इंस्पेक्टर की मीनाक्षी से 3 दिन में 100 बार बातचीत:कॉल रिकॉर्ड ने खोले राज; पिता बोला- बेटी चिंता मत कर, छुड़ा लेंगे

Jan 1, 2026 - 10:55
 0  0
इंस्पेक्टर की मीनाक्षी से 3 दिन में 100 बार बातचीत:कॉल रिकॉर्ड ने खोले राज; पिता बोला- बेटी चिंता मत कर, छुड़ा लेंगे
जालौन के कुठौंद थाने में तैनात इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय (52) की मौत का राज गहराता जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, इंस्पेक्टर राय और महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा (28) के बीच 3 दिन में 100 से ज्यादा बार फोन पर बातचीत हुई। ज्यादातर वीडियो कॉल हैं। महिला सिपाही ने कुछ की रिकॉर्डिंग भी की है। वह घटना के दिन कार से एक सिपाही अंकित के साथ मेरठ से जालौन आई थी। मीनाक्षी ने पूछताछ में बताया कि शुक्रवार को जब वह इंस्पेक्टर के कमरे में गई तो वहां वह बिस्तर पर पहले से घायल पड़े थे। हालांकि, मीनाक्षी रात को वहां क्यों गई थी? इसका उसने कोई जवाब नहीं दिया। उसने यह भी कहा कि इंस्पेक्टर के साथ उसके रिश्ते थे, लेकिन वह ब्लैकमेल नहीं कर रही थी। मीनाक्षी इतनी शातिर थी कि सिर्फ इंस्पेक्टर राय नहीं, बल्कि 10 से ज्यादा इंस्पेक्टर और दरोगा स्तर के पुलिसवालों से उसके गहरे संपर्क थे। कॉल रिकॉर्ड में इस बात के सबूत मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। इंस्पेक्टर राय की मौत मामले में रविवार को मीनाक्षी को गिरफ्तार कर 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया। इससे पहले कोर्ट में पेशी के दौरान महिला सिपाही ट्रैक सूट पहने थी। उसके हाव-भाव में कहीं भी पछतावा नजर नहीं आ रहा था। मीडियाकर्मियों को देखते ही उसने चेहरे पर रूमाल बांध लिया। इस केस में अब तक क्या-क्या रहा... एक नजर में 1- शुक्रवार रात 9.17 बजे कुठौंद थाना कैंपस में इंस्पेक्टर राय के कमरे में गोली चली। मीनाक्षी कमरे से भागती हुई बाहर आई। चिल्लाकर बोली कि साहब ने गोली मार ली है। इसके बाद वह मौके से भाग गई। 2- इंस्पेक्टर का शव मच्छरदानी के अंदर बेड पर खून से लथपथ पड़ा था। सर्विस रिवॉल्वर पेट के ऊपर पड़ी थी। सिर में लगी गोली आर-पार हो गई थी। शुरुआत में कहा गया कि ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर इंस्पेक्टर ने सुसाइड कर लिया। 3- शनिवार को संत कबीरनगर से पत्नी और परिवार पहुंचा। इंस्पेक्टर की पत्नी माया राय ने मीनाक्षी के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराई। कहा कि मीनाक्षी ने मर्डर किया या किसी और से करवाया है। 4- रविवार को मीनाक्षी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया। मीनाक्षी इस केस में प्राइम सस्पेक्ट है। शुक्रवार को वह थाने आई और गोली चलने के बाद भाग गई। यह पूरा घटनाक्रम 3 मिनट का रहा है। पिता ने कहा- लाली, चिंता मत करो, छुड़ा लेंगे मीनाक्षी को पुलिस ने रविवार शाम 4.40 बजे कोर्ट में पेश किया था। वह 25 मिनट कोर्ट में रही। इसी दौरान उसके पिता विपिन कुमार शर्मा और भाई वहां पहुंचे। दोनों कोर्ट में जाने लगे तो पुलिसकर्मियों ने रोक दिया। जब मीनाक्षी को पुलिसकर्मी कोर्ट के बाहर कार में बैठा रहे थे तो पिता ने कहा- लाली तुम चिंता मत कर, जल्द कोर्ट से छुड़ा लेंगे। मीनाक्षी मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र के ग्राम अहमदपुर उर्फ दांदूपुर गांव की रहने वाली है। इसी नवंबर में उसकी सगाई हुई थी। 8 फरवरी को उसकी शादी तय थी। मौत में 3 एंगल, अफसरों ने चुप्पी साधी ठाठ-बाट की जिंदगी जीती थी महिला सिपाही पुलिस विभाग में चर्चा है कि मीनाक्षी की जीवनशैली ठाठ-बाट की थी। जिस कमरे में वह रहती थी, वहां एसी लगा है। वह आईफोन यूज करती थी। पुलिस की महिला सिपाहियों से उसका मेलजोल कम था। ज्यादातर वक्त फोन पर रहती थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इंस्पेक्टर राय और मीनाक्षी जुलाई- 2024 में एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। दोनों उस वक्त जालौन के कोंच थाने में तैनात थे। तभी उनके बीच नजदीकियां बढ़ीं। कोंच से उरई ट्रांसफर होने के बाद मीनाक्षी का इंस्पेक्टर राय के पास आना-जाना था। जब उनका ट्रांसफर कुठौंद थाने में किया गया तो वहां भी अक्सर मीनाक्षी आती थी। वह आई-फोन यूज करती थी। उसने हाल ही में 3 लाख का हार लिया था। चर्चा है, कि इंस्पेक्टर राय ने ही इसे दिलवाया था। इंस्पेक्टर राय के अलावा भी लगातार वह अपने सीनियर इंस्पेक्टर और दरोगा के संपर्क में रहती थी। मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ये पता कर रही है कि उसके अपने सीनियर अफसरों के साथ किस तरह के संपर्क थे। 2 बातें जो सबसे ज्यादा चर्चा में 1- मीनाक्षी की शादी तय हो गई थी। फरवरी- 2026 में उसकी शादी होनी है। इंस्पेक्टर के करीबी लोगों ने बताया कि मीनाक्षी इंस्पेक्टर पर अपनी शादी का पूरा खर्च उठाने का दबाव बना रही थी। वह 25 लाख रुपए खर्च करने की डिमांड कर रही थी। धमकी देती थी कि अगर शादी का खर्च नहीं उठाया तो वीडियो पत्नी को भेज देगी। 2- सर्विलांस टीम के एक अफसर ने बताया- मीनाक्षी के पास 3 मोबाइल और 4 सिम, जबकि इंस्पेक्टर के पास 3 सिम मिले हैं। सभी का डेटा खंगाला जा रहा। जालौन से पहले पश्चिम यूपी में पीलीभीत में तैनात थी मीनाक्षी मीनाक्षी शर्मा जालौन से पहले पश्चिम यूपी में पीलीभीत में तैनात थी। वहां भी एक सिपाही ने आरोप लगाया था कि मीनाक्षी ने उसे फंसाकर 25 लाख रुपए मांगे हैं। सिपाही बोला- ब्लैकमेलर है, मुझे प्यार में फंसाकर 25 लाख मांगे पीलीभीत में एक सिपाही मोहित खोखर ने बताया- मीनाक्षी पुरानी ब्लैकमेलर है। उसने मुझे प्रेम जाल में फंसाया। फिर पैसे मांगने शुरू कर दिए। अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगी। झूठा केस लिखवाने की धमकी दी। 25 लाख रुपए मांगे। पैसे न देने पर गंभीर फर्जी मुकदमा लिखवा दिया। दो महीने जेल में गुजारने पड़े। मामला कोर्ट में है। लेकिन वह आती नहीं है। क्योंकि, मुकदमा झूठा था। मोहित का आरोप है कि सिपाही मीनाक्षी, उसके पिता और भाई इसी तरह कई पुलिसकर्मियों को जाल में फंसा कर ब्लैकमेल कर चुके हैं। एक SSI को भी ब्लैकमेल कर 25 लाख रुपए ऐंठ चुकी है। अब पढ़िए सिपाही मोहित की कहानी, उसकी जुबानी... पूरनपुर में पोस्टिंग के दौरान करीब आई सिपाही मोहित ने बताया- 2022 में मेरी पोस्टिंग पीलीभीत के पूरनपुर थाने में थी। इसी दौरान मीनाक्षी की भी वहां तैनाती हुई। पहले वह दोस्ती के बहाने करीब आई और फिर उसने मुझे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। कुछ महीनों बाद उसने अपने पिता और भाई के जरिए रुपए मांगना शुरू कर दिया। वो लोग 25 लाख की डिमांड कर रहे थे। सिपाही ने बताया, जैसे-जैसे मुझ पर मीनाक्षी का दबाव बढ़ा, वैसे-वैसे मेरा तनाव बढ़ता जा रहा था। इस मुश्किल से निकलना चाह रहा था। इसलिए पूरी बात अपने परिवार को बताई। घरवालों से कहा- मीनाक्षी मुझे ब्लैकमेल कर रही है। मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वे सब झूठे हैं। परिवार ने मेरा साथ दिया और उन्होंने साफ कहा कि मीनाक्षी, उसके पिता और भाई को कोई पैसा नहीं दिया जाएगा। 2022 में झूठा रेप का केस दर्ज करा दिया सिपाही का कहना है कि पैसों से इनकार करना ही उनके लिए सबसे भारी पड़ गया। मोहित ने कहा- जब मैंने रुपए नहीं दिए, तो मीनाक्षी ने पीलीभीत कोतवाली में 2022 में मेरे खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। उसी केस में मुझे दो महीने जेल में रहना पड़ा। उस दौरान मेरी जिंदगी खत्म हो गई थी। पीड़ित सिपाही ने दावा किया कि वह मीनाक्षी के अकेले शिकार नहीं हैं। मीनाक्षी ने अमरिया थाने में तैनात एक वरिष्ठ उपनिरीक्षक को भी इसी तरह फंसाया था। उन्होंने पैसे देकर उससे पीछा छुड़ाया था। अवैध कमाई से खरीदी करोड़ों की प्रॉपर्टी सिपाही ने दावा किया कि ब्लैकमेलिंग से होने वाली कमाई से मीनाक्षी शर्मा का परिवार संपत्तियां बना रहा है। उसकी अवैध कमाई से ही पिता और भाई ने करोड़ों की प्रॉपर्टी खड़ी कर ली है। इसकी भी जांच होनी चाहिए। यह पूरा गिरोह मिलकर काम करता है। फर्जी केस के बाद कुछ समय बाद मेरा तबादला किया गया सिपाही के अनुसार झूठे मुकदमे का असर नौकरी पर भी पड़ा, उसे पीलीभीत जनपद में विभाग में शर्मसार होना पड़ा, कई लोगों द्वारा उसे पर टिप्पणियां भी की गई। कुछ समय बाद उसका जनपद पीलीभीत से दूसरे जनपद में स्थानांतरण कर दिया गया। मीनाक्षी ने उसका मान-सम्मान, नौकरी, सब कुछ बर्बाद करने की कोशिश की। जेल भेजी गई सिपाही मीनाक्षी सस्पेंड कुठौंद के इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की मौत के मामले में जेल भेजी गई सिपाही मीनाक्षी शर्मा को सोमवार को निलंबित कर दिया गया। जालौन एसपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। साथ ही मीनाक्षी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। ------------------- ये खबर भी पढ़ें- इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारी, महिला सिपाही पर FIR, जालौन में कमरे से चीखते हुए भागी यूपी के जालौन में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय ने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। बुलेट उनके सिर के आर-पार हो गई। इसमें एक महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा का नाम सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार रात इंस्पेक्टर ने जब सुसाइड किया, उस वक्त महिला सिपाही उनके कमरे में ही थी। पूरी खबर पढ़िए

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला