वाईफ को लोकेशन भेजी, सरयू में छलांग लगा दी:अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में नदी से बरामद हुआ बैंक मैनेजर का शव

Jan 1, 2026 - 10:55
 0  0
वाईफ को लोकेशन भेजी, सरयू में छलांग लगा दी:अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में नदी से बरामद हुआ बैंक मैनेजर का शव
कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के गोरखपुर-अयोध्या हाईवे पर स्थित सरयू के नए पुल से कूदकर 38 साल के बैंक मैनेजर ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है। घटना के पीछे युवक के अवसाद में होने का दावा किया जा रहा है।अयोध्या कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह के अनुसार युवक घर से नाका बाईपास अयोध्या-फैजाबाद 30 दिसंबर को दवा लेने के लिए निकला था। अगले दिन उसका शव सरयू नदी से बरामद किया गया। वह गोंडा जिले के मनकापुर के जवाहर नगर निवासी था। रामबाबू सोनी (39) बहराइच में भारतीय स्टेट बैंक में शाखा प्रबंधक थे। वह संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार की दोपहर लगभग 12 बजे गोरखपुर हाईवे पर पुल के पास आए और परिजनों से फोन पर बात की। वहीं से मोबाइल फोन पर अपनी लोकेशन भेज दी और मोबाइल फोन स्विच ऑफ करके नदी में कूद गए। अयोध्या कोतवाली पुलिस ने पुल ने आठ नंबर खंभे के पास से उनका शव बरामद किया।यह स्थान अयोध्या और गोंडा जिले के बार्डर है।लोकेशन के आधार पर परिजन पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कोतवाल अयोध्या पंकज सिंह ने बताया कि देर शाम लगभग आठ बजे गोताखोरों की मदद से शव बरामद किया गया है। मृतक किन्हीं कारणों से अवसाद में बताया गया है। पीठ पर बैग लादे हुए वह नदी में कूद गए थे। उनके पास से मोबाइल फोन बरामद हुआ है। मामले की छानबीन की जा रही है।शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला