को निशुल्क जांच की सुविधा दी थी। अब फैसले को वापस ले लिया गया है। इन श्रेणियों में गंभीर बीमारियों से पीड़ित कैंसर व किडनी मरीज, गर्भवती महिलाएं, 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग, टीबी मरीज, दिव्यांग, मानसिक रोगी, जेल बंदी, एनआरएचएम के लाभार्थी, निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत आने वाले मरीज, आपदा पीड़ित, एचआईवी पॉजिटिव रोगी, बाल सुधार गृह के बच्चे, वृद्धाश्रम व अनाथालय में रहने वाले लोग शामिल थे।
*नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर साधा निशाना*
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में पहले पर्ची बनाने के पैसे नहीं लगते थे और मुफ्त में रजिस्ट्रेशन होता था। लेकिन प्रदेश में गंभीर आर्थिक संकट है और ऐसे में सुक्खू सरकार कई मुफ्त सेवाओं में कटौती कर रही है। बीते समय में स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने इस मुद्दे पर तर्क दिया था कि लोग पर्ची संभाल कर नहीं रखते हैं और ऐसे में सरकार अब शुल्क लेगी। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि अमृत काल में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश को फ्री ड्रग पॉलिसी के तहत निशुल्क उपचार और फ्री डायग्नोस्टिक इनिशिएटिव सर्विसेज के तहत निशुल्क जांच की सुविधा दी गई है, जो देशवासियों का संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकार है। यह दुखद है कि कांग्रेस की सुक्खू सरकार हिमाचल के लोगों का यह मौलिक अधिकार छीन रही है। अब प्रदेशवासी बीमारी से ग्रस्त होकर अगर अस्पताल भी जाए तो वहां भी सरकार शुल्क वसूल रही है। सुख की सरकार शुल्क लगाने में यकीन रखती है, सुविधाएं देने में नहीं। अस्पताल में डॉक्टर नहीं हैं, एक्स-रे मशीन खराब हैं, लैब टेक्नीशियन नहीं हैं, सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं हैं। जांच के लिए आईजीएमसी जैसे अस्पताल तीन से छह महीने बाद का समय दे रहे हैं। लेकिन सरकार शुल्क लगाने में व्यस्त है। जब जांच का खर्च एनएचएम के माध्यम से केंद्र सरकार उठा रही है तो सुख की सरकार प्रदेशवासियों से यह अधिकार क्यों छीन रही है?
*हिमाचल में तानाशाही सरकार का राज: त्रिलोक*
भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वर्तमान सुक्खू सरकार शुल्क वाली सरकार बनकर रह गई है। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में पर्ची बनाते समय मरीजों से 10 रुपये का परामर्श शुल्क लिया जाएगा। त्रिलोक कपूर ने कहा कि प्रदेश में तानाशाही सरकार का राज चल रहा है। कपूर ने कहा कि भाजपा ने देश भर में और प्रदेश में भी आयुष्मान एवं हिम केयर योजना के तहत जनता को मुफ्त इलाज की सुविधा दी थी।
: 🪔🪔🪔 ⚜🕉⚜ 🪔🪔🪔
*🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
*🙏शुभप्रभातम् जी🙏*
*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..*
*📝आज दिनांक 👉*
*📜 05 जून 2025*
*बृहस्पतिवार*
*🏚नई दिल्ली अनुसार🏚*
*🇮🇳शक सम्वत-* 1947
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2082
*🇮🇳मास-* ज्येष्ठ
*🌓पक्ष-* शुक्लपक्ष
*🗒तिथि-* दशमी - 26:18 तक
*🗒पश्चात्-* एकादशी
*🌠नक्षत्र-* हस्त - पूर्णरात्रि
*💫करण-* तैतिल - 13:05 तक
*💫पश्चात्-* गर
*✨योग-* सिद्धि - 09:12 तक
*✨पश्चात्-* व्यतीपात
*🌅सूर्योदय-* 05:22
*🌄सूर्यास्त-* 19:16
*🌙चन्द्रोदय-* 14:09
*🌛चन्द्रराशि-* कन्या - दिनरात
*🌞सूर्यायण -* उत्तरायण
*🌞गोल-* उत्तरगोल
*💡अभिजित-* 11:51 से 12:47
*🤖राहुकाल-* 14:03 से 15:47
*🎑ऋतु-* ग्रीष्म
*⏳दिशाशूल-* दक्षिण
*✍विशेष👉*
*_🔅आज बृहस्पतिवार को👉 ज्येष्ठ सुदी दशमी 26:18 तक पश्चात् एकादशी शुरु , मुकेश शास्त्री द्वारा संकलित पंचांग , श्री गंगा दशमी , श्री गंगा दशहरा , सर्वदोषनाशक रवियोग जारी , दस दिनात्मक श्री गंगा दशहरा व्रत समाप्त , श्री रामेश्वर यात्रा दर्शन - पूजन , "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" ज्वाइन करें , श्री गंगा दशमी (मेला हरिद्वार , स्नान पर्व) , श्री गंगा दशहरा / श्री गंगा जन्मोत्सव (लग्न वृष) , श्री बटुक भैरव जयंती , सेतुबन्ध श्री रामेश्वर प्रतिष्ठा दिवस , श्री सुब्रह्मण्यम रामास्वामी जयन्ती , श्री प्रेम खंडु थंगुन जयन्ती , गुरु श्री गोलवलकर स्मृति दिवस , श्री योगी आदित्यनाथ जन्म दिवस , अवैध - गैर - रिपोर्टेड और अनियमित मत्स्य पालन के खिलाफ लड़ाई का अंतर्राष्ट्रीय दिवस , संपूर्ण क्रांति दिवस व विश्व पर्यावरण दिवस।_*
*_🔅कल शुक्रवार को 👉 ज्येष्ठ सुदी एकादशी 28:50 तक पश्चात् द्वादशी शुरु , निर्जला / भीमसेनी एकादशी व्रत (स्मार्त यानी गृहस्थी आदि के लिए)।_*
*🎯आज की वाणी👉*
🌹
*शान्तिहोमांश्च कुर्वीत*
*सावित्राणि च धारयेत् ।*
*निषण्णश्चापि खादेत*
*न तु गच्छङ्कदाचन॥ ६०॥*
★महाभारतम् अनुशासनपर्व १०४
*अर्थात् 👉*
_शान्ति - होम करें, सावित्रसंज्ञक मन्त्रों का जप और स्वाध्याय करें। बैठकर ही भोजन करें, चलते-फिरते कदापि भोजन नहीं करना चाहिये॥ ६०॥_
🌹
*5 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*
1507 – इंग्लैंड और नीदरलैंड व्यापार समझौते पर सहमत हुए।
1659 – मुगल शासक औरंगजेब आधिकारिक रूप से दिल्ली की गद्दी पर बैठा।
1661 – महान वैज्ञानिक आइजक न्यूटन ने कैम्ब्रिज के ट्रिनिटी कॉलेज में दाखिला लिया।
1664 – मुस्तफा द्वितीय तुर्की का सुल्तान बना। "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" ज्वाइन करें।
1716 - इंग्लैंड और सम्राट कैरेल सहाय ने सैन्य संधि पर हस्ताक्षर किये।
1806 - लुइस बोनापार्ट को हॉलैंड के राजा के रूप में उनके भाई, सम्राट नेपोलियन द्वारा बैटैवियन रिपब्लिक की जगह नियुक्त किया गया।
1823 - सिंगापुर के संस्थापक सर स्टैमफोर्ड राफल्स द्वारा सिंगापुर इंस्टीट्यूशन के रूप में रैफल्स इंस्टीट्यूशन की स्थापना की गयी।
1827 – ग्रीक की स्वतंत्रता की लड़ाई के दौरान तुर्कों ने एक्रोपोलिस और एथेंस पर कब्जा किया।
1837 ह्यूस्टन शहर, टेक्सास गणराज्य द्वारा शामिल किया गया।
1846 – अमेरिका में फिलाडेल्फिया और बाल्टीमोर के बीच टेलीग्राफ लाइन की शुरुआत हुई।
1875 – अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को में पैसिफिक स्टॉक एक्सचेंज की शुरुआत हुई।
1882 – बॉम्बे (अब मुंबई) में तूफान और बाढ़ से करीब एक लाख लोगों की मौत हुई।
1883 – विश्व की सबसे प्रसिद्ध ट्रेन ओरिएंट एक्सप्रेस ने अपनी पहली यात्रा आरंभ की। ये पहली ट्रेन थी जिसका एक सिरा क़ुस्तुनतुनिया और दूसरा सिरा पेरिस था।
1888 अमेरिका के डेमोक्रेटर राष्ट्रपति ग्रोवर क्लीवलैंड के लिए मनोनीत किये गये।
1912 – अमेरिकी नौसेना ने क्यूबा पर तीसरी बार हमला किया।
1915 – डेनमार्क ने अपने संविधान में संशोधन कर महिलाओं को वोट का अधिकार दिया।
1928 - हाउस और सीनेट चुनाव फिलीपींस में आयोजित किया गया, जिसमें नेसिअनलिस्ट पार्टी ने जीत दर्ज की।
1942 – अमेरिका ने बुल्गारिया, हंगरी तथा रोमानिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
1944 – द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी, इटली और जापान की नाज़ी तिकड़ी वाले देशों की राजधानियों में से मित्र सेनाओं के कब्ज़े में आने वाला पहला शहर रोम था।
1953 – डेनमार्क में नया संविधान अंगीकार किया गया।
1967 – इजरायल ने मिस्र पर हमला कर उसके करीब 400 लड़ाकू विमान नष्ट कर दिए। युद्ध तो इजरायल मिस्र सीमा पर ही शुरू हुआ था लेकिन जल्द ही ये कई और अरब मुल्कों तक फैल गया।
1968 – अमरीका के शहर लॉस एंजेलस के एक होटल में मशहूर अमरीकी सांसद रॉबर्ट कैनडी के ऊपर जानलेवा हमला हुआ था।
1969 – रूस की राजधानी माॅस्को में अंतरराष्ट्रीय कम्युनिस्ट कॉन्फ्रेंस शुरू हुई।
1972 – पर्यावरण के संबंध में पहली अंतर्राष्ट्रीय कांफ़्रेस स्वीडन की राजधानी स्टाकहोम में आयोजित हुई।
1984 – ऑपरेशन ब्लू स्टार के तहत अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में भारतीय सेना ने प्रवेश किया।
1990 – सोवियत संघ के आखिरी राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचोव को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
2001 - शाही हत्याकांड जांच आयोग के एक सदस्य माधवन के इस्तीफ़े से नेपाल में शाही परिवार की जांच का कार्य अवरुद्ध।
2002 - भारत की सीमा पर साझा गश्त के प्रस्ताव को पाकिस्तान ने खारिज किया।
2005 - ताइवान ने अपनी पहली क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
2008 - इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती घोटाले की जाँच सीबीआई से कराने का भारत सरकार को निर्देश दिया।
2008 - एलेन परेरा ने बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक का कार्यभार सम्भाला।
2008 - अमेरिका ने भारत व चीन को निगरानी सूची में डाला।
2013 – नवाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने।
2013 – पहली बार एक अंग्रेजी अखबार में छपा कि अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी अमरीका में लाखों लोगों के फोन रिकॉर्ड जुटा रही है। इसका खुलासा अमेरिकी जासूस स्नोडेन ने किया था।
2013 – बिहार में बिजली गिरने से 44 लोगों की मौत हुई।
2017- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने सबसे भारी रॉकेट जीएसएलवी मार्क-3 का सफल प्रक्षेपण किया है। जीएसएलवी (GSLV) मार्क-3 ने अपने साथ संचार उपग्रह जीसैट-19 को लेकर उड़ान भरी।
2019 - समुद्र से अंतरिक्ष में रॉकेट छोड़ने वाला पहला देश बना चीन ।
2019 - प्रमिला जयपाल अमेरिकी सदन की अध्यक्षता करने वाली पहली दक्षिण एशियाई अमेरिकी महिला बनीं ।
2020 - वंदे भारत मिशन के तहत 186 यात्री अबू धाबी से कोझीकोड (केरल ) लाए गए।
2021 - बुरकिना फासो के सोलहान शहर के एक गांव में सशस्त्र हमलवार ने 100 लोगों की जान ली।
2021 - म्यामांर में सुरक्षा बलों और गांव वालों के बीच झड़प में 20 लोगों के मारे जाने की ख़बर आयी।
2022 - उत्तराखंड के उत्तराकाशी में MP के करीब 30 तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिरने से 26 लोगों की मौत हुई।
2022 - नाइजीरिया की चर्च में आतंकियों’ ने ताबड़तोड़ गोलियाँ बरसाई , 50 की मौत, कई घायल व पादरी का भी अपहरण हुआ।
2022 - अपने अधूरे स्पेस स्टेशन का काम पूरा करने के लिए चीन ने 3 एस्ट्रोनॉट्स को अंतरिक्ष में भेजा।
2022 - खारदुंग ला में विश्व का सबसे बड़ा रक्तदान अभियान लेह में शुरू हुआ।
2022 - बांग्लादेश में भारत - बांग्लादेश संयुक्त सैन्य अभ्यास की शुरूआत हुई।
2023 - इंडोनेशिया द्वारा कोमोडो अभ्यास शुरू किया गया।
2023 - राष्ट्रपति मुर्मू ने सूरीनाम के समकक्ष से मुलाकात की, द्विपक्षीय साझेदारी को गहरा बनाने पर चर्चा हुई।
2023 - आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 7 लोगों की मौत हुई।
2023 - थल सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल मनोज पांडे बांग्लादेश की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए।
2024 - चुनाव नतीजों के बाद नरेंद्र मोदी ने PM पद से इस्तीफा दिया , राष्ट्रपति ने मंजूर किया , कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहेंगे।
2024 - ओडिशा में 24 साल बाद BJD राज खत्म हुआ। नवीन पटनायक ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा।
*5 जून को जन्मे व्यक्ति👉*
1723 – स्काटलैंड के प्रसिद्ध दर्शनशास्त्री और अर्थशास्त्री एडम स्मिथ का एडंबरा में जन्म हुआ।
1877 – मलयाली कवि उल्लूर एस परमेश्वर अय्यर का जन्म हुआ।
1879 - एन. एम. जोशी - भारत में 'ट्रेड यूनियन आंदोलन' के जन्मदाता थे।
1892 - कैप्टन सर सिकंदर हयात खान भारतीय रिज़र्व बैंक के उप-गवर्नर रहे।
1901 - गोविंद शंकर कुरुप (ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित मलयाली भाषा के एक प्रसिद्ध साहित्यकार , 3 जून का भी वर्णन मिलता है )।
1939 - सुब्रह्मण्यम रामास्वामी - पांडिचेरी के चौथे मुख्यमंत्री थे।
1946 - प्रेम खंडु थंगुन - भारतीय राजनीतिज्ञ तथा अरुणाचल प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री थे।
1961 - रमेश कृष्णन - भारत के प्रसिद्ध टेनिस प्रशिक्षक और पूर्व टेनिस खिलाड़ी हैं।
1972 - योगी आदित्यनाथ - उत्तर प्रदेश राज्य के 21वें मुख्यमंत्री हैं।
1996 - अपूर्वा अरोड़ा - भारतीय अभिनेत्री।
*5 जून को हुए निधन👉*
1942 - मास्टर मदन - प्रतिभाशाली ग़ज़ल और गीत गायक।
1973 - माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक तथा विचारक थे। इनके अनुयायी इन्हें प्रायः 'गुरूजी' के ही नाम से अधिक जानते हैं।
1989 - ईरान के धार्मिक नेता अयातुल्लाह रोहेल्लाह खुमैनी का देहांत।
1996 - आचार्य कुबेर नाथ राय भारतीय लेखक।
2004 - रोनाल्ड विलसन रीगन - राजनीतिज्ञ, संयुक्त राज्य अमेरिका।
2015 - आरती अग्रवाल - भारतीय अभिनेत्री।
2019 - उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत का निधन।
2020 - पूर्व राज्यपाल एवं दिल्ली पुलिस के पूर्व आयुक्त वेद मारवाह का गोवा में निधन।
2020 - कर्ट बिल्टको थॉमस - एक अमेरिकी ओलंपिक जिमनास्ट और अंशकालिक अभिनेता थे।
2023 - शकुनी के किरदार को अमर करने वाले एक्टर गुफी पेंटल का 78 साल की उम्र में निधन।
2023 - मलयालम एक्टर कोल्लम सुधी (39) का कार एक्सीडेंट में निधन हुआ।
2024 - जापानी जीव रसायनज्ञ अकीरा एंडो (90) का निधन हुआ।
*5 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*
🔅 श्री गंगा दशमी (मेला हरिद्वार , स्नान पर्व)।
🔅 श्री गंगा दशहरा / श्री गंगा जन्मोत्सव (लग्न वृष)।
🔅 श्री बटुक भैरव जयंती
🔅 सेतुबन्ध श्री रामेश्वर प्रतिष्ठा दिवस।
🔅 श्री सुब्रह्मण्यम रामास्वामी जयन्ती।
🔅 श्री प्रेम खंडु थंगुन जयन्ती।
🔅 गुरु श्री गोलवलकर स्मृति दिवस।
🔅 श्री योगी आदित्यनाथ जन्म दिवस।
🔅 अवैध - गैर - रिपोर्टेड और अनियमित मत्स्य पालन के खिलाफ लड़ाई का अंतर्राष्ट्रीय दिवस।
🔅 संपूर्ण क्रांति दिवस।
🔅 विश्व पर्यावरण दिवस।
*कृपया ध्यान दें जी👉*
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*
🌻आपका दिन *_मंगलमय_* हो जी ।🌻
*_मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।_*
⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜
: 〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*आज का राशिफल*
*05 जून 2025 , बृहस्पतिवार*
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपको सामाजिक क्षेत्र में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। आप कोई नया व्यापार या काम शुरू करने का मन बना सकते हैं। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल होंगे। नौकरी पेशा वाले लोगों को पदोन्नति मिलने के योग हैं। आप का आज का दिन बेहद शुभ नजर आ रहा है। घर परिवार के साथ समय व्यतीत होगा। अध्ययन की योजना बनेगी। आप कहीं पर पूंजी निवेश करने की योजना बना सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा। कानूनी मामलों में लापरवाही मत कीजिए। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
आज आपको रचनात्मक कार्यों का प्रतिफल प्राप्त होगा। व्यापार में उन्नति मिलने के योग हैं। कानूनी मामलों में सफलता मिल सकती है। पति-पत्नी के बीच बेहतर तालमेल बने रहेंगे। मानसिक रूप से थोड़े परेशान नजर आ रहे हैं तो आप अपने ऊपर नकारात्मक विचारों को हावी मत होने दीजिए। पारिवारिक जिम्मेदारियों का पूर्ण ध्यान रखें। जीवनसाथी आपकी भावनाओं को समझेगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आपकी आज अचानक धन लाभ मिलने की संभावना नजर आ रही है। सामाजिक दायरा बढ़ेगा। आपका दिन भागदौड़ भरा रहेगा। गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि यह आपके कामकाज बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। संतान की तरफ से हल्की चिंता रहेगी। नए-नए लोगों से दोस्ती हो सकती है लेकिन आप अनजान लोगों के ऊपर जरूरत से ज्यादा भरोसा मत कीजिए। स्वास्थ्य सही रहेगा।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आप अपने प्रयासों से उन्नति पथ प्रशस्त करेंगे। जरूरतमंद लोगों की मदद करने का मौका मिल सकता है। नौकरी के क्षेत्र में बड़े अधिकारियों के साथ बेहतर तालमेल बने रहेंगे । मेहनत का फल मिलेगा। आप अपनी अधूरी इच्छाओं को पूरा करने की हर संभव कोशिश करेंगे। पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा। परिवार के सभी सदस्य आपका पूरा सपोर्ट करेंगे। व्यापार के सिलसिले में आप यात्रा पर जा सकते हैं, आपके द्वारा की गई यात्रा सफल रहेगी। स्वास्थ्य लाभ होगा।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। शादीशुदा जिंदगी में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है फिर भी जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा । घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन की चर्चा हो सकती है। माता-पिता के स्वास्थ्य में सुधार आएगा। विवाह योग्य लोगों को विवाह का रिश्ता मिल सकता है। आमदनी के अनुसार खर्चों पर कंट्रोल रखने की आवश्यकता है। आप अपने विरोधियों को परास्त करेंगे। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आप किसी लाभदायक यात्रा पर जा सकते हैं। नौकरी के क्षेत्र में लाभ मिलने की संभावना है। निवेश में फायदा मिल सकता है। किस्मत आपका पूरा साथ देगी। घरेलू सुख साधनों में बढ़ोतरी होगी। जीवनसाथी के साथ रोमांटिक समय व्यतीत करने का मौका मिल सकता है। गुप्त शत्रु आपको हानि पहुंचाने की कोशिश करेंगे परंतु यह सफल नहीं हो पाएंगे। धार्मिक कार्यों में आपका अधिक मन लगेगा। माता-पिता के साथ किसी मंदिर में दर्शन करने के लिए जा सकते हैं। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आपका आज का दिन मिलाजुला नजर आ रहा है। बड़े अधिकारियों को प्रसन्न करना काफी कठिन हो सकता है। दोस्तों के साथ मिलकर आप कोई नया व्यापार शुरू करने का मन बना सकते हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। घर-परिवार के लोगों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। व्यापार की समस्याओं का हल निकल सकता है। दूसरों के कार्यों में हस्तक्षेप मत कीजिए। नौकरी के क्षेत्र में कार्यभार अधिक रहेगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आपको आज धन से जुड़े हुए मामलों में काफी सतर्क रहना होगा। आप किसी को भी पैसा उधार मत दीजिए। आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं। पुराने मित्रों से मिलना-जुलना हो सकता है। व्यवहार कुशलता से समस्या का समाधान संभव है। पारिवारिक वातावरण सामान्य रहेगा। अचानक आप किसी महत्वपूर्ण मामले में निर्णय ले सकते हैं। लाभ के मार्ग प्रशस्त होंगे। स्वास्थ्य सही रहेगा।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आप अपने प्रयासों से सफलता हासिल करेंगे। प्रभावशाली लोगों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। आपका मन प्रसन्न रहने वाला है। कार्यप्रणाली में सुधार आएगा। काफी लंबे समय से अधूरे पड़े कार्य पूरे हो सकते हैं, जिससे आपका मन हर्षित होगा। जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता आएगा। पिताजी से व्यापार के विषय में बातचीत कर सकते हैं । स्वास्थ्य सुधार होगा।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आपका आज का दिन पहले के दिनों की अपेक्षा अच्छा रहेगा। आपका मन धर्म-कर्म के कामों में अधिक लगेगा। सत्संग से लाभ मिल सकता है। व्यापार अच्छा चलेगा। आपका मन प्रसन्न रहने वाला है। दोस्तों की मदद से रुके हुए काम पूरे होंगे। आप किसी सुखद यात्रा पर जा सकते हैं। रचनात्मक कामों में सफलता हासिल होगी। आपका मन कार्यों में लगेगा। आपके अधूरे सपने पूरे हो सकते हैं। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन मिला जुला रहेगा । वाहन और मशीनरी के प्रयोग में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आप अपनी कीमती चीजों को संभाल कर रखें। कोई भी जोखिम लेने से बचना होगा। आमदनी के अनुसार खर्चा पर कंट्रोल रखने की आवश्यकता है। पारिवारिक जीवन सुखद रहने वाला है। परिवार में विवाद खत्म होगा और शांति एवं सुख बढ़ेगा। व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलने के योग हैं। सवास्थ्य सही रहेगा।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपको प्रेम संबंधित मामलों में सफलता हासिल होगी। कानूनी बाधा दूर हो सकती है। परोपकारी स्वभाव होने से दूसरों की मदद करेंगे। कामकाज के प्रति आप लापरवाही मत कीजिए। कुछ जरूरी कामों को लेकर आपको अधिक भागदौड़ और मेहनत करनी पड़ सकती है परंतु आखिर में आपको सफलता मिलने के योग हैं। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।
🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷
*_मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।_*
🙏धन्यवाद।🙏
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
: . *जय श्री राम*
*गुरुवार, 05 जून 2025 के मुख्य समाचार*
🔸RCB फैंस का स्वागत बना मातम, बेंगलुरु स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की मौत, 33 लोग घायल हो गए
🔸बेंगलुरु भगदड़ में मारे गए लोगों को 10 लाख रुपए मुआवजा, घायलों का होगा फ्री में इलाज
🔸सीएम सिद्धारमैया का बैंग्लूरु भगदड़ पर अजीबोगरीब बयान! कहा- कुंभ मेले में भी तो गई थी 50-60 लोगों की जान
🔸अरुणाचल में हमारे सैनिकों की पिटाई वाले बयान पर राहुल पर भड़का इलाहाबाद हाई कोर्ट, लगाई फटकार
🔸भारत में बने हथियार शक्तिशाली साबित हुए... ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग में बोले पीएम मोदी
🔸'यूक्रेन पर पलटवार करेगा रूस', पुतिन से सवा घंटे चर्चा के बाद बोले डोनाल्ड ट्रंप, जेलेंस्की की बढ़ी टेंशन
🔸भारत से पिटे पाकिस्तान का बड़ा फैसला, एयरफोर्स में शामिल करेगा चीन का J-35 जेट, 400 किमी तक मार करने वाली PL-17 मिसाइल से होगा लैस
🔸4 एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ा रही थी तुर्की एयरलाइंस, खुली पोल
🔸रामदरबार की प्राण प्रतिष्ठा आज, वैदिक मंत्रों से गूंजेगा राम मंदिर, CM योगी आदित्यनाथ होंगे मुख्य अतिथि
🔸Covid 19 Cases In India: देश में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 7 की मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4302 हुई
🔸जानगणना-2027 दो चरणों में कराने का फैसला, अधिसूचना 16 जून को होगी जारी
🔸राजस्थान कोरोना अपडेट: जयपुर में मिले सबसे ज्यादा कोरोना मरीज, कुल आंकड़ा हुआ 137
🔸मोदी चिनाब ब्रिज का करेंगे उद्घाटन, ‘वंदे भारत’ ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
🔸पाक-भारत के बीच खुफिया सहयोग से आतंकवाद को कम किया जा सकता है: बिलावल
🔸लक्षद्वीप में स्कूली पाठ्यक्रम से हटाई गई अरबी और महल भाषा, केरल के मंत्री ने किया प्रशासन के फैसले का विरोध
🔸Asaduddin Owaisi: 'आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा पाकिस्तान', ओवैसी बोले- हमने भारत का पक्ष मजबूती से रखा
🔸MP News: बड़वानी जिले में अज्ञात जानवर के हमले में छह ग्रामीणों की मौत, लकड़बग्घे की खोज
🔸SC: सुप्रीम कोर्ट की दो टूक, कहा- हाई कोर्ट स्वत: संज्ञान लेकर सजा नहीं बढ़ा सकते
🔸पूर्वोत्तर में बिगड़े हालात: सिक्किम का लाचेन गांव पूरी तरह से कटा; नौ लाख लोग प्रभावित, अब तक 50 की मौत;
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
जय हो🙏
: Himachal Weather: बर्फबारी से जून में भी दिसंबर जैसी ठंड, लाहौल घाटी में तंदूर-हीटर जलाने को मजबूर हुए लोग
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बारिश का दाैर लगातार जारी है। चोटियों पर बर्फबारी हो रही है। जनजातीय क्षेत्र लाहौल, पांगी, किन्नाैर में जून में दिसंबर जैसी ठंड पड़ रही है। घाटी में दशकों बाद मौसम में ऐसा बदलाव देखा जा रहा है। मौसम विशेषज्ञ इसे ग्लोबल वार्मिंग का प्रत्यक्ष्य प्रमाण मान रहे हैं। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में इस बार जून में दिसंबर जैसी सर्दी लेकर आया है। मौसम में अचानक आए इस बदलाव से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। ठिठुरन इतनी बढ़ गई है कि लोगों को तंदूर जलाकर खुद को गर्म रखना पड़ रहा है। वहीं लोगों ने कोट, जैकेट व स्वेटर को भी बाहर निकाल दिया है। शिमला व अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी ठंडक महसूस की जा रही है।
जून की तपिश गायब
इस बार जून की तपिश गायब है। लोग सुबह स्वेटर, जैकेट पहनकर घर से निकल रहे हैं। पिछले कई दिनों से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जबकि निचले रिहायशी इलाकों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। आज भी रोहतांग सहित ऊंची चोटियों में रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है। वहीं कुल्लू-मनाली में बारिश दर्ज की गई है। तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया है, जिससे फसलों पर प्रतिकूल असर पड़ा है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष तंजिन करपा ने कहा कि कुछ दिनों से सुबह और शाम का तापमान बहुत गिर गया है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कहा कि ऐसा मौसम दशकों बाद देखने को मिल रहा है। पर्यटन कारोबारी रमेश, दोरजे और रिगजिन ने कहा कि ठंड के कारण पर्यटक टैंट व कैंपिंग के बजाय होटल और होम स्टे में ठहरने की प्राथमिकता दे रहे हैं।
कोकसर में रात का शून्य से नीचे जा रहा तापमान
रोहतांग दर्रा की गोद में बसी कोकसर घाटी में रात के समय तापमान शून्य ये नीचे जा रहा है। तीन दिन से रात का तापमान माइनस तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। वहीं दिन के समय यहां तेज हवाएं चल रही हैं। जिससे आम लोगों व सैलानियों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
चांशल में ताजा हिमपात
उपमंडल के तहत 13 हजार फुट उंची चांशल की चोटी पर हिमपात के बाद डोडरा क्वार सड़क मंगलवार दिन के समय से बुधवार शाम तक वाहनों के लिए बंद रही। जून महीने में चोटियों पर कई सालों बाद पहली बार हिमपात के बाद पूरे क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है। लगातार तापमान में गिरावट के बाद जंगलों में भेड़ पालकों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर सेब और अन्य फसलों के लिए भी तापमान में दर्ज हो रही भारी कमी को नुकसानदायक माना जा रहा है। चांशल, चंद्रनाहन और अन्य चोटियों पर ताजा हिमपात से जंगलों में पशु चारा बर्फ में दब गया है। विशेषज्ञ का कहना है कि फल विकास के लिए जून व जुलाई के महीने में गर्मी का होना जरूरी होता है। उधर, एक्सईएन लोनिवि डोडरा क्वार नरेंद्र नायक ने कहा कि हिमपात में फिसलन के कारण डोडरा क्वार सड़क करीब 24 घंटे वाहनों के लिए बंद रही।
जानें कितने दिन बरसेंगे बादल
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 4 जून को राज्य के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 5 जून को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं। 6 जून को उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। 7 जून से पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने के आसार हैं। आज कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमाैर जिले में अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। इसके बाद, अगले 4-5 दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में लगभग 5-6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में लगभग 3-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है।
तापमान में भारी गिरावट
पिछले 24 घंटों के दौरान कई स्टेशनों पर अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आई और अधिकांश स्टेशनों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 4-7 डिग्री सेल्सियस कम रहा। अधिकांश स्टेशनों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 3-6 डिग्री सेल्सियस कम रहा तथा कुछ स्थानों पर यह सामान्य या सामान्य के निकट रहा। शिमला में न्यूनतम तापमान 9.2, सुंदरनगर 15.1, भुंतर 14.0, कल्पा 6.5, धर्मशाला 17.4, ऊना 16.5, नाहन 17.3, केलांग 4.4, पालमपुर 13.5, सोलन 13.8, मनाली 10.3, कांगड़ा 15.4, मंडी 15.5, बिलासपुर 17.9, चंबा 14.7, जुब्बड़हट्टी 11.8, कुकुमसेरी 5.7, भरमाैर 10.0, धाैलाकुआं 19.2, कसाैली 12.5, पांवटा साहिब 18.0, सराहन 11.9, देहरा गोपीपुर 19.0 व ताबो में 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीती रात को करसोग में 64.1, कुफरी 45.0, शिमला 40.2, मालरांव 39.4, घाघस 37.0, नयना देवी 34.6, काहू 32.4, मुरारी देवी 31.2, स्लापड़ 30.0, बिलासपुर 28.6, जुब्बड़हट्टी 28.0 व पांवटा साहिब में 25.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
ऊना में भी जून में पहली बार सर्दी का हो रहा एहसास
लगातार बारिश व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से ऊना जिले में भी जून में पहली बार सर्दी का एहसास होने लगा है। लोगों को रात के समय कूलर और पंखे बंद करने पड़ रहे हैं। स्थनीय लोगों का कहना अपने जीवनकल में ऐसा पहली बार हुआ है। वहीं दुकानदारों का दावा है कि एसी, कूलर व पंखों की बिक्री में कमी आई है।
सचे जोत में बर्फ पर फिसली टैक्सी, बाल-बाल बचीं सवारियां
किलाड़-चंबा वाया सचे जोत मार्ग पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरसअल, पांगी से 12 सवारियों को चंबा लेकर जा रही टैक्सी सचे जोत में बर्फ पर फिसल गई। गनीमत यह रही कि टैक्सी खाई में नहीं गिरी अन्यथा जानमाल का भारी नुकसान हो सकता था। फिलहाल चालक और सवारियां सुरक्षित हैं। जैसे ही टैक्सी जोत के टॉप पर पहुंची तो वहां पर अचानक बर्फ पर स्किड हो गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को नियंत्रित किया। हालांकि, सवारियों में चीख पुकार मच गई थी। इसके बाद सभी सवारियां टैक्सी के बाहर निकल गईं। घटना का पता चलते ही लोक निर्माण विभाग की टीम भी वहां पहुंच गई और टैक्सी को सुरक्षित जोत से पार करवाया। तीन दिन पहले करीब 30 सेंटीमीटर बर्फबारी होने से सचे जोत बंद हो गया था।
: *Himachal News: हिमाचल के नेताओं से दिल्ली में बैठक करेंगे राहुल गांधी-मल्लिकार्जुन खडग़े*
कार्यकारिणी की घोषणा से पहले बैठक संभावित
पिछले महीने भी बुलाए थे, पर नहीं हो पाई थी मीटिंग
हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस नेताओं की दिल्ली में महत्त्वपूर्ण बैठक होनी संभावित है। यह बैठक पिछले महीने ऑपरेशन सिंदूर की वजह से टल गई थी, लेकिन सूत्रों की मानें तो जल्दी ही हिमाचल के नेताओं को दिल्ली तलब किया जाएगा। खुद पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और राहुल गांधी इस बैठक को लेंगे, जहां पर नेताओं से कई मसलों पर चर्चा की जाएगी। सूत्र बताते हैं कि कांगेस की प्रभारी रजनी पाटिल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, जिन्होंने यहां शिमला में सभी नेताओं से वन-टू-=वन बात की थी। यहां पर नेताओं के साथ हुई रजनी पाटिल की चर्चा पर आधारित यह रिपोर्ट उन्होंने राष्ट्रीय महासचिव को सौंप दी है और अब आला नेता हिमाचल के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। जिस तरह से राहुल गांधी हर राज्य में जाकर वहां संगठन की मजबूती के लिए बड़े कदम उठा रहे हैं, उसी तरह हिमाचल प्रदेश में भी काफी कुछ नया हो सकता है।
माना जा रहा है कि वह कई तरह के बदलाव यहां पर करेंगे, ताकि रिजल्ट दिखे। बताया जा रहा है कि रजनी पाटिल ने यहां नेताओं से अलग-अलग मामलों पर चर्चा की है और यह पूरी चर्चा संगठन पर ही आधारित थी। संगठन को मजबूती देने के लिए अहम कदम उठाने जरूरी हैं। यहां सात महीने से ज्यादा का समय हो चुका है और अभी तक नए पदाधिकारियों की घोषणा नहीं हुई है। इस बीच अटकलें यहां पर अध्यक्ष को बदले जाने की भी लगाई जा रही हैं। सूत्रों की मानें तो यहां पर रजनी पाटिल ने नेताओं से यही चर्चा की है कि यदि कांग्रेस अध्यक्ष के पद से प्रतिभा सिंह को हटाया जाए, तो फिर कौन नया अध्यक्ष बनाया जा सकता है। कुछ नामों पर उन्होंने चर्चा भी की है लेकिन वे आलाकमान की पसंद होंगे या नहीं, कहा नहीं जा सकता। क्योंकि अभी राहुल गांधी अपने हिसाब से संगठन के मामले को देखेंगे।
सीएम सुक्खू व्यवस्था परिवर्तन पर बेहतर काम कर रहे
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन पर काम कर रहे हैं और उसमें काफी हद तक उन्हें सफलता भी मिली है। उन्होंने खुद राहुल गांधी को इसका पूरा फीडबैक पिछले दिनों में दिया है। कांग्रेस यही चाहती है कि हिमाचल में कांग्रेस रिपीट करे और यहां संगठन मजबूत हो। संगठन में ऐसे नेताओं को स्थान दिया जाए, जिनकी जनता के बीच में पकड़ हो। अभी तक जो नेता पूर्व में संगठन के औहदे देखते रहे हैं, वे कहीं न कहीं किसी बड़े नेता से जुड़े रहे हैं, जिस कारण यहां संगठन में गुटबाजी हावी रही।
अब किसी तरह की गुटबाजी भविष्य में न उभरे, इसमें समन्वय बनाने की चुनौती कांग्रेस हाइकमान के सामने है और हो सकता है कि पार्टी आलाकमान नए चेहरों को जगह देकर नए सिरे से संगठन को खड़ा करने के लिए प्रयास करे। फिलहाल रजनी पाटिल ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और इंतजार है कि राहुल गांधी कब हिमाचल के नेताओं को दिल्ली तलब करते हैं। इसमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष के अलावा कैबिनेट मंत्रियों को दिल्ली बुलाया जा सकता है वहीं कुछ वरिष्ठ नेताओं को भी वहां बुलाकर बातचीत में शामिल किया जा सकता है।
: *Online सर्टिफिकेट के रेट तय, अब इतने रुपए में बनेगा चरित्र प्रमाणपत्र, वेरिफिकेशन पर भी शुल्क*
अब 150 से 200 रुपए में बनेगा चरित्र प्रमाणपत्र, वेरिफिकेशन पर भी शुल्क
हिमाचल प्रदेश में सरकार ने विभिन्न सर्टिफिकेट बनवाने के लिए के शुल्क तय कर दिए हैं। इसके तहत पुलिस वेरिफिकेशन और चरित्र प्रमाणपत्र बनवाने के लिए अब उपभोक्ताओं को पहले की अपेक्षा 150 रुपए अधिक चुकाने पड़ सकते हैं। यह निर्णय सरकार द्वारा अधिसूचना जारी करने के बाद प्रभावी हो गया है। 150 रुपए तो पुलिस वेरिफिकेशन फीस कर दी गई है। इसके अलावा लोकमित्र केंद्र खर्च, कलर पेपर प्रिंटिंग का खर्च व सरकारी फीस मिलाकर लगभग 200 रुपए करेक्टर सर्टिफिकेट बनाने के लग सकते हैं। पहले जहां पुलिस वेरिफिकेशन और चरित्र प्रमाणपत्र केवल 50 रुपए पुलिस फीस में बनाए जाते थे, वहीं अब इनके लिए 150 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है।
इसके बाद अन्य शुल्क मिलाकर अब यह प्रमाण पत्र बनवाना थोड़ी जेब ढील हो सकती है। इसका सीधा मतलब है कि अब लोगों को ऑनलाइन सरकारी काम करवाने के लिए पहले से तीन गुना अधिक राशि खर्च करनी पड़ेगी। यह वृद्धि विशेष रूप से उन युवाओं के लिए चिंता का विषय है, जिन्हें सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते समय या अन्य महत्त्वपूर्ण कार्यों के लिए पुलिस चरित्र प्रमाणपत्र की आवश्यकता होती है। वहीं कुछ लोग यह भी मानते हैं कि प्रदेश में इन सेवाओं की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए यह शुल्क वृद्धि आवश्यक हो सकती है। ऑनलाइन सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए बेहतर कदम है।
ऑनलाइन सेवाओं को बढ़ावा देने का कदम
सरकार का यह निर्णय निश्चित रूप से डिजिटल इंडिया और ऑनलाइन सेवाओं को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम है, लेकिन शुल्क वृद्धि के साथ इसका सामाजिक और आर्थिक प्रभाव भी महत्वपूर्ण होगा। यह देखना बाकी है कि इस शुल्क वृद्धि पर जनता की प्रतिक्रिया भविष्य में सरकार के फैसलों को किस तरह प्रभावित करती है।
: *Vimal Negi Case: हर पन्ने पर एसआईटी से हस्ताक्षर ले रही सीबीआई, SIT से कब्जे में लिया 80 प्रतिशत रिकॉर्ड*
विमल नेगी केस में जांच एजेंसी ने एसआईटी से कब्जे में लिया 80 प्रतिशत रिकॉर्ड
सीबीआई की टीम विमल नेगी की संदिग्ध मौत के मामले से जुड़े रिकॉर्ड के हर पन्ने पर एसआईटी के हस्ताक्षर ले रही है। सीबीआई ने विमल नेगी मौत से जुड़ा अब तक करीब 80 प्रतिशत रिकॉर्ड शिमला पुलिस की एसआईटी से लिया है। सीबीआई की टीम ने रिकॉर्ड लेने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि विमल नेगी मौत मामले की जांच के लिए सीबीआई के दो ओर अधिकारी शिमला पहुंचे हैं। इसमें एक डीआईजी और एसपी रैंक के सीबीआई अधिकारी शिमला पहुंचे। इससे पहले डीएसपी समेत सीबीआई के चार सदस्यों की टीम शिमला पहुंची थी।
सीबीआई ने विमल नेगी मौत मामले में दिल्ली में एफआईआर दर्ज जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीबीआई टीम शिमला स्थित केंद्र सरकार के ग्रैंड होटल में ठहरी है। टीम विमल नेगी मौत मामले से जुड़े रिकॉर्ड को खंगाल रही है। सीबीआई की एसआईटी में डीएसपी सीबीआई ब्रिजेंद्र प्रसाद सिंह, सीबीआई के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार और सब इंस्पेक्टर नीलेश सिंह को विमल नेगी मौत मामले की जांच सौंपी है।
क्रॉस एग्जामिनेशन के लिए बुलाए जांएगे आरोपित अफसर किरण नेगी के बयान दर्ज
शिमला — चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत के मामले में जांच कर रही सीबीआई टीम ने बुधवार को उनकी धर्मपत्नी किरण नेगी को बयान देने के लिए बुलाया था। बताया जा रहा है कि किरण नेगी ने सीबीआई को दिए बयान में पूर्व की तरह पावर कारपोरेशन की पूर्व अधिकारियों के नामों का खुलासा किया। करीब तीन घंटे तक यहां सीबीआई ने उनसे बात की। किरण नेगी ने सीबीआई को बताया कि उनके पति विमल नेगी कर्मठ एवं ईमानदार अधिकारी थे। उन्हें भ्रष्टाचारी अधिकारियों ने गलत फाइलों में हस्ताक्षर के लिए दबाव डाला था। उन्होंने पूछताछ के दौरान ऊर्जा निगम के कुछ अधिकारियों के नाम भी लिए हैं जिन पर पहले से आरोप हैं। सीबीआई अब इन अधिकारियों को क्रॉस एग्जामिनेशन के लिए तलब करेगी।
: *अब ऑनलाइन पैकेज के साथ नहीं होगी हेरा-फेरी, आ गई धांसू तकनीक, बस एक डॉट खोल देगा पूरा*
जब भी आप ऑनलाइन शॉपिंग एप्प के जरिए कोई महंगा सामान मंगाते हैं तो एक डर मन में हमेशा रहता है कि क्या आप तक सही सामान पहुंचेगा भी या फिर नहीं, क्योंकि कई बार ऐसा देखा गया है कि मंगवाया फोन होता है तो निकलता साबुन है। मंहगे जूतों की जगह ईँट या पत्थर निकलते हैं। पिछले दिनों ऐसे कई फ्रोड के मामले सामने आए थे। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इस बात की शिकायत भी कई बार की। मगर समस्या का समाधान नहीं निकला। कई बार ग्राहक तक पहुंचने से पहले ही पार्सल के अंदर का सामान काफी सफाई से बदल दिया जाता है। जिससे ग्राहक या कंपनी को गड़बड़ी का पता नहीं चलता। मगर जब इस तरह के मामले सामने आते हैं तो लोगों का भरोसा ऑनलाइन प्लेटफोर्म से उठने लगता है और कंपनी की साख पर भी सवाल उठते हैं। लेकिन अब आपको इस तरह की धोखाधड़ी का शिकार नहीं होना पड़ेगा। क्योंकि अब एक ऐसी टेक्नोलॉजी आ गई है।
जो आपको ऑर्डर की सिक्योरिटी को एक अलग ही लेवल पर ले गई है, ये टेक्नोलॉजी लेकर आया है Amazon. जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं। Amazon ने हाल ही में एक नया tamper-proof (छेड़छाड़-रोधी) पैकेजिंग सिस्टम शुरू किया है, जिससे किसी भी ऑर्डर में गड़बड़ी करना या सामान बदलना लगभग नामुमकिन हो जाएगा। Amazon ने इस खास पैकेजिंग को रोलआउट करना भी शुरू कर दिया है। अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि ये आखिर होगा कैसे-
तो आपको बस इतना सा काम करना है। जब आप अपना पैकेज रिसीव करें तो बॉक्स पर मौजूद एक पिंक या रेड डॉट को चेक जरूर करें। दरअसल इस सिस्टम में एक विशेष सील या लेबल का उपयोग किया जाता है जो पैकेज पर चिपका होता है। जब पैकेज खोला जाता है, तो सील या लेबल टूट जाता है। साथ ही ये डॉट हीट के संपर्क में आने पर अपना रंग बदल लेते है, सामान्य स्थिती में ये सफेद डॉट होंगे लेकिन खोलने पर रेड या पिंक हो सकते हैं। अगर आपको रेड या पिंक डॉट के साथ पार्सल मिले तो समझ जाएं पैकेज से छेड़छाड़ की गई है। आपके पार्सल से टैंपरिंग करने वाले किसी पैकेज को खोलने के लिए हीट गन का ही इस्तेमाल करते हैं। जाहिर है अब जब रंग बदलने वाली डॉट का इस्तेमाल होगा तो पैकेज से छेड़छाड़ करना मुश्किल हो जाएगा। क्योंकि एक बार खुलने पर पैकेज दोबारा वैसे पैक नहीं होगा। तो अब जब आप अपना अगला पार्सल मंगवाएं तो इस डॉट को चेक जरूर करें, और अगर आपको इस पर लाल या पिंक डॉट नजर आए तो आप इसे लेने से भी मना कर सकते हैं।
: *एचआरटीसी ने बेंगलुरु भेजी टीम, अगले सप्ताह देगी रिपोर्ट, HRTC के बेड़े में शामिल होनी हैं 24 बसें*
तकनीकी अधिकारी देंगे अगले सप्ताह रिपोर्ट
हिमाचल को आनी शुरू हो जाएंगी वोल्वो बसें
एचआरटीसी ने बेंगलुरु के लिए अपनी तकनीकी टीम रवाना कर दी है। यह टीम बंगलूरू में तैयार हुई वोल्वो बसों की पड़ताल के लिए गई है जो उसे तकनीकी रूप से देखेंगी। यह टीम देखेगी कि जिस स्पेसिफिकेशन के साथ बसों के लिए टेंडर किया गया था क्या उसे पूरा किया गया है या नहीं। अब कोई खामी दिखती है तो उसे वहीं मौके पर बताया जाएगा और उसमें सुधार के लिए कहा जाएगा। अगर कोई खामी नहीं हुई तो बसों की सप्लाई के निर्देश दे दिए जाएंगे। इस संबंध में तकनीकी टीम अगले सप्ताह तक अपनी रिपोर्ट एचआरटीसी प्रबंधन को सौंपेगी। एचआरटीसी के डीएम टैक्रिकल पवन शर्मा की अगुवाई में यह टीम बंगलूरू गई है। हिमाचल प्रदेश के लिए 24 वोल्वो बसें वोल्वो कंपनी ने तैयार कर ली हैं। एचआरटीसी के बेड़े में यह बसें शामिल होंगी जिनका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। कंपनी ने एचआरटीसी को दो-तीन दिनों पहले ही इसकी जानकारी देने के साथ तकनीकी टीम भेजने को कहा था और बिना समय गवाय एचआरटीसी ने अपने अफसरों को बंगलूरू भेज दिया है। सोमवार तक यह लोग वापस लौट आएंगे और अगले सप्ताह अपनी रिपोर्ट एचआरटीसी प्रबंधन को सौंपेंगे। इसके साथ सप्लाई ऑर्डर दे दिया जाएगा और बसों की आमद प्रदेश के लिए शुरू हो जाएगी।
यह सभी बीएस-6 श्रेणी की बसें हैं जिनकी जरूरत एचआरटीसी को थी। क्योंकि एचआरटीसी की वोल्वो बसें भी दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पाती और केवल वही बसें वहां प्रवेश कर पाती हैं जोकि बीएस-6 हैं। वहां दूसरी बसों को प्रवेश में मनाही है जिस कारण एचआरटीसी के दिल्ली के कई रूट बंद पड़े हुए हैं। इन रूटों के बाधित रहने से एचआरटीसी को काफी ज्यादा नुकसान भी हो रहा है। बता दें कि एचआरटीसी काफी समय से वोल्वो बसों की खरीद करने की तैयारी में था। मगर बार-बार उसके द्वारा किए गए टेंडर अंजाम तक नहीं पहुंच पा रहे थे। अंत में वोल्वो कंपनी के साथ उसका करार हुआ लेकिन तब वर्क ऑर्डर देनी की औपचारिकताओं में देरी हो गई। लगभग एक साल से यह औपचारिकताएं चल रही थीं जिसके बाद अब बसें तैयार हो गई हैं।
अभी एचआरटीसी के पास वोल्वो बसों के बेड़े में कुल 74 बसें उपलब्ध हैं जिनको प्रदेश से बाहर अलग-अलग रूटों पर भेजा जाता है। अब इसमें 24 और बसें जुड़ जाएंगी जिससे एचआरटीसी की वोल्वो का बेड़ा 98 बसों का हो जाएगा। वर्तमान में जो बसेें खरीदी गई हैं उनकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रूपए है और यह वर्तमान जरूरतों के हिसाब से बनाई गई है। वोल्वो बसों की मेंटेनेंस भी उसके टेंडर में शामिल की गई है ताकि बाद में कोई दिक्कत न हो।
: *IPL 2025 : रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु की जीत के जश्न में मची भगदड़, 11 की मौत, 33 अन्य घायल*
आईपीएल में खिताबी जीत की खुशी बंगलुरु स्टेडियम के बाहर मातम में बदली, 33 अन्य घायल
18 साल बाद आईपीएल का खिताब जीतने के बाद विक्ट्री परेड निकाल रही रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु (आरसीबी) के जश्न में उस समय खलल पड़ गया, जब चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भीड़ ज्यादा होने से भगदड़ गई। इस दुखद घटना में एक महिला समेत 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 33 अन्य क्रिकेट प्रेमी घायल हो गए। मौत का आंकड़ा बढऩे की आशंका जताई जा रही थी। इस घटना के बाद मौके पर तनावपूर्ण हालात बन गए, जिसके बाद पुलिस बल को स्थिति संभालनी पड़ी। दरअसल, अहमदाबाद में खिताबी जीत दर्ज करने के बाद बुधवार को आरसीबी की टीम बंगलुरु पहुंची, जहां विजेता टीम के स्वागत के लिए क्रिकेट प्रेमी उमड़ आए। इसके बाद कर्नाटक विधानसभा में प्रदेश सरकार ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया।
विजेता टीम को सम्मानित करने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ की ओर से एक कार्यक्रम रखा गया था। इस समारोह में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम के बाहर जमा हो गए। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कुछ लोग धक्का-मुक्की में घायल हो गए और कुछ बेहोश भी हो गए। कुछ लोगों के नीचे गिरते ही स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई और लोग एक-दूसरे को कुचलते हुए इधर-उधर भागने लगे।
पुलिस ने जैसे-तैसे स्थिति को संभाला और घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया गया। चिन्नास्वामी स्टेडियम के पीछे वाले गेट पर यह भगदड़ शाम चार बजे मची। आरसीबी की टीम विक्ट्री परेड निकालते हुए शाम करीब सवा छह बजे स्टेडियम पहुंची। शाम 6.30 बजे तक कार्यक्रम चला और फिर टीम वहां से निकल गई। उधर, कनार्टक सरकार ने इस हादसे पर शोक जताया है और घायलों के उचित उपचार के निर्देश दिए, वहीं विपक्षी भाजपा ने इस हादसे के पीछे प्रदेश सरकार की बदइंतजामी को जिम्मेदार ठहराया है।
: *Mandi News: भाई-बहन का रिश्ता तार-तार, आरोपी गिरफ्तार, बुआ के बेटे ने गर्भवती की 14 साल की नाबालिग*
बुआ के बेटे ने गर्भवती की 14 साल की नाबालिग
मंडी जिला में एक बार फिर भाई-बहन का रिश्ता तार-तार हुआ है। बुआ के बेटे ने 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसे गर्भवती किया है। परिजनों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने अप्रैल माह में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया और जांच में जुट गए। मामले की जांच में पुलिस ने पहले नाबालिग के आरोपों पर उसके शादीशुदा दोस्त से पूछताछ की। क्योंकि किशोरी ने उस पर बच्चे का पिता होने के आरोप लगाए थे। जब डीएनए मैच करवायागया, तो रिपोर्ट फेल पाई गई।
दोस्त का कहना था कि दोनों के बीच शारीरिक संबंध जरूर थे, लेकिन वह बच्चे का बाप नहीं है। रिपोर्ट फेल पाए जाने पर पुलिस द्वारा जब फिर नाबालिग से पूछताछ की गई तो उसने 25 वर्षीय बुआ के बेटे का नाम लिया। पुलिस ने पीडि़ता के आरोपों के आधार पर बुधवार को बुआ के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी का डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा, लेकिन इस घटना से मंडी सकते में है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने पीडि़ता के आरोपों के आधार पर युवक को गिरफ्तार किया है।
: *Himachal News : हिमकेयर योजना के तहत तीन बड़े अस्पतालों को 43.19 करोड़ जारी*
हिमकेयर के तहत आईजीएमसी-टीएमसी को 15-15़, पीजीआई को 13.19 करोड़ मिले
आखिरकार राज्य के तीन बड़े अस्पतालों को हिमकेयर योजना के तहत लंबित पड़े भुगतान को करने के लिए 43.19 करोड़ जारी हो गए हैं। स्वास्थ्य सचिव की ओर से यह पैसा निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं को ट्रांसफर हो गया है, जहां से यह चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना सोसायटी को जाएगा। इस बारे में घोषणा पहले हो गई थी, लेकिन वित्तीय औपचारिकताएं पूरा करने में काफी वक्त लग गया। इस आबंटन के अनुसार आईजीएमसी शिमला को 15 करोड़, टांडा मेडिकल कॉलेज को 15 करोड़ और पीजीआई चंडीगढ़ को 13.19 करोड रुपए जारी किए गए हैं। इन मेडिकल कॉलेजों को यह पैसा मिलने के बाद हिमकेयर का लंबित भुगतान करने में मदद मिलेगी। हालांकि आईजीएमसी और टांडा में पिछला भुगतान काफी ज्यादा है और इस योजना के तहत अब तक सरकार को 400 करोड़ से ज्यादा की राशि चुकानी है। दूसरी तरफ हिमकेयर और आयुष्मान योजना में किडनी के मरीजों का डायलिसिस करने वाले प्राइवेट केंद्रों का भुगतान करीब डेढ़ साल से नहीं हुआ है।
इसके लिए यह भी आजकल सचिवालय के चक्कर काट रहे हैं। मंगलवार को हिमाचल वैली अस्पताल नेरचौक और करसोग क्षेत्र के कुछ निजी केंद्रों ने राजभवन जाकर राज्यपाल को भी एक ज्ञापन दिया है। इसमें यह आग्रह किया गया है कि इन प्राइवेट केंद्रों का लाखों रुपए का भुगतान लंबित हो गया है, जिस कारण अब इन्हें इस सुविधा को आगे चलाना मुश्किल हो रहा है। निजी केंद्रों के संचालक स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल से मिलने आए थे, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। राज्य सरकार ने निजी केंद्रों में डायलिसिस की अनुमति दे रखी है और प्रति मरीज प्रति डायलिसिस 1500 रुपए का भुगतान हिमकेयर के तहत राज्य सरकार करती है। अब क्योंकि तीन बड़े मेडिकल कॉलेजों को हिम केयर में कुछ धनराशि मिली है, इसलिए इन्हें भी अब भुगतान होने की उम्मीद है
: *ग्राम वन प्रबंधन समितियों को इनाम, देहरा में कार्यक्रम, CM सुक्खू ने बेहतर कार्य करने पर किया सम्मानित*
देहरा में कार्यक्रम, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बेहतर कार्य करने पर किया सम्मानित
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला कांगड़ा व चंबा की ग्राम वन प्रबंधन समितियों (विलेज फोरेस्ट मैनेजमेंट सोसायटी) को सम्मानित किया। यह केएफडब्ल्यू परियोजना के अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाली समितियां हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश स्तर पर वर्ष 2021-22 के लिए प्रथम पुरस्कार देहरा वन मंडल की ग्राम वन प्रबंधन समिति लगडू को एक लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार डलहौजी वन मंडल की ग्राम वन प्रबंधन समिति छंबर को 60 हजार रुपए तथा तृतीय पुरस्कार देहरा वन मंडल की ग्राम वन प्रबंधन समिति भटेड़़ को 40 हजार रुपए प्रदान किए। वर्ष 2022-23 के लिए राज्य स्तर का एक लाख रुपए का प्रथम पुरस्कार देहरा वन मंडल की ग्राम वन प्रबंधन समिति भटेड़़, 60 हजार रुपए का दूसरा पुरस्कार देहरा वन मंडल की ग्राम वन प्रबंधन समिति जैनी मसरूर-2 तथा तीसरा पुरस्कार देहरा वन मंडल की ग्राम वन प्रबंधन समिति लगडू को 40 हजार रुपए प्रदान किए।
इसके अलावा वर्ष 2023-24 के लिए राज्य स्तर का प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपए देहरा वन मंडल की ग्राम वन प्रबंधन समिति जैनी मसरूर-2, द्वितीय पुरस्कार 60 हजार रुपए देहरा वन मंडल की ग्राम वन प्रबंधन समिति भटेड़़ तथा तृतीय पुरस्कार 40 हजार रुपए देहरा वन मंडल की ग्राम वन प्रबंधन समिति लगड़ू को दिया। मुख्यमंत्री ने वर्ष 2021-22 का देहरा वन मंडल स्तर का 50 हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार खुडियां वन रेंज की ग्राम वन प्रबंधन समितिए लगड़ू, 30 हजार रुपए का द्वितीय पुरस्कार नगरोटा सूरियां वन रेंज की ग्राम वन प्रबंधन समिति भटेड़़ तथा 20 हजार रुपए का तृतीय पुरस्कार देहरा वन रेंज की ग्राम वन प्रबंधन समिति नौशेरा को प्रदान किया, जबकि वर्ष 2022-23 का देहरा वन मंडल स्तर का 50 हजार रुपए का पहला पुरस्कार नगरोटा सूरियां वन रेंज की ग्राम वन प्रबंधन समिति भटेड़़, 30 हजार का दूसरा पुरस्कार नगरोटा सूरियां वन रेंज की ग्राम वन प्रबंधन समिति जैनी मसरूर-2 और 20 हजार रुपए का तीसरा पुरस्कार नगरोटा सूरियां की ग्राम वन प्रबंधन समिति बलडोआ ने प्राप्त किया।
वर्ष 2023-24 का देहरा वन मंडल स्तर का 50 हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार नगरोटा सूरियां वन रेंज की ग्राम वन प्रबंधन समिति जैनी मसरूर-2, 30 हजार रुपए का द्वितीय पुरस्कार नगरोटा सूरियां की ग्राम वन प्रबंधन समिति, बलडोआ तथा 20 हजार रुपए का तृतीय पुरस्कार नगरोटा सूरियां वन रेंज की ग्राम वन प्रबंधन समिति भटेड़़ ने जीता। मुख्यमंत्री ने सभी विजेता समितियों को बधाई दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कांगड़ा एवं चंबा जि़लों में 307 वन विकास समितियों ने इस परियोजना के तहत योजना बनाने, उसे क्रियान्वित करने एवं निगरानी का काम किया।
खाते में आएंगे 22.5 करोड़
सीएम ने कहा कि जिन समितियों ने अच्छा कार्य किया है, उन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में 22.5 करोड़ रुपए सीधे उनके खातों में दिए जाएंगे इसमें से 2.5 करोड़ रुपए वितरित किए जा चुके हैं। इस अवसर पर विधायक भवानी सिंह पठानिया, संजय रतन, कमलेश ठाकुर, विवेक शर्मा, अजय वर्मा, कुलदीप सिंह पठानिया, मोहन लाल, निशु मोंगरा, मनोज कुमार, सुरेंद्र मनकोटिया, पुष्पिंद्र ठाकुर, समीर रस्तोगी, उपायुक्त हेमराज बैरवा, पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी भी उपस्थित थे।
वन विभाग की प्रदर्शनी देखी
मुख्यमंत्री सुक्खू ने वन विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं से प्रकृति और वनों के संरक्षण के इस अभियान में आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी विकास और पर्यावरण संरक्षण में संतुलन स्थापित करें, ताकि आने वाली पीढिय़ों को एक सुरक्षित, समृद्ध और हरा-भरा हिमाचल मिल सके। परियोजना के तहत दोनों जिलों में 13,300 हेक्टेयर भूमि पर पौधारोपण व भूमि बचाव का कार्य किया गया है। कांगड़ा व चंबा जिला में 8300 हेक्टेयर भूमि पर 61 हज़ार पौधे लगाए गए हैं, जबकि शेष भूमि से लैंटाना हटाई गई है तथा यह परियोजना 30 मार्च, 2026 तक पूर्ण कर ली जाएगी।
जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने को बनाई रणनीति
सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का वन क्षेत्र लगभग 15,443 वर्ग किलोमीटर आंका गया है, जो कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 28 प्रतिशत है और प्रदेश का वर्गीकृत वन क्षेत्र 37,948 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है, जो भौगोलिक क्षेत्रफल का 68.16 प्रतिशत है। बढ़ती आबादी, विकास कार्यों और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों के कारण हमारे वन संसाधनों पर लगातार दबाव बढ़ रहा है। इन चुनौतियों से निपटने के लिए हमारी सरकार ने वन विभाग के माध्यम से सतत् और वैज्ञानिक पद्धति से वन प्रबंधन की रणनीतियां अपनाई हैं।
: *Himachal News: अंतिम सफर पर निकला नाहन का जवान, छोटे भाई ने दी चिता को मुखाग्नि*
बड़ाबन में सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार, छोटे भाई ने दी चिता को मुखाग्नि
देश की सुरक्षा के दौरान सिक्किम में लैंड स्लाइड में अपनी जान न्योछावर करने वाले लांस नायक शहीद मनीष ठाकुर सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में बुधवार को अपने पैतृक गांव नाहन विधानसभा क्षेत्र के बड़ाबन में पंचतत्त्व में विलीन हो गए। शहीद मनीष ठाकुर को उनके छोटे भाई धीरज ने भाई की चिता को मुखाग्रि दी। इस बीच शहीद मनीष ठाकुर की पत्नी तनु ने लाल जोड़े में अपने पति शहीद मनीष ठाकुर को अश्रुपूर्ण विदाई दी। तीन महीने पहले जवान की शादी हुई थी। बुधवार दोपहर शहीद मनीष ठाकुर की पार्थिव देह सैन्य प्रोटोकॉल के साथ पैतृक गांव बड़ाबन पहुंची। कालाअंब से बड़ाबन तक सैकड़ोंं की संख्या में अलग-अलग स्थानों पर शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों को हुजूम उमड़ा हुआ था। तिरंगे में लिपटी लांस नायक मनीष ठाकुर की पार्थिव देह जैसे ही गांव पहुंची तो मनीष ठाकुर के पिता जोगेंद्र सिंह, पत्नी तनु, छोटा भाई धीरज, मां किरण बाला व परिवार व अन्य सगे-संबंधियों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। 27 वर्षीय लांस नायक मनीष ठाकुर को सेना के जवानों, स्थानीय पुलिस ने राजकीय व सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। पार्थिव शरीर चंडीगढ़ एयरपोर्ट से सेना के वाहन से पैतृक गांव बड़ाबन के लिए रवाना हुआ।
शहीद की पार्थिव देह के गांव में पहुंचने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व मंत्री व पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी, शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर के अलावा जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त उपायुक्त एलआर वर्मा, पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी, एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान, सैनिक वेलफेयर के उपनिदेशक सेवानिवृत्त मेजर दीपक धवन के अलावा भारी संख्या में स्थानीय लोग व अधिकारी मौजूद रहे। भारतीय सेना की 11 कमाऊ रेजिमेंट की टुकड़ी व सिरमौर पुलिस के विशेष बल ने शहीद मनीष ठाकुर को अंतिम सलामी दी। गौर हो कि शहीद मनीष ठाकुर का तीन माह पूर्व ही विवाह हुआ था।
सात लाख फौरी राहत
शहीद की अंतिम विदाई के दौरान प्रशासन की ओर से सात लाख रुपए की फौरी राहत का चैक शहीद की पत्नी तनु ठाकुर को सौंपा गया। इसके अलावा अंतिम संस्कार के लिए सैनिक वेलफेयर बोर्ड की ओर से सेवानिवृत्त मेजर दीपक धवन ने 15 हजार रुपए की राशि दी।
: *फोरलेन कंपनी पर FIR, मंडी-पठानकोट फोरलेन के काम से चार सडक़ों को नुकसान, PWD नेे मांगी कार्रवाई*
मंडी-पठानकोट फोरलेन के पांचवें चरण के अंतर्गत नारला से बिजनी तक फोरलेन कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य से पद्धर उपमंडल की चार प्रमुख सडक़ों को गंभीर क्षति पहुंची है। लोक निर्माण विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कंपनी के खिलाफ पुलिस थाना पद्धर में प्राथमिकी दर्ज करवा दी है। लोक निर्माण विभाग का आरोप है कि कंपनी द्वारा भारी मशीनरी और निर्माण सामग्री के अव्यवस्थित उपयोग से द्रंग-बसाही सडक़ के किलोमीटर 0/285 से 0/350 तक हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
इससे न केवल यातायात बाधित हुआ है, बल्कि आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग पद्धर द्वारा थाना प्रभारी को सौंपे गए शिकायती पत्र में उल्लेख किया गया है कि सडक़ की टायरिंग, नालियां, पाइप कलवर्ट तथा शोल्डर को नुकसान पहुंचाया गया है। कंपनी पर पूर्व में दिए गए दो नोटिस भी बेअसर विभाग ने 15 जनवरी और 23 जनवरी, 2025 को कंपनी को नोटिस जारी कर क्षति सुधारने के निर्देश दिए थे, लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया। कुफरी, बड़ीधार, बह व भड़वाहण आदि पंचायतों के प्रधानों एवं उपप्रधानों ने कंपनी के खिलाफ आवाज बुलंद की है। थाना प्रभारी पद्धर सौरभ ठाकुर ने बताया कि लोक निर्माण विभाग की शिकायत प्राप्त हो गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
15 लाख का नुकसान
अब तक विभाग को चार सडक़ों कुन्नू-बसाही, कुन्नू-बड़ीधार-गजौन, साहल-संगलेहड़-गरलोग, और नारला से डिग्री कालेज तक सडक़ में लगभग 15 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हो चुका है। अस्थायी मरम्मत कार्य विभाग अपने संसाधनों से कर रहा है, ताकि यातायात चालू रह सके।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App
: *यूक्रेन को एक लाख ड्रोन देगा ब्रिटेन, रूस से जंग के बीच यूके का वादा, अप्रैल तक हो जाएगी सप्लाई*
रूस से जंग के बीच यूके ने किया मदद का वादा, अपै्रल 2026 तक हो जाएगी सप्लाई
रूस से बीते अढ़ाई सालों से जंग लड़ रहे यूक्रेन की ताकत में अब इजाफा होता दिख रहा है। बीते सप्ताह ही यूक्रेन ने रूस की सीमा में 5000 किलोमीटर अंदर तक घुसकर मार की थी। अब ब्रिटेन ने यूक्रेन को अप्रैल, 2026 तक एक लाख ड्रोन देने का ऐलान किया है। रूस से जंग के बीच यूक्रेन को इतनी बड़ी मदद करके ब्रिटेन ने साफ कर दिया है कि उसका रुख क्या है। ब्रिटेन का कहना है कि ड्रोन्स ने जंग का रुख ही बदल दिया है और इनके जरिए यूक्रेन को बड़ी मदद मिल सकती है, इसलिए हमने ड्रोन्स की सप्लाई में 10 गुना तक इजाफा करने का फैसला लिया है। ब्रिटेन की इस मदद से पहले जर्मनी ने ऐलान किया था कि वह बड़ी संख्या में यूक्रेन को लॉन्ग रेंज की मिसाइलें देगा। ब्रिटेन उन पश्चिमी देशों में शामिल है, जिसने यूक्रेन को खुलकर मदद की है। अब तक की जंग में तोप, बंदूकों और गोलाबारी की जंग में यूक्रेन को पराजय ही मिली है, लेकिन ड्रोन वारफेयर की मदद से उसने रूस को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। यहां तक कि यूक्रेन के ड्रोन हमलों के बाद से यह चर्चा भी होने लगी है कि क्या भविष्य का वारफेयर ड्रोन से होगा।
ऐसे में ब्रिटेन की मदद ने साफ कर दिया है कि वह यूक्रेन को खुलकर मदद देना जारी रखेगा। ऐतिहासिक रूप से ब्रिटेन का रुख रूस के विपरीत ही रहा है। ब्रिटिश सरकार ने कहा कि हम 4.5 अरब पाउंड की सैन्य सहायता यूक्रेन को देने वाले हैं। इसी के तहत हमने यह पैकेज जारी किया है और इसमें मुख्य मदद ड्रोन्स को लेकर होगी। ब्रिटेन का कहना है कि इस साल के अंत तक ही हजारों ड्रोन्स की सप्लाई यूक्रेन को हो जाएगी। इसके बाद अप्रैल तक एक लाख ड्रोन्स का टारगेट रखा गया है। ड्रोन्स के अलावा बड़े पैमाने पर गोला-बारूद भी देने की तैयारी है।
जर्मनी ने भी किया मिसाइलें देने का ऐलान
जर्मनी का कहना है कि वह यूक्रेन को पांच अरब पाउंड की मदद करेगा, ताकि वह लॉन्ग रेंज की मिसाइलें बना सके। जर्मनी ने साफ कहा कि रूस से मुकाबले में यूक्रेन को लॉन्ग रेंज मिसाइलों की जरूरत है और हम उसके लिए फंडिंग करेंगे। जर्मनी की ओर से दी जाने वाली मदद को साफ तौर पर सैन्य मदद कहा गया है। जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने पहले ही इस बारे में यूक्रेन से वादा किया था। जर्मनी के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हमारी यह मदद एक युद्ध ग्रस्त देश के लिए है, जिसे बड़े पैमाने पर हथियारों की जरूरत है। इस मदद से उसे उत्पादन बढ़ाने में
: *Hajj Yatra: हज यात्रा शुरू, लाखों मुस्लिम पहुंचे, 40 डिग्री तापमान में काबा की परिक्रमा करते दिखे तीर्थयात्री*
हर साल दुनियाभर के लाखों मुस्लिम तीर्थयात्री इस्लाम के पांच फर्ज में से एक ‘हज’ करने के लिए मक्का जाते हैं, जो इस्लामी कैलेंडर के आखिरी महीने धू अल हिज्जा के आठवें और 12वें दिन के बीच होता है। बुधवार यानी चार जून से हज यात्रा शुरू हो गई। यह यात्रा नौ जून तक चलेगी। बुधवार को हज शुरू होते ही 10 लाख से भी ज्यादा मुस्लिम तीर्थयात्री मक्का पहुंचे और इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए। बड़ी बात यह है कि यह धार्मिक आयोजन ऐसे वक्त में हो रहा है, जब पूरा सऊदी अरब प्रचंड गर्मी की मार झेल रहा है और मक्का का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस (104 डिग्री फॉरेनहाइट) को पार कर चुका है। हज के पहले दिन सफेद लिबास में और नंगे पांव संगमरमर की फर्श पर लाखों मुस्लिम तीर्थयात्रियों को धीरे-धीरे काबा की परिक्रमा करते देखा गया। काबा इस्लाम का सबसे पवित्र स्थल माना गया है, जो मक्का की ग्रैंड मस्जिद (मस्जिद अल-हरम) के बीचों बीच काले रंग की एक घनाकार इमारत है। इसे पवित्र बैत अल्लाह (ईश्वर का घर) के रूप में जाना जाता है।
सऊदी अरब की सरकारी मीडिया ने खबर दी है कि अन्य लोग मक्का के बाहरी इलाके में स्थित मीना के विशाल तंबू शहर में पहुंचने लगे हैं, जहां वे गुरुवार को हज के मुख्य पड़ाव – माउंट अराफात पर प्रार्थना से पहले रात बिताएंगे। ऐसा माना जाता है कि पैगंबर मोहम्मद ने यहीं अपना अंतिम उपदेश दिया था।
400 से अधिक कूलिंग यूनिट्स लगाए
गर्मी से हज यात्रियों के बचाव और उनकी सुरक्षा के लिए सऊदी सरकार ने 40 से ज्यादा सरकारी एजेंसियों और 250000 से ज्यादा कर्मचारियों को तैनात किया है। सऊदी के हज मंत्री तौफीक अल-रबिया ने पिछले सप्ताह बताया था कि छायादार क्षेत्रों को बढ़ाकर 50,000 वर्ग मीटर (12 एकड़) कर दिया गया है। इसके अलावा हजारों अतिरिक्त चिकित्सकों को स्टैंडबाय मोड में तैनात रखा गया है। ग्रैंड मस्जिद के करीब 400 से अधिक कूलिंग यूनिट्स भी लगाई गई हैं, जो वहां ठंडी हवा देंगी और संगमरमर की फर्श को ठंडा करेंगी।
: *French Open: अल्काराज लगातार तीसरे साल सेमीफाइनल में, 94 मिनट में हराए टॉमी पॉल*
फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में 94 मिनट में हराए अमरीकी खिलाड़ी टॉमी पॉल
स्पेनिश टेनिस स्टार कार्लोस अल्काराज ने फ्रेंच ओपन 2025 के मेंस सिगल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। डिफेंडिंग चैंपियन ने क्वार्टर फाइनल में 12वीं सीड अमेरिकी खिलाड़ी टॉमी पॉल को केवल 94 मिनट में हराया। वहीं, इटली के लोरेंजो मुसेटी भी अंतिम-4 में पहुंच गए हैं। अल्काराज लगातार तीसरी बार फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। अल्काराज ने टॉमी पॉल को सीधे सेटों में हराया। उन्होंने 6-0, 6-1, 6-4 से जीत दर्ज की।
अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला इटली के लोरेंजो मुसेटी से होगा, जिन्होंने फ्रांसेस टियाफो को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। यह मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा। मैच के बाद अल्काराज ने दर्शकों से मजाकिया अंदाज में इसलिए माफी मांगी, क्योंकि मैच जल्दी खत्म हो गया था।
: *TET: इस दिन होगा टेट, जेबीटी-टीजीटी नॉन मेडिकल-संस्कृत-हिंदी के लिए एडमिट कार्ड जारी*
बोर्ड ने जेबीटी-टीजीटी नॉन मेडिकल-संस्कृत-हिंदी के लिए जारी किए एडमिट कार्ड
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जेबीटी और टीजीटी संस्कृत विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा सात जून को संचालित की जाएगी। जेबीटी विषय की परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर 12:30 बजे तक 51 केंद्रों में होगी, जिसमें पांच हज़ार 730 अभ्यर्थी भाग लेंगे। इसी तरह से टीजीटी संस्कृत विषय की परीक्षा का संचालन 13 केंद्रों में दोपहर दो बजे से सायं साढ़े चार बजे तक होगी। इसमें 1046 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे। शिक्षा बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा के मुताबिक, आठ जून को टीजीटी नान मेडिकल और टीजीटी हिंदी विषयों की परीक्षा का संचालन किया जाएगा। टीजीटी नॉन मेडिकल के 6744 परीक्षार्थियों के लिए 55 केंद्र बनाए गए हैं और परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। इसी तरह से टीजीटी हिंदी के लिए 44 केंद्र बनाए गए हैं और 2432 अभ्यर्थी दोपहर दो बजे से सायं साढ़े चार बजे तक परीक्षा देंगे।
: *41 दवाओं की खुदरा कीमतों में संशोधन, मरीजों को राहत, राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण ने जारी की नई दरें*
राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने 41 आवश्यक दवाओं की खुदरा कीमतों में संशोधन कर नई दरें निर्धारित कर दी हैं। राष्ट्रीय औषध मूल्य निर्धारण प्राधिकरण द्वारा जारी आदेश के अनुसार ये संशोधित मूल्य तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे और इन पर निर्धारित सीमा से अधिक मूल्य वसूला जाना गैरकानूनी होगा। यह संशोधन औषध (मूल्य नियंत्रण) आदेशए 2013 की धारा के तहत किया गया है, जिसके अंतर्गत एनपीपीए को विभिन्न दवाओं की अधिकतम खुदरा कीमत तय करने का अधिकार प्राप्त है। संशोधित मूल्य सूची में मधुमेह, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, नींद की दिक्कतों, संक्रमण, विटामिन की कमी और सर्दी-खांसी के इलाज में प्रयुक्त होने वाली दवाओं को शामिल किया गया है।
जिन एटोरवास्टैटिन और एजेटीमीब युक्त गोली 19.66, सेफ्यूरॉक्साइम और क्लैवुलैनेट संयोजन की गोली 60.62, मेलाटोनिन और जोलपिडेम की गोली 8.73, एम्पाग्लिफ्लोजिन और मेटफॉर्मिन का संयोजन 18.75, सिटाग्लिप्टिन, ग्लाइमेपिराइड और मेटफॉर्मिन युक्त गोली 14.50 तथा फेनीलीफ्रिन और क्लोरफेनिरामाइन युक्त सिरप 1.01 प्रति मिलीलीटर निर्धारित की गई है। एनपीपीए ने आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि मूल्य निर्धारण से जुड़े निर्देशों का पालन न करने वाली कंपनियों पर आवश्यक वस्तु अधिनियमए 1955 और डीपीसीओए 2013 के तहत कार्रवाई की जा सकती है
: *फोरलेन कंपनी पर FIR, मंडी-पठानकोट फोरलेन के काम से चार सडक़ों को नुकसान, PWD नेे मांगी कार्रवाई*
मंडी-पठानकोट फोरलेन के पांचवें चरण के अंतर्गत नारला से बिजनी तक फोरलेन कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य से पद्धर उपमंडल की चार प्रमुख सडक़ों को गंभीर क्षति पहुंची है। लोक निर्माण विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कंपनी के खिलाफ पुलिस थाना पद्धर में प्राथमिकी दर्ज करवा दी है। लोक निर्माण विभाग का आरोप है कि कंपनी द्वारा भारी मशीनरी और निर्माण सामग्री के अव्यवस्थित उपयोग से द्रंग-बसाही सडक़ के किलोमीटर 0/285 से 0/350 तक हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
इससे न केवल यातायात बाधित हुआ है, बल्कि आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग पद्धर द्वारा थाना प्रभारी को सौंपे गए शिकायती पत्र में उल्लेख किया गया है कि सडक़ की टायरिंग, नालियां, पाइप कलवर्ट तथा शोल्डर को नुकसान पहुंचाया गया है। कंपनी पर पूर्व में दिए गए दो नोटिस भी बेअसर विभाग ने 15 जनवरी और 23 जनवरी, 2025 को कंपनी को नोटिस जारी कर क्षति सुधारने के निर्देश दिए थे, लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया। कुफरी, बड़ीधार, बह व भड़वाहण आदि पंचायतों के प्रधानों एवं उपप्रधानों ने कंपनी के खिलाफ आवाज बुलंद की है। थाना प्रभारी पद्धर सौरभ ठाकुर ने बताया कि लोक निर्माण विभाग की शिकायत प्राप्त हो गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
15 लाख का नुकसान
अब तक विभाग को चार सडक़ों कुन्नू-बसाही, कुन्नू-बड़ीधार-गजौन, साहल-संगलेहड़-गरलोग, और नारला से डिग्री कालेज तक सडक़ में लगभग 15 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हो चुका है। अस्थायी मरम्मत कार्य विभाग अपने संसाधनों से कर रहा है, ताकि यातायात चालू रह सके।
: *बेरोजगारों को मिनी बसों की तर्ज पर मिलेंगे टैम्पो ट्रेवलर परमिट, 350 रूट देने को परिवहन विभाग ने शुरू की प्रक्रिया*
राज्य के जिन स्थानों पर एचआरटीसी को घाटा हो रहा है या फिर वहां बड़ी बसें नहीं जा सकती हैं वहां सरकार टैम्पो ट्रेवलर निजी क्षेत्र में चलाएगी। बेरोजगारों को मिनी बसों के लिए जिस तरह से परमिट दिया जाता है उसी तर्ज पर टैम्पो ट्रेवलर का परमिट भी दिया जाएगा, जिसके लिए योजना तैयार कर ली गई है। प्राइवेट ऑपरेटरों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है और कोर्ट जाने की चेतावनी भी दी है मगर परिवहन विभाग ने इसके लिए आवेदन मांग लिए हैं। प्रदेश में 350 नए रूट निजी क्षेत्र के लिए आबंटित किए जाएंगे। इन रूटों पर 18 सीटर टैम्पो ट्रेवलर चलेंगे। मिनी बसों की तर्ज पर पहली बार सरकार निजी आपरेटरों को टैम्पो ट्रेवलर के परमिट दे रही है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन आरडी नजीम ने इसको लेकर बुधवार को परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने विभाग को निर्देश दिए कि इसके लिए जल्द ही टेंडर जारी कर दिए जाएं। विभाग अब इसके लिए इच्छुक लोगों से आवेदन मांग रहा है। उपमुख्यमंत्री ने विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए थे कि पहले लोगों की राय जानी जाए। आरटीओ ने अपनी रिपोर्ट सरकार को भेज, जिसमें 400 से ज्यादा रूट थे। विभाग छंटनी कर पहले चरण में 350 रूटों पर टैम्पो ट्रेवलर चलाने का निर्णय लिया।
: *Aghanjar Mahadev : प्राचीन अघंजर महादेव मंदिर विवाद पर होगी जांच*
जिला मुख्यालय पहुंचकर सौंकणी दा कोट पंचायत प्रतिनिधियों-ग्रामीणों ने उचित व्यवस्था की उठाई मांग
प्राचीन अघंजर महादेव मंदिर खनियारा के विवाद पर अब विस्तार से जांच पड़ताल कर सभी लोगों की सहमति से उचित निर्णय लिया जाएगा। इस संबंध में बुधवार को सौंकणी दा कोट पंचायत प्रतिनिधियों सहित लोगों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम व तहसीलदार के समक्ष मांग उठाई है। अंघजर महादेव मंदिर को कमेटी ट्रस्ट की ओर से सरकारी नियंत्रण-भूमि पर अवैध कब्जे व मौजूदा महंत की ओर से अपने स्तर पर ही मंदिर को चलाए जाने को लेकर विवाद चल रहा है। उक्त विवाद मंगलवार को एडीबी के भवन में ताला तोडऩे व एसडीएम और तहसीलदार के मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते समय और भडक़ गया था। इसमें मंदिर के महंत कर्ण गिरी, दर्शन गिरी व महादेव गिरी तीन साधुओं संग सात लोगों को मिलाकर दस लोगों को 7/51 के तहत हिरासत में लिया था। उक्त लोगों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिलीज कर दिया है।
]अंघजर महादेव मंदिर खनियारा विवाद मामले में बुधवार को मंदिर क्षेत्र के तहत आने वाली स्थानीय पंचायत सौंकणी दा कोट के प्रतिनिधि व स्थानीय लोग पुलिस थाना धर्मशाला, एसपी कार्यालय व डीसी कार्यालय परिसर में अधिकारियों से मिले। इस दौरान मंदिर मामले में गिरफ्तार लोगों को छोडऩे के लिए उपरोक्त अधिकारियों से आग्रह किया। साथ ही मंदिर से संबंधित मामले में एसडीएम धर्मशाला मोहित रतन व तहसीलदार गिरिराज ठाकुर के समक्ष अपना पक्ष रखा। इस दौरान पंचायत के प्रधान अमर सिंह ने कहा कि मंदिर को लेकर आमजनता की आस्था को देखते हुए इस विवाद को शांतिपूर्वक ढंग से निपटाया जाए। इसके साथ ही स्थानीय लोगों व प्रतिनिधियों ने मंदिर कमेटी के पुर्नगठन करने की बात भी अधिकारियों के समक्ष रखी। मंदिर में रेहड़ी लगाने वाले दुकानदारों ने आरोप लगाया कि मंदिर कमेटी के नाम पर मंदिर के सदस्य बिना किसी पर्ची के मंदिर की जगह अपने निजी खातों में किराए का पैसे का ऑनलाइन भुगतान कर रहे हैं।
: *उपराष्ट्रपति धनखड़ कल पहुंचेंगे शिमला*
सात जून को सोलन में पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया टीएस ठाकुर के घर जाएंगे
महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस बार समर वेकेशन पर शिमला नहीं आई थीं, लेकिन अब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शिमला आ रहे हैं। उनका प्रस्तावित कार्यक्रम शेड्यूल जारी हो गया है, जिसके तहत वह छह जून को शिमला पहुंचेंगे। जगदीप धनखड़ पहली बार यहां आ रहे हैं, जो शिमला में राजभवन में रुकेंगे। शेड्यूल के अनुसार वह पांच जून को दिल्ली से चंडीगढ़ आएंगे और इस दिन चंडीगढ़ में ही पंजाब राजभवन में रुकेंगे। छह जून को वह सुबह चंडीगढ़ एयरपोर्ट से शिमला के अनाडेल हेलिपैड पर आएंगे। अनाडेल में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ उनका स्वागत करेंगे। वह अनाडेल से सीधा राजभवन जाएंगे। राजभवन उनके स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है, जहां पर तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है। सात जून को उपराष्ट्रपति शिमला से सोलन जाएंगे।
वह डा. वाईएस परमार वानिकी विश्वविद्यालय के हेलिपैड पर उतरेंगे। यहां से वह सीधे सुप्रीम कोर्ट के सेनानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर के घर जाएंगे, जहां पर कुछ समय बिताने के बाद वह वापस डा. वाईएस परमार वानिकी विश्वविद्यालय आएंगे। यहां छात्रों व रिसर्चर से उनकी मुलाकात होगी और उनके साथ वह संवाद करेंगे। यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उप राष्ट्रपति चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे। चंडीगढ़ से उनका बंगलुरू जाने का कार्यक्रम है।
: *कृषि निदेशक पद से हटेंगे आईएएस, हाई कार्ट के आदेश, विभागीय प्रोमोशन से पद देने को कहा*
कृषि निदेशक पद से आईएएस अधिकारी को हटाया जाना है। प्रदेश उच्च न्यायालय ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं और इन निर्देशों की प्रति कार्मिक विभाग को मिल गई है। बताया जा रहा है कि हाई कोर्ट के आदेशों से मुख्यमंत्री को भी अवगत करा दिया गया है, जो इस मामले में आगामी निर्देश जारी करेंगे। वर्तमान में कृषि निदेशक पद पर आईएएस अधिकारी कुमुद सिंह को लगाया गया है। वह करीब एक साल से ज्यादा समय से इस पद को संभाल रही हैं, मगर बताया जा रहा है कि कृषि निदेशक का पद विभागीय पदोन्नति के लिए रखा गया है। विभाग के ही किसी अधिकारी को डीपीसी के बाद इस पद पर प्रोमोशन मिल सकती है। पूर्व में ऐसा ही हुआ है। जो नियम हैं, उनके अनुसार किसी अन्य कॉडर को यह पद तभी दिया जा सकता है, जब विभागीय डीपीसी नहीं हुई हो।
जब सरकार ने आईएएस अधिकारी को इस पद पर लगाया था, उस वक्त डीपीसी नहीं हुई थी और कोई भी विभागीय अधिकारी इस पद के लिए उपयुक्त नहीं था। ऐसे में सरकार ने आईएएस को यह पद सौंप दिया, परंतु अब डीपीसी हो चुकी है और विभाग में प्रोमोशन के माध्यम से निदेशक लगाया जा सकता है। इनकी योग्यता बनती है, जिसको लेकर मामला हाई कोर्ट में गया था। उच्च न्यायालय ने सरकार को विभागीय पदोन्नति के माध्यम से निदेशक का पद भरने को निर्देश दिए हैं, जिस पर अभी सरकार को निर्णय लेना है। उम्मीद की जा रही है कि अगले सप्ताह तक इस पर सरकार कोई निर्णय लेगी और यहां विभागीय प्रोमोशन से यह पद दिया जाएगा, तो वहीं आईएएस अधिकारी को यहां से हटाया जाएगा। अब कब तक यह आदेश जारी होते हैं, इसका इंतजार किया जा रहा है।
: *सेब सीजन की तैयारी, 12 को बैठक लेंगे बागबानी मंत्री*
लगातार दूसरे साल लागू होगा यूनिवर्सल कार्टन, सभी स्टेक होल्डर्ज से होगी खामियों पर चर्चा
हिमाचल प्रदेश में इसी महीने से सेब का नया सीजन शुरू होने जा रहा है। उम्मीद है कि इस बार सेब की पहले से ज्यादा फसल होगी। हालांकि प्रदेश के कुछ इलाकों में सेब को थोड़ा नुकसान जरूर पहुंचा है, मगर फिर भी माना जा रहा है कि पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा सेब होगा। इसके लिए राज्य सरकार ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदेश के बागबानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने अधिकारियों व स्टेक होल्डरों की एक बैठक शिमला में बुलाई है। यह बैठक 12 जून को होगी, जिसमें संबंधित सेब बहुल क्षेत्रों के विधायक भी बुलाए गए हैं। उनसे भी उनके इलाके में पेश आने वाली समस्याओं पर बात की जाएगी। वहीं, सभी एपीएमसी के चेयरमैन व सचिवों को तलब किया गया है साथ ही मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारी, उद्यान विभाग व कृषि विभाग के अधिकारियों को भी इस बैठक में बुलाया गया है। मार्केटिंग बोर्ड ने अपने सभी संबंधित अधिकारियों को पिछले साल के सेब सीजन के आंकड़े के साथ आने को कहा है। सभी एपीएमसी के सचिवों का इस तरह के निर्देश दिए गए हैं, जो बताएंगे कि पिछले साल सेब सीजन में कितना कारोबार उनका रहा है। अहम बात है कि प्रगतिशील बागबानों, लदानियों व आढ़तियों को भी इस बैठक में बुलाया गया है, ताकि उनकी राय भी जानी जाए।
मार्केटिंग बोर्ड यहां पर यह भी बताएगा कि उसकी मंडियों में कितने लाइसेंसी दर्ज हैं और स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने बागबानों के साथ हुई ठगी के कितने मामलों में सफलता हासिल की है। सेब का नया सीजन इसी जून महीने में शुरू होने वाला है। 20 तारीख के बाद प्रदेश में सेब सीजन शुरू हो जाएगा, जिसके लिए सरकार पहले से ही अपनी तैयारियां शुरू कर देगी। बता दें कि पिछले साल सरकार ने राज्य में बागबानों को राहत देने के लिए यूनिवर्सल कार्टन शुरू किया था। यूनिवर्सल कार्टन को बागबानों ने भी पसंद किया और पिछली बार इसे सफलता मिली है। ऐसे में अब भविष्य में यूनिवर्सल कार्टन में ही हिमाचल का सेब बिकेगा। आने वाले समय में इसमें खामियों को दूर करने पर चर्चा होगी और देखा जाएगा कि क्या कमियां पिछले सेब सीजन में रह गई थीं।
समस्याएं समझेगी सरकार
जगत सिंह नेगी द्वारा यह बैठक बुलाए जाने का उद्देश्य केवल इतना है कि सभी स्टेक होल्डर से समस्याओं को समझा जाए। वे जिस तरह के सुझाव देंगे, उन पर सरकार क्या काम कर सकती है और कमियों को कैसे दूर किया जा सकता है, इसके बारे में विस्तार से बात होगी। इस बैठक में आगामी सेब सीजन को लेकर सरकार बड़े निर्देश देगी।
: *हिमाचल की प्राकृतिक खेती छाई*
गुजरात के राज्यपाल ने झंडूता में क्षेत्रीय संगोष्ठी के दौरान सीएम सुक्खू के बेहतर प्रयासों पर जताई खुशी
गुजरात के राज्यपाल ने हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और उनके प्रति आभार प्रकट किया। आचार्य देवव्रत ने ये शब्द झंडूता के शिवा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत एक भव्य क्षेत्रीय संगोष्ठी के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि कहे। यह संगोष्ठी प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई, जिसमें हिमाचल प्रदेश सहित देश भर से 5000 से अधिक किसानों ने भाग लिया। संगोष्ठी का आयोजन झंडूता के विधायक जीतराम कटवाल, साई इटरनल फाउंडेशन शिमला एवं मानव विकास संस्थान कलोल के संयुक्त प्रयासों से किया गया।
राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने किसानों से संवाद करते हुए प्राकृतिक खेती को समय की मांग बताया और कहा कि यह खेती न केवल धरती की उर्वरता को बनाए रखती है, बल्कि किसानों की आत्मनिर्भरता को भी सशक्त बनाती है। उन्होंने किसानों को प्राकृतिक खेती के विभिन्न पहलुओं जैसे रासायनिक मुक्त खेती, देशी गाय आधारित जैविक इनपुट (जीवामृत) घनजीवामृत और बीजामृतद्धए फसल विविधताए कम लागत वाली खेती एवं भूमि संरक्षण के महत्त्व की विस्तृत जानकारी दी। प्राकृतिक खेती आज केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि समय की मांग बन चुकी है। यह खेती पद्धति रसायनमुक्त भोजन प्रदान करती है, जिससे मानव स्वास्थ्य बेहतर होता है और गंभीर बीमारियों से बचाव संभव होता है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत 2481 करोड़ रुपए का बजट कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय को स्वीकृत किया गया है
: *जंगली साग खाने से मजदूर बीमार, चार का पांगी अस्पताल में इलाज, तीन लोग लापता*
जनजातीय उपमंडल पांगी के धनाला जंगल में एक ठेकेदार के साथ काम रहे मजदूरों ने एक जंगली साग का सेवन कर लिया। इससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। ग्राम पंचायत साहली के धनाला गांव में एक ठेकेदार के साथ काम कर रहे मजदूर देरशाम को काम से लौट रहे थे, तो उन्होंने रास्ते से एक अज्ञात जंगली सब्जी को भी अपने साथ ले आए। रात को को जैसे उन लोगों द्वारा उस सब्जी का सेवन किया तो सात लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसके साथ कार्य कर रहे अन्य लोगों ने उन्हें बेहोशी हालत में उपचार के लिए सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाया, जहां पर चार लोगों को उपचार दिया जा रहा है, जबकि तीन लोग इस सब्जी का सेवन करने के बाद लापता हो गए है। घटना के बाद ठेकेदार की ओर से पुलिस चौकी पुर्थी में तीनों लोगों की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई हुई है।
इस सब्जी का सेवन करने के बाद बेहोश व सिविल अस्पताल किलाड़ में भर्ती लोगों की पहचान 30 वर्षीय राजकुमार पुत्र नेसू पोस्ट ऑफिस भांदल किहार, देसराज पुत्र जय सिंह गांव मुधेल, जगदीश पुत्र तेज राम निवासी थुनेल किहार व प्रतिम सिंह पुत्र जय सिंह निवासी सुधेल चंबा शामिल हैं। लापता लोगों की पहचान नरेश राम पुत्र धर्म सिंह सुधेल जिला चंबा, जर्म सिंह पुत्र दयाराम निवासी भाडका रजेरा व ज्ञान सिंह पुत्र दया राम निवसी जांगी तहसील व जिला चंबा के रूप में हुई है। एसएचओ पांगी जोगिंदर जरियाल ने बताया कि पुलिस के पास तीन लोगों की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम धनाला जंगल से लेकर जगह-जगह गश्त कर रही है, लेकिन अभी तक तीनों का कोई सुराग नहीं मिला हुआ है।
: *Himachal Weather : गर्मी में सर्दी का एहसास, अधिकतम तापमान गिरा, 6 से साफ होगा मौसम*
Himachal Weather:
अधिकत्तम तापमान गिरा, शिमला में ठंडक
रात भर हुई शिमला में बारिश, शाम को फिर बरसे मेघ
आज कई जिलों में यलो अलर्ट, 6 से साफ होगा मौसम
हिमाचल प्रदेश में जून महीने की गर्मी में सर्दी का एहसास हो रहा है। राज्य भर में जिस तरह का मौसम बना हुआ है उससे अधिकत्तम तापमान में गिरावट आई है। राजधानी शिमला में मंगलवार की रात को पूरी राहत बारिश लगी रही और सुबह के समय मौसम साफ हुआ परंतु बुधवार को दिन भर मौसम खुला रहने के बाद शाम को मेघ जमकर बरसे। शिमला में ओलावृष्टि भी हुई है और ओलों के साथ तेज बारिश हुई जिससे शिमला में ठंडक बढ़ गई है। इसी तरह से प्रदेश के कई हिस्सों में मॉनसून से पहले जमकर बारिश हुई है। वीरवार को कुछेक जिलों के लिए यलो अलर्ट दिया गया है लेकिन 6 जून से मौसम एक सप्ताह के लिए खुल जाएगा।
प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश की बात करें तो शिमला में 4.0 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है वहीं कल्पा में 0.4, ऊना में 2.0, मंडी 0.4, बिलासपुर में 2.5, जुब्बड़हट्टी में 0.5,भरमौर में 1.5, धौलाकुआं में 0.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है। इनके अलावा करसोग, नैणादेवी, काहू, बरठीं, रामपुर बुशैहर, पंडोह, भराड़ी, कोटखाई, कंडाघाट, सेयोबाग, बंजार व निचार में भी हल्की बारिश दर्ज की गई है। यह आंकड़ा पिछले 24 घंटे का है।
बुधवार शाम को शिमला में जमकर बारिश हुई है और कुछ देर की बारिश ने यहां काफी ज्यादा परेशान लोगों को किया है। प्रदेश के अधिकत्तम तापमान में काफी गिरावट महसूस की गई है। कुछ क्षेत्रों के अधिकत्तम तापमान की बात करें तो शिमला में 20.2, सुन्दरनगर में 30.6, भुंतर में 26.6, कल्पा में 13.7, धर्मशाला में 26.1, ऊना में 35.6, नाहन में 27.3, केलांग में 16.4, कांगड़ा में 31.6, मनाली में 18.8, बिलासपुर में 32.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार 5 जून को कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर व लाहौल स्पीति के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। यहां पर तूफान चलने की भी संभावना है। वैसे अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा और 6 जून से एक सप्ताह के लिए मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान फिर से गर्मी का एहसास हो सकता है। वर्तमान में मैदानी इलाकों में ऊना में सबसे अधिक गर्मी पड़ रही है लेकिन बुधवार को वहां पर भी तापमान में गिरावट आई है जिससे लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है।
: *2027 में दो चरणों में होगी जनगणना, हिमाचल समेत 4 राज्यों में अगले साल से शुरू करने का प्लान*
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय जनगणना-2027 में दो चरणों में कराने की घोषणा की है और इसके लिए अधिसूचना 16 जून को जारी की जाएगी। लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बर्फीले क्षेत्रों जनगणना का काम अगले साल सितंबर में ही शुरू किया जा सकता है। बाकी प्रदेशों में यह काम फरवरी 2027 में शुरू किए जाने की संभावना है। सरकार के निर्णय के अनुसार इस बार की जनगणना में जातियों की गणना भी शामिल होगी। पिछली जनगणना 2011 में की गई थी और उस समय भी यह काम दो चरणों में पूरा किया गया था।
गृह मंत्रालय ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि जनगणना – 2027 के लिए संदर्भ तिथि “ एक मार्च, 2027 को 00:00 बजे” की रखी जायेगी। केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख और केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर तथा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों के बर्फीले क्षेत्रों के लिए संदर्भ तिथि “ अक्टूबर, 2026 के प्रथम दिन 00:00 बजे” रखी गयी है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि जनगणना अधिनियम, 1948 की धारा 3 के प्रावधान के अनुसार उपरोक्त संदर्भ तिथियों के साथ जनगणना कराने के आशय की अधिसूचना आगमी 16 जून को आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित की जाएगी। सरकार 2021 की जनगणना कोविड के कारण नहीं करा सकी थी। जनगणना-2021 के पहले चरण की सभी तैयारियां पूरी हो गयी थी और पहली अप्रैल, 2020 से कुछ राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में फील्ड वर्क शुरू होने वाला था। महामारी के प्रकोप के कारण जनगणना का काम स्थगित करना पड़ा था।
: *सडक़ हादसे में डॉक्टर की मौत, कुनिहार में सडक़ से घर की छत पर जा गिरी कार*
थाना कुनिहार के अंतर्गत ऊंचा गांव के समीप बुधवार सुबह एक अनियंत्रित कार सडक़ से नीचे एक मकान की छत्त पर जा गिरी। हादसे में कार चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 39 वर्षीय चंदन निवासी घनाहट्टी के रूप में हुई है, जो कि पेशे से चिकित्सक है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसा सुबह करीब 9 बजे कुनिहार-कुफ्टू मार्ग पर पेश आया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नागरिक चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पर परिजनों के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
: *धर्मशाला में आज से कटेंगे ऑटोमेटिक चालान, सीएम ने किया कमांड कंट्रोल सेंटर का उ्दघाटन*
पर्यटन नगरी धर्मशाला में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत स्थापित किए गए कमांड कंट्रोल सेंटर व 229 सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से वर्चुअल रूप से किया गया। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत धर्मशाला शहर के विभिन्न स्थानों पर दो करोड़ 87 लाख से 229 कैमरे स्थापित किए गए हैं, साथ ही सात आईटीएमएस कैमरे भी लगाए गए है, जबकि स्मार्ट सिटी के तहत 120 के करीब और कैमरे लगाए जाएंगे।
सात आईटीएमएस कैमरों से अब कैमरों से ही ऑटोमेटिक चालान कटना आज से ही शुरू हो जाएंगे। साथ ही आपराधिक घटनाओं पर भी कड़ी निगरानी रखी जा सकेगी। शहर में जगह-जगह गंदगी या कूड़ा फेंकने वालों पर भी इन कैमरों से नजर रखी जाएगी और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई और जुर्माना लगाया जाएगा। कैमरों का संचालन चरान स्थित आईसीसीसी सेंटर से भी किया जा सकेगा।
: *चोरी के इरादे से ताला तोड़ शोरूम में घुसा, पर चालाक जनता ने पकड़ लिया शातिर*
जिला मुख्यालय हमीरपुीर के नजदीक नादौन चौक के पास चोरी के इरादे से शोरूम में घुसे व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि शोरूम से निकालकर कुछ सामान साथ लगते एटीएम कक्ष में रखा गया था।
आरोपी की गतिविधियों पर संदेह होने के चलते स्थानीय लोगों ने इसे मौके पर पकड़ा और बाद में पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में ले लिया है तथा पूछताछ की जा रही है। चोरी के प्रयास की यह घटना बुधवार सुबह करीब 8 बजे की है। सूत्रों की मानें तो शोरूम का ताला तोडक़र व्यक्ति अंदर घुस गया था। हालांकि अभी तक इसकी पहचान नहीं हो पाई है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

