आम आदमी पार्टी की 'रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो' पदयात्रा:16 से 22 जनवरी तक मिर्जापुर से सारनाथ वाराणसी तक चलेगी
सोनभद्र के मधुपुर मार्केट चौराहे पर दिल्ली के किराड़ी विधायक अनिल झा और काशी प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी ने जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने जनपद और प्रदेश की मूलभूत समस्याओं पर चर्चा की। कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी, मनरेगा और सामाजिक असमानता जैसे मुद्दों पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अनिल झा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी रिकॉर्ड स्तर पर है और चारों ओर सामाजिक असमानता फैली हुई है, जबकि सरकार जश्न मना रही है। उन्होंने कहा कि अब सवाल पूछे जाएंगे। झा ने मेरठ में एक दलित मां की हत्या और उसकी बेटी के अपहरण के मामले का जिक्र करते हुए इसे केवल एक अपराध नहीं, बल्कि सिस्टम की शर्मनाक विफलता बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने अपराधियों को संरक्षण दिया है, जिससे वे सत्ता के बड़े राजदार बन गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब दलितों के जीवन का कोई मूल्य न बचे, बेटियां सुरक्षित न हों और सरकार से उम्मीद खत्म हो जाए, तो हालात इससे बदतर नहीं हो सकते। काशी प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी ने अपने संबोधन में बताया कि आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दलित विरोधी योगी सरकार के खिलाफ और दलित, पिछड़े, आदिवासी तथा शोषित-वंचित वर्ग को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए 'रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो पदयात्रा' निकाली थी। कार्यक्रम के अंत में, पार्टी नेताओं ने जनता से बेरोजगारी, महंगाई और सामाजिक असमानता के मुद्दों को जन-जन तक पहुंचाने और शिक्षा व समानता के संघर्ष को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में संतोष त्यागी,दिनेश पटेल,प्रेम कन्नौजिया,शैलेन्द्र मौर्या,जियाउद्दीन,राजेंद्र मौर्या,शमशान,अनवर अली,राजकुमार मौर्या,ओंकार,ललित,मुनौवर,सुरेंद्र,वशिष्ठ पनिका,लक्षण मौर्या, सहित जिले के सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Admin
तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला