70 लाख घूस लेते महिला IRS अफसर समेत 5 गिरफ्तार:झांसी में CBI ने चौराहे से उठाया; 1.60 करोड़ रुपए कैश मिले
झांसी में CBI ने सेंट्रल जीएसटी की डिप्टी कमिश्नर (IRS अफसर) प्रभा भंडारी समेत 3 अफसरों को अरेस्ट कर लिया। उनके साथ जीएसटी मामलों के अधिवक्ता नरेश कुमार गुप्ता और जय दुर्गा हार्डवेयर के प्रोपराइटर राजू मंगनानी को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया। इस तरह कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा कि 12 दिन पहले सेंट्रल GST ने जय दुर्गा हार्डवेयर फर्म पर छापा मारा था। इस केस को रफा-दफा करने के लिए अफसरों ने डेढ़ करोड़ की घूस मांगी थी। इसकी खबर सीबीआई को लग गई। सीबीआई ने पहली किश्त के तौर पर 70 लाख रुपए की घूस लेते 2 सुपरिंटेंडेंट को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। साथ में फर्म मालिक और वकील को भी पकड़ा गया। ये रकम डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी के इशारे पर ली गई थी। इस पर डिप्टी कमिश्नर को भी अरेस्ट कर लिया गया। तलाशी में कारोबारी के पास से 90 लाख रुपए, भारी मात्रा में सोने की ज्वेलरी और कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद हुए हैं। इस तरह कुल 1.60 करोड़ रुपए कैश जब्त किए गए हैं। CBI सभी को गोपनीय जगह ले गई है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही। इस कार्रवाई की भनक स्थानीय स्तर पर किसी को नहीं लगने दी गई। बुधवार शाम को जीएसटी अफसरों को कार्रवाई के बारे में पता चल पाया। उसके बाद से जीएसटी अफसरों ने भी अपने मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिए। मामला नवाबाद थाना क्षेत्र का है। 3 तस्वीरें देखिए अब पूरा मामला विस्तार से पढ़िए 12 दिन पहले मारा था छापा
19 दिसंबर को डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी के नेतृत्व में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने झोकन बाग में जय दुर्गा हार्डवेयर फर्म पर छापा मारा था। फर्म पर टैक्स में गड़बड़ी करने का आरोप था। इसके चलते करीब 13 करोड़ रुपए की कर वसूली का मामला बन रहा था। टीम यहां से 3 बोरों में कागजात भरकर ले गई थी। इस मामले की छानबीन चल रही थी। बताया जा रहा है कि इस मामले को निपटाने के लिए सेंट्रल जीएसटी अफसर डेढ़ करोड़ रुपए की डिमांड कर रहे थे। इसको लेकर वकील नरेश कुमार गुप्ता के जरिए जय दुर्गा हार्डवेयर का प्रोपराइटर राजू मंगनानी से बातचीत चल रही थी। इसका इनपुट सीबीआई तक पहुंच गया था। तभी सीबीआई ने मंगलवार को केस दर्ज किया था। मंगलवार को झांसी पहुंच गई थी CBI टीम
CBI टीम ने कार्रवाई के लिए मंगलवार को ही झांसी में डेरा डाल दिया था। टीम को मालूम चला था कि जीएसटी छापे (ट्रैप) की कार्रवाई रोकने की एवज में सेंट्रल जीएसटी अफसर लंबे रिश्वत लेने की फिराक में हैं। इसके बाद से ये अफसर सीबीआई के रडार पर थे। सीबीआई को इनपुट मिला कि मंगलवार को घूस के 70 लाख रुपए अफसरों तक पहुंचने वाला है। तब सीबीआई ने जाल बिछाया। सीबीआई ने 70 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दो सुपरिटेंडेंट अनिल तिवारी और अजय कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। बरामद माल की कीमत 1.60 करोड़ आंकी गई
इसके बाद कस्टम एंड इनडायरेक्ट टैक्स के कर्मियों के साथ सीबीआई ने जय दुर्गा हार्डवेयर के मालिक राजू मंगतानी और वकील नरेश कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया। दोनों सुपरिटेंडेंट ने बताया कि रकम डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी के कहने पर ली है। तब सीबीआई ने प्रभा भंडारी को भी अरेस्ट कर लिया। इसके बाद उनके घर और अन्य ठिकानों पर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान इनके पास से 90 लाख रुपए, कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज समेत सोने-चांदी के जेवरात बरामद हुए। बताया गया है कि सुपरिंटेंडेंट अनिल तिवारी, सुपरिंटेंडेंट अजय शर्मा, वकील नरेश गुप्ता मिलकर जीएसटी चोरी के मामले निपटाते थे। इनके खिलाफ प्राइवेट फर्मों को फायदा पहुंचाने के लिए 1.5 करोड़ रुपए की घूस मांगने का केस दर्ज किया गया है। सीबीआई का कहना है कि सभी आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं, सीबीआई ने आरोपियों के झांसी, ग्वालियर और दिल्ली स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी की। इसमें अब तक 90 लाख रुपए, संपत्तियों के कई दस्तावेज, सोने के जेवर, चांदी की ईंटें बरामद की गईं। चांदी की ईंटों का वजन 21 किलो से ज्यादा बताया गया है। सबसे ज्यादा कैश और जेवर सीजीएसटी के अधिकारियों के घर से बरामद हुआ है। वहीं, घूसखोरी के मामले में सीजीएसटी के कुछ अन्य अधिकारियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। जानिए आईआरएस अधिकारी प्रभा भंडारी के बारे में
गिरफ्तार आईआरएस अफसर प्रभा भंडारी कस्टम एंड इनडायरेक्ट टैक्स की सीजीएसटी की डिप्टी कमिश्नर हैं। प्रभा भंडारी 2016 बैच की आईआरएस अफसर हैं। बता दें, आईआरएस अधिकारी को अच्छी-खासी सैलरी और तमाम सुविधाएं मिलती हैं। इनकी सैलरी 7वें केंद्रीय वेतन आयोग (7th CPC) के अनुसार होती है। हर महीने इन्हें 1लाख 30 हजार रुपए इनहैंड सैलरी मिलती है। इसके अलावा भी अन्य सुविधाएं मिलती हैं। ------------------ ये खबर भी पढ़ें... स्कूल में बुर्का पहने लड़कों का 'धुरंधर' पर डांस, लड़कियां हूटिंग करती रहीं; यूपी पुलिस बोली-एक्शन लेंगे अमरोहा के एक स्कूल में लड़कों ने बुर्का पहनकर 'धुरंधर' फिल्म के गाने पर जमकर डांस किया। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि 3 लड़के बुर्के में स्टेज पर आते हैं। वो 'FA9LA' सॉन्ग पर डांस करने लगते हैं। तभी कुछ और लड़के स्टेज पर चढ़कर उनके साथ नाचने लगते हैं। पढे़ं पूरी खबर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Admin
तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला