चंदौसी में सेवानिवृत्त शिक्षक से LIC पॉलिसी में धोखाधड़ी:कूटरचित हस्ताक्षर से लाखों का गबन, चार पर केस दर्ज

Dec 28, 2025 - 09:18
 0  0
चंदौसी में सेवानिवृत्त शिक्षक से LIC पॉलिसी में धोखाधड़ी:कूटरचित हस्ताक्षर से लाखों का गबन, चार पर केस दर्ज
संभल में एक सेवानिवृत्त शिक्षक और अधिवक्ता के साथ एलआईसी पॉलिसी में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कूटरचित हस्ताक्षर और मारपीट के आरोप में तीन नामजद सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। चंदौसी की गणेश कॉलोनी निवासी अधिवक्ता हरीश चंद्र सिंह ने चंदौसी कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2003 में उन्होंने एलआईसी चंदौसी शाखा से एक लाख रुपये की बीमा पॉलिसी खरीदी थी। शिक्षक पद से सेवानिवृत्त होने के बाद भी उन्होंने इसकी किस्तें नियमित रूप से जमा कीं। पॉलिसी 20 अक्टूबर 2024 को परिपक्व हुई, जिसके बाद उनके बैंक खाते में मात्र 1.65 लाख रुपये जमा हुए। जबकि उनकी गणना के अनुसार, परिपक्वता राशि दो लाख रुपये से अधिक होनी चाहिए थी। हरीश चंद्र सिंह का आरोप है कि एलआईसी अभिकर्ता राम स्नेही शर्मा, गिरिराज शर्मा और विकास अधिकारी चेतन स्वरूप ने मिलीभगत की। उन्होंने कूटरचित हस्ताक्षरों के माध्यम से पॉलिसी पर ऋण लिया और बीमा राशि का गबन किया। शिकायत करने पर बीमा कार्यालय में उन्हें रिकॉर्ड उपलब्ध न होने की बात कहकर टाल दिया गया। इसके बाद, 11 मार्च 2025 की शाम सीता रोड स्थित बगिया वाली देवी मंदिर के पास दोबारा शिकायत करने पर आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज की, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला