प्रयागराज एयरपोर्ट ने ग्राहक संतुष्टि में हासिल की 12वीं रैंक:एयरपोर्ट निदेशक बोले-अगले सर्वे में टॉप-10 में शामिल होने का प्रयास, देखें रैंकिंग लिस्ट

Dec 28, 2025 - 09:18
 0  0
प्रयागराज एयरपोर्ट ने ग्राहक संतुष्टि में हासिल की 12वीं रैंक:एयरपोर्ट निदेशक बोले-अगले सर्वे में टॉप-10 में शामिल होने का प्रयास, देखें रैंकिंग लिस्ट
प्रयागराज एयरपोर्ट ने इस बार ग्राहक संतुष्टि के मामले में बेहतर प्रदर्शन किया है। अखिल भारतीय स्तर पर इसे 12वीं रैंक हासिल हुई है, जो पिछले सर्वे की 37वीं रैंक से लंबी छलांग है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी इसे बड़ी उपलब्धि बता रहे हैं। इस सर्वे में उत्तर प्रदेश के घरेलू एयरपोर्ट्स में बरेली को पहला और अयोध्या को दूसरा स्थान मिला। अखिल भारतीय स्तर पर बरेली सातवें और अयोध्या दसवें पायदान पर रही। भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा जुलाई से दिसंबर 2025 के दौरान 62 घरेलू एयरपोर्ट्स का सर्वे किया गया। इसमें मध्य प्रदेश के खजुराहो, भोपाल और महाराष्ट्र के औरंगाबाद एयरपोर्ट पहले तीन स्थानों पर रहे। प्रयागराज एयरपोर्ट ने 5.00 में से 4.82 अंक हासिल कर 12वीं रैंक प्राप्त की। सांसद एवं चेयरमैन प्रयागराज एयरपोर्ट सलाहकार समिति प्रवीण पटेल ने कहा कि 37वीं से 12वीं रैंक आना बड़ी उपलब्धि है। प्रयागराज से उड़ानों की संख्या बढ़ाने के प्रयास जारी हैं। एयरपोर्ट निदेशक राजेश चावला ने बताया कि यात्रियों को बेहतर सुविधा हमारा लक्ष्य है। अगले सर्वे में प्रयागराज को टॉप-10 में शामिल करने का प्रयास करेंगे। घरेलू उड़ान वाले यूपी के एयरपोर्ट और उनकी रैंक

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला