फाइनेंस किस्त से बचने को बनाई लूट की झूठी कहानी:मुजफ्फरनगर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
फाइनेंस किस्त से बचने को बनाई लूट की झूठी कहानी:मुजफ्फरनगर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा
मुजफ्फरनगर में एक चालक ने अपनी पिकअप गाड़ी की लूट की झूठी सूचना पुलिस को दी। जांच में मामला फर्जी पाए जाने के बाद पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चालक ने फाइनेंस की किस्तें चुकाने से बचने के लिए यह झूठी सूचना दी थी। क्षेत्राधिकारी नई मंडी राजू कुमार साव ने बताया कि शुक्रवार को डायल 112 के माध्यम से थाना सिखेडा पुलिस को चितौड़ा झाल से खतौली गंगनहर पटरी पर एक पिकअप ट्रक लूट की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही थाना सिखेडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की। जांच में पता चला कि सूचनाकर्ता पिकअप चालक ने ही लूट की झूठी जानकारी दी थी। पुलिस ने आरोपी चालक गयूर पुत्र इशाक, निवासी नई बस्ती, कस्बा व थाना खतौली को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गयूर ने स्वीकार किया कि उसने श्रीराम फाइनेंस कंपनी से यूपी 15 एफटी 5963 नंबर की पिकअप फाइनेंस पर ली थी। उसने केवल दो किस्तें ही जमा की थीं, जिसके बाद उस पर फाइनेंस कंपनी और अन्य लोगों का कर्ज हो गया था। गयूर ने बताया कि वह यह कर्ज चुका नहीं पा रहा था। उसने अपनी पिकअप एक लाख रुपये में किसी व्यक्ति को बेच दी थी। फाइनेंस कंपनी को किस्तें जमा न करनी पड़ें, इसी उद्देश्य से उसने डायल-112 पर लूट की झूठी सूचना दी थी। थाना सिखेडा पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना सिखेडा प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र शर्मा, हैडकांस्टेबल सूरज सिंह, कांस्टेबल विक्रान्त और महिला कांस्टेबल राखी शामिल रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला