पुलिस ने चलाया ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान:ब्रेथ एनालाइजर से जांच कर काटे गए चालान

Dec 28, 2025 - 09:18
 0  0
पुलिस ने चलाया ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान:ब्रेथ एनालाइजर से जांच कर काटे गए चालान
नव वर्ष के अवसर पर ग्रेटर नोएडा में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की जांच की और ब्रेथ एनालाइजर का उपयोग कर चालान काटे। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने नव वर्ष के मद्देनजर सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि जिले में कोई भी व्यक्ति हुड़दंगबाजी न करे और विशेष चेकिंग अभियान, खासकर 'ड्रिंक एंड ड्राइव' अभियान, चलाया जाए। इन निर्देशों के तहत, ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र, नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र और अन्य क्षेत्रों में पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। विभिन्न गोल चक्करों पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की सघन जांच की गई। इस दौरान ब्रेथ एनालाइजर से वाहन चालकों की जांच की गई और 'ड्रिंक एंड ड्राइव' नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे गए। पुलिसकर्मियों ने आम जनता से शराब पीकर वाहन न चलाने की अपील की है, चेतावनी दी है कि उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त, खुले में शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला