नवविवाहिता ने पति पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया:रामपुर में शादी का झांसा देकर जमीन बिकवाई, ASP ने जांच के आदेश दिए

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
नवविवाहिता ने पति पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया:रामपुर में शादी का झांसा देकर जमीन बिकवाई, ASP ने जांच के आदेश दिए
रामपुर जिले में एक नवविवाहिता ने अपने पति पर शादी के नाम पर धोखाधड़ी, जमीन हड़पने और मारपीट कर घर से निकालने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है, जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) ने जांच के आदेश दिए हैं। स्वार तहसील के ग्राम भूवरी निवासी नेहा पुत्री मदन सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर अनुराग सिंह को सौंपे प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके पति मनीष पुत्र जागन सिंह, पैगंबरपुर, थाना स्वार ने उसे 15 जनवरी 2025 को शादी का झांसा देकर घर से ले गया। नेहा के अनुसार, तीन दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर रखने के बाद 19 जनवरी 2025 को उससे शादी कर अपने घर ले आया। नेहा का आरोप है कि शादी के बाद उसके पति के व्यवहार में बदलाव आ गया और उसने उस पर अपनी जमीन बेचने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। पीड़िता के अनुसार, 1 जनवरी 2026 को उसके पति ने स्वार में स्थित उसकी छह बीघा जमीन मुस्तकीम नामक व्यक्ति के नाम करा दी। नेहा का आरोप है कि जमीन बेचने से मिली रकम में से उसके पति ने कुछ पैसे हड़प लिए। जब नेहा ने इस बात का विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गई और उसे घर से निकाल दिया गया। नेहा ने कहा है कि वह अब ऐसे व्यक्ति के साथ नहीं रहना चाहती और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई चाहती है। अपर पुलिस अधीक्षक अनुराग सिंह ने महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए महिला थाना प्रभारी को तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं, आरोपी पति मनीष ने नेहा के सभी आरोपों को निराधार बताया है। मनीष का कहना है कि उसकी पत्नी बिना बताए घर छोड़कर चली गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला