पैसों के लिए हुआ रेलवे टेक्नीशियन का मर्डर:रेलवे भर्ती गैंग पर शक, भाई की नौकरी के लिए 25 लाख दिए, अंबाला से पानीपत बुलाया

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
पैसों के लिए हुआ रेलवे टेक्नीशियन का मर्डर:रेलवे भर्ती गैंग पर शक, भाई की नौकरी के लिए 25 लाख दिए, अंबाला से पानीपत बुलाया
हरियाणा में अंबाला के दलीपगढ़ निवासी दीपक (40) की उत्तर प्रदेश के बागपत में लाश मिलने के मामले में ट्विस्ट आया है। परिवार ने बताया कि दीपक 7 जनवरी को पानीपत के समालखा में रवि को मिलने गया था। दीपक ने अपने छोटे भाई को रेलवे में नौकरी लगवाने के लिए रवि को 25 से 30 लाख दे रखे थे। रेलवे में सीनियर टेक्नीशियन दीपक यह कहकर घर से निकले थे कि रवि ने 5 लाख रुपए लौटाने के लिए समालखा में बुलाया है। पत्नी सरिता का कहना है कि आखिरी बार दीपक से बात हुई तो उन्होंने बताया था कि रवि ने खंडहरनुमा जगह पर बुला रखा है और उसके साथ तीन-चार और लोग हैं। उसके बाद दीपक का मोबाइल ऑन नहीं हुआ। तीन दिन से परिवार दीपक को लेकर चिंतित था। शुक्रवार देर रात बागपत पुलिस ने दीपक के मर्डर की सूचना दी। अंबाला कैंट में सीनियर टेक्नीशियन था दीपक दीपक की पोस्टिंग अंबाला कैंट रेलवे में सीनियर टेक्नीशियन के तौर पर थी। पत्नी सरिता ने बताया कि दीपक छोटे भाई की नौकरी के लिए प्रयास कर रहे थे। इसी के चलते रवि को किस्तों में 25 लाख रुपए दिए थे। इसके अलावा रवि ने 5 लाख रुपए उधार लिए थे। पत्नी का कहना है कि रवि भी रेलवे में ही कार्यरत है। 6 जनवरी को मुलाकात कर लौटा, अगले दिन बुलाया पत्नी ने बताया कि दीपक 6 जनवरी की रात करीब 1 बजे रवि से मिलकर लौटे थे। घर आकर बताया कि रवि ने पहले तो सोनीपत या पानीपत के रेलवे स्टेशन पर ही मिलता था। इस बार घर लेकर गया और खाना भी खिलाया। फिर बाइक पर बैठाकर खेतों में एक खंडहरनुमा जगह ले गया। ये उनका अड्डा है। यहीं पर जॉब लगवाने का काम करते हैं। 3-4 और लोग साथ हैं। दीपक से कहा कि कल इसी जगह आना और यहीं पैसे मिलेंगे। अगले दिन फिर समालखा उस खंडहर में गए सरिता ने बताया कि रवि ने 5 लाख रुपए लौटाने के लिए अगले दिन समालखा बुलाया है। 7 जनवरी को दीपक शाम 4 बजे घर से निकले। करीब 6 बजे दीपक ने पत्नी को कॉल कर बताया-सोनीपत के लिए ट्रेन मिल गई है। अब मैं मोबाइल स्विच ऑफ कर लूंगा। 10-11 बजे तक पैसे मिल जाएंगे, तभी मोबाइल ऑन होगा। 1 बजे तक घर लौट आऊंगा, खाना बनाकर रख लेना। मोबाइल बंद हुआ तो संपर्क कटा सरिता ने बताया कि दीपक का मोबाइल बंद हो गया। उसके बाद उससे संपर्क नहीं हुआ। रात को 10 बजे कॉल लगाई तो स्विच ऑफ था। फिर 12 बजे कॉल लगाई। तब भी बात नहीं हुई। उसके बाद 2 बजे कॉल लगाई तब भी मोबाइल ऑन नहीं हुआ। तब डर लगा कि न जाने पति के साथ क्या हुआ होगा। रवि से संपर्क किया तो उसने साफ इनकार कर दिया कि दीपक उसके पास नहीं आया। रवि ने कहा कि हो सकता है दीपक के मोबाइल की बैटरी खत्म हो गई हो। बड़ौत पुलिस को नहर की झाल से मिला शव बागपत के किशनपुर बराल गांव में पूर्वी यमुना नहर की झाल के पास 8 जनवरी को एक शव मिला। गले पर धारदार हथियार का गहरा घाव था और शरीर पर भी चोट के कई निशान मिले। इन गंभीर चोटों को देखकर हत्या की आशंका जताई गई। अगले दिन तक शव की पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद 4 टीमें गठित की गई। फोटो कई थानों में भेजी गई। मीडिया व सोशल मीडिया में भी फोटो जारी की गई। इसके बाद पता चला कि मरने वाला अंबाला का है। बड़ौत पुलिस ने शुक्रवार शाम अंबाला कैंट की तोपखाना पुलिस चौकी को सूचना दी। तोपखाना पुलिस चौकी ने परिवार को दी सूचना सरिता ने बताया कि शुक्रवार शाम को डीएसपी का फोन आया और पूछा कि क्या आपके पति लापता हैं, क्या आपने एफआईआर कराई है। पत्नी ने बताया कि पति लापता हैं लेकिन एफआईआर नहीं कराई है। तब पुलिस अधिकारी ने बताया कि आपके पति के साथ हादसा हो गया है। सरिता के देवर ने पुलिस से बात की तो पुलिस अधिकारी ने बताया कि आपके भाई का मर्डर हो गया है और नहर में डेड बॉडी मिली है। परिवार रात में ही बागपत निकला जैसे ही परिवार को दीपक की मौत की सूचना मिली, रो-रोकर बुरा हाल हो गया। यहां परिवार में दीपक की पत्नी, 3 बच्चों के अलावा मां व भाई रहते हैं। बड़ी बेटी खुशी 8वीं क्लास में पढ़ती है। परिवार के सदस्य रात में ही बागपत के लिए निकल गए। शनिवार को बागपत में शव का पोस्टमॉर्टम हुआ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला