संगम में डुबकी लगा श्रद्धालुओं ने की नववर्ष की शुरुआत:देर रात संगम घाट से शहर तक जश्न, भक्ति और मस्ती का अनोखा संगम

Jan 1, 2026 - 10:55
 0  0
संगम में डुबकी लगा श्रद्धालुओं ने की नववर्ष की शुरुआत:देर रात संगम घाट से शहर तक जश्न, भक्ति और मस्ती का अनोखा संगम
प्रयागराज में अंग्रेजी नववर्ष का स्वागत आस्था, भक्ति और उत्सव के रंग में रंगा नजर आया। रविवार देर रात से ही शहर में नए साल का जश्न शुरू हो गया था। रात के 12 बजते ही बड़ी संख्या में लोग संगम घाट पहुंच गए, जहां भक्ति और श्रद्धा के साथ नववर्ष का स्वागत किया गया। संगम में स्नान कर पूजन-अर्चन किया नववर्ष की पहली घड़ी में ही संगम में स्नान का सिलसिला शुरू हो गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में आस्था की डुबकी लगाते नजर आए। स्नान के बाद लोगों ने पूजा-अर्चना की और नए साल में सुख-समृद्धि की कामना की। संगम घाट पर देर रात तक भीड़ जमी रही। कुछ लोग दोस्तों के साथ तो कुछ परिवार के साथ केक लेकर पहुंचे और आतिशबाजी कर नववर्ष का जश्न मनाया। लोगों ने पुराने साल को विदा किया और नए साल का स्वागत किया वहीं, शहर के दूसरे हिस्सों में भी जश्न पूरे शबाब पर रहा। मॉल, क्लब, बार और पब में देर रात तक युवाओं की भीड़ मस्ती करती दिखी। संगीत, डांस और सेलिब्रेशन के बीच लोगों ने पुराने साल को विदा किया और नए साल का स्वागत किया। शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद रही। संगम घाट से लेकर प्रमुख चौराहों और बाजारों तक पुलिस बल तैनात रहा, जिससे जश्न शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। लोग भीषण ठंड के बावजूद दोस्त और परिवार के साथ घरों से बाहर निकलकर उत्सव का हिस्सा बने। बड़े हनुमानजी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना सोमवार तड़के नववर्ष की शुरुआत धार्मिक माहौल में हुई। बांध स्थित बड़े हनुमानजी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और आरती का आयोजन किया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारें लग गईं और भक्तों ने भगवान से नए साल के लिए मंगलकामनाएं कीं। इस तरह प्रयागराज में नववर्ष का स्वागत आस्था, श्रद्धा और उत्साह के साथ हुआ, जहां संगम की पावन धारा और शहर की रौनक ने जश्न को यादगार बना दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला