सबरीमाला गोल्ड विवाद, मंदिर के मुख्य पुजारी गिरफ्तार:सोने की प्लेटों की खरीद में भूमिका; ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
सबरीमाला गोल्ड विवाद, मंदिर के मुख्य पुजारी गिरफ्तार:सोने की प्लेटों की खरीद में भूमिका; ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया
केरल के सबरीमाला मंदिर से जुड़े सोना गायब होने के मामले में राज्य की विशेष जांच टीम ( SIT) ने शुक्रवार को मुख्य पुजारी कंदरारु राजीवरु को गिरफ्तार किया। जांच एजेंसी का कहना है कि उनका मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी से करीबी संबंध था। जांच में सामने आया है कि भगवान अयप्पा मंदिर में द्वारपालक मूर्तियों और श्रीकोविल की सोने की प्लेटों की विवादित खरीद की सिफारिश में भी उनकी भूमिका थी। इस मामले में यह 11वीं गिरफ्तारी है। इधर, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, ED की कोच्चि जोनल यूनिट ने इस मामले में PMLA के तहत ECIR दर्ज की है। केरल हाईकोर्ट ने दिसंबर में SIT की आपत्ति खारिज करते हुए ED को स्वतंत्र जांच की अनुमति दी थी। पहले पूरा मामला जानिए सबरीमाला मंदिर से जुड़े इस मामले में आरोप है कि मंदिर के गर्भगृह और द्वारपालक मूर्तियों पर लगी सोने की परत वाले तांबे के प्लेट्स से सोना निकाला गया और उसे हड़प लिया गया। इस मामले की जांच के लिए बनी केरल सरकार की SIT ने पाया कि देवस्वोम बोर्ड के अधिकारियों ने बिना सही अनुमति ये प्लेट्स बाहर दीं और इसमें कारोबारी व अन्य लोगों की मिलीभगत थी। टाइमलाइन में पूरा मामला पढ़ें… अब तक 11 आरोपियों की गिरफ्तारी इस केस में मुख्य आरोपी मंदिर के पूर्व पुजारी नंबूदरी उन्नीकृष्णन पोट्टी, सोना व्यापारी डी मणि और त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष ए पद्मकुमार भी गिरफ्तार हो चुके हैं। इसके साथ ही 9 अन्य लोगों की गिरफ्तारी हुई है। मामले के 3 मुख्य किरदार मंदिर से 500 करोड़ का सोना चोरी होने का दावा SIT का कहना है कि इसमें देवस्वोम अधिकारियों की गंभीर लापरवाही और अनधिकृत तरीके से प्लेट्स सौंपने के मामले सामने आए हैं। SIT ने हाईकोर्ट को बताया है कि यह एक संगठित साजिश थी, जिसमें मंदिर की अन्य सोने से मढ़ी वस्तुओं को भी हटाकर सोना निकालने की योजना थी। ED अब यह जांच करेगी कि क्या इस प्रक्रिया से ‘अपराध की आय’ बनी है और जरूरत पड़ने पर आरोपियों की संपत्तियां भी अटैच की जा सकती हैं। इससे पहले गोल्ड स्कैम मामले में SIT को अहम जानकारी देने वाले कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने दावा करते हुए कहा था- ‘मंदिर के सोने की चोरी में TDB बोर्ड के पुराने अधिकारियों की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता। मेरा अनुमान है कि गायब संपत्तियों की कीमत लगभग 500 करोड़ हो सकती है।‘ केरल हाईकोर्ट में 14 जनवरी को सुनवाई इस केस की जांच में तेजी लाने के लिए 30 दिसंबर 2025 को हाईकोर्ट ने SIT में दो सर्कल इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों को शामिल करने के आदेश दिए हैं। अगली सुनवाई 14 जनवरी को होगी। ---------------------- ये खबर भी पढ़ें… सबरीमाला मंदिर से चोरी 6 करोड़ का सोना कहां गया:इंटरनेशनल रैकेट-अंडरवर्ल्ड के शामिल होने का शक, गवाह-सबूत भी लेकिन चार्जशीट नहीं केरल हाईकोर्ट ने सबरीमाला मंदिर के दो द्वारपालक की मूर्तियों से गोल्ड चोरी के मामले में चिंता जताई है। हाईकोर्ट ने सोमवार को सुनवाई के दौरान कहा कि केस के मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी के त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (TDB) को भेजे ईमेल से पता चलता है कि TDB में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पूरी खबर पढ़ें…

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला