कानपुर में खुला पहला बोटेनिकल गार्डन:गंगा किनारे हरियाली से सजा, नए साल पर सौगात

Jan 1, 2026 - 10:55
 0  0
कानपुर में खुला पहला बोटेनिकल गार्डन:गंगा किनारे हरियाली से सजा, नए साल पर सौगात
कानपुर शहर को नए साल पर एक महत्वपूर्ण सौगात मिली है। गंगा बैराज के पास अटल घाट पर शहर का पहला और उत्तर प्रदेश का दूसरा बोटेनिकल गार्डन बनकर तैयार हो गया है। इसे 1 जनवरी से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। यह गार्डन पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ पर्यटन और मनोरंजन का भी नया केंद्र बनेगा। कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने इस परियोजना को नेशनल बोटेनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (एनबीआरआई) के विशेषज्ञों की देखरेख में विकसित किया है। गार्डन में प्रवेश करने पर आगंतुकों को हरियाली, फूलों की खुशबू और गंगा का दृश्य मिलेगा। यहां बनाई गई वॉकिंग ट्रेल सुबह-शाम टहलने वालों के लिए उपयोगी होगी। बोटेनिकल गार्डन में रोज गार्डन, लोटस पॉन्ड, योग केंद्र, शोध केंद्र और एक म्यूजियम सेंटर भी शामिल हैं। यहां लोग पौधों और पर्यावरण से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। गार्डन से सीधे गंगा बैराज स्थित बोट क्लब तक पहुंचने की सुविधा भी दी गई है, जिससे आगंतुक बोट राइड्स का भी आनंद ले सकेंगे। कानपुर विकास प्राधिकरण के सचिव अभय पांडे ने बताया कि, पहले चरण में इस गार्डन को लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। दूसरे चरण में यहां और सुविधाएं विकसित की जाएंगी। प्रशासन का लक्ष्य अधिक हरियाली बढ़ाना और लोगों को प्रकृति के करीब लाना है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला