ललितपुर में जमीन के विवाद में परिवार पर हमला:चार घायल, मारपीट में दंपति और किशोरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
ललितपुर में जमीन के विवाद में परिवार पर हमला:चार घायल, मारपीट में दंपति और किशोरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती
ललितपुर कोतवाली सदर अंतर्गत मोहल्ला अजितापुरा में जमीनी विवाद को लेकर एक परिवार पर हमला किया गया। दबंगों द्वारा की गई मारपीट में किशोरी सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मोहल्ला अतिकतापुरा निवासी 40 वर्षीय सुनीता पत्नी अशोक रायकवार की जमीन उनके घर के पास है। शनिवार दोपहर पड़ोसी द्वारा इस जमीन पर कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा था। सुनीता ने डायल 112 को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने दोनों पक्षों को थाना दिवस में कोतवाली भेजा। पुलिस और राजस्व टीम ने सोमवार को जमीन की नाप कराने और यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया था। निर्देशों के बावजूद, जब सुनीता अपनी देवरानी 36 वर्षीय धनकुंवर के साथ घर पहुंची, तो दूसरे पक्ष ने फिर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया। सुनीता द्वारा काम रोकने के लिए कहने पर, दूसरे पक्ष के महिलाओं सहित छह से अधिक युवकों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। सुनीता और धनकुंवर को बचाने पहुंचे 40 वर्षीय सुरेश रायकवार (रामकुंवर के पति) और 14 वर्षीय तनु पुत्री अशोक को भी दबंगों ने पीटा। इस मारपीट में सभी लोग घायल हो गए। हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली पहुंचकर घटना की शिकायत की। पुलिस ने घायलों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया। सुनीता, रामकुंवर और तनु की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। पीड़ित महिला सुनीता ने बताया कि पड़ोसी उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं और रोकने पर मारपीट की गई। कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला