नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया, आरोपी भी नाबालिग:पॉक्सो एक्ट लगाया, मां ने लगाई थी बरामदगी की गुहार

Jan 1, 2026 - 10:55
 0  0
नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया, आरोपी भी नाबालिग:पॉक्सो एक्ट लगाया, मां ने लगाई थी बरामदगी की गुहार
शाहजहांपुर में एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में आरोपी लड़का भी नाबालिग निकला। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने लड़की को बरामद कर गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। लड़की का मेडिकल परीक्षण के बाद मामले में पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ाई गईं और आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। कटरा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी महिला ने 9 नवंबर 2025 को थाने में तहरीर दी थी। महिला ने बताया कि उसकी 14 साल की बेटी को क्षेत्र का ही एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। बेटी की जान को खतरा बताते हुए महिला ने जल्द से जल्द उसकी बरामदगी की मांग की थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तत्काल एफआईआर दर्ज की और दोनों की तलाश के लिए एक टीम गठित की। कटरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए खैरपुर चौराहा के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नाबालिग लड़की को भी सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपी को थाने लेकर आई और नाबालिग लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी भी नाबालिग है। पुलिस ने पूछताछ पूरी करने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला