मीट शॉप पर चाकू से फीमेल डॉग का पेट फाड़ा:शाहजहांपुर में आंतें बाहर निकलीं, पुलिस ने 4 को पकड़ा

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
मीट शॉप पर चाकू से फीमेल डॉग का पेट फाड़ा:शाहजहांपुर में आंतें बाहर निकलीं, पुलिस ने 4 को पकड़ा
शाहजहांपुर में 4 युवकों ने एक फीमेल डॉग के पेट में चाकू घोंप दिया। जिससे उसकी आंतें बाहर निकल आईं। वह घर से छूटकर एक मीट शॉप पर चली गई थी। एक मीट व्यवसायी ने अपने 3 साथियों के साथ मिलकर उसे मार डाला। उसे चाकू घोंपने के बाद मरणासन्न अवस्था में छोड़कर आरोपी फरार हो गए। 200 मीटर तक डॉग अपने मालिक घर के पास घिसटती हुई आई। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने थाने पर पहुंचकर नारेबाजी की और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। यह पूरा मामला कलान चौकी का है। पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है। 3 तस्वीरों में देखिए रोमी उसके बच्चे और मौत का मंजर.... अब जानिए पूरा मामला क्या है.... भूपेंद्र शर्मा ने बताया - मेरी पेट रोमी शुक्रवार शाम को घर से निकलकर बाजार में एक मीट शॉप पर चली गई। दुकान घर से 500 मीटर दूर है। दुकान पर नसीम और सलीम ने अपने दो साथियों के साथ उसके पेट को चाकू से फाड़ दिया। जिससे रोमी की आंतें बाहर निकल आईं। कुछ देर तक वह तड़पती रही फिर उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मैंने कलान पुलिस चौकी पर शिकायत दर्ज कराई है। भूपेंद्र ने कहा कि "मेरी रोमी के 6 मासूम बच्चे अब बेसहारा हो गए हैं। दोषियों ने जिस तरह से चाकू मारकर उसे मारा, उसके लिए उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए।" विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सदस्य अजय बजरंगी ने बताया कि रोमी के हत्या के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके शव को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है। जांच करने के बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा। अगर कोई कार्रवाई नहीं होगी तो हम लोग आंदोलन करेंगे। और तरह से प्रयास करके उन लोगों को जेल भिजवा देंगें। हिंदू वाहिनी के सदस्य दुर्गेश तिवारी ने बताया - कछवा कलान के भूपेंद्र शर्मा की फीमेल को नसीम और सलीम ने चाकू से गोदकर मार डाला। जानकारी मिलते ही हम अपने साथियों के साथ थाने पर पहुंच गए। एसएचओ का तहरीर दी। कलान के प्रभारी निरीक्षक शिवदीन वर्मा ने बताया - मामला दर्ज किया जा रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने दबिश देकर 4 लोगों को हिरासत में लिया है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। ............................................ यह खबर भी पढ़ें... लव-जिहाद में गिरफ्तार डॉक्टर के बाप की 4 हिंदू बीवियां:4 राज्यों में शादी की, धर्मांतरण कराया; लखनऊ KGMU में बेटे को टारगेट दिया लखनऊ KGMU के रेजिडेंट डॉक्टर रमीजुद्दीन से जुड़े मामले में पुलिस जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे उसके पिता सलीमुद्दीन की भूमिका को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, सलीमुद्दीन ने 4 राज्यों में निकाह किए थे। उसकी चारों पत्नियां पहले हिंदू थीं। सलीमुद्दीन कथित तौर पर लंबे समय से धर्मांतरण की गतिविधियों में सक्रिय था। उसने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनका धर्मांतरण कराया। यही नहीं, उसने अपने डॉ. बेटे रमीज को भी मोटिवेट कर टारगेट दिया था। पढ़ें पूरी खबर..

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला