सीतापुर में पटरी दुकानदारों को हटाने का ऐलान:प्रशासन के नोटिस के बाद सांसद से लगाई मदद की गुहार

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
सीतापुर में पटरी दुकानदारों को हटाने का ऐलान:प्रशासन के नोटिस के बाद सांसद से लगाई मदद की गुहार
सीतापुर में नगर क्षेत्र में पटरी दुकानदारों पर मंडरा रहे संकट को लेकर कांग्रेस सांसद राकेश राठौर से बड़ी संख्या में पटरी दुकानदारों ने मुलाकात की। दुकानदारों ने प्रशासन की कार्रवाई से आहत होकर यहां तक कह दिया कि यदि उनकी दुकानें हटाई गईं तो वे अपनी जीवनलीला समाप्त कर लेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। दुकानदारों की यह पीड़ा सुनकर सांसद ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। लालबाग से लेकर आंख अस्पताल तक सड़क किनारे वर्षों से दुकानें लगाकर रोजी-रोटी कमाने वाले पटरी दुकानदारों पर संकट गहराया हुआ है। तहसील प्रशासन ने क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के तहत दुकानों को हटाने के निर्देश दिए हैं। इसी को लेकर दुकानदार सांसद के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। पटरी दुकानदारों का कहना है कि नगर में अभी तक कोई भी वेंडिंग जोन नहीं बनाया गया है। ऐसे में यदि उनकी दुकानें हटा दी जाती हैं तो वे कहां जाएंगे और अपने परिवार का पेट कैसे पालेंगे। दुकानदारों ने बताया कि वे करीब 40 से 50 वर्षों से इसी स्थान पर व्यापार कर रहे हैं और यही उनकी आजीविका का एकमात्र साधन है। इस दौरान कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने प्रशासन और नगर पालिका पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि वेंडिंग जोन की व्यवस्था तो पहले ही नगर पालिका द्वारा खत्म कर दी गई है। सांसद का आरोप है कि जिन जमीनों का उपयोग पटरी दुकानदारों के व्यापार के लिए होना चाहिए था, उन पर नगर पालिका ने कब्जा कर लिया है और कई सड़कों को बेच दिया गया है। सांसद ने कहा कि पटरी दुकानदारों की समस्या गंभीर है और वे इसे लेकर प्रशासन से बात करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी गरीब दुकानदार के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। सांसद ने कहा कि रोजगार के नाम पर यही दुकानें इन लोगों का सहारा हैं। वहीं दुकानदारों ने बताया कि उनकी दुकानें नाले के पीछे लगी हैं और यातायात में कोई बाधा नहीं बनतीं, इसके बावजूद उन्हें हटाया जा रहा है। दुकानदारों ने प्रशासन से स्थायी समाधान और वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला